TAC Infosec IPO : ग्रे मार्केट में स्थिति मजबूत, 27 मार्च को खुलने वाला है इश्यू

TAC Infosec IPO : वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 93.7% बढ़कर 10.14 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 735.05% बढ़कर 5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि में TAC Infosec का रेवेन्यू 5.31 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा करीब 2 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Mar 23, 2024 पर 8:09 PM
Story continues below Advertisement
TAC Infosec IPO: रिस्क मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनी टीएसी इनफोसेक लिमिटेड का IPO 27 मार्च को खुलने वाला है।

TAC Infosec IPO : रिस्क मैनेजमेंट सेक्टर की कंपनी टीएसी इनफोसेक लिमिटेड का IPO 27 मार्च को खुलने वाला है। सब्सक्रिप्शन से पहले आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा-खासा क्रेज दिख रहा है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 2 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 29.99 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशक 26 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

TAC Infosec IPO : ग्रे मार्केट का लेटेस्ट अपडेट

ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 23 मार्च को 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 176 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 66 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट में स्थिति लगातार बदलते रहती है। TAC Infosec IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 5 अप्रैल को हो सकती है।


TAC Infosec IPO से जुड़ी डिटेल

IPO के तहत 28.29 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। IPO में बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इश्यू के लिए Beeline Capital Advisors Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर और Skyline Financial Services Private Ltd रजिस्ट्रार है। मार्केट मेकर Spread X Securities है।

TAC Infosec के प्रमोटर ​त्रिशनीत अरोड़ा और चरनजीत सिंह हैं। वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 78 प्रतिशत है, जो IPO के बाद घटकर 56.94 प्रतिशत रह जाएगी। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है।

TAC Infosec का फाइनेंशियल

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 93.7% बढ़कर 10.14 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 735.05% बढ़कर 5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि में TAC Infosec का रेवेन्यू 5.31 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा करीब 2 करोड़ रुपये रहा। TAC Infosec Limited की शुरुआत साल 2016 में हुई थी।

इसके क्लाइंट्स में बैंक, वित्तीय संस्थान, सरकारी रेगुलेटर्स व विभाग, बड़े एंटरप्राइजेज शामिल हैं। जैसे कि HDFC, Bandhan Bank, BSE, National Payments Corporation of India, DSP Investment Managers Private Limited, Motilal Oswal Financial Services Limited और NSDL e-Governance।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Mar 23, 2024 8:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।