VMS TMT IPO: गुजरात की TMT स्टील बार बनाने वाली कंपनी VMS TMT ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है। कंपनी का आईपीओ (IPO) 17 सितंबर से खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह से नया है। इसमें 1.5 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। यानी इस ऑफर से जितनी भी रकम जुटेगी, वह सीधे कंपनी को मिलेगी। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।
कंपनी IPO से करीब ₹115 करोड़ जुटाएगी। इसमें से कुछ हिस्सा कर्ज चुकाने में और बाकी पैसा कॉर्पोरेट कामकाज में लगाया जाएगा। अगर अलॉटमेंट स्ट्रक्चर की बात करें, तो 50% शेयर रिटेल निवेशकों के लिए, 30% QIBs के लिए और 20% NIIs के लिए रिजर्व है।
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹15.4 करोड़ रहा। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 11.8% घटकर ₹770.2 करोड़ पर आ गया। कंपनी ने अपना ड्राफ्ट पेपर 27 मार्च को दाखिल किया था, जिसे 21 जुलाई को SEBI से मंजूरी मिली। इस IPO का सोल बुक रनिंग लीड मैनेजर Arihant Capital Markets है।
VMS TMT का बिजनेस क्या है?
VMS TMT का बिजनेस थर्मो मैकेनिकल्ली ट्रीटेड (TMT) स्टील बार बनाने और बेचने का है। कंपनी का फोकस मुख्य रूप से गुजरात मार्केट पर है। यह अपने प्रोडक्ट्स कामधेनु ब्रांड के तहत बेचती है।
इसके स्टील बार का इस्तेमाल खास तौर पर कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में होता है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अहमदाबाद जिले के भायला गांव में स्थित है। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 2 लाख मीट्रिक टन है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।