VMS TMT IPO: गुजरात की स्टील बार बनाने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, 17 सितंबर से कर सकेंगे सब्सक्राइब

VMS TMT IPO: गुजरात की स्टील बार निर्माता कंपनी VMS TMT अपना आईपीओ 17 सितंबर से लॉन्च कर रही है। कंपनी 115 करोड़ रुपये जुटाकर कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च करेगी। जानें पूरी डिटेल, बिजनेस और वित्तीय सेहत।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 9:23 PM
Story continues below Advertisement
VMS TMT का बिजनेस थर्मो मैकेनिकल्ली ट्रीटेड (TMT) स्टील बार बनाने और बेचने का है।

VMS TMT IPO: गुजरात की TMT स्टील बार बनाने वाली कंपनी VMS TMT ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) में अपना रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल कर दिया है। कंपनी का आईपीओ (IPO) 17 सितंबर से खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह से नया है। इसमें 1.5 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। यानी इस ऑफर से जितनी भी रकम जुटेगी, वह सीधे कंपनी को मिलेगी। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है।

IPO का टाइमलाइन

  • 16 सितंबर: एंकर बुक खुलेगी
  • 17 सितंबर: सब्सक्रिप्शन खुलेगा
  • 19 सितंबर: सब्सक्रिप्शन बंद होगा
  • 22 सितंबर: शेयर अलॉटमेंट फाइनल होगा
  • 24 सितंबर: स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग

कंपनी IPO से करीब ₹115 करोड़ जुटाएगी। इसमें से कुछ हिस्सा कर्ज चुकाने में और बाकी पैसा कॉर्पोरेट कामकाज में लगाया जाएगा। अगर अलॉटमेंट स्ट्रक्चर की बात करें, तो 50% शेयर रिटेल निवेशकों के लिए, 30% QIBs के लिए और 20% NIIs के लिए रिजर्व है।


VMS TMT की वित्तीय सेहत

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹15.4 करोड़ रहा। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 11.8% घटकर ₹770.2 करोड़ पर आ गया। कंपनी ने अपना ड्राफ्ट पेपर 27 मार्च को दाखिल किया था, जिसे 21 जुलाई को SEBI से मंजूरी मिली। इस IPO का सोल बुक रनिंग लीड मैनेजर Arihant Capital Markets है।

Stocks to Watch: शुक्रवार 12 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

VMS TMT का बिजनेस क्या है?

VMS TMT का बिजनेस थर्मो मैकेनिकल्ली ट्रीटेड (TMT) स्टील बार बनाने और बेचने का है। कंपनी का फोकस मुख्य रूप से गुजरात मार्केट पर है। यह अपने प्रोडक्ट्स कामधेनु ब्रांड के तहत बेचती है।

इसके स्टील बार का इस्तेमाल खास तौर पर कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में होता है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अहमदाबाद जिले के भायला गांव में स्थित है। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 2 लाख मीट्रिक टन है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 11, 2025 9:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।