टाटा कैपिटल के आईपीओ में एंकर इनवेस्टर्स ज्यादा दिलचस्पी दिखा सकते हैं। कंपनी का एंकर बुक कम से कम चार गुना तक सब्सक्राइब हो सकता है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। टाटा कैपिटल का आईपीओ 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसमें कई बड़े विदेशी निवेशकों के साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश करने की उम्मीद है।
निवेश के लिए ये कंपनियां तैयार
सूत्रों ने बताया कि LIC, ICICI Pru Mutual Fund, HDFC Mutual Fund और Axis AMC जैसे बड़े इनवेस्टर्स टाटा कैपिटल के आईपीओ में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इस बारे में टाटा कैपिटल, एलआईसी और एचडीएफसी एमएफ को भेजे ईमेल के जवाब नहीं मिले। एक्सिस एमएफ और आईसीआईसीआई प्रू एमएफ के स्पोक्सपर्सन ने कोई टिप्पणी करने से इनकार गर दिया। टाटा कैपिटल की एंकर बुक 3 अक्टूबर को खुल जाएगी।
रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 6 अक्टूबर को खुलेगा
रिटेल इनवेस्टर्स के लिए टाटा कैपिटल का आईपीओ 6 अक्टूबर को खुलेगा। इसमें 8 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। यह आईपीओ करीब 15,512 करोड़ रुपये का होगा। इसमें 30 फीसदी स्टॉक्स एंकर इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हैं। शुरुआती संकेतों से ऐसा लगता है कि इस इश्यू में इनवेस्टर्स 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
310-326 रुपये प्राइस बैंड तय
टाटा कैपिटल ने आईपीओ में शेयरों के लिए 310-326 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू में कंपनि के 47.58 करोड़ शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें कंपनी नए 21 करोड़ शेयर इश्यू करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत 26.58 करोड़ शेयर जारी होंगे। शेयरों के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी नए शेयरों की बिक्री से 6,846 करोड़ रुपये जुटाएगी।
टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगी
इस इश्यू में टाटा संस अपने 23 करोड़ शेयर बेच रही है। इनकी कीमत करीब 7,498 करोड़ रुपये होगी। इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन 3.58 करोड़ शेयर बेचेगी, जिनकी वैल्यू 1,168 करोड़ रुपये होगी। Kotak Mahindra Capital, Axis Capital, BNP Paribas, Citigroup, HDFC Bank, HSBC, ICICI Securities, IIFL Capital, JP Morgan और SBI Capital Markets इस इश्यू के लीड मैनेजर्स हैं।