Credit Cards

Tracxn Tech IPO: 10 अक्टूबर को खुलेगा इस कंपनी का IPO, रतन टाटा-फ्लिपकार्ट के फाउंडरों ने किया है निवेश

Tracxn Tech IPO: कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के लिए 75-80 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है

अपडेटेड Oct 09, 2022 पर 10:19 PM
Story continues below Advertisement
Tracxn Technologies का आईपीओ 12 अक्टूबर को बंद होगा

Tracxn Tech IPO:  कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाली फर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 10 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी ने मंगलवार 4 अक्टूबर को एक बयान में बताया कि उसका IPO साइज 309 करोड़ रुपये का होगा और उसने इसके लिए 75-80 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। Tracxn Technologies का आईपीओ 12 अक्टूबर को बंद होगा।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि आईपीओ के तहत कंपनी कोई नए शेयर नहीं जारी करेगी, बल्कि उसके प्रमोटर और मौजूदा शेयरहोल्डिंग अपने हिस्से के शेयरों को लोगों के सामने बिक्री के लिए रखेंगे। ऐसे में आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम भी कंपनी के खाते में न जाकर, उसके प्रमोटरों और शेयरधारकों के पास जाएगी।

कंपनी ने बताया कि OFS के तरह प्रमोटर नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62-76.62 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के फाउंडर्स- सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के पास मौजूद 12.63-12.63 लाख शेयरों की बिक्री भी की जाएगी।


कंपनी के 75 से 80 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुताबिक, कंपनी को निचले स्तर पर शेयरों की बिक्री होने पर 209 करोड़ रुपये और ऊपरी स्तर पर बिक्री से 309 करोड़ रुपये तक जुटने की उम्मीद है।

बता दें कि Tracxn Technologies एक 'सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस' (SaaS) मॉडल पर काम करने वाला सूचना प्लेटफॉर्म है। इसके जरिए निजी कंपनियों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है। Tracxn Technologies में पैसा लगाने वाले कुछ प्रमुख निवेशकों में टाटा संस के एमेरिटस चेयरमैन रतन टाटा, फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल और सचिन बंसल, और डेल्हीवरी के को-फाउंडर साहिल बरुआ का नाम शामिल है।

जून तिमाही के अंत तक, Tracxn ने करीब 58 देशों में 1,139 कस्टमर्स खातों में 3,271 यूजर्स दर्ज किए। इसके कुछ कस्टमर फॉर्च्यून 500 कंपनियों या उनके सहयोगियों के तौर पर लिस्टेड हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।