Trident Techlabs के IPO को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह इश्यू अब तक 121.07 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 36.51 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है जबकि ऑफर पर 30.16 लाख शेयर हैं। यह आईपीओ 21 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 26 दिसंबर को बंद हो जाएगा। ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ 16.03 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह आईपीओ के तहत 45.8 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।