Uma Exports IPO: एग्रीकल्चर उत्पादों और कमोडिटी के मार्केटिंग व ट्रेडिंग से जुड़ी कंपनी उमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Uma Exports Ltd) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 28 मार्च से 30 मार्च तक खुलेगा। कंपनी की योजना 7 मार्च को लिस्ट होने की है।
Uma Exports IPO: एग्रीकल्चर उत्पादों और कमोडिटी के मार्केटिंग व ट्रेडिंग से जुड़ी कंपनी उमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Uma Exports Ltd) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 28 मार्च से 30 मार्च तक खुलेगा। कंपनी की योजना 7 मार्च को लिस्ट होने की है।
उमा एक्सपोर्ट्स ने सितंबर 2021 में आईपीओ लाने के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किया था। कंपनी अपने आईपीओ से करीब 60 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है, जिसमें से 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल वर्किंग की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। मार्च 2021 तक कंपनी की कंपनी की वर्किंग कैपिटल फैसिलिटी की कुल स्वीकृत सीमा 85 करोड़ रुपये थी।
उमा एक्सपोर्ट्स लाल मिर्च, हल्दी, जीरा और धनिया जैसे मसाले, चावल, गेहूं, कॉर्न, ज्वार और चाय जैसे अनाज, दाल, शुगर, चाय और सोयोबानी मील और राइस ब्रैन डी-ऑयल्ड केक जैसे पशुचारे के ट्रेडिंग और मार्केटिंग का काम करती है।
कंपनी कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और म्यांमार से मुख्य रूप से दाल, फैबा बीन्स, काली उड़द की दाल और अरहर की दाल का आयात करती है। वहीं श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और अफगानिस्तान को चीनी और बांग्लादेश को मकई निर्यात करती है।
ऑस्ट्रेलिया में प्रोक्योरमेंट ऑफिस खोलेगी कंपनी
उमा एक्सपोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी के जरिए प्रोक्योरमेंट ऑफिस खोलने की प्रक्रिया में है, जहां से वह अन्य वैश्विक स्थानों पर सीधे वस्तुओं को भेज सकेगी। कंपनी ने अपने ड्राफ्ट पेपर में कहा कि इस कदम से कंपनी को माल ढुलाई और इंपोर्ट ड्यूटी पर लागत बचाने में मदद मिलेगी।
कंपनी की वित्तीय सेहत कैसी है?
वित्त वर्ष 2021 में कंपनी की कुल आय 752.03 करोड़ रुपये रही थी, जो एक साल पहले 810.31 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021 में 12.18 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल 8.33 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21.25 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 19.75 करोड़ रुपये था। कंपनी का टोटल डेट इस दौरान 42.14 करोड़ रुपये रहा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।