Accenture के वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों से भारतीय आईटी कंपनियों के लिए भी कुछ बड़े संकेत मिल रहे हैं। जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपने हाल के रिपोर्ट में कहा है कि Accenture के नतीजे डिमांड में जोरदार मजबूती की और संकेत कर रहे हैं।
बतातें चलें कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में आयरलैंड स्थिति मल्टीनेशनल आईटी कंपनी Accenture की आय में कॉन्सटेंट करेंसी टर्म में सालाना आधार पर 28 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली है और फरवरी में खत्म हुए इस तिमाही में कंपनी की आय 15 अरब डॉलर रही है जबकि इसी अवधि में डॉलर में होने वाली कंपनी की कमाई में 24 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
दूसरी तिमाही में कंपनी की रिपोर्टडेड रेवेन्यू इसके 14.5-14.75 अरब डॉलर के गाइडेंस से कहीं ज्यादा रही है। यह भी बताते चलें कि कंपनी मार्च -फरवरी वित्त वर्ष का अनुपालन करती है।
Accenture की सीईओ Julie Sweet का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं जो सभी बाजारों, सेक्टरों और इंडस्ट्री में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाते हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट इनकम 1.66 अरब डॉलर रही है जो कि पिछले साल के दूसरी तिमाही में 1.44 अरब डॉलर रही थी।
Accenture को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 15.70-16.15 अरब डॉलर के बीच रह सकती है। यानी इसमें कॉस्टेंट करेंसी टर्म में 22-26 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। कंपनी का यह भी कहना है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और उसके बाद रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों के चलते दुनियाभर में इकोनॉमिक और आर्थिक अस्थिरता में बढ़ोतरी हुई है।
नोमुरा ने भी अपने हाल में जारी नोट में कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबा खिंचता वॉर यूरो जोन के जीडीपी ग्रोथ में गिरावट ला सकता है जो कि भारतीय आईटी कंपनियों केलिए अच्छा संकेत नहीं है।
आईटी सेक्टर के आउटलुक पर नोमुरा के अभिषेक भंडारी का कहना है कि वो भारतीय आईटी कंपनियों के डिमांड आउटलुक को लेकर पॉजिटिव है। भारतीय आईटी कंपनियों को क्लाउंड एडॉप्शन और ट्रांसफार्मेशनल सर्विसेज से आगे अच्छी मांग आती दिखेगी। जिसको ध्यान में रखते हुए लॉर्ज कैप में नोमुरा की टॉप पिक्स Infosys, Wipro और Persistent Systems हैं।
नोमुरा ने विप्रो में buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 850 रुपये का टार्गेट दिया है। नोमुरा का कहना है कि इस स्टॉक में 41 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। इसी तरह इसने Infosys में buy रेटिंग बनाए रखते हुए 31 फीसदी के अपसाइड के लिए 2,440 रुपये का टार्गेट दिया है। वही इसने Persistent Systems में भी Buy ऱेटिंग देते हुए 19 फीसदी के अपसाइड के लिए 5,330 रुपये का लक्ष्य दिया है।