Stock Market Live Update: भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत नजर आ रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिली। नए PM के एलान से जापान के निक्केई में 4% का उछाल आया। शुक्रवार को डाओ जोंस करीब ढ़ाई सौ प्वाइंट की तेजी रही थी। हालांकि नैस्डैक और S&P 500 फ्लैट रहे। इस बीच अमेरिका में शटडाउन और ग्लोबल अनिश्चितता ने सोने की चमक बढ