17 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी देखने को मिली। कच्चे तेल का उबाल थमने, रूस और यूक्रेन के बीच शांतिवार्ता का आगे बढ़ने की संभावना और 10 हफ्ते बाद एफआईआई की खरीदारी लौटने जैसे कारणों की वजह से बाजार 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,313.63 अंक यानी 4.16 फीसदी की बढ़त के साथ 57,863.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 656.6 अंक यानी 3.94 फीसदी की बढ़त के साथ 17,287.05 के स्तर पर बंद हुआ।
गए हफ्ते बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स 4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ। Bandhan Bank, Piramal Enterprises, Titan Company, Housing Development Finance Corporation, Maruti Suzuki India and Mahindra और Mahindra लॉर्ज कैप के टॉप गेनर रहे। वहीं Hindustan Petroleum Corporation, NMDC, Oil and Natural Gas Corporation, Coal India और Hindalco Industries टॉप लूजर रहे।
इस अवधि में मिड कैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 2.2 फीसदी उछला। Ajanta Pharma, PI Industries, Mahindra & Mahindra Financial Services, Nippon Life India Asset Management, Balkrishna Industries, Ashok Leyland और Motilal Oswal Financial Services मिड कैप के टॉप गेनर रहे।
इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। Angel One, Usha Martin, Andhra Paper, AVT Natural Products, Bharat Dynamics, Tata Teleservices (Maharashtra), Reliance Capital, Brightcom Group, SREI Infrastructure Finance और Technocraft Industries में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली जबकि Future Lifestyle Fashions, Future Enterprises DVR, Future Retail, Future Supply Chain Solutions, SVP Global Textiles में 10-20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
बीएसई सेंसेक्स पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते Reliance Industries,HDFC Bank,Housing Development Finance Corporation और ICICI Bank के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली । वहीं दूसरी तरह Power Grid Corporation of India अकेला ऐसा स्टॉक जिसके मार्केट कैप में 662.67 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली।
पिछले हफ्ते सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑटो और बैंक इंडेक्स में 5 फीसदी की बढत देखने को मिली। वहीं रियल्टी इंडेक्स 4.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।
साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में बढोतरी देखने को मिली । रुपया 79 पैसे की बढ़त के साथ 75.80 के स्तर पर बंद हुआ जबकि 11 मार्च को यह 76.59 के स्तर पर बंद हुआ।
17 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में 10 हफ्तों के बाद पहली बार एफआईआई नेट बायर रहे। बीते हफ्ते इन्होंने भारतीय बाजारों में 1,685.87 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि डीआईआई ने 1290.97 करोड़ रुपये की खरीदारी की। हालांकि मार्च में अब तक एफआईआई ने भारतीय बाजार में 41,617.18 करोड रुपये की बिकवाली की है जबकि डीआईआई ने 31,620.02 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।