GEPL Capital, Malay Thakkar
GEPL Capital, Malay Thakkar
मिड टर्म चार्ट पर करीब 15 फीसदी के करेक्शन के बाद निफ्टी में 1 बार फिर से उछाल देखने को मिला। 17 मार्च को गैपअप ओपनिंग के बाद निफ्टी 16,997 पर स्थित अपने 200 day SMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और इसमें 24 फरवरी को बने 17,027-16,705 के गैप को भर दिया।
वीकली चार्ट पर RSI इंडिकेटर 40 के स्तर पर एक bullish hinge बनाने के बाद ऊपर की तरफ रुख किए हुए है। अब निफ्टी के लिए 17000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है। जब तक निफ्टी इस लेवल के ऊपर बना रहता है तब तक हमें इसमें 17790 और 18,350 की तरफ जाने की उम्मीद नजर आ रही है।
आज के 3 कॉल जिनमें अगले 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Godrej Properties: Buy | LTP: Rs 1,596.40 | लॉन्ग टर्म चार्ट पर गोदरेज प्रॉपर्टीज हायर हाईस और हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है। वीकली चार्ट पर नजर डालें तो देखने को मिलता है कि 2,600 से आई भारी गिरावट के बाद इस स्टॉक को 61.8 फीसदी Fibonacci retracement (Rs 575-1,598) पर मजबूत सपोर्ट मिला है और इसने एक लॉन्ग लोअर सैडों के साथ बुलिश कैंडल बनाया है। जो इस बात का संकेत है कि इसमें निचले स्तरों से खरीदारी आई है। ऐसे में इस स्टॉक में 1,460 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1900 रुपये के टार्गेट के लिए खरीदारी की सलाह होगी। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 19 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Titan Company: Buy | LTP: Rs 2,703 | हाल ही में यह स्टॉक अपने लंबे कंसोलिडेशन के दौर से बाहर आया है और अपने लाइफ टाइम हाई के आसपास कारोबार कर रहा है। RSI इंडिकेटर भी इस स्टॉक में तेजी के संकेत दे रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में 2,560 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,005 रुपये के टार्गेट के लिए खरीदारी की सलाह होगी। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
PI Industries: Buy | LTP: Rs 2,815 | पीआई इंडस्ट्रीज में भी अभी तेजी के संकेत बने हुए हैं। तमाम टेक्निकल इंडिकेटर से संकेत मिल रहा है कि आगे हमें इस स्टॉक में 1-2 हफ्ते में ही 3,110 और 3320 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। वर्तमान लेवल पर इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह होगी इसके लिए 2,620 रुपये का स्टॉपलॉस लगाएं। अगले 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।