Credit Cards

25 रुपये वाले कमाल के इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, 2 साल में दिया 1500% का रिटर्न

Multibagger stock: अगर किसी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 2 साल पहले 25.55 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 16 लाख रुपये मिल रहे होते।

अपडेटेड Mar 19, 2022 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
पिछले 2 साल में Kwality Pharma का शेयर 25.55 रुपये से बढ़कर 404.55 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Multibagger stock: ग्लोबल इकोनॉमी के कोरोना महामारी से जुझने के दौरान तमाम ऐसे स्टॉक रहे है जिन्होंने पिछले 2 साल में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। Kwality Pharmaceuticals का शेयर 2021 का एक ऐसा ही मल्टीबैगर स्टॉक रहा है। पिछले 2 साल में Kwality Pharma का शेयर 25.55 रुपये से बढ़कर 404.55 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसने 1500 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Kwality Pharma शेयर प्राइस हिस्ट्री

Kwality Pharma के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 6 महीने से बिकवाली के दबाव में रहा है। पिछले 1 महीने में क्वालिटी फार्मा 454.25 रुपये से फिसलकर 404.55 रुपये पर आ गया है। पिछले 1 महीने में इसमें करीब 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पिछले 6 महीने के इसके प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक 593 रुपये से घटकर 404 रुपये पर आ गया है। पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 30 फीसदी टूटा है।


वहीं पिछले 1 साल के इसके प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह शेयर अभी भी मल्टीबैगर स्टॉक में से एक है। पिछले 1 साल में Kwality Pharma का शेयर 52.10 रुपये से बढ़कर 404.55 रुपये के लेवल पर आ गया है। इस अवधि में इसमें 675 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वही पिछले 2 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 25.55 रुपये से बढ़कर 404.55 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें 1500 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है ।

1 लाख रुपये बने 16 लाख रुपये

इस शेयर की अब तक की चाल पर नजर डालें तो अगर किसी ने 1 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके 1 लाख रुपये 89,000 रुपये हो गए होते। वहीं अगर किसी ने 6 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो वो 1 लाख रुपये 70,000 रुपये पर आ गए होते। वहीं अगर किसी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 7.75 लाख रुपये मिल रहे होते।

इसी तरह अगर किसी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में 2 साल पहले 25.55 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 16 लाख रुपये मिल रहे होते।

इस मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक का वर्तमान मार्केट कैपिटल करीब 420 करोड़ रुपये है और अभी इस बुकवैल्यू पर शेयर करीब 59.50 रुपये है जबकि इसकी लॉस्ट ट्रेड वॉल्यूम 13,000 है। पिछले 1 साल में इसमें 1,110.30 रुपये का लाइफ टाइम हाई भी बनाया जबकि इसका 52 वीक लो 49.10 रुपये का है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।