Credit Cards

Stocks to Watch: शुक्रवार 26 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार 26 सितंबर को बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रहेंगे। नए प्रोजेक्ट, निवेश, पेनल्टी और हिस्सेदारी खरीद जैसी खबरों से इनके स्टॉक्स में बड़ा एक्शन दिख सकता है। चेक करें पूरी लिस्ट।

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 7:47 PM
Story continues below Advertisement
एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडियरी Exide Energy Solutions Limited (EESL) में 80 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Stocks to Watch: शुक्रवार 26 सितंबर को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी। कुछ कंपनियों ने नए प्रोजेक्ट और निवेश का ऐलान किया है, जबकि कुछ पर पेनल्टी या हिस्सेदारी खरीद जैसे फैसले हुए हैं। इससे स्टॉक्स में हलचल देखने को मिल सकती है।

Supreme Petrochem Ltd

सुप्रीम पेट्रोकेम ने महाराष्ट्र के अमदोशी में 70,000 TPA क्षमता वाला ABS प्लांट चालू कर दिया है। अब इस प्लांट का प्रोडक्शन भी शुरू हो गया है। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.52% की गिरावट के साथ 847.05 रुपये पर बंद हुआ।


Carysil Ltd

कंपनी ने स्पष्ट किया कि किचन अप्लायंसेज की क्षमता बढ़ाने के लिए कोई नया QIP (Qualified Institutional Placement) प्लान नहीं किया गया है। यह प्रोजेक्ट पहले से उठाए गए QIP और इंटरनल एक्रुअल्स से फंड किया जाएगा। गुरुवार को कंपनी का शेयर 3.32% की गिरावट के साथ 851.20 रुपये पर बंद हुआ।

Exide Industries

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडियरी Exide Energy Solutions Limited (EESL) में 80 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह निवेश बेंगलुरु में लिथियम-आयन सेल प्लांट के फंडिंग के लिए किया गया है। इस निवेश के बाद EESL में कंपनी का कुल निवेश ₹3,882.23 करोड़ हो गया। गुरुवार को शेयर 1.68% गिरकर 392.90 रुपये पर बंद हुआ।

Ratnamani Metals & Tubes

Ratnamani Metals ने अपनी स्विस सब्सिडियरी Ratnamani Trade EU AG की बाकी बची हिस्सेदारी खरीद ली है। अब यह सब्सिडियरी पूरी तरह से कंपनी की हो गई है। इससे पहले कंपनी ने 18 दिसंबर 2024 को 60,000 शेयर सब्सक्राइब किए थे। गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.71% की तेजी के साथ 273 रुपये पर बंद हुआ।

HPL Electric

इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी HPL Electric & Power Limited ने गुरुवार (25 सितंबर) को बताया कि उसे 65.72 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर उसके एक नियमित प्रमुख ग्राहक से आया है और स्मार्ट मीटर सप्लाई के लिए है।

Ceigall India Ltd

कंपनी की जॉइंट वेंचर CIL-JSPPPL ने SAS नगर, एरोट्रोपोलिस में ₹509 करोड़ के GMADA रोड निर्माण प्रोजेक्ट को हासिल किया है। CIL के पास 80% और JSPPPL के पास 20% हिस्सेदारी है। लेटर ऑफ अवार्ड 24 सितंबर 2025 को प्राप्त हुआ।

 

Zydus Lifesciences

Zydus Lifesciences पर 3.35 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। यह पेनल्टी विदेशी संस्थाओं को दी गई सेल्स कमीशन पर CENVAT क्रेडिट के इस्तेमाल से संबंधित है। कमिश्नर CGST अहमदाबाद ने यह आदेश जारी किया है। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.61% की गिरावट के साथ 1,019.30 रुपये पर बंद हुआ।

NTPC

सरकारी पावर कंपनी NTPC ने राजस्थान के नोख सोलर पीवी प्रोजेक्ट में 167 मेगावाट की क्षमता वाले यूनिट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया। इससे NTPC की कुल इंस्टॉल्ड और कमर्शियल कैपेसिटी स्टैंडअलोन बेसिस पर 60,705 MW और ग्रुप के हिसाब से 83,863 MW हो गई।

Electronics Mart India

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर में नया ‘Bajaj Electronics’ मल्टी-ब्रांड स्टोर लॉन्च किया। इससे कंपनी का रिटेल नेटवर्क और ग्राहक पहुंच बढ़ेगी। गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.74% गिरकर 151.05 रुपये पर बंद हुआ।

Wockhardt Ltd

कंपनी ने बताया कि ‘The Lancet Regional Health’ में Wockhardt की Miqnaf® (Nafithromycin) की फेज 3 स्टडी प्रकाशित हुई है। यह भारत की एंटीबायोटिक इनोवेशन के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.48% की गिरावट के साथ 1,468 रुपये पर बंद हुआ।

Gainers & Losers: HAL, Tata Motors और TCS समेत ये 10 शेयर, सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी को यहां बना पैसा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।