Credit Cards

Stock in Focus: इलेक्ट्रिकल कंपनी को मिला स्मार्ट मीटर सप्लाई का बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी को स्मार्ट मीटर सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। कंपनी के स्टॉक ने पिछले 5 साल में 1400% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। नए ऑर्डर के बाद भी कंपनी के स्टॉक फोकस में रहेंगे। जानिए कंपनी के बिजनेस समेत पूरी डिटेल।

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 6:50 PM
Story continues below Advertisement
HPL Electric के शेयर गुरुवार को 3.81% की बढ़त के साथ 484.55 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी HPL Electric & Power Limited को 65.72 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) का वर्क ऑर्डर मिला है। HPL इलेक्ट्रिक को यह ऑर्डर उसके एक नियमित प्रमुख ग्राहक ने दिया है। नया वर्क ऑर्डर स्मार्ट मीटर की सप्लाई के लिए है।

कंपनी का कहना है कि ये ऑर्डर उसके चल रहे बिजनेस का हिस्सा हैं। इन्हें संबंधित खरीद आदेश और सप्लाई एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार पूरा किया जाएगा। इस साल मार्च में HPL Electric को अपने नियमित ग्राहकों से 369.90 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) के स्मार्ट मीटर ऑर्डर मिले थे।

HPL इलेक्ट्रिक का बिजनेस


HPL Electric & Power Limited का मुख्य काम इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस तैयार करना है। कंपनी स्मार्ट मीटर, स्विचगियर्स, LED लाइटिंग, वायर और केबल्स, सोलर सॉल्यूशंस और मॉड्यूलर स्विचेस बनाती है। ये प्रोडक्ट घर, दफ्तर और फैक्ट्री, दोनों जगह इस्तेमाल होते हैं। HPL अपने ग्राहकों को इन उपकरणों की सप्लाई के साथ तकनीकी मदद भी देती है।

कंपनी के पास उत्तर भारत में सात फैक्ट्री यूनिट्स हैं- गुरुग्राम में दो, सोनीपत, पानीपत, कुंडली, घड़ौंदा और हिमाचल प्रदेश के जबली में एक-एक यूनिट। HPL अपने नियमित और बड़े ग्राहकों को स्मार्ट मीटर जैसी चीजें सप्लाई करती है

HPL इलेक्ट्रिक के शेयरों का हाल

HPL Electric & Power Ltd के शेयर गुरुवार को BSE पर 3.81% की बढ़त के साथ 484.55 रुपये पर बंद हुए। स्टॉक ने बीते 1 साल में 16.73% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में शेयर 11.80% बढ़ा है। वहीं, 5 साल में इसने 1,400% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

HPL इलेक्ट्रिक के शेयरं का 1 साल का हाई लेवल 639.50 रुपये और लो लेवल 338.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3.12 हजार करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : Market outlook : बाजार में पांचवें दिन भी जारी रही गिरावट, जानिए 26 सितंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।