Urban Company का IPO आज से खुला, GMP दे रहा तगड़े मुनाफे का संकेत, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
Urban Company IPO Opens Today: अर्बन कंपनी का 1900 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुल गया है। गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस कंपनी के शेयरों की ग्रे मार्केट में भी अच्छी मांग देखी जा रही है। ऑनलाइन होम और ब्यूटी सर्विसेज देने वाली इस कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 854 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के आईपीओ में कुल 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे
Urban Company IPO Opens Today: अर्बन कंपनी का 1900 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुल गया है। गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस कंपनी के शेयरों की ग्रे मार्केट में भी अच्छी मांग देखी जा रही है। ऑनलाइन होम और ब्यूटी सर्विसेज देने वाली इस कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 854 करोड़ रुपये जुटाए थे। अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले इससे जुड़ी ये 10 अहम बातें जरूर जान लें।
Urban Company के IPO से जुड़ी 10 अहम बातें-
1) एंकर निवेशकों से ₹854 करोड़ जुटाए
अर्बन कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से 854 करोड़ जुटा लिए। कंपनी के बयान के मुताबिक, एंकर निवेशकों को 103 रुपये के भाव पर कुल 8.29 करोड़ शेयर आवंटित किए। कुल 59 घरेलू और इंटरनेशनल फंड्स ने इस एंकर निवेश राउंड में भाग लिया था।
2) Urban Company IPO Date
अर्बन कंपनी का आईपीओ आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुलेगा और शुक्रवार 12 सितंबर को शाम 5 बजे बंद होगा।
3) Urban Company IPO Price Band
अर्बन कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 98 से 103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 145 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। ऊपरी प्राइस बैंड पर निवेश की न्यूनतम वैल्यू 14,935 रुपये होगी।
4) Urban Company IPO Valuation
103 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर अर्बन कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 14,790 करोड़ रुपये आती है।
5) Urban Company IPO Details
अर्बन कंपनी के आईपीओ में कुल 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। वहीं बाकी 1,428 करोड़ रुपये के शेयरों को उसके मौजूदा निवेशकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा। जो निवेशक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, उनमें एक्सेल इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया, इंटरनेट फंड V और VYC11 शामिल हैं।
6) Urban Company IPO Objective
अर्बन कंपनी ने बताया कि वह नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी अपग्रेड, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑफिस लीज, मार्केटिंग और दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी
7) Urban Company IPO अलॉटमेंट और लिस्टिंग
अर्बन कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर को तय होगा और लिस्टिंग 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।
8) Urban Company IPO GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)
ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक, अर्बन कंपनी के शेयर अनऑफिशियल मार्केट में 35% से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। Investorgain के मुताबिक, अर्बन कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 36.5 रुपये है, जो लिस्टिंग पर लगभग 35.44% के संभावित मुनाफे का संकेत देता है।
9) Urban Company IPO: एक्सपर्ट्स की क्या है राय
HDFC Securities का कहना है कि अर्बन कंपनी का रेवेन्यू मुख्य रूप से तीन स्रोतों से आता है-
- कस्टमर्स से सर्विस बुकिंग के लिए प्लेटफॉर्म फीस,
- सर्विस प्रोफेशनल्स को टूल्स और कंज्यूमेबल्स की बिक्री,
- और सीधे उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट्स की बिक्री।
ब्रोकरेज ने कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक ताकत पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि अर्बन कंपनी हाइपरलोकल स्तर पर काम करती है और हर शहर को 3–5 किमी एरिया वाले माइक्रो मार्केट्स में बांटती है। फिलहाल कंपनी देशभर में 12,000 से ज्यादा माइक्रो मार्केट्स में सक्रिय है।
10) Urban Company IPO से जुड़े जोखिम
कंपनी को पारंपरिक ऑफलाइन सर्विस प्रोवाइडर्स, नई ऑनलाइन कंपनियों और इंटरनेशनल एंट्रेंट्स से कड़े कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ता है। यह कॉम्पिटीशन मार्केट शेयर, प्राइसिंग और मार्जिन को प्रभावित कर सकती है। तेजी से विस्तार के दौरान क्वालिटी बनाए रखना, मार्जिन संभालना और स्केलिंग की चुनौतियां निवेशकों के लिए रिस्क फैक्टर हो सकती हैं।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।