Ventive Hospitality IPO: कैसा है वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का आईपीओ, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

VHL ने इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसमें से करीब 1,400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इस कंपनी के प्रमोटर्स में पुणे के लग्जरी डेवलपर पंचशील और प्राइवेट इक्विटी फंड ब्लैकस्टोन शामिल हैं

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
VHL ने इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसमें से करीब 1,400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (वीएचएल) का आईपीओ 20 दिसंबर को खुल गया है। यह लग्जरी होटल कंपनी है। बेंगलुरु, पुणे और मालदीव सहित महत्वपूर्ण डेस्टिनेशंस पर इसकी 11 प्रॉपर्टीज हैं। होटल इंडस्ट्री में वीएचल की अच्छी स्थिति है। इसने इंडिया के लग्जरी मार्केट में अच्छी प्रॉपर्टीज डेवलप की है। मैरियट, हिल्टन जैसे बड़े ब्रांड इन प्रॉपर्टीज को आपरेट करते हैं। यह आईपीओ ऐसे वक्त आया है, जब कोविड की महामारी के बाद होटल इंडस्ट्री की रौनक लौट आई है। प्रतिद्वंद्वी होटल कंपनियों के मुकाबले आईपीओ में शेयर का प्राइस डिस्काउंट पर है। होटल इंडस्ट्री पर दांव लगाने के लिए इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है।

पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए

VHL ने इश्यू से 1,600 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसमें से करीब 1,400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इस कंपनी के प्रमोटर्स में पुणे के लग्जरी डेवलपर पंचशील और प्राइवेट इक्विटी फंड ब्लैकस्टोन शामिल हैं। इंडिया और मालदीव में वीएचएल के 11 होटल ऑपरेशनल हैं। इसके कुल 2,036 रूम हैं। इनमें से करीब 75 फीसदी पुणे और बेंगलुरु में हैं। मालदीव ऐसा मार्केट जहां होटल सेगमेंट में एंट्री आसान नहीं है। कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बहुत ज्यादा होती है और रेवेन्यू अच्छे लेवल पर पहुंचने में काफी समय लगता है।


होटल इंडस्ट्री की अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

VHL होटल ओनरशिप मॉडल का इस्तेमाल करती है। इसमें कंपनी होटल बनाती है और उस पर अपना मालिकाना हक बनाए रखती है। इस कंपनी के एसेट्स को मैनेज करने का काम होटल इंडस्ट्री के बड़े ब्रांड करते हैं। इनमें Marriott और Hilton जैसे बड़े नाम शामिल हैं। होटल इंडस्ट्री की ग्रोथ आगे अच्छी रहने की उम्मीद है। Howarth HTL के मुताबिक, CY22-CY27 के बीच हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की CAGR 11 फीसदी रहने की उम्मीद है। इंडिया में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। विदेशी टूरिस्ट भी ज्यादा आ रहे हैं। इसका फायदा होटल इंडस्ट्री को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: ₹10 करोड़ के IPO को मिली ₹14,000 करोड़ से अधिक की बोली, सभी रिकॉर्ड टूटे, आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

वीएचएल के रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) की तुलना प्रतिद्वंद्वी होटल कंपनियों की RoCE से की जा सकती है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर यह स्टॉक FY24 EV/EBITDA के आधार पर SAMHI Hotels और Juniper Hotels के मुकाबले 13-20 फीसदी डिस्काउंट पर है। इसका रिटर्न रेशियो और नेट प्रॉफिटबिलिटी भी ठीक है। इनवेस्टर्स इस होटल कंपनी के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।