₹10 करोड़ के IPO को मिली ₹14,000 करोड़ से अधिक की बोली, सभी रिकॉर्ड टूटे, आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Nacdac Infrastructure IPO: नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का आज 20 दिसंबर को अलॉटमेंट होने वाला है, जिस पर काफी लोगों की नजरें हैं। कंपनी के महज 10.01 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली थी। आखिरी दिन यह SME IPO करीब 2000 गुना के रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींचा है

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
Noida Toll Bridge Shares: नैकडैक इंफ्रा के IPO को करीब 1,976.14 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला

Nacdac Infrastructure IPO: नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का आज 20 दिसंबर को अलॉटमेंट होने वाला है, जिस पर काफी लोगों की नजरें हैं। कंपनी के महज 10.01 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली थी। आखिरी दिन यह SME IPO करीब 2000 गुना के रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। गाजियाबाद की इस कंपनी ने आईपीओ के तहत 10.1 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है, जिसके बदले इसे 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिली हैं।

आइए नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के IPO से जुड़ी अहम जानकारियों को जानते हैं-

1. नैकडैक इंफ्रा का आईपीओ 17 दिसंबर को खुला और 19 दिसंबर को बंद हुआ। इसका प्राइस बैंड 33-35 रुपये प्रति शेयर था और लॉट साइज 4,000 शेयरों का था।

2. एक्सचेंज के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, नैकडैक इंफ्रा के IPO को करीब 1,976.14 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला।


3. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 2.73 करोड़ शेयर आवंटित किए। इसके बाद IPO का साइज घटकर 7.28 करोड़ हो गया, जिसके बदले इसे 14,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली मिला। कंपनी के पास कुल 6,41,048 आवदेन आए हैं।

4. नॉन-इस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के हिस्से में कंपनी को 2,635.49 गुना बोली मिली। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित शेयरों को 2,503.667 गुना सब्सक्राइब किया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से में कंपनी को 236.39 गुना अधिक बोली मिली।

5. निवेशकों ने 20.80 लाख शेयरों के मुकाबले 411.03 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां जमा कीं।

6. नैकडैक इंफ्रा आईपीओ के शेयर 24 दिसंबर को बीएसई पर लिस्ट होंगे, जबकि शेयरों का आवंटन आज होने की उम्मीद है।

7. Nacdac Infra IPO GMP Today

ग्रे मार्केक के ऑब्जर्वर के मुताबिक, नैकडैक इंफ्रा के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 90 फीसदी के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। इनवेस्टगेन के मुताबिक कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस से करीब 50 रुपये ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

8. कंपनी के बारे में

नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर गाजियाबाद मुख्यालय वाली एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कई तरह की कंस्ट्रक्शन सेवाएं मुहैया कराती है, जिसमें तमाम तरह के कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा परियोजनाओं के लिए एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस शामिल हैं।

9. शेयर ने बनाया सब्सक्रिप्शन का रिकॉर्ड

यह SME सेगमेंट में किसी भी IPO को मिला अब तक का सबसे अधिक सब्सक्रिप्शन है। इससे पहले हैम्प्स बायो (Hamps Bio), टॉस द कॉइन (Toss The Coin), एचओएसी फूड्स इंडिया (HOAC Foods India), के सी एनर्जी एंड इंफ्रा (Kay Cee Energy & Infra) के IPO को 1,000 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था।

यह भी पढ़ें- नोएडा टोल ब्रिज के शेयरों में लगा 5% का लोअर सर्किट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'DND फ्लाइवे पर टोल नहीं वसूल सकती कंपनी'

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Vikrant singh

Vikrant singh

Tags: #IPO

First Published: Dec 20, 2024 2:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।