Credit Cards

विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल ने स्थगित किया अपना IPO, पॉजिटिव मार्केट के बावजूद लिया ये फैसला

IPO News: विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल पहली कंपनी नहीं है जिसने अपना IPO स्थगित करने का फैसला किया है। इस महीने की शुरुआत में वैगन्स लर्निंग ने भी अपना 38.38 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू वापस ले लिया था

अपडेटेड May 19, 2025 पर 9:51 PM
Story continues below Advertisement
विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल का 40.66 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला था

Victory Electric Vehicles International IPO: इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल ने अपने आईपीओ को रोक दिया है। कंपनी का आईपीओ 20 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला था लेकिन अब स्थगित हो गया है। पिछले सप्ताह में मार्केट ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इक्विटी बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू को स्थगित करने का निर्णय लिया है। हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है इसके बार फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

20 से 23 मई के बीच थी सब्सक्रिप्शन की तारीख

विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल का 40.66 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला था और 23 मई को बंद होने वाला था। IPO में 56.47 लाख शेयरों की पेशकश की गई थी जिसके लिए प्राइस बैंड 72 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

नई दिल्ली की इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी IPO आय का उपयोग पूंजीगत व्यय, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए करने की योजना बना रही थी। बता दें कि विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल IPO के लिए कॉर्पविस एडवाइजर्स को मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया था।

पहले भी कई IPO हो चुके है स्थगित

विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल पहली कंपनी नहीं है जिसने अपना IPO स्थगित करने का फैसला किया है। इस महीने की शुरुआत में वैगन्स लर्निंग ने भी अपना 38.38 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू वापस ले लिया था, जिसे 2-6 मई के दौरान 78-82 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था। हालांकि इसके पीछे की वजह तत्कालीन समय में बाजार की कमजोर स्थिति हो सकती है। बता दें कि इश्यू बंद होने से एक दिन पहले यानी 5 मई तक इस ऑफर को भी सिर्फ 8 प्रतिशत का सब्सक्रिप्शन मिला था।


वहीं पिछले साल नवंबर में रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का आईपीओ भी प्रतिकूल बाजार स्थितियों का शिकार हो गया था। 14 नवंबर, 2024 को इसने अपने 206 करोड़ रुपये के IPO को स्थगित करने का फैसला किया था। यह पब्लिक इश्यू SME सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा था, जिसमें 1.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। ऑफर का प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर था। हालांकि अब तक ये ऑफर स्थगित ही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।