Credit Cards

Vikram Solar IPO: 54x से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब, अलॉटमेंट स्टेटस के साथ जानिए लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा?

Vikram Solar IPO: जिन निवेशकों को विक्रम सोलर IPO के शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, उनके रिफंड की प्रक्रिया 25 अगस्त को शुरू हो गई है। वहीं, जिन्हें शेयर अलॉट हुए हैं उन आवेदकों के डीमैट खाते में शेयर आज ही जमा हो जाएंगे। कंपनी के शेयर 26 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement
विक्रम सोलर की लिस्टिंग 26 अगस्त को BSE और NSE पर होनी है

Vikram Solar IPO: सोलर फोटोवोल्टेइक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर लिमिटेड का IPO 19 से 21 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। कुल मिलाकर यह इश्यू 54.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस आईपीओ का अलॉटमेंट 22 अगस्त को फाइनल हो गया है। अब सभी निवेशकों की नजरें इसके लिस्टिंग पर टिकी हुई है। आइए आपको बताते हैं कैसे चेक कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट स्टेटस और लेटेस्ट GMP के अनुसार कितना हो सकता है लिस्टिंग गेन।

किस कोटे में कितना हुआ सब्सक्राइब?

  • विक्रम सोलर के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 7.98 गुना सब्सक्राइब किया गया।
  • गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs): यह हिस्सा 52.87 गुना सब्सक्राइब हुआ।
  • योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs): इस सेगमेंट ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई और यह 145.10 गुना सब्सक्राइब हुआ।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस


विक्रम सोलर के आईपीओ का अलॉटमेंट प्रोसेस 22 अगस्त को पूरी हो गई थी। अगर आपने IPO के लिए आवेदन किया है, तो आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं:

रजिस्ट्रार की वेबसाइट से (MUFG Intime India Pvt. Ltd.)

  • रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं।
  • IPO की लिस्ट से Vikram Solar Limited चुनें।
  • अपना PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या DP/Client ID डालें।
  • कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।

BSE की वेबसाइट से

  • BSE के IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं।
  • 'Issue Type' में Equity चुनें।
  • लिस्ट से Vikram Solar Limited चुनें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN डालें और सर्च करें।

जिन निवेशकों को शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, उनके रिफंड की प्रक्रिया 25 अगस्त को शुरू हो गई है। वहीं, जिन्हें शेयर अलॉट हुए हैं उन आवेदकों के डीमैट खाते में शेयर आज ही जमा हो जाएंगे। कंपनी के शेयर 26 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

कितना है लेटेस्ट GMP?

विक्रम सोलर के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल ₹41 है। IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹332 पर देखें तो लिस्टिंग पर शेयरों की अनुमानित कीमत ₹373 हो सकती है। यह करीब 12.35% का प्रीमियम दिखाता है। यानी अगर आपको विक्रम सोलर के आईपीओ शेयर अलॉट हुए है तो आपको लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है। हालांकि यह सिर्फ एक अनुमान है। शेयर की असली कीमत लिस्टिंग के दिन बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगी।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 25, 2025 1:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।