Vikram Solar IPO: सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर लिमिटेड के IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दूसरे दिन दोपहर तक यह ऑफर 4.57 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला, जो 13.01 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 3.47 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) कैटेगरी में 11% सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से ₹621 करोड़ जुटाए थे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या आपको इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए? आइए आपको बताते हैं एक्सपर्ट्स की क्या है राय?
पहले जानिए विक्रम सोलर के बारे में
विक्रम सोलर के आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.74 करोड़ से अधिक शेयरों के ऑफर फॉर सेल(OFS) है। कंपनी इस राशि का उपयोग अपनी सहायक कंपनी VSL Green Power Private Ltd. में निवेश के लिए करेगी। 2009 में 12 मेगावाट की क्षमता के साथ शुरू हुई कंपनी की आज एस्टेब्लिश क्षमता 4.50 गीगावाट है। कंपनी के घरेलू ग्राहकों में एनटीपीसी, नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन, अदानी ग्रीन एनर्जी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसी बड़ी सरकारी और प्राइवेट कंपनियां शामिल है।
वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का राजस्व ₹3,423 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹2,511 करोड़ से 36% अधिक है। इसी तरह, कर के बाद का लाभ (PAT) 75% बढ़कर ₹140 करोड़ हो गया।
क्या आपको आवेदन करना चाहिए? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
आईपीओ मार्केट के जानकारों और ब्रोकरेज फर्म्स ने इस आईपीओ पर अलग-अलग राय दी है। सिद्धांत मौर्य, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, Vibhavangal Anukulakara Pvt. Ltd. ने कहा कि यह आईपीओ क्लीन एनर्जी की लंबी अवधि की ग्रोथ स्टोरी में निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। Lemonn Markets Desk के गौरव गर्ग के अनुसार, विक्रम सोलर की मजबूत बाजार स्थिति, बड़ी विस्तार योजनाएं और उद्योग के लिए अनुकूल माहौल इसे नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक मजबूत दावेदार बनाते हैं। उन्होंने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी है।
Geojit Investments Ltd. ने आईपीओ को 'सब्सक्राइब' रेटिंग दी है। उनके अनुसार, ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन उसके प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले उचित है। मार्जिन में सुधार, कर्ज में कमी और एक मजबूत ऑर्डर बुक से कंपनी की ग्रोथ को समर्थन मिलता है।
कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम?
विक्रम सोलर के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल ₹48 है, जिसका मतलब है कि शेयर ₹380 के आसपास लिस्ट हो सकता है, जो आईपीओ की कीमत ₹332 से 14.46% अधिक है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, विक्रम सोलर के शेयरों की अच्छी लिस्टिंग हो सकती है और निवेशकों को बढ़िया मुनाफा मिल सकता है।