Vikram Solar IPO: 19 अगस्त को खुलेगा विक्रम सोलर का आईपीओ, जानिए कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

Vikram Solar IPO: विक्रम सोलर के आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 1.7 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी होगा। विक्रम सोलर के शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को होगा और स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग 26 अगस्त को होगी

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 9:01 PM
Story continues below Advertisement
आईपीओ मार्केट के जानकारों के अनुसार ग्रे मार्केट में विक्रम सोलर का GMP फिलहाल ₹53 है

Vikram Solar IPO: कोलकाता बेस्ड सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर अगले सप्ताह अपना आईपीओ लेकर आ रही है। सौर ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक विक्रम सोलर ₹1,500 करोड़ का फ्रेश इश्यू जारी कर रही है। यह आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इस आईपीओ का एंकर बुक 18 अगस्त को खुलेगा। अभी तक कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है, लेकिन बाजार के जानकारों के अनुसार इसके ₹400-₹420 प्रति शेयर के आसपास रहने की उम्मीद है।

इश्यू का साइज और GMP

विक्रम सोलर के आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 1.7 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) भी होगा। विक्रम सोलर के शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को होगा और स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग 26 अगस्त को होगी। आईपीओ मार्केट के जानकारों के अनुसार ग्रे मार्केट में विक्रम सोलर का GMP ₹53 है।


IPO से मिले पैसों का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी IPO से मिले फंड का उपयोग अपनी विस्तार योजनाओं के लिए करेगी। इसमें से ₹769.7 करोड़ का इस्तेमाल तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में 3,000 मेगावाट की सोलर सेल और 3,000 मेगावाट की सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी एस्टेब्लिश करने के लिए किया जाएगा। वहीं, ₹595.2 करोड़ का उपयोग फेज-II के तहत मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को दोगुना करने में होगा। बाकी फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

विक्रम सोलर की वर्तमान में कोलकाता और चेन्नई में दो यूनिट्स में 4.50 GW की सोलर पीवी मॉड्यूल उत्पादन क्षमता है। कंपनी की योजना इसे वित्तीय वर्ष 2026 तक 15.50 GW और वित्तीय वर्ष 2027 तक 20.50 GW तक बढ़ाने की है। इसके वित्तीय प्रदर्शन की बात करें, तो कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 में ₹139.8 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो पिछले वर्ष के ₹79.7 करोड़ से 75.4% अधिक है। इसी अवधि में राजस्व 36.3% बढ़कर ₹3,423.5 करोड़ हो गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 12, 2025 8:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।