Credit Cards

Vikran Engineering IPO: 26 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा आईपीओ, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹231 करोड़

Vikran Engineering IPO 26 अगस्त से खुल रहा है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹231.6 करोड़ जुटाए हैं। कंपनी ने IPO खुलने से पहले शेयरधारकों के लिए 5% डिविडेंड की घोषणा की है। जानिए IPO के GMP समेत पूरी डिटेल।

अपडेटेड Aug 25, 2025 पर 11:29 PM
Story continues below Advertisement
Vikran Engineering के IPO को ग्रे मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Vikran Engineering Ltd. ने अपने IPO से पहले सोमवार को एंकर निवेशकों से कुल ₹231.6 करोड़ जुटाए। कंपनी ने 14 एंकर निवेशकों को प्रति शेयर ₹97 की दर से 2.38 करोड़ शेयर आवंटित किए।

सबसे अधिक हिस्सेदारी Societe Generale-ODI को मिली, जो 11.5% है। बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड को 10% और निपॉन इंडिया इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज AIF-Scheme 8, LC Pharos Multi Strategy Fund VCC, LC Pharos Multi Strategy Fund SF, Negen Undiscovered Value Fund और SBI जनरल इंश्योरेंस कंपनी को 8.6% हिस्सा मिला।

चार घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 11 स्कीमों के माध्यम से आवेदन किया। इन फंडों ने मिलकर एंकर हिस्से का 36.70% हासिल किया। इनमें Bank of India, ITI, Samco और Taurus शामिल हैं।


Vikran Engineering IPO की डिटेल

Pantomath Capital Advisors Pvt. Ltd. और Systematix Corporate Services Ltd. IPO को मैनेज कर रहे हैं। कंपनी का IPO मंगलवार से खुलकर 29 अगस्त तक चलेगा। कुल शेयरों की बिक्री ₹772 करोड़ तक की होगी। इसमें ₹721 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹51 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है।

प्राइस बैंड ₹92 से ₹97 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश ₹13,616 है। निवेशक न्यूनतम 148 शेयर और उसके गुणक में बोली लगा सकते हैं।

Vikran Engineering IPO GMP

Vikran Engineering के IPO को ग्रे मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 20.62% है। इस हिसाब से Vikran Engineering के IPO की लिस्टिंग ₹117 रुपये है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) IPO शेयरों का वह भाव है, जो आईपीओ लॉन्च से पहले अनौपचारिक सेकंडरी मार्केट में तय होता है। यह प्राइस रियल मार्केट डिमांड और सप्लाई पर आधारित होता है। GMP आमतौर पर निवेशकों को शेयर लिस्टिंग पर मिलने वाले संभावित लाभ का संकेत देता है।

कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया

निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए Vikran Engineering Limited ने अपने शेयरधारकों को मुनाफे पर 5% डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह घोषणा कंपनी की AGM में 25 अगस्त को की गई, यानी ₹772 करोड़ का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से एक दिन पहले।

EPC और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली Vikran Engineering में The Wealth Company, आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल जैसे दिग्गज निवेशकों ने पैसों लगा रखे हैं।

IPO से क्या किया जाएगा निवेश

Vikran Engineering ताजा इश्यू से प्राप्त राशि में से ₹541 करोड़ का उपयोग 2025 और 2026 में वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए करेगी। बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट प्रयोजनों के लिए खर्च होगी।

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 16% बढ़कर ₹916 करोड़ हो गई। नेट प्रॉफिट 4% बढ़कर ₹78 करोड़ रहा। EBITDA 20% बढ़कर ₹160 करोड़ हुआ और मार्जिन 16.96% से बढ़कर 17.5% हो गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।