Virtual Galaxy Infotech IPO: वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन 22.74 गुना सब्सक्राइब हो गया है। लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन आंकड़ों से पता चलता है कि निवेशकों ने कंपनी के जारी 47.3 लाख शेयरों के IPO के लिए 10.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बोली लगाई है। बता दें कि इसके सब्स्क्रिप्शन की लास्ट डेट 14 मई को है।