यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज (Yatharth Hospital & Trauma Care Services) ने प्री-IPO प्लेसमेंट राउंड में 5 निवेशकों से 120 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके चलते कंपनी के प्रस्तावित इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में नए इश्यू का साइज कम हो गया है। नोएडा मुख्यालय वाले इस हॉस्पिटल चेन ने 300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 40 लाख शेयर आंविटत किए हैं। ये शेयर 6 जुलाई को आवंटित किए गए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने कंपनी में 60 करोड़ रुपये का निवेश किया। वहीं थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज मास्टर फंड एलपी ने 30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके अलावा दिग्गज निवेशक विकास विजयकुमार खेमानी ने 10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि रोजी ब्लू डायमंड्स और विराज रसेल मेहता ने कंपनी में क्रमश: 13 करोड़ रुपये और 7 करोड़ रुपये का निवेश किया।
कंपनी ने 5 जुलाई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और शेयरधारकों से प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के लिए मंजूरी ली थी। इस प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के बाद, यथार्थ हॉस्पिटल ने अपने IPO में फ्रेश शेयरों के साइज को 610 करोड़ रुपये से घटाकर 490 करोड़ रुपये कर दिया।
Yatharth Hospital के IPO में अब 490 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटरों की ओर से 65.51 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। प्रमोटरों में विमला त्यागी, प्रेम नारायण त्यागी और नीना त्यागी अपने हिस्से के शेयर बेचेंगे।
कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 300 रुपये के भाव पर शेयर आवंटित किए हैं। अगर इसे ही आईपीओ प्राइस माना जाए, तो कंपनी अपने IPO से कुल 806.55 करोड़ रुपये जुटा सकती है। इसमें प्री-आईपीओ फंड भी शामिल है।
कंपनी ने बताया कि वह IPO में नए शेयरों को जारी करने से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कैपिटल एक्सपेंडिचर और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौको को तलाशने में करेगी। प्रमोटर अजय कुमार त्यागी और कपिल कुमार की इस कंपनी को अगस्त 2022 में आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिली थी।