Credit Cards

Jammu Kashmir Loksabha Election 2024: जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद रिकॉर्ड मतदान, 5 बजे तक हुई 65.08% वोटिंग

Jammu Kashmir Loksabha Election 2024: आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग में कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है। जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट के किश्तवाड़ इलाके में अभी तक रिकॉर्ड वोटिंग हुई है

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 6:06 PM
Story continues below Advertisement
Jammu Kashmir Loksabha Election 2024: जम्मू की उधमपुर सीट पर आज वोटिंग हो रही है।

Jammu Kashmir Loksabha Election 2024: आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग में कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है। जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट के किश्तवाड़ इलाके में अभी तक रिकॉर्ड वोटिंग हुई है। जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 5 बजे तक 65.08% मतदान हुआ। उधमपुर के पांच जिलों में करीब 16 लाख वोटर्स हैं जो आज चुनावी पार्टियों का भविष्य तय करेंगे। यहां कुल 2,637 में से 1,472 मतदान कंद्रों में वेब कास्टिंग की भी सर्विस है। उधमपुर सीट पर 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

जम्मू की उधमपुर सीट (Udhampur Loksabha Seat)

जम्मू की उधमपुर सीट पर 2,637 मतदान केंद्र हैं। उधमपुर में 16,23,195 मतदाता वोट देंगे। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के कारण बुधवार शाम छह बजे के बाद उधमपुर की डेप्यूटी कमिश्नर सलोनी रॉय ने जिले में धारा 144 लगा दी। यह कल 20 अप्रैल शाम तक जारी रहेगी। इसके अलावा कठुआ सहित अन्य निर्वाचन एरिया में सभी शराब की दुकानें बंद करवा दी गई हैं।


उधमपुर सीट पर खड़ें हैं 12 उम्मीदवार

इस सीट से केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार जितेंद्र सिंह, कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह सहित 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस सीट पर 12 प्रत्याशियों में से एक के जीतने के बाद वह उधमपुर का सांसद होगा।

1. चौधरी लाल सिंह- कांग्रेस

2. अमित कुमार- बसपा

3. डॉ. जितेंद्र सिंह- भाजपा

4. मनोज कुमार- एकम सनातन भारत दल

5. बलवान सिंह- जेएंडके नेशनल पैंथर्स पार्टी

6. डॉ. पंकज शर्मा- निर्दलीय

7. राजेश मनचंदा- निर्दलीय

8. सचिन गुप्ता- निर्दलीय

9. स्वर्ण वीर सिंह जराल- निर्दलीय

10. गुलाम मोहम्मद सरूरी- डीपीएपी

11. मोहम्मद अली गुज्जर- निर्दलीय

12. मेहराज दीन- निर्दलयी

उधमपुर लोकसभा सीट में 18 विधानसभा सीटें हैं। यहां सुबह 9 बजे तक इतनी वोटिंग हुई है।

विधानसभा सीट- वोटिंग प्रतिशत

विधानसभा सीट- वोटिंग प्रतिशत में

बनी - 41.98

बनिहाल - 30.41

बसोहली- 44.88

भद्रवाह- 43.01

बिलावर- 43.64

चिनैनी- 43.39

डोडा- 46.87

डोडा पश्चिम- 48.82

हीरानगर- 43.30

इंद्रवाल- 48.87

जसरोटा- 48.94

कठुआ (एससी)- 45.25

किश्तवाड़- 34.24

पाडर-नागसेनी- 48.56

रामबन- 45.75

रामनगर - 42.17

उधमपुर पूर्व- 48.30

उधमपुर पश्चिम- 36.31

कुल- 43.11

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।