Lok Sabha Election 2024 Live: अरविंद केजरीवाल करीब 50 दिनों तक जेल में रहने के बाद 10 मई को निकले और गरजने लगे। 11 मई को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने बताया कि जेल जाने के बाद भी उन्होंने क्यों सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से छूट गए हैं। उन्हें 1 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। जमानत के साथ कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं, लेकिन चुनाव प्रचार की पूरी छूट है। शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आते ही AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला। आज (11 मई 2024) केजरीवाल दोपहर 1
Lok Sabha Election 2024 Live Updates: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से छूट गए हैं। उन्हें 1 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। जमानत के साथ कुछ शर्तें भी लगाई गई हैं, लेकिन चुनाव प्रचार की पूरी छूट है। शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आते ही AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला। आज (11 मई 2024) केजरीवाल दोपहर 1 बजे पार्टी आफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इससे पहले वह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। केजरीवाल के इस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी देर रात एडवाइडजरी जारी की है।
इससे पहले शुक्रवार (10 मई) को तिहाड़ जेल से बाहर आने पर उन्होंने भगवान हनुमान के जयकारे लगाए थे। उन्होंने देश से ‘‘तानाशाही’’ खत्म करने की अपनी लड़ाई में जनता से समर्थन मांगा है। केजरीवाल शुक्रवार शाम जैसे ही जेल से बाहर आए तो आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ‘जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए’ के नारे लगाए।
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल का जेल से निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। अब कुछ बड़ा होने वाला है। उन्होंने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल शाम को 4 बजे लोकसभा चुनाव में पहली बार एक रोड शो करेंगे। दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान के पक्ष में केजरीवाल महरौली में रोड शो करेंगे। जिसमें आप के तमाम बड़े नेताओं के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीएम पूर्वी दिल्ली से AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए शाम 6 बजे कृष्णा नगर में रोडशो करेंगे।