Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 06, 2024 / 7:33 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: पीएम मोदी को नेता चुनने के लिए NDA संसदीय दल की शुक्रवार को बैठक, कांग्रेस ने CWC की मीटिंग 8 जून को बुलाई

Lok Sabha Election 2024 Highlights: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं। मोदी के 8 या 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने की संभावना है। साल 2014 के चुनाव के बाद देश में एक बार फिर गठबंधन सरकार की राजनीति वापस लौट रही है जिसमें NDA के घटक दलों तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसलिए, मोदी कैबिनेट में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की नजर कई प्रमुख विभागों और मंत्रालयों पर है

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA ने लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, विपक्षी दल I.N.D.I.A. ने एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए 234 सीटें हासिल की हैं। हालांकि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में सिर्फ 240 सीटें जीती हैं, जो बहुमत से 32 कम है। ऐसे में अब 2014 के चुनाव के बाद देश में एक बार फिर गठ

Lok Sabha Chunav 2024 Live: सरकार गठन से पहले ही NDA के सहयोगी पार्टियां अपनी-अपनी मांगे रखने लगी हैं
Lok Sabha Chunav 2024 Live: सरकार गठन से पहले ही NDA के सहयोगी पार्टियां अपनी-अपनी मांगे रखने लगी हैं
JUNE 06, 2024 / 6:32 PM IST

lok sabha election 2024 live: लोकसभा चुनाव जीतने वाले 46% सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

चुनाव अधिकार संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के विश्लेषण के अनुसार, लोकसभा के नवनिर्वाचित 543 सदस्यों में से 251 (46 फीसदी) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह निचले सदन में आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले सदस्यों की पिछले कई दशकों की सबसे अधिक संख्या है। साल 2019 में कुल 233 नवनिर्वाचित सांसदों (43 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी की थी। वहीं, 2014 में 185 (34%), 2009 में 162 (30%) तथा 2004 में 125 (23%) ने आपराधिक मामलों की घोषणा की थी।

विश्लेषण के मुताबिक, 2009 के बाद से आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा करने वाले सांसदों की संख्या में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नवनिर्वाचित हुए 251 सदस्यों में से 170 (31 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं जिनमें दुष्कर्म, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले हैं।

    JUNE 06, 2024 / 5:57 PM IST

    lok sabha election 2024 live: CISF की महिला जवान ने कंगना रनौत को मारा थप्पड़

    हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर किसी बात को लेकर बहस के दौरान कथित तौर पर कंगना को थप्पड़ मार दी। कंगना रनौत ने मामले की शिकायत कर आरोपी महिला को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ सख्स से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है।

      JUNE 06, 2024 / 4:46 PM IST

      lok sabha election 2024 live: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी

      केंद्र में अगली सरकार की कमान प्रधानमंत्री मोदी के ही पास रहने की संभावना से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 692 अंक और 201 अंकों की बढ़त लेने में सफल रहे।

      BSE का मानक सूचकांक सेंसेक्स 75,000 के स्तर को एक बार फिर हासिल करते हुए 692.27 अंक यानी 0.93 प्रतिशत उछलकर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 915.49 अंक तक बढ़कर 75,297.73 पर पहुंच गया था।

      नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 201.05 अंक यानी 0.89 प्रतिशत चढ़कर 22,821.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 289.8 अंक यानी 1.28 प्रतिशत बढ़कर 22,910.15 अंक तक पहुंच गया था।

        JUNE 06, 2024 / 4:22 PM IST

        lok sabha election 2024 live: अपनी हार पर क्या बोला उपेंद्र कुशवाहा

        राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "सारी बातें सबको पता है अब कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है। चूक हुई या नहीं यह सभी को पता है। फैक्टर बना या बनाया गया यह भी सब जानते हैं। आज कल सोशल मीडिया का युग है किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है..." बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे पवन सिंह ने एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा का खेल बिगाड़ दिया। यहां से उनकी जीत हो सकती थी लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले में CPI-ML के राजा राम सिंह ने बाजी मार ली।

          JUNE 06, 2024 / 4:12 PM IST

          lok sabha election 2024 live: दिल्ली पहुंच रहे हैं सीएम योगी

          उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे। यूपी के डिप्टी सीएम और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी उसी वक्त दिल्ली में होंगे। कल होने वाली बीजेपी संसदीय बैठक से पहले यूपी लोकसभा नतीजों को लेकर बैठक होने की उम्मीद है।

            JUNE 06, 2024 / 4:00 PM IST

            lok sabha election 2024 live: 9 जून को शपथ लेंगे पीएम मोदी

            पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (9 जून) को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। पहले खबर थी कि उनका शपथ ग्रहण एक दिन पहले 8 जून को होगा। न्यूज एजेंसी ANI को सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे हो सकता है। मोदी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना पत्र सौंप दिया। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के रूप में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया।

              JUNE 06, 2024 / 3:27 PM IST

              lok sabha election 2024 live: कांग्रेस ने CWC की मीटिंग 8 जून को बुलाई

              कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के लिए 8 जून को CWC की बैठक बुलाई है। इसके अलावा शुक्रवार 7 जून को सुबह 11:00 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए सांसदों की बैठक होगी। इस बैठक में सभी घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से संसदीय दल का नेता चुना जाएगा।

                JUNE 06, 2024 / 2:59 PM IST

                lok sabha election 2024 live: लोकसभा चुनाव में 280 सांसद पहली बार निर्वाचित

                हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के नव-निर्वाचित सदस्यों में 280 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार सदन में प्रवेश करेंगे जबकि 2019 के संसदीय चुनावों में 267 सदस्य पहली बार सांसद बने थे। चुनाव विश्लेषण करने वाले थिंक टैंक पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के अनुसार, 263 नवनिर्वाचित सांसद पिछली बार भी लोकसभा के सदस्य थे। इसके अलावा, 16 सांसद राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं और इनमें से एक तो सात बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। दोबारा निर्वाचित हुए सांसदों में से आठ ने अपना निर्वाचन क्षेत्र बदल दिया और एक सदस्य़ को दो निर्वाचन क्षेत्रों से पुनः चुना गया।

                देश की 17वीं लोकसभा में पुनः निर्वाचित हुए नौ सांसदों ने एक अलग पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि आठ अन्य सांसद उस पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे जो अपनी पिछली पार्टी से अलग हुई थी। चुनाव लड़ने वाले 53 मंत्रियों में से 35 को जीत हासिल हुई।

                  JUNE 06, 2024 / 2:35 PM IST

                  lok sabha election 2024 live: अमरावती के लिए फंड समेत चंद्रबाबू नायडू 4, तो नीतीश कुमार चाहते हैं 3 मंत्री पद

                  भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख सहयोगी पर्याप्त प्रतिनिधित्व की मांग कर रहे हैं, क्योंकि भगवा पार्टी लोकसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से चूक गई है। न्यूज18 को पता चला है कि टीडीपी केंद्रीय मंत्रिमंडल में कम से कम 3-4 प्रमुख मंत्रालय चाहती है। नागरिक उड्डयन मंत्री और आईटी राज्य मंत्री पहले टीडीपी से थे, जब तक कि पार्टी ने 2018 में एनडीए सरकार से अपना समर्थन वापस नहीं ले लिया। सूत्रों ने कहा कि अब, वित्त राज्य मंत्री टीडीपी के लिए एक महत्वपूर्ण पद होने की उम्मीद है। साथ ही दो-तीन अन्य पूर्ण मंत्रालय भी होंगे, जो आंध्र प्रदेश के विकास में मदद करेंगे।

                  सूत्रों ने कहा कि JDU प्रमुख नीतीश कुमार भी इस बार दो से तीन कैबिनेट और एक राज्य मंत्री पर नजर गड़ाए हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, JDU को कृषि, ग्रामीण विकास और जल शक्ति जैसे बिहार के हितों से जुड़े मंत्रालय दिए जाने की बात चल रही है। ललन सिंह को भी मंत्री बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

                  वहीं, LJP के चिराग पासवान को भी अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान की तरह पूर्णकालिक मंत्री बनाए जाने की उम्मीद है, क्योंकि पार्टी ने अपने सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना 7 सीटों के साथ एक मंत्री और एक राज्य मंत्री के पद के साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती है। शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे और श्रीरंग बारने के नाम की चर्चा चल रही है। JDS के साथ जन सेना को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि NCP के अजित पवार गुट से प्रफुल्ल पटेल या सुनील तटकरे को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

                    JUNE 06, 2024 / 2:15 PM IST

                    lok sabha election 2024 live: मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में ये विदेशी दिग्गज होंगे शामिल

                    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे उन विदेशी नेताओं में शामिल हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा और भी कई दिग्गज भारत आएंगे।

                      JUNE 06, 2024 / 2:02 PM IST

                      lok sabha election 2024 live: सरकार गठन से JDU ने चलाया तीर

                      भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA ने लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, विपक्षी दल I.N.D.I.A. ने एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए 234 सीटें हासिल की हैं। हालांकि बीजेपी ने लोकसभा चुनावों में सिर्फ 240 सीटें जीती हैं, जो बहुमत से 32 कम है। ऐसे में अब 2014 के चुनाव के बाद देश में एक बार फिर गठबंधन सरकार की राजनीति वापस लौट रही है जिसमें NDA के घटक दलों तेलुगु देशम पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और शिव सेना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 9 जून को रात 8 बजे शपथ ले सकते हैं।

                      सरकार गठन से पहले ही NDA के सहयोगी पार्टियां अपनी-अपनी मांगे रखने लगे हैं। JDU के महासचिव केसी त्यागी ने सरकार बनने से पहले ही अग्निवीर योजना पर फिर से विचार करने की बात कह दी है। वहीं, UCC पर त्यागी ने गुरुवार को कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर हमारा रुख आज भी जस का तस है। JDU ने तब भी कहा था कि इस मामले पर सभी स्टेक होल्डर को साथ लेकर उनके विचारों को समझने की जरूरत है।

                        JUNE 06, 2024 / 1:27 PM IST

                        Lok Sabha election 2024 live: सरकार गठन से पहले BJPके वरिष्ठ नेताओं ने की बैठक

                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा सरकार गठन के प्रयास शुरू किए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेताओं ने बृहस्पतिवार को एक बैठक कर आगे की रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया। यह बैठक भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर हो रही है। पार्टी नेताओं के मुताबिक, इस बैठक में भावी मंत्रिपरिषद के गठन में NDA के घटक दलों की भागीदारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी है।

                          JUNE 06, 2024 / 1:09 PM IST

                          Lok sabha chunav 2024 live: 9 जून को तीसरी बार PM पद की शपथ ले सकते हैं मोदी

                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ NDA द्वारा सरकार गठन के प्रयास शुरू किए जाने के बीच शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर नया अपडेट आया है। सूत्रों ने बताया कि 8 जून की जगह अब 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी को आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

                            JUNE 06, 2024 / 12:48 PM IST

                            Lok sabha chunav 2024 live: बीजेपी ने सभी सांसदों-मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया, कल NDA की अहम बैठक

                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा सरकार गठन के प्रयास शुरू किए जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी सांसदों और BJP शासित मुख्यमंत्रियों को आज यानी गुरुवार रात तक दिल्ली बुलाया है। कल यानी शुक्रवार को NDA की अहम बैठक होने वाला है।

                              JUNE 06, 2024 / 12:40 PM IST

                              Lok sabha chunav 2024 live: AAP आज अपने सभी विधायकों के साथ करेगी बैठक

                              आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को कहा कि वह आज शाम को अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करेगी। पार्टी ने कहा, "बैठक सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर होगी।" राष्ट्रीय राजधानी में आप-कांग्रेस गठबंधन की हार के बाद यह इस तरह की पहली पार्टी बैठक है।

                              आबकारी घोटाले में आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत अवधि समाप्त होने के बाद रविवार को आत्मसमर्पण करने से पहले संसदीय मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता थी और विधायकों को जिम्मदारियां सौंपी थीं।

                                JUNE 06, 2024 / 12:14 PM IST

                                Lok sabha chunav 2024 live: इन अहम मंत्रालयों पर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की नजर

                                विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, दलबदल विरोधी कानून के मद्देनजर लोकसभा स्पीकर की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए TDP इस पद के लिए बातचीत कर रही है। लोकसभा स्पीकर पद के लिए किए गए इस कदम से गठबंधन के सहयोगियों को भविष्य में किसी भी संभावित विभाजन से बचाने की संभावना है। इसके अलावा, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नायडू भगवा खेमे से दो से अधिक कैबिनेट पद मांग सकते हैं।

                                सूत्रों ने बताया कि JDU सुप्रीमो नीतीश कुमार अपनी पार्टी के सांसदों के लिए कृषि सहित शीर्ष पदों की मांग कर सकते हैं। JDU कथित तौर पर दो कैबिनेट पद चाहता है क्योंकि BJP को सत्ता में लौटने के लिए अपने सहयोगियों के समर्थन की आवश्यकता है।

                                ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेलवे, कृषि या उद्योग मंत्रालय मांग सकते हैं। इसके अलावा शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पवन भी एक-एक मंत्रालय मांग रहे हैं।

                                भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा लोकसभा चुनावों में 293 सीटें जीतने के बाद मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे। हालांकि बीजेपी को लोकसभा चुनावों में अपने दम पर बहुमत नहीं मिल सका। भगवा पार्टी 240 पर सिमट गई।

                                  JUNE 06, 2024 / 12:02 PM IST

                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: राष्ट्रपति मुर्मू से चुनाव आयोग के अधिकारी करेंगे मुलाकात

                                  लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारी आज (6 जून 2204) राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू भी मौजूद रहेंगे। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए नव निर्वाचित सांसदों (सांसदों) की सूची पेश करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे।

                                    JUNE 06, 2024 / 11:51 AM IST

                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: उमर अब्दुल्ला ने राशिद की जीत पर जताई चिंता

                                    बारामूला सीट पर शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद की जीत पर उमर अब्दुल्ला ने चिंता जताई है। मौजूदा समय में राजनेता शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद जेल में बंद है। इंजीनियर राशिद पर आतंकियों को फंडिंग करने का आरोप है। राशिद ने इस सीट से उमर अब्दुल्ला को हरा दिया है। अब्दुल्ला ने चिंता जताई है कि राशिद की जीत से अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा मिलेगा।

                                      JUNE 06, 2024 / 11:39 AM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर संजय राउत ने दिया बयान

                                      लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे एनडीए के लिए निराशजनक रहे। महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। ऐसे शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक नौटंकी है। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व को खारिज कर दिया है।

                                        JUNE 06, 2024 / 11:14 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: BJP की मीटिंग जारी

                                        मोदी सरकार 3.0 से पहले भाजपा की आज बैठक है। भारतीय जनता पार्टी की यह बैठक जेपी नड्डा के घर पर हो रही है। बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के आवास पर अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष पहुंच चुके हैं। दरअसल, सहयोगी दलों से बातचीत के लिए बीजेपी के सीनियर नेताओं की एक कमेटी बनाई गई है। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह शामिल हैं। सहयोगी दलों से बातचीत का एजेंडा क्या हो, उन्हें मंत्रिमंडल में किस अनुपात में जगह दी जाए और निर्दलीय सांसदों को कैसे जगह दी जाए। ऐसे तमाम मुद्दों पर चर्चा जारी है।

                                          JUNE 06, 2024 / 10:59 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को दी बधाई

                                          लोकसभा चुनाव में NDA को जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर के बड़े नेताओं ने बधाई दी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को बधाई दी है। बाइडेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी और NDA को उनकी जीत पर बधाई। बाइडेन ने कहा कि जैसे-जैसे हम असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य का रास्ता खोलते हैं। हमारे देशों के बीच दोस्ती बढ़ती जा रही है।

                                            JUNE 06, 2024 / 10:37 AM IST

                                            Lok Sabha Chunav Live: मायावती ने बताया मुसलमानो के साथ फ्यूचर प्लान

                                            बसपा सुप्रीमो मायावती को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। बहन जी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए करीब 35 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। सभी को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वो भविष्य में काफी सोच विचार करने के बाद ही मुस्लिम उम्मीदवारों को वोट देने के बारे में फैसला करेंगी। इस बार दलित वोट भी इंडिया गठबंधन की ओर शिफ्ट हो गया है।

                                              JUNE 06, 2024 / 10:17 AM IST

                                              Lok Sabha Chunav Live: देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे आज जा सकते हैं दिल्ली

                                              महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे आज (6 जून 2204) महाराष्ट्र में चुने गए नए सांसदों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद राज्य के सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य कई नेता दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं।

                                                JUNE 06, 2024 / 9:54 AM IST

                                                Lok Sabha Chunav Live: यूपी की राजनीति में फिर से मंडल राजनीति सक्रिय – विकास स्वरूप

                                                Indic Academy के विकास स्वरूप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उत्तर प्रदेश की राजनीति पर विश्लेषण किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मंडल की राजनीति फिर से सक्रिय हो गई है। रुहेलखंड की सैनी जाति जो पिछले चुनाव तक बीजेपी के साथ थी। वो अब बड़ी संख्या में सपा की ओर चली गई है। बीजेपी के वोट आरएलडी की तरफ आए हैं लेकिन आरएलडी के वोटरों ने बीजेपी को सपोर्ट नहीं किया है।

                                                राजाभइया और अनुप्रिया के बयान से चिंगारी और भड़क गई। दलितों की बड़ी आबादी इंडिया गठबंधन की ओर चली गई। कार्यकर्ताओं के उदार रवैये और समर्थकों में आत्म विश्वास के चलते मतदान बेहद कम हुआ। स्वरूप ने कई और कारण भी गिनाए हैं। जिसमें बताया गया है कि आखिर बीजेपी को हार का सामना क्यों करना पड़ा?

                                                  JUNE 06, 2024 / 9:43 AM IST

                                                  Lok Sabha Chunav Live: राजनीति में हार जीत होती रहती है – उमर अब्दुल्ला

                                                  लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान हुआ। बारामूला सीट पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच उमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि यह हार बेहद दर्दनाक है। लेकिन राजनीति में हार-जीत होती रहती है। कभी हार नहीं मानना चाहिए। जीवन के आखिरी क्षण तक लड़ते रहना चाहिए। हमने बचपन में ही यह सब पढ़ लिया था।

                                                    JUNE 06, 2024 / 9:20 AM IST

                                                    Lok Sabha Chunav Live: बिना नीतीश-नायडू के भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं नरेंद्र मोदी

                                                    लोकसभा की कुल 543 सीटों में से अकेले बीजेपी के पास 240 सीटें हैं। एनडीए के पास 294 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा है। यानी कि एनडीए के पास बहुमत से 22 सांसद ज्यादा हैं। चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार अगर साथ छोड़ते हैं तो एनडीके पास 266 सीटें हो जाएंगी। बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए। इसके बाद कुछ छोटे दल और निर्दलीय सांसद भी हैं। 7 निर्दलीय सांसद चुने गए हैं। इन्हें मिलाकर सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं आएगी।

                                                      JUNE 06, 2024 / 9:00 AM IST

                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: दुनिया के 75 से ज्यादा नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई

                                                      दुनिया के 75 से ज्यादा देशों के नेताओं ने लोकसभा चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। एशिया, यूरोप, अफ्रीका, पश्चिम एशिया और कैरिबियन समेत कई क्षेत्रों के नेताओं ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं। खास बात यह है कि डेनमार्क और नॉर्वे जैसे नॉर्डिक देशों के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनकी चुनावी सफलता पर बधाई दी है।

                                                        JUNE 06, 2024 / 8:53 AM IST

                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जनता को दिया धन्यवाद

                                                        झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल हुई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि गरीब, वंचित और शोषित और आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की इंडिया गठबंधन आवाज है। यह आवाज पुरजोर तरीके से सदन में गूंजती रहेगी। पूरी जनता को इस ऐतिहासिक साथ और आशीर्वाद के लिए हार्दिक आभार और जोहार!
                                                        हेमन्त है तो हिम्मत है!

                                                          JUNE 06, 2024 / 8:47 AM IST

                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: अभी नहीं बनाएंगे सरकार – इंडिया गठबंधन

                                                          इंडिया गठबंधन की बैठक में फैसला लिया गया है कि अभी हम सरकार नहीं बनाएंगे। बल्कि एक सही समय का इंतजार करेंगे। इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताकत से लड़े। आप सबको बधाई। 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के खि‍लाफ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत ना देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है। चुनाव नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैतिक हार और राजनीतिक शिकस्त है।

                                                            JUNE 06, 2024 / 8:44 AM IST

                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: नेपाल-श्रीलंका समेत कई देशों को भेजा न्योता

                                                            शपथ ग्रहण के लिए कई देशों को न्योता भी भेज दिया गया है। इसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शामिल होंगे। श्रीलंकाई राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में आने न्योता दिया गया है। इसके साथ ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी प्रधानमंत्री मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। वहीं नेपाल और मॉरिशस को भो न्योता दिया गया है।

                                                              JUNE 06, 2024 / 8:43 AM IST

                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: तीसरी बार मोदी सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू

                                                              नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की थपथ लेंगे। कहा जा रहा है कि इसके लिए 8 जून को शपथ ग्रहण की तैयारी की गई है। 7 जून को NDA की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

                                                                JUNE 06, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                नमस्कार

                                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।