Lok Sabha Chunav 2024 Result Highlights: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन की बुधवार को दिल्ली में बैठक होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना और अब तक के रुझानों को ध्यान में रखते हुए पवार ने कहा, ‘‘आश्वस्त नहीं हूं कि ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार बना पाएगा या नहीं।’’ लोकसभा चुनाव के नतीजों के हर बड़े अपडेट के लिए जुड़े रहिए Moneycontrol Hindi के साथ...
Lok Sabha Chunav Parinam 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के सभी 543 सीटों के रुझान अब आ चुके हैं। शुरुआत में जिस रफ्तार से बीजेपी और NDA आगे निकले थे, EVM वोट की गिनती के साथ आकंड़ों में काफी उलटफेर हो गया। अभी बीजेपी बहुमत के आंकड़े-272 तक पहुंचती नहीं दिख रही है। इस बीच पीएम मोदी ने चुनाव नतीजों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और
Lok Sabha Chunav Parinam 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के सभी 543 सीटों के रुझान अब आ चुके हैं। शुरुआत में जिस रफ्तार से बीजेपी और NDA आगे निकले थे, EVM वोट की गिनती के साथ आकंड़ों में काफी उलटफेर हो गया। अभी बीजेपी बहुमत के आंकड़े-272 तक पहुंचती नहीं दिख रही है। इस बीच पीएम मोदी ने चुनाव नतीजों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में NDA की जीत पर खुशी जताई है। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "आज की ये विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है, ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है, ये विकसित भारत के प्रण की जीत है, ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है, ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।"
नतीजों से पहले ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को स्पष्ट जनादेश मिलने की भविष्यवाणी की गई था। अभी के जो रुझान हैं, वो ये कहना गलत नहीं होगा कि I.N.D.I.A ने चौंकाने वाले आंकड़े दिए हैं। हालांकि, अभी पूरा दिन बाकी है।
भारत भर के नागरिक 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो तय करेगा कि केंद्र नई सरकार किसकी बनेगी। 2019 यानी पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अकेले अपने दम पर 303 सीटें जीतकर कर रिकॉर्ड बनाया, जबकि उसका NDA गठबंधन इस आंकड़े को 351 तक ले गया था।
वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस महज 52 सीट पर सिमट गई और उसका UPA गठबंधन केवल 90 सीट ही जीत पाया। कांग्रेस का स्थिति इतनी खराब हुई कि वो लोकसभा में नेता विपक्ष तक चुनने का हक भी वो खो चुकी थी।
News18 मेगा एग्जिट पोल से संकेत मिला है कि नरेंद्र मोदी इस महीने ऐतिहासिक तीसरी बार भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA लोकसभा चुनाव में 355 से 370 सीटें जीतकर जीत हासिल करेगा, जबकि विपक्ष के नेतृत्व वाला I.N.D.I.A. गुट 125 से 140 सीटें जीतेगा। हाल ही में संपन्न चुनावों में बीजेपी को 305 से 315 सीटें मिलेंगी और कांग्रेस 62-72 से ज्यादा सीटें जीत सकती है।
इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुए, जो 19 से शुरू होकर 1 जून को खत्म हुए। चुनाव आयोग आज नतीजे घोषित कर रहा है, ऐसे में मतदाता अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजों के बारे में कई तरह से अपडेट रह सकते हैं।
कई एग्जिट पोल के नतीजों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भारी जीत की भविष्यवाणी की गई है। एक और जीत मोदी को देश के सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण नेताओं में से एक के रूप में स्थापित कर देगी।