Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 18, 2024 / 8:20 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: 'शक्ति' वाले बयान पर राहुल गांधी ने दी सफाई, पीएम मोदी ने विपक्ष को बताया 'हिंदू विरोधी'

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी चुनावी अभियान तेज कर दी हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'शक्ति' वाले बयान पर सफाई दी है। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं। पीएम मोदी ने I.N.D.I.A. गठबंधन को 'हिंदू विरोधी' करार दिया

Lok Sabha Election 2024 Highlights: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव के बीच राजभवन ने सोमवार (18 मार्च) को यह जानकारी दी। सौंदरराजन पुडुचेरी के उपराज्यपाल का पद भी संभाल रही थीं। उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेज दिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "ते

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं
MARCH 18, 2024 / 7:05 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: डीजीपी राजीव कुमार को हटाने पर भड़की TMC

पश्चिम बंगाल के DGP राजीव कुमार को हटाए जाने की आलोचना करते हुए, तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि यह निर्वाचन आयोग पर बीजेपी के "नियंत्रण" का एक ज्वलंत उदाहरण है। टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी को राज्य में लोकसभा सीट खोने का डर सता रहा है।

कुणाल घोष ने कहा, "BJP निर्वाचन आयोग सहित सभी संस्थानों का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रही है। वे नियुक्ति समिति को बदलकर निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति में भी हस्तक्षेप कर रहे हैं। आज उठाया गया कदम निर्वाचन आयोग पर भाजपा के नियंत्रण का एक ज्वलंत उदाहरण है।"

उन्होंने कहा, "यदि BJP ऐसे 100 अधिकारियों को भी बदल दे तो कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी के साथ है।" पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीट के लिए चुनाव सात चरणों में होंगे, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी।

    MARCH 18, 2024 / 6:42 PM IST

    Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: सीट बंटवारे के बाद चिराग पासवान ने जताया आभार

    बिहार में सीट-बंटवारे की घोषणा पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इस गठबंधन में मौजूद हमारे तमाम साथियों का मैं आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने इस गठबंधन को मजबूती देने के लिए इतनी सहजता से सीटों का बंटवारा किया। जब कोई बड़ा गठबंधन बनता है तो हर दल को छोटे-मोटे समझौते करने पड़ते हैं, थोड़ी बहुत कुर्बानियां हर किसी को देनी पड़ती है। चिराग ने कहा कि मुझे भी अपनी 1 सीट कम करनी पड़ी वे हमने सहजता से किया। JDU ने भी अपनी 1 सीट कम की। मांझी जी ने और हर किसी ने किया। BJP ने तो 2019 से ही कुर्बानी दी है।"

      MARCH 18, 2024 / 6:23 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: विवेक सहाय पश्चिम बंगाल के नए DGP नियुक्त, चुनाव आयोग ने राजीव कुमार को हटाया

      चुनाव आयोग (ECI) के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार (18 मार्च) को विवेक सहाय (West Bengal DGP Vivek Sahay) को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया। यह नियुक्ति चुनाव आयोग द्वारा राजीव कुमार (Rajeev Kumar) को डीजीपी पद से हटाने के कुछ घंटों के भीतर की गई। साल 1988 बैच के IPS अधिकारी सहाय महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) के पद पर तैनात थे। राजीव कुमार को पिछले साल दिसंबर में राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था।

        MARCH 18, 2024 / 6:01 PM IST

        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: किस सीट पर कौन लड़ेगा?

        पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम उन प्रमुख सीटों में से हैं जहां बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी।

        उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर से JDU के उम्मीदवार मैदान में होंगे।

        तावड़े ने कहा कि LJP (रामविलास) के हिस्से वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई की सीट गई है, जबकि गया से HUM और काराकाट से राष्ट्रीय लोक मोर्चा का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा।

          MARCH 18, 2024 / 5:47 PM IST

          Lok Sabha Elections 2024 Live: बिहार NDA में सीट बंटवारे का ऐलान, BJP 17, JDU 16 और 5 सीटों पर लड़ेगी LJP

          बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शीट शेयरिंग का बंटवारा हो गया है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (JDU) 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सोमवार (18 मार्च) को सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा की गई। लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान की अगुवाई वाली LJP यानी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार में 5 सीटों पर आम चुनाव लड़ेगी।

          वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 1 सीटें तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोकमोर्चा को 1 सीट दी गई है। LJP रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सीट शेयरिंक के ऐलान के बाद सोमवार को बताया, "...LJP रामविलास को बिहार में 5 सीट मिली है। मैं इसके लिए सभी का धन्यावाद देता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं निश्चित रूप से हम बिहार में 40 सीट जीतेंगे।"

            MARCH 18, 2024 / 5:08 PM IST

            Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: 'कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया है'

            पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया है। मैं कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहा हूं, उनका गुस्सा समझ रहा हूं कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के बीच बहुत जरूरी है कि कर्नाटक की लोकसभा की हर सीट पर BJP-NDA को विजय मिले। NDA के सांसद कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। यहां केंद्र की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने में मदद करेंगे।

            प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के 'शक्ति' वाले बयान पर कहा कि INDI गठबंधन की ओर से एक खुला ऐलान किया गया है। वे लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू शक्ति को समाप्त करने का उन्होंने बेड़ा उठाया है। हिंदू समाज जिसे शक्ति मानता है उस शक्ति के विनाश का उन्होंने एलान कर दिया है। अगर शक्ति के विनाश का उनका एलान है तो शक्ति की उपासना का हमारा भी ऐलान है।

              MARCH 18, 2024 / 4:54 PM IST

              Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: "INDI गठबंधन 'हिंदू शक्ति' को मिटाना चाहते हैं"

              कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक जनसभा को संबोधन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को हिंदू विरोधी करार दिया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि मुंबई में कल (17 मार्च) 'इंडी' गठबंधन ने घोषणा की कि वे 'हिंदू शक्ति' को मिटाना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य जनता को लूटकर खजाना भरना है। उन्होंने कहा कि हर चुनाव से पहले कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर हो जाती है। वह कर्नाटक में भी ऐसा ही कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि '4 जून को 400 पार' को साकार करने में आपकी भूमिका बड़ी होगी।

                MARCH 18, 2024 / 4:15 PM IST

                Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: बिहार में 'इंडिया' के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को दो-तीन दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा

                राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सहयोगियों के बीच बिहार के लिए सीटों का बंटवारा अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों में इस पर मुहर लग जाएगी। रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लेने के बाद यहां आए राजद नेता ने कहा कि ज्यादातर मुद्दों को सुलझा लिया गया है और केवल एक या दो सीटों पर मुद्दे बचे हैं। RJD, कांग्रेस, वामपंथी दल और कुछ अन्य छोटे दल लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं।

                  MARCH 18, 2024 / 3:42 PM IST

                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: बीजेपी का केजरीवाल पर हमला

                  बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, "...दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बहुत ही लापरवाह नेता हैं। वे अभी भी जांच से भाग रहे हैं और उस जांच से नहीं जुड़ रहे हैं। उन्हें फर्क नहीं पड़ रहा है कि उनके साथी नेताओं की बेल बार-बार अस्वीकार की जा रही है।"

                    MARCH 18, 2024 / 3:16 PM IST

                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: मुंबई में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की बैठक

                    सीट बंटवारे को लेकर विधान भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और पार्टी नेता बालासाहेब थोराट, विजय वडेट्टीवार और पृथ्वीराज चव्हाण मौजूद हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "...महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव है और गुजरात में एक चरण में चुनाव है... यदि चुनाव आयोग खुद पार्टी की तरह व्यवहार करता है तो ये लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा है। महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव क्यों नहीं करवाया गया?..."

                      MARCH 18, 2024 / 2:39 PM IST

                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई

                      भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है। सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों, उपायुक्तों को भी हटाने का आदेश दिया।

                        MARCH 18, 2024 / 2:18 PM IST

                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: राहुल गांधी के दावे पर अशोक चव्हाण पर दिया ये जवाब

                        भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने सोमवार (18 मार्च) को कहा कि वह कांग्रेस छोड़ने से पहले पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से नहीं मिले थे। इस बारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को उन्होंने बेबुनियाद बताकर खारिज कर दिया। लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र के एक नेता ने उनकी मां सोनिया गांधी के सामने रोते हुए कहा था कि उन्हें शर्म आती है कि वह इस ताकत से और नहीं लड़ सकते और वह जेल नहीं जाना चाहते।

                        इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चव्हाण ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि राहुल गांधी ने रविवार को एक रैली में बयान दिया और किसी का नाम नहीं लिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर वह मेरे बारे में ऐसा कह रहे हैं तो यह अतार्किक और बेबुनियाद है। सच तो यह है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने तक मैं पार्टी मुख्यालय में काम कर रहा था।"

                          MARCH 18, 2024 / 2:10 PM IST

                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: 'राजा की जान तोते में थी'

                          दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "ये बात सच है कि जैसे राजा की जान तोते में थी वैसे प्रधानमंत्री जी की जान EVM में है। EVM से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। तब तक के लिए ये है कि EVM की गड़बड़ी 5-10% होती है। आपको ज्यादा से ज्यादा वोट डालना होगा। 20% ज्यादा लोग बाहर निकलेंगे वोट डालेंगे तो EVM भी कुछ नहीं पाएगी इसलिए विपक्षी पार्टियों को अपना वोट बढ़ाना पड़ेगा।"

                            MARCH 18, 2024 / 1:47 PM IST

                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन ने दिया इस्तीफा

                            तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव के बीच राजभवन ने सोमवार (18 मार्च) को यह जानकारी दी। सौंदरराजन पुडुचेरी के उपराज्यपाल का पद भी संभाल रही थीं। उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेज दिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, "तेलंगाना की माननीय राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया है।"

                              MARCH 18, 2024 / 1:12 PM IST

                              Latest News Live: सत्येंद्र जैन को आज ही करना होगा सरेंडर

                              सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता सत्येंद्र जैन को जमानत देने से इनकार कर दिया है। जैन को इस मामले में मई 2022 में गिरफ्तार किया गया था। वह मई 2023 से मेडिकल जमानत पर हैं। सुप्रीम कोर्ट उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत याचिका सोमवार (18 मार्च) को खारिज कर दी। जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल की पीठ ने जैन से तत्काल आत्मसमर्पण करने को कहा। जैन अभी अंतरिम जमानत पर बाहर हैं।

                                MARCH 18, 2024 / 1:00 PM IST

                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE: राहुल गांधी विदेशी चश्मे से भारत को देख रहे हैं - बीजेपी

                                कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी इटली के विदेशी चश्में से भारत को देख रहे हैं। वे देश को बदनाम करने और भ्रम पैदा करने की नापाक कोशिश लगातार करते रहे हैं। उन्होंने कभी सेना, कभी धर्म, कभी देश का, कभी देश की संस्थाओं का अपमान किया है।

                                  MARCH 18, 2024 / 12:40 PM IST

                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: राहुल गांधी ने क्या कहा, किसी को समझ नहीं आया - उदय सामंत

                                  महाराष्ट्र सरकार के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन की सभा थीं। कल की सभा मे भीड़ को देखकर ये पता चल गया कि 25 पार्टियां एक साथ आकर भी शिवाजी पार्क को नही भर सकीं। राहुल क्या कहना चाहते हैं। वो किसी को समझ में नही आ रहा था। उद्धव ठाकरे को छोड़कर कल किसी ने मंच से बालासाहेब ठाकरे का नाम नही लिया। जिन राहुल गांधी ने स्वतंत्र वीर सावरकर का अपमान किया उनके साथ उद्धव ठाकरे ने मंच साझा किया है।

                                    MARCH 18, 2024 / 12:21 PM IST

                                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: हर बड़े घोटाले के पीछे परिवारवादी पार्टियां हैं – पीएम मोदी

                                    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं तेलंगाना के लोगों को गारंटी देता हूं कि जिन लोगों ने आपको धोखा दिया है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। परिवारवादी पार्टियाँ सिर्फ अपने फायदे के लिए सरकार बनाना चाहती हैं। लोगों के उत्थान के लिए नहीं। चाहे वह 2जी घोटाला हो, नेशनल हेराल्ड घोटाला हो, बोफोर्स घोटाला हो या चारा घोटाला। हर बड़े घोटाले के पीछे एक परिवारवादी पार्टी होती है।

                                      MARCH 18, 2024 / 12:17 PM IST

                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM बना लिया है –पीएम मोदी

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है। जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया है। सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया। तेलंगाना निर्माण के पहले 10 सालों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM राज्य बना लिया है।

                                        MARCH 18, 2024 / 12:14 PM IST

                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: माताओं बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा- पीएम मोदी

                                        तेलंगाना के जगतियाल में पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है। मैं इस शक्ति स्वरूपा माताओं बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, जीवन खपा दूंगा। क्या भारत की धरती पर कोई शक्ति के विनाश की बात कर सकता है क्या

                                          MARCH 18, 2024 / 12:09 PM IST

                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE: शक्ति' के लिए अपना जीवन बलिदान करने को तैयार हूं

                                          तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि नारी शक्ति मुझे आशीर्वाद देने और समर्थन देने के लिए यहां आई हुई है। कल, INDI Alliance ने मुंबई में एक रैली की मेजबानी की थी। इसमें उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी लड़ाई 'शक्ति' के खिलाफ है। यहां मेरे लिए, हर बेटी, मां और बहन 'शक्ति' का अवतार हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग 'शक्ति' के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। मैं आपकी चुनौती स्वीकार करता हूं। मैं 'शक्ति' के लिए अपना जीवन बलिदान करने को तैयार हूं।

                                            MARCH 18, 2024 / 12:01 PM IST

                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: BJPकी लहर BRS और कांग्रेस का कर देगी सफाया – पीएम मोदी

                                            देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में लोगो को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज विकास की परियोजनाओं तेलंगाना के कोने—कोने में पहुंच रही हैं। बीजेपी की लहर से बीआरएस और कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। इन लोगों के कुशासन को बीजेपी जड़ से खत्म कर देगी।

                                              MARCH 18, 2024 / 11:51 AM IST

                                              Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 13 मई को तेलंगाना रचेगा इतिहास – पीएम मोदी

                                              तेलंगाना के जगतियाल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोग 13 मई को इतिहास रचेंगे। उन्होंने आगे कहा कि यहां से विकसित भारत के लक्ष्य की शुरुआत होगी। उन्होंने ये भीक हा कि तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में लगातार लोग बढ़ते जा रहे हैं। मैं पिछले 3 दिनों में दूसरी बार तेलंगाना आया हूं...विकास आज तेलंगाना के हर इलाके में पहुंच रहा है।

                                                MARCH 18, 2024 / 11:47 AM IST

                                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: बिहार में CAA-NRC नहीं होगा लागू – JDU ने किया दावा

                                                JDU एमएलसी खालिद अनवर ने कहा है देश में सीएए कानून भले ही लागू हो गया है। लेकिन यह कानून बिहार में लागू नही होगा। यहां की आबादी पूरी तरह से बिहारी है। यहां NPR, NRC और CAA की कोई जरूरत नहीं है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि CAA लोगों को नागरिकता देने के लिए है। इससे किसी की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी।

                                                  MARCH 18, 2024 / 11:20 AM IST

                                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE: चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम मोदी का तमिलनाडु में होगा पहला रोड शो

                                                  मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) से हरी झंडी मिलने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 मार्च 2024) को तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक रोड शो करेंगे। अदालत ने पुलिस से उचित शर्तों के साथ इसकी अनुमति देने को कहा है। प्रधानमंत्री शहर के मेट्टुपालयम रोड में एक रोड शो निकालेंगे और इसे आरएस पुरम में खत्म कर दिया जाएगा। दरअसल, पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रोड शो की अनुमित नहीं दी थी। बाद में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने अनुमति दी है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएममोदी का यह पहला रोड शो होगा।

                                                    MARCH 18, 2024 / 11:00 AM IST

                                                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: राजा की जान EVM में – राहुल गांधी

                                                    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई के शिवाजी पार्क से इंडिया अलायंस के चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। गांधी ने कहा कि किसी ने कहा है कि राजा की EVM में बसती है। इसके साथ ही राज की जान ED और CBI में बसती है। लोग ED और CBI से डर रहे हैं। ऐसे में लोग राजनीति छोड़ रहे हैं या फिर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। हम EVM के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं।

                                                      MARCH 18, 2024 / 10:42 AM IST

                                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE: राहुल गांधी की टिप्पणी पर बीजेपी नेता ने दिया यह जवाब

                                                      कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी पर जवाब देते हुए भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से यह स्पष्ट हो जाता है कि उन्हें मतदाताओं पर भरोसा नहीं है। वे अपमान करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। पीएम मोदी को लोगों ने दो बार पीएम बनाया है। पीएम मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं।

                                                        MARCH 18, 2024 / 10:21 AM IST

                                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए होंगे रवाना

                                                        बिहार के सीएम नीतीश कुमार ज (18 मार्च 2024) को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बिहार में सीट बंटवारे को लेकर मंगलवार को भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बैठक होने की संभावना जताई जा रही है। बिहार के लिए एनडीए के सीट बंटवारे की घोषणा दिल्ली से की जा सकती है।

                                                          MARCH 18, 2024 / 10:00 AM IST

                                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE: RJD नेता तेजस्वी यादव नहीं जाएंगे दिल्ली

                                                          देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस और RJD के बीच अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की जानी है। इसके साथ ही इसे अंतिम रूप दिया जाना है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि RJD नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली नहीं जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि RJD नेता मुंबई में कांग्रेस नेताओं के साथ सीट बंटवारे को लेकर बैठक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यादव आज दोपहर एक बजे पटना में होंगे और एक या दो दिन में सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा होने की संभावना जताई गई है।

                                                            MARCH 18, 2024 / 9:45 AM IST

                                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: कांग्रेस शासन में सबसे ज्यादा दंगे और नरसंहार हुए – बीजेपी

                                                            भाजपा नेता आरपी सिंह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुल 20,000 करोड़ रुपये के चुनावी बांड में से 6,000 करोड़ रुपये के बांड भाजपा के पास गए हैं। जबकि 14,000 करोड़ रुपये के बांड विपक्ष के पास गए। सिंह ने कहा कि उद्धव ठाकरे मुंबई के शिवाजी मैदान में उन नेताओं के साथ खड़े नजर आ रहे हैं, जिन्होंने वीर सावरकर को गद्दार और कायर कहा था। देश में सबसे ज्यादा दंगे और नरसंहार कांग्रेस के शासन में हुए हैं।

                                                              MARCH 18, 2024 / 9:21 AM IST

                                                              Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोगों को कांग्रेस से हैं बड़ी उम्मीदें – कांग्रे प्रमुख, मध्य प्रदेश

                                                              मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य के लोगों को लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी पर लोगों को काफी उम्मीदें थीष इसकी वजह ये है कि साल 2014 के बाद से कोई भी "मोदी की गारंटी" पूरी नहीं हुई है। मध्य प्रदेश में लोग निराश हैं। इसकी वजह ये है कि यहां वादे और मौदी की गारंटी पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में लोगों को कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें हैं। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चारणों में होंगे। यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को मतदान होंगे।

                                                                MARCH 18, 2024 / 9:02 AM IST

                                                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: शिवाजी पार्क पर INDIA की रैली होना शिवसेना के लिए काला दिन

                                                                महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई में विपक्ष की इंडिया ब्लॉक रैली शिवाजी पार्क पर हुई है। यह शिवसेना के लिए काला दिन के बराबर है। उन्होंने अफसोस जताया कि यह वही जगह है, जहां से उनकी पार्टी के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे लोगों को संबोधित करते थे। अब उसी जगह पर भारत की रैली हो रही है। वीर सावरकर के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले और उन पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले आज शिवाजी पार्क में एकत्रित हो रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

                                                                  MARCH 18, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE: घोषणा पत्र पर चर्चा के लिए कांग्रेस के CWC की मीटिंग कल

                                                                  कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee -CWC) की मीटिंग कल यानी 19 मार्च को होगी। इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की भी 19 और 20 मार्च को बैठक होने की संभावना जताई गई है।

                                                                    MARCH 18, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE: दिल्ली में कांग्रेस और RJD की बैठक आज

                                                                    लोकसभा चुनाव के देखते हुए बिहार में सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी यादव आज दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं। इंडिया गठबंधन में सीटों का बिहार में फॉर्मूला अभी तय नहीं हो सका है। ऐसे में सीटों का फॉर्मूला तय होने की संभावना जताई जा रही है।

                                                                      MARCH 18, 2024 / 8:20 AM IST

                                                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: पीएम मोदी आज दक्षिण के तीन राज्यों का करेंगे दौरा

                                                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों का दौरा करेंगे। ये रहा पीएम का शेड्यूल

                                                                      सुबह 11:30 AM बजे प्रधानमंत्री तेलंगाना के जगतियाल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

                                                                      3:15 बजे पीएम मोदी कर्नाटक के शिवमोग्गा जाएंगे। यहां वो एक सार्वजनिक बैठक भी करेंगे।

                                                                      शाम 4:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक रोड शो करेंगे। पुलिस ने शुरू में कानून और व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया था, हालांकि, एक अदालत ने उन्हें रोड शो की अनुमति देने का निर्देश दिया और कुछ शर्तें लगाईं गई हैं। इस साल पीएम मोदी का तमिलनाडु में पांचवां दौरा है। म

                                                                      रात्रि विश्राम - प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के लिए कोयंबटूर के सर्किट हाउस में रुकेंगे।

                                                                        MARCH 18, 2024 / 8:11 AM IST

                                                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE: पूरा देश कह रहा है 4 जून को 400 के पार – पीएम मोदी

                                                                        देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आंध्र प्रदेश में पलनाडु जिले में एक भव्य रैली ‘प्रजागलम’ (Prajagalam - जनता की आवाज) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने आगामी चुनावों में एनडीए के विकास एजेंडे का समर्थन करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि 4 जून को 400 के पार। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार गरीबों के लिए काम करती है और उनके नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में हमारी सरकार ने 10 लाख घर दिए हैं।

                                                                          MARCH 18, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                          नमस्कार

                                                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।