Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में 244 दागी नेता मैदान में, करोड़पति प्रत्याशियों की भरमार

Lok Sabha polls phase 3: 7 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण का मतदान होना हैं। इस दौरान 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. इन राज्यों में बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इस बीच एडीआर की ओर से जारी एक रिपोर्ट में करोड़पति और दागी नेताओं की लिस्ट जारी की गई है

अपडेटेड May 07, 2024 पर 5:30 AM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha polls phase 3: तीसरे चरण के चुनाव में 392 उम्मीदवारों (29%) ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है।

Lok Sabha Chunav 2024: देश के राजनीतिक दलों में दागी और करोड़पति नेताओं की लिस्ट कम होने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें कुल 1352 उम्मीदवार मैदान में डेट हुए हैं। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे चरण में 244 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। यानी उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। जबकि 392 उम्मीदवारों (29 फीसदी) ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है।

तीसरे चरण में 123 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एडीआर ने The National Election Watch के साथ मिलकर चुनाव पूर्व उम्मीदवारों की ओर से दिए गए हलफनामों के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है। बता दें कि तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होगी।

तीसरे चरण में दागी नेताओं की लिस्ट


एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने आम चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे सभी 1352 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों को विश्लेषण किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 172 उम्मीदवारों (13 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 7 उम्मीदवारों के खिलाफ किसी न किसी मामले में अदालत में आरोप साबित हो चुके हैं। 5 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या जैसा संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। 24 प्रत्याशियों पर हत्या के प्रयास के तहत का मुकदमा दर्ज है। वहीं 17 उम्मीदवारों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले दर्ज हैं।

तीसरे चरण में कितने करोड़पति उम्मीदवार?

करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें, तो 392 कैंडिडेट्स के पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। इसका मतलब 29 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि एक उम्मीदवार की औसत संपत्ति करीब 5.66 करोड़ रुपये है। इस चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी BJP की पल्लवी श्रीनिवास डेंपो हैं। इन्होंने 1,361 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। दूसरे नंबर पर BJP के ही ज्योतिरादित्य सिंधिया (424.75 करोड़ रुपये) और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के छत्रपति शाहू शाहजी (342.87 करोड़ रुपये) है।

बीजेपी के 82 में से 77, कांग्रेस के 68 में 60, समाजवादी पार्टी के 10 में से 9, तृणमूल कांग्रेस के 6 में से 4, शिवसेना (UBT) के 5 में से 5 और शिवसेना के दोनों प्रत्याशी करोड़पति हैं। JDU, RJD, NCP और NCP (SCP) के 3 में तीनों प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं अगर पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो 639 उम्मीदवारों ने 5वीं से 12वीं तक पढ़ाई की है। जबकि 591 ग्रुजेएशन और हायर एजुकेशन हासिल किया है।

Lok Sabha Chunav 2024 Live: ओडिशा में लोग सिर्फ एक बार BJP को मौका दें, 5 साल में नंबर वन बना देंगे - पीएम मोदी

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।