Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 05, 2024 / 5:59 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों में भगदड़, कई दिग्गज नेताओं ने थामा BJP का दामन

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक विपक्षी दलों के नेताओं में बीजेपी में शामिल होने की होड़ लगी है। लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा, कांग्रेस की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया और सीनियर नेता अंबरीश डेर मंगलवार को BJP में शामिल हो गए। वहीं, TMC के कुछ दिग्गज नेता भी BJP में शामिल होने वाले हैं

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 मार्च को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत गुजरात में एंट्री करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके साथ

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: दिल्ली में सत्ताधारी AAP के नेता बलबीर सिंह जाखड़ भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: दिल्ली में सत्ताधारी AAP के नेता बलबीर सिंह जाखड़ भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं
MARCH 05, 2024 / 5:12 PM IST

UP Cabinet vistar Live: योगी कैबिनेट का विस्तार, 4 मंत्रियों ने ली शपथ

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट का विस्तार हो गया है। SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, RLD विधायक अनिल कुमार, बीजेपी नेता सुनील शर्मा और दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

    MARCH 05, 2024 / 4:47 PM IST

    Sandeshkhali Violence Live: शाहजहां शेख को आज ही कस्टडी में लेगी CBI, कलकत्ता HC का बड़ा आदेश

    कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखली में जबरन वसूली, जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शाहजहां शेख की हिरासत केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी। बंगाल पुलिस के पास शाहजहां और सभी संबंधित मामले की सामग्री CBI को सौंपने के लिए मंलगवार शाम 4.30 बजे तक का समय है। हाई कोर्ट ने 5 जनवरी को जेल में बंद शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा संदेशखालि में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच CBI को सौंपने का मंगलवार को आदेश दिया।

    अदालत ने निर्देश दिया कि हमले के सिलसिले में 29 फरवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख की हिरासत केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाए। चीफ जस्टिस टीएस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने निर्देश दिया कि निर्देशों का पालन मंगलवार (5 मार्च) को ही शाम 4.30 बजे तक किया जाए।

      MARCH 05, 2024 / 4:10 PM IST

      Latest News Live: डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, मनी लॉन्ड्रिंग का केस खारिज

      सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की एक जांच को खारिज कर दी। कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कर्नाटक हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया था, जिसने मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन को रद्द करने से इनकार कर दिया था। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथन की एक पीठ ने शिवकुमार को राहत दी।

      यह मामला अगस्त 2017 का है, जब आयकर विभाग ने शिवकुमार, उनके कथित व्यापारिक सहयोगी और शराब व्यापारी सचिन नारायण, लक्जरी बसों का बेड़ा चलाने वाले एक अन्य सहयोगी सुनील कुमार शर्मा, कर्नाटक भवन (दिल्ली) के कर्मचारी ए हनुमंथैया और राज्य सरकार के पूर्व कर्मचारी राजेंद्र एन. के खिलाफ कथित टैक्स चोरी की अपनी जांच के तहत दिल्ली में कई परिसरों में छापेमारी की थी।

        MARCH 05, 2024 / 3:50 PM IST

        Lok Sabha Elections 2024 Live: आप नेता बलबीर सिंह जाखड़ बीजेपी में शामिल

        लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक विपक्षी दलों के नेताओं में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की होड़ लगी है। इस क्रम में अब दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता बलबीर सिंह जाखड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बलबीर सिंह जाखड़ ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें बीजेपी से हार का सामना करना पड़ा।

          MARCH 05, 2024 / 3:32 PM IST

          Lok Sabha Elections 2024 Live: असम में विपक्षी दलों ने CAA के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का समय मांगा

          असम में विपक्षी दलों ने इस हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे के दौरान उनसे मिलने का समय मांगा है ताकि वे उन्हें संशोधित नागरिकता कानून (CAA) लागू होने पर उत्पन्न होने वाली स्थिति से अवगत करा सकें। प्रदेश कांग्रेस प्रमुख भूपेन बोरा द्वारा भेजे गए एक पत्र में प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा गया है। बोरा, 'असम संयुक्त विपक्षी मंच' के प्रमुख भी है जो 16 विपक्षी दलों का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

            MARCH 05, 2024 / 3:05 PM IST

            Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: पूर्व जज अभिजीत BJP में होंगे शामिल

            कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी TMC और कांग्रेस से बेहतर है। उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने बीजेपी में शामिल होने और लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर मंगलवार को कहा, "यह हाई कमान (लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं) द्वारा तय किया जाएगा। मैं शायद 7 मार्च को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकता हूं।"

              MARCH 05, 2024 / 2:50 PM IST

              Lok Sabha Elections 2024 Live: बिहार में BJP-JDU के बीच सीटों का हुआ समझौता, पहले से जीती सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी पार्टी: केसी त्यागी

              बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का समझौता हो गया है। JDU के सीनियर नेता केसी त्यागी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी पहसे से जीती सीटों पर ही आम चुनाव लड़ने वाली है। माना जा रहा है कि बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव BJP 17 और JDU 16 सीटों से चुनाव लड़ सकती है

                MARCH 05, 2024 / 2:32 PM IST

                Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों में भगदड़, कई दिग्गज नेताओं ने थामा BJP का दामन

                लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद और अनिल बलूनी की मौजूदगी में वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो गए। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 मार्च को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत गुजरात में एंट्री करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।

                  MARCH 05, 2024 / 1:52 PM IST

                  PM Modi visit LIVE Updates: 'युवाओं को बढ़ावा देने से डरती है कांग्रेस'

                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह युवा नेताओं को बढ़ावा देने से डरती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी अब 75-80 साल से अधिक उम्र के लोगों को अध्यक्ष नियुक्त कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवारवादी पार्टियां उन्हें निशाना बना रही हैं क्योंकि वह उनके हजारों करोड़ रुपये के घोटालों का पर्दाफाश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने बीजेपी की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कोई निजी हमला नहीं किया बल्कि परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाई है।

                    MARCH 05, 2024 / 1:29 PM IST

                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE: पीएम मोदी के बंगाल दौरे से पहले TMC में खलबली
                    पीएम नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचने से पहले ही पार्टी के सीनियर नेता तापस रॉय ने पार्टी छोड़ दी। वहीं 5 मार्च को कुणाल घोष ने TMC के पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है। एक दिन पहले जब तापस रॉय ने ममता बनर्जी की पार्टी से इस्तीफा दिया तो BJP ने कहा है कि TMC से अच्छी छवि वाले तापस रॉय ने पार्टी को अलविदा कह दिया। वहीं अब माना जा रहा है कि कुणाल घोष भी पार्टी छोड़ सकते हैं

                      MARCH 05, 2024 / 1:21 PM IST

                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE: तापस रॉय BJP में हो सकते हैं शामिल

                      तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता तापस रॉय ने पार्टी नेतृत्व से नाखुशी व्यक्त करते हुए सोमवार (4 मार्च) को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। रॉय ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है, जब देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैंने विधायक पद से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है। रॉय ने कहा कि उन्होंने पहले ही एक मार्च को पार्टी और सरकारी पदों से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ पार्टी के और भी कई नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा झटका होगा।

                        MARCH 05, 2024 / 12:59 PM IST

                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: कांग्रेस को लगा झटका
                        गुजरात में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी 7 मार्च को न्याय यात्रा के तहत गुजरात में एंट्री करने वाले थे लेकिन उससे पहले अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। माना जा रहा था कि मोढवाडिया अयोध्या राम मंदिर के निमत्रंण को स्वीकार ना करने से आहत हैं। इस साल जनवरी में भी उन्होंने इसकी आलोचना की थी। और अब उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है।

                          MARCH 05, 2024 / 12:49 PM IST

                          PM Modi Telangana Visit LiveL 'मोदी के लिए देश प्रथम'

                          प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "वो कहते हैं - परिवार पहले, मोदी कहता है- राष्ट्र प्रथम। उनके लिए उनका परिवार भी सब कुछ है। मेरे लिए देश का हर परिवार सब कुछ है। इन्होंने अपने परिवार के हितों के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया। मोदी ने देशहित के लिए खुद को खपा दिया है।" पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस युवा नेताओं को बढ़ावा देने से डरती है, लेकिन 75 से 85 साल के लोगों को (शीर्ष नेतृत्व में) लाती है।

                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं। इसका कारण है कि मैं इनके सैंकडों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं।"

                            MARCH 05, 2024 / 12:21 PM IST

                            PM Modi Telangana Visit Live: 'मोदी जो कहता है, वो करके दिखाता है'

                            पीएम मोदी ने कहा कि आप भी जानते हैं कि मोदी जो कहता है, वो करके दिखाता है। मैनें आप से कहा था कि हम सब मिलकर भारत को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है।

                              MARCH 05, 2024 / 12:19 PM IST

                              PM Modi Telangana Visit Live: 'भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा'

                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं लगातार दूसरे दिन तेलंगाना में हूं जितना उत्साह मैं तेलंगाना के लोगों में बीजेपी के लिए देख रहा हूं उतना ही मेरा विश्वास और भी बढ़ता जा रहा है। आपके इस प्यार को मैं तेलंगाना के विकास के रूप में दोगुना कर के दूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि आप भी जानते हैं कि मोदी जो कहता है, वो करके दिखाता है। मैनें आप से कहा था कि हम सब मिलकर भारत को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है।

                                MARCH 05, 2024 / 12:12 PM IST

                                PM Modi Telangana Visit Live: पीएम मोदी ने तेलंगाना में 7,200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (5 मार्च) को तेलंगाना के संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे कई प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। पीएम मोदी ने हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (CARO) केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (R&D) गतिविधियों को और बेहतर करने के लिए हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर स्थापित किया है।

                                इसका उद्देश्य स्वदेशी और नवीन समाधान प्रदान करने के लिए घरेलू और सहयोगी अनुसंधान के माध्यम से एविएशन सेक्टर को एक ग्लोबल रिसर्च प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। इस पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।

                                  MARCH 05, 2024 / 12:00 PM IST

                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: BJP के 'मोदी का परिवार' पर संजय राउत का तंज

                                  शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी के 'मोदी का परिवार' अभियान पर उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि जो अमीर हैं वे आपके परिवार के सदस्य हैं। जिन सांसदों-विधायकों आपने 50-50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। वो आपके परिवार के हिस्सा हैं। जो आपके लिए झूठे काम कर रहे हैं वो आपके अंधभक्त हैं, वो आपका परिवार है। हम आपके परिवार नहीं हैं। 140 करोड़ जनता की अगर बात करते हैं तो 140 में हम भी हैं। लेकिन हम आपके परिवार के सदस्य नहीं हैं।

                                    MARCH 05, 2024 / 11:40 AM IST

                                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE: देश में 96.88 करोड़ हैं मतदाता – चुनाव आयोग

                                    चुनाव आयोग (Election Commission -EC) ने कहा है कि आने वाले आम चुनावों मतदान करने के लिए 96.88 करोड़ लोग रजिस्टर्ड हैं। अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि 18 से 29 साल की उम्र के दो करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।

                                      MARCH 05, 2024 / 11:20 AM IST

                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: 'मेरा पहला वोट – देश के लिए' अभियान शुरू

                                      देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए ‘मेरा पहला वोट- देश के लिए’ अभियान की सराहना की है। यह अभियान भारत चुनाव आयोग (Election Commission of India) की ओर से शुरू किया गया है। पीएम मोदी ने इस अभियान के जरिए पहली बार मतदान करने वाले लोगों से मतदान करने की अपील की है।

                                        MARCH 05, 2024 / 11:00 AM IST

                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE: अशोक गहलोत ने BJP से 2014, 2019 में किए गए वादों पर मांगा हिसाब

                                        राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने पुराने वादों का हिसाब देना चाहिए। गहलोत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को पहले बीजेपी की ओर से साल 2014 और 2019 में किए गए वादों का हिसाब देना चाहिए। गहलोत ने आगे कहा कि साल 2014 में 100 दिन में विदेश से काला धन वापस लाने और दो करोड़ नौकरियां पैदा करने जैसे वादे किए गए थे। जिसे अभी तक जनता नहीं भूली है।

                                          MARCH 05, 2024 / 10:40 AM IST

                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: कांग्रेस ने BJP के उम्मीदवार चिंतामणि महाराज पर साधा निशाना

                                          छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने सरगुजा लोकसभा सीट (Surguja Lok Sabha Seat) से बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate -ED) ने उन्हें कथित कोयला लेवी घोटाले में लाभार्थी के रूप में नामित किया था। लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है। वहीं इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लिहाजा ऐसे में वो कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। वो पिछले साल के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।

                                            MARCH 05, 2024 / 10:15 AM IST

                                            Lok Sabha Elections 2024 Live: BJP ने खीरी से अजय मिश्रा टेनी को दिया टिकट, SKM ने की आलोलना

                                            भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें खीरी लोकसभा सीट से पार्टी ने अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को मैदान में उतारा है। इस पर संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha -SKM) ने बीजेपी की आलोचना की है। इतना ही नहीं SKM ने उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ देश के गांवों में जुलूस निकालने का ऐलान किया है। बता दें कि किसान टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उनके बेटे आशीष ने कथित तौर पर अक्टूबर 2021 में लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों पर अपनी कार चढ़ा दी थी।

                                              MARCH 05, 2024 / 9:50 AM IST

                                              Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की

                                              जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer -CEO) पांडुरंग के पोल (Pandurang K Pole) ने आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। इस बैठक के दौरान जम्मू, सांबा और रियासी जिलों के लिए जिला चुनाव प्रबंधन योजनाओं पर चर्चा की गई।

                                                MARCH 05, 2024 / 9:40 AM IST

                                                Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की

                                                जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer -CEO) पांडुरंग के पोल (Pandurang K Pole) ने आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। इस बैठक के दौरान जम्मू, सांबा और रियासी जिलों के लिए जिला चुनाव प्रबंधन योजनाओं पर चर्चा की गई।

                                                  MARCH 05, 2024 / 9:33 AM IST

                                                  Lok Sabha Elections 2024 Live: शिंदे गुट की शिवसेना 18 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

                                                  महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और पार्टी सांसदों के बीच बैठक हुई है। इसके बाद शिंदे गुट के शिवसेना के एक नेता ने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना साल 2019 के लोकसभा चुनावों में जीती गई 18 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नेता ने आगे कहा कि साल 2019 के आम चुनाव में हारी हुई 4 लोकसभा सीटों के भाग्य का फैसला सीएम करेंगे।

                                                    MARCH 05, 2024 / 9:20 AM IST

                                                    Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: BRS ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

                                                    लोकसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। कई राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करना शुरू कर दिया है। इस बीच BRS ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 4 उम्मीदवार है। दो उम्मीदवार ऐसे हैं, जो मौजूदा समय में सांसद हैं। तेलंगाना में कुल 17 लोकसभा की सीटें हैं। BRS अध्यक्ष चंद्रशेखर राव ने जिन नामों का ऐलान किया है। उनमें नामा नागेश्वर राव (खम्मम), बी विनोद कुमार (करीमनगर), मलोथ कविता (महबूबाबाद) और कोप्पुला ईश्वर (पेद्दापल्ली) के नाम शामिल हैं।

                                                      MARCH 05, 2024 / 9:08 AM IST

                                                      Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: BJP ने शुरू किया ‘मोदी का परिवार’ अभियान

                                                      भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान की शुरुआत की है। बिहार के पूर्व सीएम लाल प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर अपना परिवार न होने को लेकर कटाक्ष किया था। इसके एक दिन बाद बीजेपी ने इस अभियान की शुरुआत कर दी है। भाजपा के कई बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में बदलाव कर दिया है। इसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी एक्स प्रोफइल के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ रहे हैं। ऐस ही कुछ साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी देखा गया था। तब भाजपा ने 'मैं भी चौकीदार' नाम से अभियान चलाया था। नतीजे सामने आए तो इसका असर भी दिखा और भाजपा 2014 के मुकाबले 2019 में और भी बड़े अंतर से जीत मिली थी।

                                                        MARCH 05, 2024 / 9:04 AM IST

                                                        नमस्कार

                                                        मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।