Lok Sabha Elections 2024 Highlights: उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक विपक्षी दलों के नेताओं में बीजेपी में शामिल होने की होड़ लगी है। लोकसभा चुनाव से पहले वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा, कांग्रेस की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया और सीनियर नेता अंबरीश डेर मंगलवार को BJP में शामिल हो गए। वहीं, TMC के कुछ दिग्गज नेता भी BJP में शामिल होने वाले हैं
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 मार्च को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत गुजरात में एंट्री करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके साथ
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 मार्च को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत गुजरात में एंट्री करने वाले थे लेकिन उससे पहले ही अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके साथ दो अन्य कांग्रेसी विधायक सहित कई अन्य नेता भगवा पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं, कुणाल घोष ने TMC के पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है। एक दिन पहले ही तापस रॉय ने भी ममता बनर्जी की पार्टी से इस्तीफा दिया था। अब माना जा रहा है कि दोनों नेता बीजेपी में शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी इस रणनीति से काम कर रही है कि विपक्ष को पानी पीने का भी मौका नहीं मिल पा रहा है। एक तरफ जहां RJD के नेता लालू यादव ने पीएम मोदी पर परिवार का कटाक्ष किया तो BJP ने शानदार स्ट्रैटेजी से करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा परिवार पूरा देश है। इतना ही नहीं 4 मार्च को BJP के लगभग तमाम नेताओं ने अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ लिया है।
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और नेताओं ने एक्स पर अपने प्रोफ़ाइल में बदलाव किया।
तेलंगाना के आदिलाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के 1.4 अरब लोग उनका परिवार हैं। मोदी ने कहा कि ‘मेरा भारत ही मेरा परिवार है। बचपन में घर छोड़ते समय मैंने सपना देखा था कि मैं अपने देशवासियों के लिए जिऊंगा।
पटना में आयोजित एक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली के दौरान लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी पर ‘अपना परिवार’ नहीं होने को लेकर कटाक्ष किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि मोदी हिंदू नहीं है। इसकी वजह ये है कि जब उनकी मां का देहांत हुआ था तो उन्होंने अपनी दाढ़ी और सिर के बाल नहीं कटवाए थे। वहीं लालू की टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी नेता अजय आलोक ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि “लालू यादव की आंख में मोतियाबिंद हो गया है। उनकी साइड में बैठे एक एक पारसी का बेटा दिखाई नहीं दिया। पीएम मोदी ने बचपन में ही संन्यास ले लिया था। जो संन्यास ले लेते हैं वो सभी बंधन से मुक्त हो जाते हैं।