Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 08, 2024 / 6:43 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: पीएम मोदी इस वीकेंड असम, अरुणाचल, बंगाल और यूपी का करेंगे मेगा, करोड़ों की देंगे सौगात

PM Modi Assam Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 मार्च 2024) दो दिवसीय दौरे पर असम जा रहे हैं। शुक्रवार को वे काजीरंगा में रात्रि विश्राम करेंगे और अगली सुबह 9 मार्च को वह काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) में जंगल सफारी का आनंद लेंगे। लिहाजा एलीफेंट राइड और सफारी को आम लोगों के लिए 7 से 9 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वीकेंड असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यस करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, पीएम मोदी शुक्रवार (8 मार्च) रात

PM MODI ASSAM VISIT LIVE: पीएम मोदी 9 मार्च को अरुणाचल में 825 करोड़ में बनी सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे
PM MODI ASSAM VISIT LIVE: पीएम मोदी 9 मार्च को अरुणाचल में 825 करोड़ में बनी सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे
MARCH 08, 2024 / 6:43 PM IST

Latest News Live: कांग्रेस को झटका, 210 करोड़ रुपये के जुर्माने के खिलाफ अपील खारिज

आयकर अपीलीय अधिकरण ने पिछले वर्षों के 'टैक्स रिटर्न' में विसंगतियों के लिए जुर्माना लगाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की अपील को शुक्रवार को खारिज कर दिया। पार्टी ने कहा कि वह सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है और बहुत जल्द इसके खिलाफ हाई कोर्ट का रुख करेगी। सूत्रों ने बताया कि अधिकरण ने शुक्रवार को आयकर विभाग द्वारा 210 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने के खिलाफ कांग्रेस की अपील खारिज कर दी।

    MARCH 08, 2024 / 6:03 PM IST

    Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत टिप्पणियां विपक्ष पर उलटी पड़ रही हैं: उमर अब्दुल्ला

    नेशनल कांफ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमले विपक्ष पर उलटे पड़ रहे हैं और उनके परिवार को लेकर टीका-टिप्पणियां भी नुकसानदेह साबित हो रही हैं। उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री का कोई परिवार नहीं होने संबंधी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह बयान दिया। उमर अब्दुल्ला की पार्टी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) का हिस्सा है।

    उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें उल्टी पड़ती हैं जैसा कि पिछले चुनाव में 'चौकीदार चोर है' नारे के साथ हुआ था। उन्होंने कहा, 'मैं कभी ऐसे नारों के पक्ष में नहीं रहता और न ही उनसे हमें फायदा मिलता है। बल्कि जब भी हम ऐसे नारों का इस्तेमाल करते हैं तो इनका प्रतिकूल असर पड़ता है, इससे हमें नुकसान होता है। मतदाता ऐसे नारों से संतुष्ट नहीं होता, वह जानना चाहता है कि आज उसके समक्ष मौजूद मुद्दों से कैसे निपटा जाएगा।' जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे नारों से विपक्ष को ही नुकसान होता है।

      MARCH 08, 2024 / 5:27 PM IST

      Delhi News Live: नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड

      दिल्ली के इंद्रलोक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां सड़क पर जुमे की नमाज पढ़ रहे युवकों को एक पुलिसकर्मी लात मारता हुआ दिखाई दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और सड़के पर हंगामा शुरू हो गया। मामला बढ़ने के बाद नमाजियों को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। उत्तर दिल्ली के DCP मनोज कुमार मीणा ने कहा, "...वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है... ट्रैफिक अब खुल चुका है, हालात अब सामान्य है।"

        MARCH 08, 2024 / 4:54 PM IST

        Lok Sabha Elections Live: लालू के बयान पीएम मोदी को मिला उमर अब्दुल्ला का साथ

        बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं कभी उनके हक में था नहीं ना उनका (टिप्पणियों का) हमें फायदा हुआ है। जब भी हम इस तरह के नारे का इस्तेमाल करते हैं तो तोड़-मरोड़ कर नुकसान इस्तेमाल करने वाले का ही होता है। मतदाता इनसे प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि हमारे आज की समस्याओं का हल कैसे होगा...हम वास्तव में ऐसे बयान देकर सेल्फ-गोल करते हैं या गोलकीपर को हटाकर पीएम मोदी से कहते हैं कि अब आप गोल कर लो।"

          MARCH 08, 2024 / 4:27 PM IST

          Lok Sabha Elections 2024 Live: बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

          केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज तक कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले भी रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को तोहफा दिया था और आज भी महिला दिवस के अवसर पर PM मोदी ने यह तोहफा दिया है क्योंकि ये सिर्फ आधी आबादी नहीं बल्कि हमारी नजर में लक्ष्मी हैं और लक्ष्मी को उपहार देना हमारा कर्तव्य है।

            MARCH 08, 2024 / 3:50 PM IST

            National Creators Awards Live: पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स विजेताओं को दी बधाई

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक पोस्ट में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स विजेताओं को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मैं उन सभी को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स की पूरी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। ये पुरस्कार प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का एक प्रतिष्ठित और प्रभावी तरीका बनकर उभरने वाले हैं। मैं सभी कंटेंट क्रिएटर्स आग्रह करता हूं कि वे कड़ी मेहनत और रचनात्मक रूप से काम करते रहें और हम सभी को गौरवान्वित करते रहें।"

              MARCH 08, 2024 / 3:19 PM IST

              PM Modi Assam Visit Live: विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के असम दौरे से पहले विरोध प्रदर्शन किया

              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो-दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को असम पहुंचने से पहले विपक्षी दलों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ नगांव जिले के कलियाबोर में प्रदर्शन किया। सोलह-सदस्यीय यूनाइटेड अपोजिशन फोरम, असम (यूओएफए) ने काजीरंगा के समीप धरना प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री का यहां रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। यूओएफए प्रवक्ता और रैजर दल के प्रमुख अखिल गोगोई ने कहा कि पहले शनिवार को प्रदर्शन किया जाना था, लेकिन अहोम समुदाय के संगठनों के अनुरोध पर यह एक दिन पहले किया गया।

                MARCH 08, 2024 / 2:58 PM IST

                Lok Sabha Elections 2024 Live: जानें कितने चरण में होंगे मतदान और कब आएगा रिजल्ट

                बहुप्रतीक्षित लोकसभा 2024 चुनाव की तारीखों की घोषणा अगले सप्ताह होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव 2019 की तरह सात चरणों में हो सकते हैं और पहले चरण के लिए वोटिंग अप्रैल के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय चुनाव आयोग (RCI) द्वारा 13 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा करने की उम्मीद है। चुनाव आयोग की टीमें विभिन्न राज्यों की चुनाव तैयारियों का आकलन करने के लिए लगातार दौरे पर हैं। संभवत: 13 मार्च तक यह दौरा समाप्त हो जाएगा।

                लोकसभा 2024 चुनाव की तारीखों की घोषणा 14 या 15 मार्च को होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव 2019 की तरह 7 चरणों में हो सकते हैं। पहले चरण के लिए मतदान अप्रैल के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। 14 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना है।

                  MARCH 08, 2024 / 2:37 PM IST

                  Lok Sabha Elections 2024 Live: केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील

                  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी अभियान शुरू करते हुए शुक्रवार को कहा कि आज AAP का दिल्ली का लोकसभा अभियान शुरू हो रहा है...हमारा लॉन्च का नारा है 'संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल'... जब भी मैं आप सभी के लिए कुछ अच्छा करता हूं तो केंद्र सरकार और एलजी उसे रोकने की कोशिश करते हैं क्यों? वे दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से नफरत करते हैं क्योंकि आप लोगों ने एक आम आदमी को एक से अधिक बार मुख्यमंत्री बनाने का साहस किया है।

                    MARCH 08, 2024 / 2:24 PM IST

                    Rajya Sabha News Live:​ कौन हैं सुधा मुर्ति?

                    इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायणमूर्ति की पत्नी ‘मूर्ति ट्रस्ट’ की अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। मूर्ति 73 वर्ष की हैं। उन्हें वर्ष 2006 में पद्मश्री और 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। मूर्ति के पति नारायण मूर्ति आईटी दिग्गज इंफोसिस के संस्थापक हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उनके दामाद हैं।

                    मूर्ति को 2006 में भारत सरकार द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 2023 में उन्हें भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

                    मूर्ति ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग से की। वह गेट्स फाउंडेशन की सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पहल की भी सदस्य हैं। उन्होंने कई अनाथालयों की स्थापना की। साथ ही ग्रामीण विकास प्रयासों में भाग लिया। मूर्ति ने सभी कर्नाटक सरकारी स्कूलों को कंप्यूटर और लाइब्रेरी सुविधाएं प्रदान करने के आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की स्थापना की।

                      MARCH 08, 2024 / 2:17 PM IST

                      Lok Sabha Elections 2024 Live: केजरीवाल और मान ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू किया

                      आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 'संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल' के नारे के साथ शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। देश में आम चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं। प्रचार अभियान की शुरुआत यहां डीडीयू मार्ग स्थित आप मुख्यालय में पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुई।

                        MARCH 08, 2024 / 1:39 PM IST

                        Sudha Murthy News Live: सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए की गईं मनोनीत

                        मशहूर कारोबारी और इंफोसिस (Infosys) के चेयरमैन नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं मूर्ति ट्रस्ट की अध्यक्ष सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसका ऐलान करते हुए विविध क्षेत्रों में उनके योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि सुधा मूर्ति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण हैं।

                          MARCH 08, 2024 / 1:07 PM IST

                          ED Raids Light: ईडी ने कोलकाता में कई स्थानों पर छापे मारे

                          प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार सुबह कोलकाता और उसके आस-पास के इलाकों में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि निदेशालय के पांच सदस्यीय दल ने कोलकाता से सटे न्यू टाउन के पथरघाटा मजार शरीफ इलाके में उस पूर्व पारा-शिक्षक के आवास पर छापा मारा जो गिरफ्तार किए गए राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का कथित करीबी सहयोगी है। अधिकारियों ने बताया कि शहर के उत्तरी हिस्से में नागेरबाजार इलाके में एक लेखाकार के आवास पर छापेमारी की गई।

                            MARCH 08, 2024 / 12:48 PM IST

                            National Creators Awards Live: देखें- प्रमुख विजेताओं की लिस्ट

                            - कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
                            - सोशल चेंज अवॉर्ड कैटेगरी- जया किशोरी
                            - बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रू हिक्स
                            - बेस्ट स्टोरीटेलिंग क्रिएटर- कीर्तिका गोविंदसामी
                            - बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयनपुरिया
                            - बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर- नमन देशमुख
                            - बेस्ट टेक क्रिएटर- गौरव चौधरी
                            - बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर कैटेगरी- कामिया जानी
                            - बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी - कबिता सिंह
                            - मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल)- आरजे रौनक
                            - मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (फीमेल)- श्रद्धा
                            - बेस्ट माइक्रो क्रिएटर अवॉर्ड- अरिंदामन
                            - बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
                            - हेरिटेज फैशल आइकॉन अवॉर्ड- जाह्वनी सिंह
                            - स्वच्छता एंबेसेडर अवॉर्ड- मल्हार कलाम्बे
                            - फेवरेट ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड- पंक्ति पांडेय

                              MARCH 08, 2024 / 12:15 PM IST

                              National Creators Awards Live: पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर और जया किशोरी समेत 23 को दिया गया सम्मान

                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में देश के पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया। कॉन्टेंट क्रिएटर्स की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए यह अवॉर्ड पहली बार आयोजित किया गया है।

                              कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक समेत 23 युवा हस्तियों को सम्मानित किया। पीएमओ के मुताबिक नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए जाएंगे। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया।

                                MARCH 08, 2024 / 11:41 AM IST

                                Entertainment News Live: टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही का सर्वाइकल कैंसर से निधन

                                टेलीविजन शो 'झनक' और 'भाभी' में बेहतरीन अभिनय करने वाली एक्ट्रेस डॉली सोही का शुक्रवार सुबह सर्वाइकल कैंसर से नवी मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 47 वर्ष थी। सोही के भाई मनप्रीत ने यह जानकारी दी। एक्ट्रेस को छह माह पूर्व ही सर्वाइकल कैंसर होने का पता चला था और वह तब से इसका इलाज करा रही थीं। एक रात पहले ही डॉली सोही की बहन अमनदीप सोही का भी पीलिया के कारण निधन हो गया। वह भी अभिनेत्री थीं। उनका अंतिम संस्कार आज यानी शुक्रवार दोपहर में किया जाएगा।

                                  MARCH 08, 2024 / 11:20 AM IST

                                  Lok Sabha Elections 2024 Live: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

                                  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि कर्नाटक की गुलबर्गा सीट से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी टिकट के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे हैं। 81वर्षीय खड़गे गुलबर्गा (कलबुरगी) लोकसभा सीट से दो बार जीते हैं, लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे इस साल लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है।

                                  कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने खड़गे के कलबुरगी से चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं होने संबंधी खबरों की पुष्टि करते हुए कहा, "राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पास कई जिम्मेदारियां हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी मामलों के प्रबंधन के अलावा उन्हें इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गठबंधन के भागीदारों के साथ समन्वय करना है।" उन्होंने कहा, "इसके अलावा, राज्यसभा में उनका चार साल से अधिक का कार्यकाल अभी शेष है।"

                                    MARCH 08, 2024 / 10:58 AM IST

                                    National Creators Awards Live: पीएम मोदी ने दिल्ली में कॉन्टेंट क्रिएटर्स को किया सम्मानित

                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्थित 'भारत मंडपम' में पहले 'नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया। पीएमओ के मुताबिक नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए जाएंगे। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया।

                                      MARCH 08, 2024 / 10:33 AM IST

                                      Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम मोदी का आज से शुरू होगा असम का दो दिवसीय दौरा

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज दो दिवसीय यात्रा पर असम पहुंचेंगे और इस दौरान वह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में ठहरेंगे एवं 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी दोपहर बाद तेजपुर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए काजीरंगा के पनबारी के लिए उड़ान भरेंगे। वह उद्यान में 'सेंट्रल कोहोरा रेंज' के पास पुलिस अतिथि गृह में रात में ठहरेंगे।

                                      अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी शनिवार तड़के जंगल सफारी करेंगे और इसके लिए जीप एवं हाथी सफारी दोनों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मोदी वहां करीब दो घंटे रहेंगे। इसके बाद वह अरुणाचल प्रदेश रवाना होंगे, जहां वह दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह दोपहर में जोरहाट लौटेंगे और महान अहोम जनरल लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ वेलर (बहादुरी की प्रतिमा) का उद्घाटन करेंगे।

                                        MARCH 08, 2024 / 10:07 AM IST

                                        Lok Sabha Elections 2024 Live: BJP-TDP गठबंधन की अटकलों के बीच नायडू ने शाह से की मुलाकात

                                        तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर आंध्र प्रदेश में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी और टीडीपी के बीच गठबंधन की संभावना पर चर्चा की। TDP भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा थी लेकिन 2018 में नायडू के राज्य के मुख्यमंत्री रहने के दौरान वह इससे बाहर हो गई थी। सूत्रों ने कहा कि दोनों पार्टियां हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वे आपसी सहमति से सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर पहुंचते हैं या नहीं। दोनों नेताओं के बीच हालांकि हालिया महीनों में हुई दूसरी बैठक के बाद गठबंधन की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।

                                          MARCH 08, 2024 / 9:57 AM IST

                                          Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: बीजेपी की ओर में मैदान में उतारे गए नामों पर एक नजर

                                          भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कई बड़े नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में 34 मंत्री शामिल हैं। वहीं पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

                                          केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे।

                                          रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे।

                                          महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी।

                                          पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगी।

                                          डिब्रूगढ़ से असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मैदान में उतारा गया है।

                                            MARCH 08, 2024 / 9:51 AM IST

                                            Lok Sabha Elections 2024 Live: राहुल गांधी फिर से वायनाड से लड़ सकते हैं चुनाव

                                            राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनंदगांव और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। कांग्रेस की बैठक में दिल्ली, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया गया।

                                              MARCH 08, 2024 / 9:44 AM IST

                                              Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: कांग्रेस CEC में 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा

                                              मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप से सीटें फाइनल कर ली हैं। प्रक्रिया चल रही है, औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।

                                                MARCH 08, 2024 / 8:51 AM IST

                                                Lok Sabha Elections 2024 Live: आज आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट! 40 उम्मीदवारों के होंगे नाम

                                                लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 195 नाम की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। अब कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करने वाली है। गुरुवार (7 मार्च 2024) देर रात तक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें कई नामों पर मुहर लग गई है। आज (8 मार्च 2024) कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी का नाम होगा और वो वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं। मौजूदा समय में राहुल गांधी वायनाड से ही सांसद हैं। राहुल गांधी के अलावा पहली लिस्ट में पार्टी ने लगभग 40 नामों पर मुहर लगाई है।

                                                  MARCH 08, 2024 / 8:48 AM IST

                                                  PM Modi Assam Visit Live: असम में इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे पीएम

                                                  पीएम जिन प्रोजेक्टस् का उद्घाटन करेंगे, उनमें बरौनी से गुवाहाटी तक 3,992 करोड़ रुपए की पाइपलाइन परियोजना भी शामिल है। 768 करोड़ रुपये की लागत से डिगबोई रिफाइनरी का विस्तार की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही 510 करोड़ रुपये की लागत से गुवाहाटी रिफाइनरी के विस्तार की भी आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मेलेंग मेटेली में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

                                                    MARCH 08, 2024 / 8:43 AM IST

                                                    PM Modi Assam Visit Live: पीएम मोदी असम को देंगे बड़ी सौगात

                                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च से असम की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वो एक रात काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) में रुकेंगे। अगले दिन सुबह टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी पर भी जाएंगे। असम में प्रधानमंत्री करीब 18000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बनाए गए 5.5 लाख से ज्यादा घरों के लिए गृह प्रवेश समारोह भी करेंगे।

                                                      MARCH 08, 2024 / 8:39 AM IST

                                                      नमस्कार

                                                      मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।