Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 07, 2024 / 6:59 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: कांग्रेस का वादा- 'सत्ता में आए तो युवाओं को 30 लाख नौकरी और MSP की कानूनी गारंटी मिलेगी'

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: देश में चुनावी माहौल बन गया है। हर तरफ राजनीतिक पार्टियां नजर आ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र में पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा है

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं एवं किसानों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी दी जाएगी। वह अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर

Lok Sabha Elections 2024 Live: राहुल गांधी ने कहा कि भारत के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे
Lok Sabha Elections 2024 Live: राहुल गांधी ने कहा कि भारत के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे
MARCH 07, 2024 / 6:46 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 News Live: BJP में शामिल हुईं केरल के पूर्व CM की बेटी पद्मजा

कांग्रेस के दिग्गज दिवंगत नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरन की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। पद्मजा के भाई के. मुरलीधरन वडकरा से कांग्रेस के सांसद हैं। इससे पहले, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल हुए थे। अनिल को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए केरल की पत्तनमतिट्टा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।

    MARCH 07, 2024 / 6:34 PM IST

    News Updates Live: पीएम मोदी 9 मार्च को असम में 5.5 लाख घरों का करेंगे उद्घाटन

    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 9 मार्च को राज्य में पीएम आवास योजना-ग्रामीण योजना के तहत बने 5.5 लाख घरों के लिए 'गृह प्रवेश' समारोह में शामिल होंगे।

      MARCH 07, 2024 / 5:48 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 Live: दिल्ली में कांग्रेस और AAP के साझा चुनावी अभियान के लिए बनेगी समन्वय समिति

      दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के संयुक्त चुनाव अभियान के लिए अगले एक या दो दिन में समन्वय समिति का गठन किया जाएगा। लवली ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा और दिल्ली के कई पूर्व मंत्री इसका हिस्सा होंगे।

      कांग्रेस और आप आगामी लोकसभा चुनाव में BJP से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित I.N.D.I.A. गठबंधन के घटक हैं। दिल्ली में AAP चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

        MARCH 07, 2024 / 5:32 PM IST

        Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने किए कई वादे

        कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं एवं किसानों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी तथा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी दी जाएगी। वह अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर कांग्रेस युवाओं के लिए 5 ऐतिहासिक काम करने जा रही है जिनमें भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी शामिल हैं।

          MARCH 07, 2024 / 5:18 PM IST

          Ankit Saxena murder case live: अंकित सक्सेना हत्याकांड मामले में 3 लोगों को उम्रकैद

          राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने अंतर धार्मिक प्रेम संबंधों के कारण फरवरी 2018 में फोटोग्राफर अंकित सक्सेना की दिनदहाड़े की गई हत्या के मामले में गुरुवार को तीन लोगों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। पिछले साल 23 दिसंबर को अदालत ने सक्सेना की प्रेमिका शहजादी के माता-पिता अकबर अली और शहनाज बेगम तथा मामा मोहम्मद सलीम को इस मामले में दोषी ठहराया था। ये तीनों सक्सेना और शहजादी के रिश्ते के खिलाफ थे जिसके चलते इन्होंने पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में सक्सेना (23) पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी थी।

            MARCH 07, 2024 / 5:00 PM IST

            Lok Sabha Elections 2024 Live: बीजेपी से गठबंधन की अटकलों के बीच दिल्ली आ रहे हैं चंद्रबाबू नायडू

            आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का दायरा बढ़ाने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) का साथ मिल सकता है। गठबंधन की अटकलों के बीच TDP के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू गुरुवार शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। सूत्रों ने बताया कि नायडू आंध्र प्रदेश में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप देने के लिए BJP नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।

              MARCH 07, 2024 / 4:41 PM IST

              Latest News Live: विश्व में इस साल फरवरी का महीना सबसे गर्म रहा

              दुनिया भर में इस साल फरवरी का महीना सबसे गर्म दर्ज किया गया, जिसमें औसत तापमान 1850-1900 के बीच फरवरी महीने के औसत तापमान से 1.77 डिग्री सेल्सियस अधिक था। यह अवधि पूर्व-औद्योगिक काल का समय था। यूरोपीय संघ की जलवायु परिवर्तन एजेंसी कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (सी3एस) ने यह भी कहा कि रिकार्ड के मुताबिक पिछले साल जुलाई से हर महीना सबसे गर्म ऐसा महीना रहा है। वैज्ञानिकों ने इस असमान्य गर्मी को अल नीनो (मध्य प्रशांत महासागर में सतही जल के असामान्य रुप से गर्म होने की अवधि) और मानव जनित जलवायु परिवर्तन का मिश्रित प्रभाव बताया है।

                MARCH 07, 2024 / 3:57 PM IST

                Lok Sabha Elections 2024 Live: 'सरकार में आए तो 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे'

                कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र में पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की है। वह अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। युवाओं, गरीबों एवं अन्य तबकों के लिए पार्टी के प्रस्तावित कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी क्या करने जा रही है? सबसे पहला कदम, हमने गिनती की है- हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं ... (प्रधानमंत्री) मोदी जी इनको भरवाते नहीं है। भाजपा इन्हें भरवाती नहीं है। सरकार में आने के बाद एक दम पहला काम होगा कि ये 30 लाख सरकारी नौकरियां हम दे देंगे।"

                  MARCH 07, 2024 / 3:30 PM IST

                  Lok Sabha Elections 2024 Live: राहुल गांधी का युवाओं से वादा

                  राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हम मनरेगा लाए थे जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ, हमने रोजगार का अधिकार दिया था। वैसे ही हम भारत के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। ये हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को मिलेगा....कॉलेज के तुरंत बाद हर युवा को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप देगा और उसे 1 लाख रुपए दिए जाएंगे और ये अधिकार होगा।"

                    MARCH 07, 2024 / 3:17 PM IST

                    Lok Sabha Elections 2024 Live: हेमा मालिनी बोलीं- 'NDA 400 पार होगा ही'

                    यूपी के मथुरा से बीजेपी सांसद और अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, "हमारा (एनडीए) 400 पार होगा ही। पीएम मोदी ने हर क्षेत्र में विकास कार्य किया है। मैं भी मथुरा के सांसद के रूप में इसमें हिस्सा ले रही हूं।''

                      MARCH 07, 2024 / 2:38 PM IST

                      PM Modi Srinagar Visit Live: 'भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है'

                      प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में 'परिवारवाद' और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है। यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों और भतीजों से बैंक भरकर बैंक को बर्बाद कर दिया है। कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा मंडराने लगा।

                        MARCH 07, 2024 / 2:18 PM IST

                        PM Modi Srinagar Visit Live: '370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया गया'

                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया। 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी है, समान अवसर भी है।

                          MARCH 07, 2024 / 2:08 PM IST

                          PM Modi Srinagar Visit Live: 'नए कश्मीर का इंतजार हम सभी को कई दशकों से था'

                          प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस लेने के कारण आज विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आर्टिकल 370 को लेकर न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश के लोगों को गुमराह कर रही थी। उन्होंने कहा कि जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ। आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं।

                            MARCH 07, 2024 / 2:01 PM IST

                            PM Modi Srinagar Visit Live: 'नए कश्मीर का इंतजार हम सभी को कई दशकों से था'

                            प्रधानमंत्री मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि आज समर्पित की जा रहीं विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी। पीएम मोदी ने कहा कि ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था। ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है।

                              MARCH 07, 2024 / 1:47 PM IST

                              PM Modi kashmir Visit Live: 'धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे'

                              प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर में 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास ये अनुभूति शब्दों से परे है। उन्होंने कहा कि दशकों से इस नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार था। प्रधानमंत्री मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कहा कि श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं। उन्होंने कहा कि आज समर्पित की जा रहीं विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी।

                                MARCH 07, 2024 / 1:39 PM IST

                                PM Modi Srinagar Visit Live: पीएम मोदी ने कश्मीर को दी 6400 करोड़ की योजनाओं की सौगात

                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में नियुक्ति पत्र भी बांटे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

                                  MARCH 07, 2024 / 1:17 PM IST

                                  PM Modi kashmir Visit Live: घाटी के किसी भी हिस्से में लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं

                                  अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली स्थल के आसपास यातायात में बदलाव को छोड़कर घाटी के किसी भी हिस्से में लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा, ''लोगों को आने-जाने की इजाजत दी गई है और कश्मीर में कहीं भी कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात में कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन इसके अलावा लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है।''

                                  अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर के जहांगीर चौक से रामबाग और राजबाग से एलडी अस्पताल-तुलसी बाग मार्ग पर यातायात की आवाजाही सुबह चार बजे से शाम सात बजे तक प्रतिबंधित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जहांगीर चौक-सोलिना-राम बाग मार्ग भी यातायात की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित है। इसी तरह, राज बाग-एलडी अस्पताल-तुलसी बाग के अलावा गुपकर रोड से ऑल इंडिया रेडियो के श्रीनगर कार्यालय तक भी यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित है।

                                    MARCH 07, 2024 / 1:03 PM IST

                                    PM Modi Srinagar Visit Live: श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में उमड़ी भीड़

                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शमिल होने के लिए गुरुवार को पूरे जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग मोदी का मुखौटा पहनकर और उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे। तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद कश्मीर घाटी की पहली यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बख्शी स्टेडियम में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैंकड़ों समर्थक राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों वाली पगड़ी पहनकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वहीं, इस स्थिति में सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

                                      MARCH 07, 2024 / 12:36 PM IST

                                      PM Modi Srinagar Visit Live: धारा 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी

                                      अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधान निरस्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का कश्मीर घाटी का यह पहला दौरा है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरे और फिर सेना की 15 या चिनार कोर के मुख्यालय बादामीबाग छावनी के लिए रवाना हुए। अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी बादामीबाग छावनी में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक काफिले में गुपकर और जीरो ब्रिज से होते हुए बख्शी स्टेडियम पहुंचे, जहां उनका कार्यक्रम निर्धारित है।

                                        MARCH 07, 2024 / 12:21 PM IST

                                        PM Modi kashmir Visit Live: पीएम के दौरे से पहले बख्शी स्टेडियम में भारी भीड़ जुटी

                                        'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम के लिए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होने वाली है। कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगभग ₹5,000 करोड़ की योजनाओं का अनावरण करेंगे।

                                          MARCH 07, 2024 / 12:03 PM IST

                                          PM Modi Srinagar Visit Live: कश्मीर को करोड़ों का देंगे तोहफा

                                          जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपनी पहली कश्मीर यात्रा के दौरान श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर प्रधानमंत्री मोदी 6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।

                                            MARCH 07, 2024 / 11:39 AM IST

                                            PM Modi Srinagar Visit Live: पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर पहुंचे

                                            देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं। आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पीएम मोदी की कश्मीर यात्रा पहली बार है। यहां पीएम मोदी करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।

                                              MARCH 07, 2024 / 11:22 AM IST

                                              PM Modi Kashmir Visit Live: पूर्व डिप्टी सीएम मुजफ्फर हुसैन बेग पीएम मोदी की रैली में होंगे शामिल

                                              जम्मू कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सह संस्थापक रहे मुजफ्फर हुसैन बेग भी पीएम मोदी की रैली में शामिल होंगे। इसके लिए वो श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंच गए हैं। यहां वो ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

                                                MARCH 07, 2024 / 11:00 AM IST

                                                PM Modi Srinagar Visit Live: पीएम मोदी सरकारी कर्मचारियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

                                                देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान 'देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल' और 'चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा' अभियान भी लॉन्च करेंगे। इसके अलावा पीएम जम्मू-कश्मीर में लगभग 1,000 नए भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे। वहीं महिलाओं, किसानों और उद्यमियों सहित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

                                                  MARCH 07, 2024 / 10:43 AM IST

                                                  Arvind Kejriwal News LIVE: राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जारी किया नया समन

                                                  दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। ये समन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अर्जी पर भेजा गया है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से 16 मार्च तक पेश होने का निर्देश दिया है। कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी ने कोर्ट में दूसरी शिकायत की थी। जिस पर अदालत ने एक्शन लिया है। इससे पहले ईडी अरविंद केजरीवाल को 8 समन जारी कर चुकी है लेकिन वो एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

                                                    MARCH 07, 2024 / 10:25 AM IST

                                                    PM Modi Kashmir Visit Live: महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘पिंक पट्रोल’ की पहल

                                                    अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। शहर के भीड़भाड़ और अहम इलाकों महिला पुलिस का दल गश्त करेगा। इस दल में महिलाएं स्कूटी और कार में गश्त करेंगी। वो महिलाओं साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर नजर रखेंगी। इस दल का नाम पिंक पट्रोल (Pink Patrol) रखा गया है। एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने इस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

                                                      MARCH 07, 2024 / 10:02 AM IST

                                                      PM Modi Srinagar Visit Live: श्रीनगर में ड्रोन उड़ाने पर लगी अस्थाई रोक

                                                      पीएम मोदी की यात्रा की वजह से श्रीनगर शहर में ड्रोन और क्वाडकॉप्टर (drones and quadcopters) की उड़ान पर अस्थायी रोक लगा दी गई है। श्रीनगर पुलिस ने,'ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24(2) के प्रावधानों के तहत शहर में ड्रोन और क्वाडकॉप्टर पर रोक लगा दी है। इसे 'अस्थायी रेड जोन' घोषित किया गया है।

                                                        MARCH 07, 2024 / 9:42 AM IST

                                                        Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की सजा

                                                        लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ा झटका लग गया है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 7 साल की सजा सुना दी है। इसके साथ ही 50000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। धनंजय सिंह के ऊपर अपहरण और रंगदारी के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमपीएमएलए कोर्ट ने 10 मई 2020 में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के मैनेजर अभिनव सिंघल को धमकी और अपहरण के मामले में दोषी पाया था।

                                                          MARCH 07, 2024 / 9:20 AM IST

                                                          PM Modi Kashmir Visit Live: CBDD योजना के तहत 42 पर्यटन स्थलों का होगा ऐलान

                                                          चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Challenge Based Destination Development -CBDD) योजना के तहत चुने हुए 42 पर्यटन स्थलों की घोषणा की जाएगी। इन 42 डेस्टिनेशन की पहचान चार कैटेगरी में की गई है। कल्चरल और हैरिटेज डेस्टिनेशन में 16, स्प्रिचुअल में 11, इकोटूरिज्म और अमृत धरोहर में 10 और वाइब्रेंट विलेज में 5 डेस्टिनेशन रखे गए हैं।

                                                            MARCH 07, 2024 / 9:03 AM IST

                                                            PM Modi Srinagar Visit Live: पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से स्कूल बंद, परीक्षाएं टली

                                                            देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। उनके आने से पहले जम्मू-कश्मीर में दो दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं आज (7 मार्च 2024) होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है।

                                                              MARCH 07, 2024 / 8:50 AM IST

                                                              PM Modi Kashmir Visit Live: पीएम मोदी के स्वागत में इमरान ने बनाया गाना

                                                              अनंतनाग जिले के एक 27 साल के युवा गायक इमरान अजीज (Imran Aziz) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में एक गाना तैयार किया है। इमरान अजीज का यह गाना तीन मिनट का है। इसमें पीएम के स्वागत के बोल हैं और आर्टिकल 370 को हटाने पर सरकार की सराहना की गई है। गाने की शुरुआत मोदी आएंगे, मोदी आएंगे, कमल खिलाएंगे, झंडा लहराएंगे से की गई है। धारा 370 खत्म हुई है, आयी खुशहाली है, कश्मीर सुलगता था मेरा,अब छायी हरियाली है। मोदी जी आएंगे कश्मीर की शान बढ़ाएंगे।

                                                                MARCH 07, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                PM Modi Srinagar Visit Live: कश्मीरियों को मिल रही है धमकी

                                                                प्रधानमंत्री मोदी की श्रीनगर में होने वाली जनसभा से पहले कश्मीर के लोगों को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। इसमें स्थानीय लोगों को पीएम की जनसभा में शामिल न होने की धमकी दी गई है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई कश्मीर में मोबाइल और लैंडलाइन पर पीएम की रैली का बहिष्कार करने के लिए धमकी भरे कॉल कर रही है। कश्मीर के लोगों को अलग-अलग इंटरनेशनल फोन नंबरों से कॉल किए जा रहे हैं। फोन उठाते ही धमकी मिलती है कि पीएम मोदी की रैली में न जाएं। वहीं इस मामले में भारतीय सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

                                                                  MARCH 07, 2024 / 8:32 AM IST

                                                                  PM Modi kashmir Visit Live: कश्मीर में PM मोदी की रैली

                                                                  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर की पहली यात्रा पर है। इससे पहले पीएम ने 2019 में कश्मीर का दौरा किया था। श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके मद्देनजर श्रीनगर के चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। पूरे श्रीनगर को तिरंगा और बीजेपी से झंडे से पाट दिया गया है।

                                                                    MARCH 07, 2024 / 8:23 AM IST

                                                                    नमस्कार

                                                                    मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।