Lok Sabha Elections 2024 Highlights: देश में चुनावी माहौल बन गया है। हर तरफ राजनीतिक पार्टियां नजर आ रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को श्रीनगर में आयोजित 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र में पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा है
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं एवं किसानों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी दी जाएगी। वह अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं एवं किसानों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी दी जाएगी। वह अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर कांग्रेस युवाओं के लिए पांच ऐतिहासिक काम करने जा रही है जिनमें भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी शामिल हैं।
PM Modi Kashmir visit highlights: पीएम मोदी का कश्मीर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (7 मार्च 2024) को श्रीनंगर पहुंचे। आर्टिकल 370 हटने के बाद ये प्रधानमंत्री मोदी का पहला कश्मीर दौरा था। श्री नगर में उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। जिसे लेकर बीजेपी का दावा है कि ये कश्मीर के इतिहास की सबसे बड़ी रैली थी। इसमें करीब 2 लाख लोग जुटे थे। पीएम मोदी की इस रैली के लिए श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रीनगर तिरंगे और बीजेपी के झंडों से पाट दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 किलो मीटर का रोड से सफर तय करके श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां वो ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुरुवार दोपहर श्रीनगर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान 6,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया और एक जनसभा को संबोधित किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतरे और फिर सेना की 15 या चिनार कोर के मुख्यालय बादामीबाग छावनी के लिए रवाना हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी बादामीबाग छावनी में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक काफिले में गुपकर और जीरो ब्रिज से होते हुए बख्शी स्टेडियम पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर और कटआउट शहर में लगे थे। डल झील में चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात हैं। ऐसा लग रहा है कि देश की सारी फोर्स कश्मीर आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी 6400 करोड़ रुपये की विकास की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे श्रीनगर पहुंचें। जहां वे एक जनसभा को संबोधित किया।
आयोजन के दौरान PM मोदी 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी सौंपे। इसके पहले पीएम मोदी 2019 में कश्मीर गए थे। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार किया था। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 के प्रावधानों को खत्म कर दिया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।
सुरक्षा में तैनात हजारों जवान
प्रधानमंत्री मोदी के श्रीनगर दौरे के चलते बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। VVIP मूवमेंट के दौरान लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। निगरानी के लिए ड्रोन और CCTV कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बख्शी स्टेडियम के दो किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा बलों की पैदल गश्ती कर रहे हैं। झेलम नदी और डल झील में मरीन कमांडो तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी इनका इस्तेमाल हमलों के लिए न कर सके। प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले कई स्कूल 2 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं श्रीनगर में आज होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।