Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 29, 2024 / 6:50 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन, कांग्रेस के साथ इंदौर में भी सूरत जैसा खेला

Lok Sabha Election 2024 Highlights: देश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान समाप्त हो चुके हैं। अब सभी राजनीतिक दलों के नेता तीसरे चरण के चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इस बीच, सोमवार (29 अप्रैल) को देश के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी सहित दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, पीएम मोदी ने कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र तक चुनावी रैलियों ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया

Lok Sabha Polls Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (29 अप्रैल) को कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं, 'वसूली गैंग' चला रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे दिन दूर नहीं, जब कर्नाटक सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने क

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
APRIL 29, 2024 / 6:50 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: BJP-RSS संविधान को बदलना और नष्ट करना चाहते हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे संविधान को बदलना और नष्ट करना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सकरी गांव में एक रैली को संबोधित करने के दौरान गांधी ने 'संविधान' को हाथ में लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी क्या दुनिया की कोई भी ताकत इसे न तो रद्द कर सकती है और न ही इसे फाड़ सकती है। कांग्रेस सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी, इंडिया गठबंधन और दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं।

    APRIL 29, 2024 / 6:36 PM IST

    Lok Sabha Election 2024 Live: 'हमारे सीएम को हाईजैक कर लिया गया'

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक जनसभा के दौरान कहा कि हमारे सीएम (नीतीश कुमार) को हाईजैक कर लिया गया। हमारे चाचा जी पलट गए। लेकिन हमने हमेशा उनका सम्मान किया है और हम हमेशा करेंगे। वे एक पिता तुल्य हैं और हम आने वाले समय में भी उनका सम्मान करने का काम करेंगे।

      APRIL 29, 2024 / 6:10 PM IST

      Lok sabha Chunav 2024 Live: तीसरे चरण के चुनाव में 46% उम्मीदवार करोड़पति

      लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट के लिए मैदान में उतरे 46 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं और 20 फीसद प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 'उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच' और 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीट आगरा, आवला, बदायूं, बरेली, एटा, फतेहपुर सिकरी, फिरोजाबाद, हाथरस मैनपुरी और संभल में चुनाव लड़ रहे सभी 100 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया।

        APRIL 29, 2024 / 5:56 PM IST

        Lok sabha Chunav 2024 Live: नीतीश कुमार का तेजस्वी पर हमला

        बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "कुछ लोग आज कल बोलते रहते हैं कि यहां(बिहार में) पहले बहाली नहीं होती थी। हमने बहाली की। उन्हें(तेजस्वी यादव) साथ रखकर मैंने ही समझाया था कि हमने तय किया है कि हम 10 लाख नौकरियां देंगे और जब काम हो गया तो वे कहते हैं कि उन्होंने किया। उन्होंने(तेजस्वी यादव) क्या किया? 2005 से लेकर 2020 के बीच में हम लोगों ने 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी और लाखों लोगों को रोजगार दिया... अगले साल चुनाव के समय तक हम लोगों का ये काम भी पूरा हो जाएगा।"

          APRIL 29, 2024 / 5:19 PM IST

          Lok sabha Chunav 2024 Live: बंगाल टीचर्स घोटाला मामले में CBI जांच पर रोक

          सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक भर्ती मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों की भूमिका की सीबीआई जांच का निर्देश देने संबंधी कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर सोमवार को रोक लगा दी। शीर्ष अदालत राज्य संचालित और राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा की गई 25,753 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति को रद्द करने वाले उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

            APRIL 29, 2024 / 4:43 PM IST

            Lok sabha Chunav 2024 Live: Election 2024: कांग्रेस ने पंजाब के लिए घोषित किए 4 और उम्मीदवार

            पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार (29 अप्रैल) को पंजाब की चार संसदीय सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए। इनमें प्रमुख नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का है जिन्हें क्रमश: लुधियाना एवं गुरदासपुर से टिकट दिया गया है।

            कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की लिस्ट के अनुसार, कांग्रेस ने खदूर साहिब लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जसवीर सिंह गिल को टिकट नहीं दिया है। जबकि उनकी जगह कुलबीर सिंह जीरा को उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला को आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि इस सीट से वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को इस बार चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है।

              APRIL 29, 2024 / 4:32 PM IST

              Lok sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी नेतृत्व प्रज्वल के कृत्यों को जानते थे, फिर भी बनाया गया उम्मीदवार: कांग्रेस

              कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते एवं हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल को लेकर सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) का नेतृत्व जनता दल (एस) के सांसद के इन कृत्यों के बारे में पहले से अवगत थे, इसके बावजूद उन्हें हासन सीट से टिकट दिया गया।

              पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी इस पूरे मामले पर चुप क्यों हैं ? कर्नाटक सरकार ने कथित सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है।

                APRIL 29, 2024 / 4:05 PM IST

                Lok sabha Chunav 2024 Live: पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने दिखा नामांकन

                ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। कांग्रेस ने इस सीट से सुचरिता मोहंती को मैदान में उतारा है। पुरी में 25 मई को मतदान होगा। इस दौरान पात्रा ने कहा कि बीते 5 वर्षों में मैंने यहां लोगों के लिए काम किया है। PM मोदी के प्रति लोगों के मन में जो विश्वास है, उनकी गारंटी है, आदि के आधार पर यह निर्वाचन होगा।

                  APRIL 29, 2024 / 3:27 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: 'साल में 4 पीएम बनाएगा विपक्ष'

                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि I.N.D.I. गठबंधन में नेता के नाम पर महायुद्ध चल रहा है। क्या आप इतना बड़ा देश किसी ऐसे व्यक्ति को सौंप सकते हैं जिसका नाम तय न हो, जिसका चेहरा न मालूम हो? क्या इतना बड़ा देश आप उन्हें दे सकते हैं?....ये नकली शिव सेना वाले कह रहे हैं कि उनकी पार्टी में प्रधानमंत्री पद के लिए कई लोग हैंऔर उनके एक नेता ने कहा कि हम एक साल 4 पीएम बनाए तो क्या जाता है?

                    APRIL 29, 2024 / 3:13 PM IST

                    Lok sabha Chunav 2024 Live: कौन हैं मोहिनी गौड़ा? जिनसे मिलने के लिए खुद को करने से रोक नहीं पाएं PM

                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कर्नाटक के सिरसी दौरे के दौरान अंकोला की मशहूर फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया। पीएमम मोदी ने हेलीपैड पर पहुंचते ही सबसे पहले मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। गौड़ा से मुलाकात के बाद उन्होंने सिरसी में जनसभा को संबोधित किया। दरअसल, पीएम मोदी ने मोहिनी गौड़ा के स्वच्छता अभियान के मुरीद हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने मिलने का वादा किया था।

                    रिपोर्ट के मुताबिक, मोहिनी गौड़ा अंकोला की एक फल विक्रेता हैं। वह अंकोला बस स्टैंड पर पत्तों में लपेटे हुए फल बेचती हैं। उसकी एक अनोखी विशेषता है कि यदि कुछ लोग फल खाकर पत्ते वहीं पर फेंक देते हैं तो वह खुद पत्ते उठाकर कूड़ेदान में फेंक देती है।

                    पीएम मोदी ने उनके इस अच्छे काम के लिए उनकी सराहना की थी। स्वच्छता अभियान के उनके समर्पण को देखकर प्रधानमंत्री मुरीद हो गए थे। पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत' अभियान में योगदान देने वाले लोगों के ऐसे उदाहरण दूसरों के लिए भी प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य करते हैं।

                      APRIL 29, 2024 / 2:51 PM IST

                      Lok sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है'

                      महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस चुनाव में आप अगले 5 वर्ष के लिए विकास की गारंटी को चुनेंगे। दूसरी ओर वो लोग है जिन्होंने 2014 से पहले देश को आतंकवाद, भ्रष्टाचार और कुशासन के गश्त में धकेल दिया था। अपने कलंकित इतिहास के बाद भी कांग्रेस फिर से देश की सत्ता हथियाने का सपना देख रही है। इन्हीं अंदाजा ही नहीं कि पहले दो चरण के चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन का डब्बा गोल हो चुका है।"

                        APRIL 29, 2024 / 2:38 PM IST

                        Lok sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बना रही है'

                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बनाने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि वह किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देंगे। कर्नाटक के बागलकोट जिला मुख्यालय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह प्रस्ताव अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए है क्योंकि अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ है।

                          APRIL 29, 2024 / 2:10 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार में योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरुआत करेगी बीजेपी

                          बिहार के झंझारपुर लोकसभा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार में 'जातिवाद' को खत्म करना और योग्यता के आधार पर राजनीति की शुरुआत करना... पीएम मोदी की जीत निश्चित है, ऐसा होने वाला नहीं है लेकिन अगर ये 'घमंडिया गठबंधन', INDI गठबंधन की जीत हुई, तो PM कौन बनेगा? क्या वे लालू यादव को प्रधानमंत्री बना सकते हैं, क्या स्टालिन या ममता बनर्जी इस देश को संभाल सकते हैं, क्या आप 'राहुल बाबा' के बारे में भी सोच सकते हैं?"

                            APRIL 29, 2024 / 2:01 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: वायरल वीडियो को लेकर किया आगाह

                            इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग चुनाव हार गए, वे फर्जी वीडियो बनाने के लिए तकनीक का और गलत सूचना फैलाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि फर्जी वीडियो के बारे में पुलिस, हमारी पार्टी के लोगों को सूचित करें, ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

                              APRIL 29, 2024 / 1:49 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: 'आतंकी मानसिकता का बचाव कर रही कांग्रेस'

                              चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वोट हासिल करने के लिए आतंकवाद और कट्टरपंथी मानसिकता का बचाव कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में धर्म के आधार पर आरक्षण का संकेत दिया है।

                                APRIL 29, 2024 / 1:40 PM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live: स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन

                                केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। पर्चा भरने से पहले उन्होंने एक मेगा रोड शो किया। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी इस दौरान मौजूद रहें। रोड शो के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा, "आपने हम सबकी शोभा बढ़ाई है और अब आप अपना आर्शीवाद दें...अमेठी से ऐसा बिगुल बजे की इसकी गुंजन पूरे विश्व में हो, अमेठी फिर तैयार है कि अबकी बार फिर मोदी की सरकार।"

                                  APRIL 29, 2024 / 1:20 PM IST

                                  Lok sabha Chunav 2024 Live: 'कर्नाटक में सरकार नहीं, वसूली गैंग चला रही है कांग्रेस'

                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (29 अप्रैल) को कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं, 'वसूली गैंग' चला रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे दिन दूर नहीं, जब कर्नाटक सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 60 साल तक सत्ता में रहने के बाद कहते हैं कि वे एक ही बार में गरीबी से छुटकारा पा लेंगे।

                                    APRIL 29, 2024 / 12:48 PM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार ने आखिरी दिन वापस लिया नामांकन

                                    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतदान के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस को बहुत ही बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस के साथ नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन सूरत जैसा खेला हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब कांग्रेस के पास इंदौर में कोई प्रत्याशी नहीं बचा है। इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने सोमवार को बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ अपना नामांकन फॉर्म वापस लेने पहुंचे। बम ने अब बीजेपी का दामन थाम लिया है।

                                    भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और इंदौर से विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का बीजेपी में स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक फोटो शेयर किया। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में औपचारिक रूप से शामिल होंगे।

                                      APRIL 29, 2024 / 12:24 PM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन

                                      केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया। सिंह ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उत्‍तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में लखनऊ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

                                        APRIL 29, 2024 / 12:07 PM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने शेयर किया 'आरक्षण खत्म' करने पर अमित शाह का फर्जी वीडियो

                                        दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जानकारी दी है कि उसने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक छेड़छाड़ किए गए वीडियो को शेयर करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल, एक वीडियो अमित शाह का वायरल हुआ था जिसमें वे आरक्षण को खत्म करने की बात करते नजर आ रहे थे। इस वीडियो तेलंगाना कांग्रेस ने भी शेयर किया है। बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्रालय दोनों ने इस वीडियो को फेक बताया है। दोनों की शिकायत पर अब दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है।

                                          APRIL 29, 2024 / 11:49 AM IST

                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रोड शो किया

                                          केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने रोड शो किया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी के बड़े नेताओं ने रोड शो में हिस्सा लिया।

                                            APRIL 29, 2024 / 11:40 AM IST

                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: INDI गठबंधन का पीएम कौन होगा – अमित शाह

                                            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस देश ने 3 दशक तक अस्थिरता की कीमत चुकाई है। 3 दशक तक अस्थिर सरकार चली। प्रधानमंत्री कमजोर रहे। 10 साल से देश को एक मजबूत नेतृत्व मिला है। स्थिरता मिली है। INDI गठबंधन अगर ये कहता है कि एक साल शरद पवार, एक साल ममता बनर्जी, एक साल एम के स्टालिन और कुछ बचेगा तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इस तरह से देश नहीं चलता है। मैं देश की जनता को मनपूर्वक अपील करना चाहता हूं कि ऐसी कोई संभावना नहीं है। लेकिन अगर INDI गठबंधन को बहुमत मिलता है तो देश की जनता जरूर सोचे इसका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?

                                              APRIL 29, 2024 / 11:19 AM IST

                                              Lok sabha Chunav 2024 Live: छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

                                              लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के लिए आज (29 अप्रैल) से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली समेत 57 सीटों पर मतदान होंगे। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है। जबकि दस्तावेजों की जांच 7 मई को होगी।

                                                APRIL 29, 2024 / 10:59 AM IST

                                                Lok Sabha Election 2024 Live: अमेठी से स्मृति ईरानी आज भरेंगी पर्चा

                                                उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज (29 अप्रैल) अपना नामांकन दाखिल करेंगी। भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार स्मृति को यहां से उम्मीदवार बनाया है। ईरानी रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगी। स्मृति ईरानी के साथ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

                                                  APRIL 29, 2024 / 10:39 AM IST

                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: कल्पना सोरेन आज दाखिल करेंगी नामांकन

                                                  झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के लिए आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके नामांकन में INDIA ब्लॉक पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे। जिनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी शामिल हैं। इस सीट पर 20 मई को मतदान होगा।

                                                    APRIL 29, 2024 / 10:23 AM IST

                                                    Lok sabha Chunav 2024 Live: राजनाथ सिंह लखनऊ में दाखिल करेंगे नामांकन

                                                    रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह आज (29 अप्रैल) लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। राजनाथ सिंह जुलूस के साथ दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान 100 जगहों पर नामांकन जुलूस का स्वागत किया जाएगा। जुलूस पार्टी दफ्तर से हजरतगंज के रास्ते परिवर्तन चौक से क्लार्क होटल से गुजरते हुए स्वास्थ्य भवन तिराहे पहुंचेगा। फिर यहां से डीएम कार्यालय जाएगा। जहां नामांकन पत्र दाखिल होना है।

                                                      APRIL 29, 2024 / 10:03 AM IST

                                                      Lok sabha Chunav 2024 Live: BSP ने अमेठी से रवि प्रकाश मौर्य को दिया टिकट

                                                      बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से तीन और उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें रवि प्रकाश मौर्य को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। वहीं सैयद दानिश संत कबीर नगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। जबकि सबीहा अंसारी को आज़मगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। बता दें कि मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पार्टी की ओर से यह नौंवीं लिस्ट है। इके साथ ही पार्टी ने राज्य की कुल 80 संसदीय सीटों में से 71 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

                                                        APRIL 29, 2024 / 9:41 AM IST

                                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस कर्मियों ने निकाली बाइक रैली

                                                        छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में मतदाता जागरूकता फैलाने के मकसद से पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली निकाली। इस रैली में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत सैकड़ों पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिल रैली में हिस्सा लिया। दुर्ग छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा क्षेत्रों में से एक है। इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी।

                                                          APRIL 29, 2024 / 9:21 AM IST

                                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: BJP को लोकसभा चुनाव में 200 सीटें भी नहीं मिलेंगी – अभिषेक बनर्जी

                                                          टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी। बनर्जी ने यहां डायमंड हार्बर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह इस सीट से दोबारा चुने जाते हैं, तो अगले 10 सालों में निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल विकास व्यय दोगुना होकर 10,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा विरोधी भावनाएं बढ़ रही हैं।

                                                            APRIL 29, 2024 / 9:00 AM IST

                                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटें जीतेगा इंडिया ब्लॉक – चंपई सोरेन

                                                            झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 14 सीटों पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार जीतेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य के कोल्हान क्षेत्र में जो हुआ है। उसे लोकसभा चुनाव में झारखंड में दोहराया जाएगा। बता दें कि JMM और उसके गठबंधन सहयोगियों ने साल 2019 में कोल्हान क्षेत्र की सभी 14 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।

                                                              APRIL 29, 2024 / 8:47 AM IST

                                                              Lok sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी डर फैला रहे हैं – कांग्रेस

                                                              कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सफाया होने पर डर फैलाने का काम कर रहे हैं। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड योजना एक घोटाला था। भाजपा ने साल 2018 से 2023 के बीच कॉरपोरेट्स से बांड के जरिए 8,200 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। 'एक्स' पर शेयर किए गए एक बयान में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि 'पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री ने 8200 करोड़ रुपये का चंदा लिया है। इसके बदले में कॉरपोरेट्स को 4 लाख करोड़ रुपये का कारोबार दिया गया है।

                                                                APRIL 29, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                Lok sabha Chunav 2024 Live: AAP का कैंपेन सॉन्ग पर रोक का दावा, चुनाव आयोग ने किया खंडन

                                                                दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने आप के इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगाने के दावों को खारिज कर दिया है। दिल्ली चुनाव निकाय के अधिकारियों ने कहा कि आप को गाने में बदलाव करने के लिए कहा गया है। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों और विज्ञापन कोड का उल्लंघन किया गया है।

                                                                  APRIL 29, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                  Lok sabha Chunav 2024 Live: PM मोदी आज पुणे में महाविजय संकल्प रैली को करेंगे संबोधित

                                                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 अप्रैल 2024) पुणे में महायुति के चार उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए 'महाविजय संकल्प रैली' को संबोधित करेंगे। इसमें लाखों लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। मोदी पुणे जिले की लोकसभा सीटों के लिए अभियान शुरू करेंगे। जिसमें शिरूर, मावल और बारामती शामिल हैं। पुणे शहर, शिरूर और मावल में 13 मई को मतदान होगा। वहीं बारामती में 7 मई को मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि पीएम मोदी की रैली शाम 5.30 बजे 128 एकड़ के विशाल रेसकोर्स ग्राउंड, वानवाड़ी में होगी।

                                                                    APRIL 29, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                    नमस्कार

                                                                    मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है। दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव से जुड़ी-जुड़ी पल-पल अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...