Lok Sabha Election 2024 Highlights: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बख्तियारपुर में एक जनसभा के दौरान दावा किया राज्य में BJP का सफाया हो गया है और हमलोग अच्छे अंतर से बिहार में चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार देश में I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी के साथ इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने कहा कि जब I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनेगी तो सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को समाप्त कर दिया जाएगा
Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार (27 मई) को दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) सत्ता में आएगा तो सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा और हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे। बिहार के बख्तियारपुर (पटना साहिब लोकसभा सीट) और पालीगंज (पाट
Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार (27 मई) को दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) सत्ता में आएगा तो सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा और हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे। बिहार के बख्तियारपुर (पटना साहिब लोकसभा सीट) और पालीगंज (पाटलिपुत्र लोकसभा सीट) में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल ने दोहराया कि पीएम नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि देश भर में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट लहर है।
उन्होंने कहा, "नरेन्द्न मोदी ने नोटबंदी-जीएसटी लागू करके रोजगार के रास्ते बंद किए और सेना में अग्निपथ योजना लागू करके जवानों को मजदूर बना दिया। 4 जून को जब I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना को रद्दकर हम कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं। यह नरेंद्र मोदी की योजना है, सेना इस योजना को नहीं चाहती है, यह ऊपर से थोपी गई है और हमारा पहला काम अग्निपथ योजना को रद्दकर कूड़ेदान में फेंकने का होगा"।
राहुल ने कहा, "हम दो तरीके के शहीद नहीं चाहते। अग्निपथ योजना जवान को शहीद का दर्जा नहीं देगी और जो सामान्य तरीके से जवान बनेगा जो अफसर होगा, उसे शहीद का दर्जा मिलेगा। अग्निवीर को पेंशन नहीं मिलेगी, दूसरे जवान को पेंशन मिलेगी। अग्निवीर को कैंटीन नहीं मिलेगी, दूसरे जवान को कैंटीन मिलेगी। यह अन्याय हम नहीं चाहते इसलिए अग्निपथ योजना को हम रद्द करने जा रहे हैं, खत्म करने जा रहे हैं। ....और जैसे पहले होता था वैसे ही हम एक बार फिर बिहार के युवाओं के लिए, बाकी प्रदेशों के युवाओं के लिए सेना में स्थायी पेंशन वाली योजना चलाएंगे। जैसे पहले होता था वैसे ही होगा।"
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना का ऐलान किया था जिसके तहत सेना के लिए युवा सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए करने का प्रावधान है। चार वर्षीय अनुबंध पूरा होने पर 75 फीसदी युवा सैनिकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी तथा शेष 25 फीसदी को ही आगे रखा जाएगा।
महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि केंद्र में I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने के बाद जुलाई से महिलाओं के खाते में हर महीने 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे जिससे हर परिवार की आर्थिक स्थिति बदल जाएगी। प्रधानमंत्री के "परमात्मा द्वारा भेजे जाने' संबंधी कथित बयान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "चार जून के बाद अगर भ्रष्टाचार के बारे में प्रवर्तन निदेशालय मोदी से सवाल करेगा तो वह कहेंगे, "मैं कुछ नहीं जानता... मुझे परमात्मा ने भेजा था।"
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 22 अरबपति बनाए हैं, वे (कांग्रेस) करोड़ों लखपति बनाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर अपने अरबपति दोस्तों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया और कहा कि देश इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने दावा किया कि मोदी ने गरीबों से पैसा छीनकर औद्योगिक घरानों को दे दिया, जिन्होंने विदेशों में निवेश किया।
उन्होंने कहा, "यह चुनाव देश को बचाने, लोकतंत्र को बचाने और गरीबों के आरक्षण को बचाने के लिए है।" चुनावी सभाओं को RJD नेता तेजस्वी यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया। पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा सहित बिहार की बाकी बची कुल आठ लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होगा।
बिहार के पालीगंज में एक चुनावी रैली के पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का मंच अचानक टूट गया। इस दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। हालांकि, दोनों नेता हादसे में बाल-बाल बच गए। राजधानी पटना के पालीगंज में राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे तो मंच का एक हिस्सा धंस गया। लालू प्रसाद यादव की बेटी और RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला। थोड़ी देर में सुरक्षाकर्मी भी आ गए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं ठीक हूं। इससे पहले राहुल गांधी ने पटना के बख्तियारपुर में भी एक चुनावी जनसभा की।
रिजल्ट से पहले I.N.D.I.A. की बैठक
विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस (I.N.D.I.A.) के घटक दलों के नेता लोकसभा चुनाव 2024 में अपने प्रदर्शन का आकलन करने के साथ-साथ चुनाव परिणाम से पहले अपनी रणनीति बनाने तथा आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए 1 जून को बैठक कर सकते हैं। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह प्रस्तावित बैठक एक जून की दोपहर को दिल्ली में बुलाई जाएगी। आगामी 1 जून को ही लोकसभा चुनाव के सातवें एवं आखिरी चरण का मतदान होना है। जबकि मतगणना 4 जून को होगी।
सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई इस बैठक में विपक्षी नेता चुनाव नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सात चरण के चुनावों में अपने प्रदर्शन का भी आकलन करेंगे। विपक्षी गठबंधन दावा कर रहा है कि वह BJP के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को केंद्र में सत्ता में लौटने से रोकने और अपनी खुद की सरकार बनाने में सफल रहेगा।
दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने भी यह दावा किया है कि वह इन चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा। I.N.D.I.A. गठबंधन बनने के बाद इससे कुल 28 दल जुड़े थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाली राष्ट्रीय लोक दल जैसी कुछ पार्टियां NDA में शामिल हो गईं।