Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 27, 2024 / 7:37 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: बिहार में बोले राहुल गांधी- 'I.N.D.I.A. सत्ता में आने पर अग्निपथ योजना को रद्द करेगा', पालीगंज में टूटा कांग्रेस नेता का मंच

Lok Sabha Election 2024 Highlights: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बख्तियारपुर में एक जनसभा के दौरान दावा किया राज्य में BJP का सफाया हो गया है और हमलोग अच्छे अंतर से बिहार में चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार देश में I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी के साथ इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने कहा कि जब I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनेगी तो सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को समाप्त कर दिया जाएगा

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार (27 मई) को दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) सत्ता में आएगा तो सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा और हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे। बिहार के बख्तियारपुर (पटना साहिब लोकसभा सीट) और पालीगंज (पाट

Lok Sabha Chunav 2024 Live: RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला
Lok Sabha Chunav 2024 Live: RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला
MAY 27, 2024 / 7:30 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'राहुल बाबा 40 और अखिलेश 4 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे'

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सोमवार (27 मई) को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने चुनावी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 4 जून को राहुल बाबा (गांधी) की पार्टी 40 और अखिलेश बाबू (यादव) 4 भी पार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि अगले 5 साल नरेंद्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री रहेंगे।

    MAY 27, 2024 / 6:42 PM IST

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रज्वल रेवन्ना 31 मई को SIT के सामने होंगे पेश

    विदेश जाने के ठीक एक महीने बाद सेक्स स्कैंडल में फंसे कर्नाटक के हासन से #JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कहा है कि वह 31 मई को विशेष जांच दल (SIT) के सामने पेश होंगे। JDS प्रमुख तथा पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना पर कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोप लगे हैं।

      MAY 27, 2024 / 6:15 PM IST

      Lok Sabha Chunav 2024 Live: हमें कांग्रेस को कैडर आधारित पार्टी में तब्दील करना होगा: डीके शिवकुमार

      कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने सोमवार को पार्टी को कैडर-आधारित पार्टी में बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इसे साकार करने के लिए राज्य में एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की सभी ब्लॉक इकाइयों को भंग करने की तैयारी चल रही है, जिसका उद्देश्य नए चेहरों को मौका देना है। वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में राज्य कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

        MAY 27, 2024 / 5:40 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज

        आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज हो गई है। कुमार पर 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है।

          MAY 27, 2024 / 5:00 PM IST

          Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह ने पंजाब की आप सरकार गिराने की धमकी दी, ये तानाशाही है: केजरीवाल

          आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में भगवंत मान नीत सरकार को गिराने की धमकी देने का आरोप लगाया और कहा कि ये 'तानाशाही' है।

          शाह ने रविवार को लुधियाना में एक चुनावी रैली में लोगों से लोकसभा चुनाव में पंजाब में BJP उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि 'भाजपा की जीत के बाद भगवंत मान सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी।'

          सोमवार को केजरीवाल ने अमृतसर में व्यापारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "क्या आपने अमित शाह का बयान सुना है? उन्होंने धमकी दी है। शुरुआत में उन्होंने पंजाबियों को बहुत गालियां दीं। उन्होंने (शाह) धमकी दी है कि चार जून के बाद पंजाब सरकार गिर जाएगी और भगवंत मान मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।"

          उन्होंने कहा, "हमारे पास 92 सीटें (विधायक) हैं। आप (सरकार) कैसे गिरा सकते हैं? (देश में) तानाशाही है।" केजरीवाल ने आरोप लगाया कि BJP नेता खुलेआम कह रहे हैं कि वे विधायकों को CBI और ED से धमकाएंगे और फिर उन्हें खरीद लेंगे।

            MAY 27, 2024 / 4:14 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: 'I.N.D.I.A. सत्ता में आने पर अग्निपथ योजना को रद्द करेगा'

            कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार (27 मई) को दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) सत्ता में आएगा तो सेना में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा और हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे। बिहार के बख्तियारपुर (पटना साहिब लोकसभा सीट) और पालीगंज (पाटलिपुत्र लोकसभा सीट) में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल ने दोहराया कि पीएम नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे क्योंकि देश भर में विपक्षी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट लहर है।

              MAY 27, 2024 / 3:45 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: अखिलेश ने बताई PDA की नई परिभाषा

              समाजवादी पार्टी प्रमुख और कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने कहा, "...इन्होंने (भाजपा) पिछड़ो-दलित और आदिवासियों का आरक्षण छीना है...PDA, P से पूर्वांचल भी है, P से प्रोग्रेसिव भी है...NDA नकारात्मक राजनीति करती है और नकारात्मक राजनीति का समय खत्म हो गया है...ये सामाजिक न्याय, आरक्षण, जाति-जनगणना के खिलाफ हैं..."

                MAY 27, 2024 / 3:11 PM IST

                Lok Sabha Election 2024 Live: तेलंगाना में विधान परिषद उपचुनाव के लिए मतदान जारी

                वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना विधान परिषद के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही कतारों में खड़े नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

                भारत राष्ट्र समिति (BRS) के मौजूदा विधान पार्षद पल्ला राजेश्वर रेड्डी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। रेड्डी ने पिछले साल 30 नवंबर को जनगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था। कांग्रेस पार्टी ने चिंतापांडु नवीन उर्फ तीनमार मल्लन्ना को उम्मीदवार बनाया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जी प्रेमेंदर रेड्डी को मैदान में उतारा है, जबकि ए राकेश रेड्डी बीआरएस के उम्मीदवार हैं। मतगणना पांच जून को की जाएगी।

                  MAY 27, 2024 / 2:44 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: जब तक मोदी और भाजपा हैं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे: नड्डा

                  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी और भाजपा हैं, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने दिया जाएगा। वाराणसी लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी और प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव प्रचार के लिए यहां पहुंचे नड्डा ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में विपक्ष के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा, ''विपक्ष को आप देख ही लेंगे कि चार जून (लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा की तिथि) को उसका क्या हाल होगा।''

                    MAY 27, 2024 / 2:20 PM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार के पालीगंज में टूटा राहुल गांधी का मंच

                    बिहार के पालीगंज में एक चुनावी रैली के पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मंच अचानक टूट गया। इस दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। हालांकि, दोनों नेता हादसे में बाल-बाल बच गए। राजधानी पटना के पालीगंज में राहुल गांधी जैसे ही मंच पर पहुंचे तो मंच का एक हिस्सा धंस गया। RJD प्रत्याशी मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला। थोड़ी देर में सुरक्षाकर्मी भी आ गए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं ठीक हूं।

                      MAY 27, 2024 / 1:58 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: 'प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर गिर चुका है'

                      बख्तियारपुर में एक जनसभा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते। क्या बात करते हैं? मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके लिए मुद्दा है। हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं।"

                        MAY 27, 2024 / 1:30 PM IST

                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: एक साथ नजर आए राहुल और तेजस्वी

                        बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बख्तियारपुर में एक जनसभा के दौरान दावा किया राज्य में BJP का सफाया हो गया है और हमलोग अच्छे अंतर से बिहार में चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार देश में I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी के साथ इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने कहा कि जब I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनेगी तो सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई 'अग्निपथ' योजना को हटा दी जाएगी

                          MAY 27, 2024 / 1:11 PM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी की मौजूदगी में तेजस्वी का पीएम पर हमला

                          राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में एक जनसभा के दौरान बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पीएम को 40 में से 39 सांसद बिहार ने दिया लेकिन पीएम ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया। बिहार को धोखा देने का काम किया। पीएम 13-14 बार बिहार आ चुके हैं। कई रैलियां कर चुके हैं लेकिन पीएम मुद्दे की बात नहीं करते हैं। पीएम गरीबी का 'ग' नहीं बोलते बेरोजगारी का 'ब' नहीं बोलते और महंगाई को 'म' नहीं बोलते। पीएम केवल नफरत फैलाने के लिए बिहार आते हैं।" इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे।

                            MAY 27, 2024 / 12:48 PM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: तेजस्वी का दावा- इस बार INDIA गठबंधन की बनेगी सरकार

                            बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री के जानकारी में वृद्धि हो इसके लिए तथ्यों के साथ हमने ट्वीट भी किया है और पत्र भी लिखा है। बिहार में BJP का सफाया हो गया है और हमलोग अच्छे अंतर से बिहार में चुनाव जीत रहे हैं। इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।"

                              MAY 27, 2024 / 12:24 PM IST

                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: पंजाब की जालंधर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और 3 दल-बदलू उम्मीदवारों के बीच रोचक मुकाबला

                              पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और तीन दल-बदलू नेताओं के मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक होता दिखाई दे रहा है। जालंधर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है। कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली जालंधर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किसी जमाने में देश के 12वें प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल ने किया था।

                              कांग्रेस ने अपने अभेद किले को बचाने के लिए दलित नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मैदान में उतारा है। चन्नी रूपनगर जिले की चमकौर साहिब सीट से विधायक थे। आम आदमी पार्टी (आप) ने दो बार के विधायक और अकाली दल के पूर्व नेता पवन कुमार टीनू को चुनाव मैदान में उतारा है। टीनू अप्रैल में ही सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए थे।

                              वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मौजूदा सांसद सुशील रिंकू पर दांव लगाया है। रिंकू को 'आप' ने पहले अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन लिया और जालंधर सीट से नामांकन दाखिल किया। रिंकू पिछले वर्ष कांग्रेस को छोड़कर 'आप' में शामिल हुए थे।

                                MAY 27, 2024 / 11:59 AM IST

                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: तेलंगाना स्नातक MLC उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

                                तेलंगाना में वारंगल-खम्मम-नालगोंडा स्नाथक विधान परिषद (MLC)उपचुनाव के लिए आज (27 मई 2024) सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान शाम 4 बजे तक चलेंगे। इस उपचुनाव में सिर्फ स्नातक किए हुए लोग ही मतदान करते हैं। कुल 605 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उपचुनाव में कुल 4,63,839 स्नातक मतदाता हैं, जबकि 52 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

                                  MAY 27, 2024 / 11:40 AM IST

                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: गायिका मैथिली ठाकुर ने गीतों के जरिए वोटरों को किया जगरूक

                                  गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार के कैमूर में एक कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया। चुनाव आयोग ने मैथिली ठाकुर को बिहार का स्टेट आइकन नियुक्त किया है। जिलाधिकारी सावन कुमार ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैथिली ठाकुर ने यहां मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। 1 जून को यहां लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में वोटिंग होगी।

                                    MAY 27, 2024 / 11:12 AM IST

                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: मालेगांव में AIMIM नेता अब्दुल मलिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

                                    महाराष्ट्र के मालेगांव में AIMIM नेता अब्दुल मलिक पर फायरिंग की खबर सामने आई है। बीती रात अब्दुल मलिक पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई। अब्दुल शहर के मेयर रह चुके हैं। इलाके में उनका अच्छा खासा प्रभाव है। अब्दुल मलिक पर फायरिंग उस समय हुई, जब वो मालेगांव चौक बाजार में अपने दोस्तों के साथ बैठे थे। मलिक की हालत गंभीर है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

                                      MAY 27, 2024 / 11:00 AM IST

                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने अनंतनाग-राजौरी के मतदाताओं को दी बधाई

                                      देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए ‘‘विशेष बधाई’’ दी। उन्होंने कहा कि यह उनकी लोकतांत्रिक भावना का प्रमाण है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को 54.84 फीसदी वोटिंग हुई थी। जिन क्षेत्रों में परंपरागत रूप से कम मतदान होता है। वहां भी अच्छा मतदान हुआ है जो पिछले कुछ दशकों में सबसे अधिक है।

                                        MAY 27, 2024 / 10:39 AM IST

                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार

                                        कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में 22 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए, लेकिन पिछले साल हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश से हुई। तबाही से निपटने के लिए 9,000 करोड़ रुपये नहीं दे सके।

                                          MAY 27, 2024 / 10:23 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी को बनारस में मिलेगा आशीर्वाद – पीयूष गोयल

                                          उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बनारस एक तरफा पूर्ण रूप से पीएम मोदी का परिवार है। पीएम मोदी के साथ है। पीएम मोदी को यहां से इतना अपार आशीर्वाद मिलेगा कि वे देश के विकास को और ज्यादा गति देंगे।

                                            MAY 27, 2024 / 10:01 AM IST

                                            Lok Sabha Election 2024 Live: ''जिहादी'' सपा और कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं – पीएम मोदी

                                            देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी जनसभा में कहा कि सीमा पार ''जिहादी'' समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। यह देश में ''वोट जिहाद'' की अपील कर रहे हैं। बांसगांव और देवरिया लोकसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गुट देश को आगे नहीं बल्कि कई दशक पीछे ले जाना चाहता है। मोदी ने कहा, कि उनका एजेंडा भारत का विकास नहीं है। उन्होंने कहा कि ''पाकिस्तान में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के भारतीय गठबंधन के लिए दुआएं की जा रही हैं।'' सीमा पार जिहादी उनका समर्थन कर रहे हैं।

                                              MAY 27, 2024 / 9:39 AM IST

                                              Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी में 54.04% वोटिंग

                                              चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश में 54.04 फीसदी वोटिंग हुई। राज्य की 14 सीटों पर शनिवार को छठे चरण में मतदान हुआ था। चुनाव आयोग की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, इलाहाबाद में 51.82 फीसदी, अंबेडकरनगर में 61.58 फीसदी, आज़मगढ़ में 56.16 फीसदी, बस्ती में 56.67 फीसदी, भदोही में 53.07 फीसदी, डुमरियागंज में 51.97 फीसदी, जौनपुर में 55.59 फीसदी और लालगंज में 54.38 फीसदी मतदान हुआ।

                                                MAY 27, 2024 / 9:02 AM IST

                                                Lok Sabha Chunav 2024: TMC सरकार को बीजेपी नहीं हटा पाएगी – ममता बनर्जी

                                                पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक चुनावी जनसभा में बीजेपी के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई टीएमसी सरकार को बीजेपी नहीं हटा पाएगी। उसकी यह इच्छा अधूरी रह जाएगी। राज्य के जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा की ओर अटकलें लगाई जा रही हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद टीएमसी के दिन गिने-चुने रह जाएंगे। यह सीधे धमकी देने के बराबर है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

                                                  MAY 27, 2024 / 8:44 AM IST

                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे अमित शाह

                                                  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाह की पहली सभा उदित नारायण डिग्री कॉलेज, कुशीनगर होगी। जबकि दूसरी सभा लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज मैदान, हल्दीरामपुर, बेल्थरा रोड, बलिया में है। इसके बाद गृहमंत्री चंदौली लोकसभा के लिए वाराणसी जिले के गोसांईपुर पलही पट्टी में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। शाह की तीनों सभाओं में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

                                                    MAY 27, 2024 / 8:39 AM IST

                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी आज बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

                                                    कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (27 मई) एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वह पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। राज्य कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने इस बात की जानकारी दी है। इन लोकसभा सीटों पर राहुल गांधी पटना साहिब में कांग्रेस, पाटलिपुत्र में राजद और आरा में सीपीआई-एमएल के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगेंगे।

                                                      MAY 27, 2024 / 8:35 AM IST

                                                      नमस्कार

                                                      मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।