Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 09, 2024 / 6:44 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: अमित शाह बोले- 'ये चुनाव मोदी की भारतीय गारंटी और राहुल गांधी की चीनी गारंटी के बीच है', प्रियंका ने औवेसी को बताया BJP समर्थक

Lok Sabha Election 2024 Highlights: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग (ECI) से शिकायत की है। अठावले ने चुनाव जीतने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संविधान बदलने को लेकर राहुल गांधी के दावे पर आपत्ति जताई है। इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि असदुद्दीन औवेसी सीधे तौर पर बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं

Lok Sabha Election 2024 Highlights:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार (9 मई) को कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी है और इनमें मुकाबला विकास के लिए वोट और जिहाद के लिए वोट के बीच है। तेलंगाना के भोनगीर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय गारंटी और राहुल गांधी

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
MAY 09, 2024 / 6:28 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: राहुल गांधी ने युवाओं से की नौकरी का वादा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को तेलंगाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "अब हम एक नई योजना ला रहे हैं- 'पहली नौकरी पक्की', मतलब एक साल में कंपिनियों, पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर, सरकारी अस्पतालों, दफ्तरों में हम हिंदुस्तान के सारे बेरोज़गार युवाओं को अधिकार देने जा रहे हैं। उन्हें एक साल की नौकरी, बेहतरीन ट्रेनिंग और एक साल में 1 लाख रुपये उनके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे।"

    MAY 09, 2024 / 5:54 PM IST

    Lok Sabha Elections 2024 LIVE: ED ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत का किया विरोध

    सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार (10 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मौजूदा लोकसभा चुनावों में प्रचार करने की अनुमति देने के लिए अंतरिम जमानत पर फैसला करने वाला है। हालांकि, इससे एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने AAP प्रमुख की अंतरिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए शीर्ष अदालत में एक हलफनामा दायर कर दिया है। केंद्रीय एजेंसी कहा है कि कानून सभी के लिए समान हैं। ED ने कहा कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक।

    ED ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो किसानों को अपनी फसलों के लिए और कंपनी डायरेक्टर को मीटिंग के लिए जमानत दी जा सकती है। एजेंसी ने कहा है कि पिछले पांच सालों में करीब 123 चुनाव हुए है। अगर इस तरह से चुनावों के लिए अंतरिम जमानत दी जाती रही तो किसी नेता को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, क्योंकि चुनाव लगातार चलते रहने वाली प्रकिया है।

      MAY 09, 2024 / 5:40 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 LIVE: उद्धव ठाकरे मानसिक संतुलन खो चुके हैं: फडणवीस का दावा

      अपने पूर्व सहयोगी की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। एक दिन पहले एक चुनावी रैली में ठाकरे ने फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दिल्ली का इशारा मिलने पर बोलने वाले व्यक्ति बताया।

      फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्हें इलाज की जरूरत है। वह इस तरह की बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें चुनाव में हार साफ नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा कि लोगों ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख को नकार दिया है, इसलिए वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

        MAY 09, 2024 / 5:24 PM IST

        Lok Sabha Elections 2024 LIVE: आबादी पर स्मृति ईरानी का बयान

        आबादी को लेकर पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "कांग्रेस की यही परंपरा रही है...हिंदू समाज की प्रताड़ना, हिंदू समाज को वंचित रखना, हिंदू समाज और सनातन का अपमान करना। ये आंकड़ा प्रतिबिंब है कि कांग्रेस के राज में किस प्रकार हिंदू समाज पर सामाजिक प्रहार हुए हैं। हमारे समाज को जाति के आधार पर बांटने की कवायत हुई है। ये उसी का साक्ष्य है।"

          MAY 09, 2024 / 4:34 PM IST

          Lok Sabha Elections 2024 LIVE: पलायन, अराजकता, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है झारखंड: FM सीतारमण

          केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आरोप लगाया कि झारखंड बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, पलायन और अराजकता का खामियाजा भुगत रहा है और राज्य के शासन में बदलाव समय की जरूरत है। सीतारमण ने राज्य में एक कार्यक्रम में कहा कि झारखंड के प्रति सौतेला व्यवहार किए जाने के आरोप निराधार हैं। सीतारमण ने कहा कि उद्योगों की बहाली के जरिए पूर्वी भारत देश के विकास का इंजन बन सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खनिजों के मूल्य संवर्धन पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए, क्योंकि झारखंड में देश की 40 प्रतिशत खनिज संपदा है।

            MAY 09, 2024 / 3:18 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: सही मायनों में BJP सरकार मंगलसूत्र छीनने के लिए जिम्मेदार: कांग्रेस

            कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार पर आम भारतीयों से धन की निकासी उद्योगपतियों के लिए करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सही मायनों में मंगलसूत्र छीनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जिम्मेदार है। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी ने अडाणी और अंबानी को गाली देना बंद कर दिया है और क्या उनकी पार्टी को बदले में इनसे पैसा मिला है।

            कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताते हुए एक बयान में कहा, "4 जून को जैसे ही कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता संभालेगी, हम आर्थिक विकास में तेजी लाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आम भारतीय परिवार सबसे बड़े लाभार्थी हों। हम भारतीय परिवारों से मित्र पूंजीपतियों की तरफ होने वाली धन की निकासी को समाप्त करेंगे।"

              MAY 09, 2024 / 2:57 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव प्रधानमंत्री की भारतीय गारंटी और राहुल गांधी की 'चीनी गारंटी' के बीच हैं: अमित शाह

              केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (9 मई) को कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी है और इनमें मुकाबला विकास के लिए वोट और जिहाद के लिए वोट के बीच है। तेलंगाना के भोनगीर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय गारंटी और राहुल गांधी की 'चीनी गारंटी' के बीच हैं।

              कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (BRS) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) को तुष्टीकरण की तिकड़ी बताते हुए शाह ने कहा कि ये दल राम नवमी जुलूस नहीं निकालने देते और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध भी करते हैं। उन्होंने कहा, "ये लोग हैदराबाद मुक्ति दिवस (17 सितंबर) नहीं मनाने देते। ये लोग सीएए का विरोध करते हैं। ये लोग तेलंगाना को शरिया और कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं।"

                MAY 09, 2024 / 2:43 PM IST

                Lok Sabha Election 2024 Live: विक्रमादित्य सिंह ने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया

                हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने बृहस्पतिवार को मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विक्रमादित्य के साथ उनकी मां एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। सिंह ने कहा कि मंडी को स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा, जलोड़ी जोत सुरंग का निर्माण रोहतांग सुरंग की तरह किया जायेगा। चंबा का दूरस्थ पांगी क्षेत्र भी सुरंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

                  MAY 09, 2024 / 2:37 PM IST

                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE: 'शरद साहब मेरे लिए भगवान हैं, लेकिन अगर मैं उनका बेटा होता तो मुझे मौका मिलता'

                  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि सिर्फ इसलिए कि वह NCP (SP) प्रमुख शरद पवार के बेटे नहीं हैं, उन्हें राजनीतिक अवसर नहीं मिला। NCP नेता अजित पवार ने कहा कि 80 साल की उम्र के बाद नए लोगों को मौका देना चाहिए। शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NCP उम्मीदवार शिवाजीराव अधराव पाटिल के समर्थन में प्रचार के लिए आए अजित पवार का दर्द छलक गया। उन्होंने कहा कि शरद पवार के नेतृत्व में काम करते समय उन्हें सिर्फ इसलिए मौका नहीं मिला क्योंकि वह उनके बेटे नहीं थे।

                    MAY 09, 2024 / 1:50 PM IST

                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: हरियाणा में गिर जाएगी BJP सरकार?

                    हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में सदस्यों की मौजूदा संख्या 88 है। करनाल और रानिया विधानसभा सीट खाली हैं। सदन में बीजेपी के 40 विधायक, कांग्रेस के 30 और JJP के 10 विधायक हैं। इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी का एक-एक सदस्य है। जबकि 6 निर्दलीय विधायक हैं। सरकार के पास दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी है। निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि उन्होंने 2019 में बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया था और यह अब भी जारी है।

                    हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। जबकि करनाल विधानसभा के लिए उपचुनाव राज्य में 10 लोकसभा सीटों पर मतदान के साथ 25 मई को कराया जाएगा। निवर्तमान लोकसभा में कुरुक्षेत्र से सांसद सैनी विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं। अगर वह जीतते हैं तो विधानसभा में पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 41 हो जाएगी।

                      MAY 09, 2024 / 1:34 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: JJJ नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को चिट्ठी लिखी

                      भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व सहयोगी जननायक जनता पार्टी (JJP) नेता दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखा और राज्य विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग की। उनका कहना है कि नायब सरकार को गिराने वाले विपक्षी दल को उनका पूरा समर्थन है। JJP नेता ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि उनकी पार्टी बीजेपी सरकार का समर्थन नहीं करती है और सरकार बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन करने के लिए तैयार है।

                        MAY 09, 2024 / 1:11 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: BJP प्रवक्ता गोविंद मालू का दिल के दौरे से निधन

                        भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के प्रवक्ता गोविंद मालू का बुधवार रात इंदौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 67 साल के थे। भाजपा के एक स्थानीय नेता ने बताया कि भोपाल से लौटकर भोजन करने के बाद मालू को बुधवार रात उनके घर पर दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने बताया कि 67 वर्षीय भाजपा नेता को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

                        सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा चुनाव का अपना व्यस्त कार्यक्रम छोड़कर गुरुवार सुबह इंदौर पहुंचे और मालू की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। यादव ने शहर के रीजनल पार्क मुक्तिधाम पहुंचकर मालू के पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित किया।

                          MAY 09, 2024 / 12:55 PM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: प्रियंका गांधी ने ओवैसी को बताया बीजेपी का आदमी

                          कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार कहा, "मैं आपको बार-बार बता रही हूं। असदुद्दीन औवेसी सीधे तौर पर बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जहां भी भाजपा को अन्य दलों को पीछे धकेलने के लिए किसी को मैदान में उतारने की जरूरत है, वह ऐसा कर रहे हैं। तेलंगाना चुनाव में ये बात बिल्कुल साफ हो गई है।"

                            MAY 09, 2024 / 12:28 PM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: आबादी वाली रिपोर्ट पर तेजस्वी ने क्या कहा?

                            आबादी को लेकर पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जो जनगणना 2021-22 में होना था वे 2024 तक नहीं हुआ। ये केवल देश की जनता को भ्रम में डालना और लोगों में नफरत फैलाने की बात कह रहे हैं। पीएम और भाजपा का यही एजेंडा है, ये फिर से लोगों को ठगना चाहते हैं।"

                              MAY 09, 2024 / 11:59 AM IST

                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: MP के बैतूल में 10 मई को दोबारा वोटिंग

                              मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई के 4 पोलिंग स्टेशन पर 10 मई को फिर से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए आयोग ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिन बूथ पर दोबारा वोटिंग होगी उनमें बूथ 275- राजापुर, बूथ 276-दूदर रैयत, बूथ 279- कुंडा रैयत और बूथ 280- चिखलीमाल शामिल हैं। यहां 7 मई को वोटिंग करवाकर लौट रही बस में आग लगने से कुछ ईवीएम जल गई थीं।

                                MAY 09, 2024 / 11:40 AM IST

                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह आज दाखिल करेंगे नामांकन

                                हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) कुछ ही देर बाद नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले मंडी के सेरी मंच पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया। विक्रमादित्य सिंह के नॉमिनेशन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

                                  MAY 09, 2024 / 11:20 AM IST

                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस ने हमेशा बांटने का काम किया है – गिरिराज सिंह

                                  बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया है। पहले उन्होंने हिंदू मुसलमान के आधार पर बांटा। फिर उत्तर दक्षिण के नाम पर बांटा। अब रंग देखकर रंग के आधार पर बांट रहे हैं। इसके लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। सैम पित्रोदा के इस्तीफे से इसका समाधान नहीं होगा।

                                    MAY 09, 2024 / 11:01 AM IST

                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: पंजाब के सीएम 11 मई को दिल्ली में करेंगे प्रचार

                                    आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजबा के सीएम भगवंत मान पार्टी के उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए 11 मई को पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी। सीएम भगवंत मान कुलदीप कुमार और सहीराम पहलवान के लिए वोट मांगेंगे।

                                      MAY 09, 2024 / 10:40 AM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मराठी पेपर के खिलाफ FIR दर्ज

                                      मुंबई से प्रकाशित एक मराठी दैनिक न्यूज पेपर के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पेपर पर आरोप है कि प्रकाशक (publisher) और मुद्रक (printer) का जिक्र किए बिना विज्ञापन छापा गया है। इसमें आचार संहिता का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज की गई है। पहले पेज पर विज्ञापन के जरिए सलाह दी गई थी कि भाजपा को वोट न देने से पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा।

                                        MAY 09, 2024 / 9:42 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: भ्रष्ट YSRCP का आखिरी समय है – पीएम मोदी

                                        देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में एक रोडशो के दौरान कहा कि आंध्र प्रदेश में YSRCP सरकार भ्रष्टाचार, भाईचारा और माफियाराज में डूबी हुई है। जनता का भरोसा खो चुका है। 4 जून के बाद यह पार्टी अतीत की बातों में दर्ज हो जाएगी। उन्होंने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए NDA गठबंधन पर भरोसा जताया है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में BJP ने TDP के साछ गठबंधन किया है। इसमें जलसेना भी शामिल है। BJP लोकसभा की 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और विधानसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा, टीडीपी को 17 लोकसभा की सीटें मिली हैं, जबकि 144 विधानसभा सीटें मिली हैं। BJP-TDP के अलावा गठबंधन में शामिल जनसेना राज्य की दो लोकसभा सीटों और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

                                          MAY 09, 2024 / 9:20 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी 14 मई को दाखिल करेंगे नामांकन, 13 को रोड शो

                                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी 12 से 15 मई तक चुनाव प्रचार पर रहेंगे। वो पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले यानी 13 मई को वाराणी से शाम को एक मेगा रोड शो करेंगे। मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रोड शो शुरू होगा। यह रोड शो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर खत्म होगा। इस रोड शो में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

                                            MAY 09, 2024 / 9:00 AM IST

                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: 13 मई को पीएम मोदी बिहार में करेंगे बड़ी रैली

                                            देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी 13 मई को बिहार के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह हाजीपुर में चिराग पासवान के लिए, मुजफ्फरपुर में डॉक्टर राज भूषण निषाद के लिए और सारण में राजीव प्रताप रूडी के लिए वोट मांगेंगे।

                                              MAY 09, 2024 / 8:50 AM IST

                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: अखिलेश-राहुल भ्रष्टाचार में शामिल हुए तो जेल जाएंगे – अमित शाह

                                              केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि अगर राहुल, अखिलेश भ्रष्टाचार में शामिल होंगे तो जेल जाएंगे। बता दें कि अखिलेश यादव चौथी बार कन्नौज से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार के चुनाव में अखिलेश का मुकाबला भाजपा सांसद सुब्रत पाठक से हैं।

                                                MAY 09, 2024 / 8:45 AM IST

                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: ओवैसी के गढ़ में माधवी लता शेरनी की तरह चुनाव लड़ रही हैं – नवनीत राणा

                                                अमरावती की मौजूदा सांसद और लोकसभा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा कि माधवी लता एक परिवार के गढ़ सीट पर शेरनी की तरह चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब ओवैसी को कहीं और सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। ओवैसी के गढ़ में माधवी लता को सभी लोग वोट देंगे। तेलंगाना को पाकिस्तान बनाने से रोका जाएगा। हैदराबाद के विकास के लिए काम किया जाएगा।

                                                  MAY 09, 2024 / 8:43 AM IST

                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: सैम पित्रोदा के बयान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने बनाई दूरी

                                                  लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के एक और बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को एक साथ रख सकते हैं। जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं। पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं। उत्तर में लोग शायद गोरे जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं। उनकी इस टिप्पणी से कांग्रेस (Congress) ने दूरी बना ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) समेत सभी बीजेपी नेताओं ने सैम पित्रोदा की कथित टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस को घेर लिया है।

                                                    MAY 09, 2024 / 8:43 AM IST

                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव आयोग से आज मिलेंगे इंडी गठबंधन के नेता

                                                    मौजूदा लोकसभा चुनाव में सभी चरण के बाद पूर्ण मतदान प्रतिशत के आंकड़े तुरंत जारी करने की अपनी मांग की है। इसको लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता आज (9 मई 2024) निर्वाचन आयोग से मुलाकात करेंगे।

                                                      MAY 09, 2024 / 8:42 AM IST

                                                      नमस्कार

                                                      मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।