Lok Sabha Election 2024 Highlights: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग (ECI) से शिकायत की है। अठावले ने चुनाव जीतने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संविधान बदलने को लेकर राहुल गांधी के दावे पर आपत्ति जताई है। इस बीच, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि असदुद्दीन औवेसी सीधे तौर पर बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं
Lok Sabha Election 2024 Highlights: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार (9 मई) को कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी है और इनमें मुकाबला विकास के लिए वोट और जिहाद के लिए वोट के बीच है। तेलंगाना के भोनगीर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय गारंटी और राहुल गांधी
Lok Sabha Election 2024 Highlights: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार (9 मई) को कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी है और इनमें मुकाबला विकास के लिए वोट और जिहाद के लिए वोट के बीच है। तेलंगाना के भोनगीर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय गारंटी और राहुल गांधी की 'चीनी गारंटी' के बीच हैं।
राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत
कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (BRS) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) को तुष्टीकरण की तिकड़ी बताते हुए शाह ने कहा कि ये दल राम नवमी जुलूस नहीं निकालने देते और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध भी करते हैं। उन्होंने कहा, "ये लोग हैदराबाद मुक्ति दिवस (17 सितंबर) नहीं मनाने देते। ये लोग सीएए का विरोध करते हैं। ये लोग तेलंगाना को शरिया और कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं।"
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को एक शिकायती पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठे आरोप लगाने के लिए कार्रवाई की मांग की है। आठवले का कहना है कि राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं कि बीजेरपी संविधान को खत्म करना चाहती है। इस बीच पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के दौरान वोट प्रतिशत में बदलाव को इंडिया गठबंधन ने अपना अहम मुद्दा बना लिया है। इंडिया गठबंधन के नेता लोकसभा चुनावों में हर चरण की वोटिंग के बाद तुरंत मतदान प्रतिशत के आंकड़े जारी करने की मांग की है। इसको लेकर आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सहित भारतीय ब्लॉक पार्टियों ने अब तक चुनाव पैनल को अलग-अलग पत्र लिखा है। जिसमें पहले दो चरणों के चुनावों में मतदान के आंकड़ों को जारी करने में कथित “देरी” पर चिंता जताई है। विपक्ष के आरोपों के बीच चुनाव योग ने दावा किया था कि मतदान खत्म होने के तुरंत बाद “मतदान की वास्तविक संख्या” का बूथ-वार डेटा उम्मीदवारों के पास उपलब्ध है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने INDIA ब्लॉक के अपने साथी दलों को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में कहा गया है कि ये लोकसभा चुनाव ‘लोकतंत्र और संविधान’ बचाने की लड़ाई है। चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में हुए मतदान का आंकड़ा शेयर किया है। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।