Lok Sabha Chunav 2024 News Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी सियासी दलों का चुनाव अभियान तेज हो गया है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार (22 मार्च) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 'शराब घोटाले का किंगपिन यानी सरगना' करार दिया
General Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को 16 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इसमें तमिलनाडु के 15 और पुडुचेरी के उम्मीदवार का नाम शामिल है।
पार्टी की ओर से जारी इस लिस
General Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान किया जाएगा। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को 16 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इसमें तमिलनाडु के 15 और पुडुचेरी के उम्मीदवार का नाम शामिल है।
पार्टी की ओर से जारी इस लिस्ट के मुताबिक चेन्नई उत्तर से आर सी पॉल कनगराज, तिरूवल्लूर से पॉन वी बालागणपति, तिरवन्नमलाई से ए अश्वथामन, नामक्कल से के पी रामलिंगम, त्रिपुर से ए पी मुरुगनांदम, पोलाची से के वसंतराजन, करूर से वी वी सेंथिलनाथन, चिदंबरम से श्रीमती पी कार्तियायनी, नागपत्तिनम से एस जी रमेश,तंजावुर से एम मुरुगानंदम, शिवगंगा से देवनाथन यादव, मदुरै से राम श्रीनिवासन, विरूद्धनगर से राधिका शरतकुमार और टेनकासी से बी जॉन पांडियान को उम्मीदवार बनाया गया है।
पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट से बीजेपी ने ए नमाशिवायम को पार्टी ने टिकट दिया है। इससे पहले गुरुवार को बीजेपी ने पूर्व राज्यपाल तिमिलसाई सौन्दर्यराजन, पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित राज्य से 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस प्रकार तमिलनाडु के लिए बीजेपी ने अब तक 24 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु से एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। इससे पहले, बीजेपी ने दो मार्च को 195 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, लेकिन इनमें से दो- भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह और उत्तर प्रदेश के उपेंद्र रावत ने विवाद पैदा होने के बाद अपने नाम वापस ले लिये थे।
इसके बाद, बीजेपी ने 13 मार्च को 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट और 21 मार्च को 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इस प्रकार पार्टी ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अब तक 290 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे और 1 जून तक सात चरणों में मतदान संपन्न होगा। मतगणना चार जून को होगी।
लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 57 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से टिकट दिया गया है। इन 57 सीटों में अरुणाचल प्रदेश की 2, गुजरात की 11, कर्नाटक की 17, महाराष्ट्र की 7, राजस्थान की 6, तेलंगाना की 5, बंगाल की 8 और पुडुचेरी की 1 सीट शामिल है। पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश वेस्ट सीट से नबाम तुकी और अरुणाचल प्रदेश ईस्ट सीट से बोसीराम सिरम को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं गुजरात की पाटन सीट चंदनजी ठाकुर और राज्य की साबरकांठा से तुषार चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।