Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 20, 2024 / 6:11 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: पप्पू यादव की पार्टी JAP का कांग्रेस में विलय, दानिश अली और चौधरी लाल सिंह ने भी थामा 'हाथ'

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नेताओं में दल बदल का खेल जारी है। इसी कड़ी में पूर्व सांसद पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी जन अधिकार पार्टी (JAP) का भी कांग्रेस में विलय कर दिया है। इसके अलावा अमरोहा से निलंबित BSP सांसद दानिश अली ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वहीं, जम्मू के पूर्व बीजेपी नेता लाल सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए

General Election 2024 Highlights: देश में साल 2024 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। इसके तहत पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। ऐसे में पहले चरण के लिए अधिसूचना आज (20 अप्रैल 2024) जारी हो गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को कुल 102 सीटों पर मतदान होंगे। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर चुनाव होंगे। इसमें सहारनप


Lok Sabha Elections 2024 Live: पप्पू यादव ने कहा कि लालू जी से मेरा दिल का रिश्ता रहा है और वह आजीवन रहेगा
Lok Sabha Elections 2024 Live: पप्पू यादव ने कहा कि लालू जी से मेरा दिल का रिश्ता रहा है और वह आजीवन रहेगा
MARCH 20, 2024 / 6:05 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Live: हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका

कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की प्रमुख एवं मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, क्योंकि जमीनी स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से कहा, "मैंने राज्य के हर क्षेत्र का व्यापक दौरा किया है और पाया है कि कोई भी कार्यकर्ता सक्रिय नहीं है और ऐसी स्थिति में सफलता मिलना मुश्किल है।" उन्होंने कहा कि यदि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए कड़ी मेहनत करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां और महत्व दिया जाता, तो वे जमीनी स्तर पर सक्रिय होते।

    MARCH 20, 2024 / 5:25 PM IST

    Lok Sabha Elections 2024 Live: तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल सुंदरराजन बीजेपी में शामिल

    तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सुंदरराजन बुधवार (20 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं। माना जा रहा है कि तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

      MARCH 20, 2024 / 5:07 PM IST

      Lok Sabha Election News LIVE: पूर्व BSP सांसद दानिश अली ने भी थामा 'हाथ'

      लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नेताओं में दल बदल का खेल जारी है। इसी कड़ी में अमरोहा से निलंबित BSP सांसद दानिश अली ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस उन्हें अमरोहा से उम्मीदवार बना सकती है...

        MARCH 20, 2024 / 4:35 PM IST


        Lok Sabha Election News LIVE: किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेते: उमर अब्दुल्ला

        नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में पार्टी को हराने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती और लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है।

          MARCH 20, 2024 / 4:03 PM IST

          Lok Sabha Election News LIVE: किरण रीजीजू ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाला

          पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रीजीजू ने बुधवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया। इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। रीजीजू को मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रीजीजू ने उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी देने के लिए सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।

            MARCH 20, 2024 / 3:40 PM IST

            Delhi News Live: प्रगति मैदान सुरंग मरम्मत के लिए 18 अप्रैल तक रात के दौरान बंद रहेगी

            प्रगति मैदान सुरंग मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण 18 अप्रैल तक रात के दौरान बंद रहेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी में यह जानकारी दी है। एडवाइजरी में कहा गया है कि सुरंग 24 मार्च, 31 मार्च और सात अप्रैल को पूरे दिन बंद रहेगी। एडवाइजरी में यात्रियों को इस दौरान अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। इसमें कहा गया है कि रिंग रोड, भैरों रोड और मथुरा रोड को वैकल्पिक मार्गों के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

              MARCH 20, 2024 / 3:24 PM IST

              Lok Sabha Election News LIVE: तमिलनाडु में BJP-JDS के बीच सीट शेयरिंग फाइनल

              लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (JDS) के साथ सीट बंटवारे का समझौता कर लिया है। सूत्रों ने बुधवार को बतायाा कि एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) के नेतृत्व वाली पार्टी 3 लोकसभा सीटें हासिल करने में कामयाब रही है। सूत्रों ने बताया कि JDS कर्नाटक की मांड्या, हासन और कोलार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा, बैंगलोर ग्रामीण में देवेगौड़ा के दामाद सीएन मंजूनाथ BJP के कमल के निशान पर चुनाव लड़ेंगे।

              यह ऐलान BJP द्वारा राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से 20 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद JDS नेताओं द्वारा पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी चिंता व्यक्त करने के कुछ दिनों बाद आई है। पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और उनके बेटे एवं वरिष्ठ जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के साथ अपनी बैठक में नेताओं ने कहा कि बीजेपी नेता आगामी चुनाव के लिए अपनी योजना में उन्हें विश्वास में नहीं ले रहे हैं।

                MARCH 20, 2024 / 3:03 PM IST

                Karnataka shopkeeper beating case: कांग्रेस का बीजेपी पर सांप्रदायिक रंग देने का आरोप

                'हनुमान चालिसा' बजाने पर दुकानदार पर हमले को लेकर कर्नाटक सरकार पर बीजेपी के आरोपों पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी राज्य के सांसदों को खोने की कगार पर है इसलिए, वे सिर्फ चीजों को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा नहीं होगा। वे सिर्फ भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वहां एक बहुत मजबूत, प्रगतिशील सरकार है। वे इसे पचा नहीं पा रहे हैं।"

                  MARCH 20, 2024 / 2:44 PM IST

                  Lok Sabha Elections 2024 Live: पप्पू यादव की पार्टी JAP का कांग्रेस में होगा विलय

                  लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक दलों के गठजोड़ का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने JAP का कांग्रेस में विलय का ऐलान किया है। पप्पू यादव ने मंगलवार रात बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के अवास पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। पप्पू यादव का कहना है कि उनकी तैयारी बिहार की सभी 40 सीटों पर है और पूर्णिया उनकी लाइफ लाइन है।

                    MARCH 20, 2024 / 2:33 PM IST

                    Lok Sabha Elections 2024 Live: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए झारखंड के विधायक जयप्रकाश पटेल

                    झारखंड विधानसभा के सदस्य जयप्रकाश पटेल बुधवार (20 मार्च) को कांग्रेस में शामिल हो गए। हाल ही में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा दिया था। हजारीबाग जिले के मांडू विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पटेल ने कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने उनका स्वागत किया।

                      MARCH 20, 2024 / 2:27 PM IST

                      Lok Sabha Elections 2024 Live: AIADMK ने लोकसभा चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की

                      तमिलनाडु में विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी कर दी। पार्टी महासचिव ई. के. पलानीस्वामी द्वारा जारी सूची में अन्नाद्रमुक ने पूर्व सांसद जे जयवर्धन और पूर्व विधायक डॉ. पी सरवनन को उम्मीदवार बनाया है। अन्य उम्मीदवारों में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हैं। राज्य की 39 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को चुनाव होगा।

                        MARCH 20, 2024 / 1:56 PM IST

                        Rising Bharat Summit 2024 Live: '60 करोड़ गरीबों को भारत के अर्थतंत्र से जोड़ा गया है'

                        केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन 10 वर्षों में भारत की जनता ने अनुभव किया है कि देश की नई पहचान दुनिया के सामने खड़ी हुई है। देश का नागरिक अब गर्व से कहता है कि मैं भारतीय हूं। उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षों में विकास की प्रक्रिया से पूर्णतया कटे हुए 60 करोड़ गरीबों को भारत के अर्थतंत्र से जोड़ा गया है। इन 10 वर्षों में ही भारत ने अपने अर्थतंत्र को दुनिया की तालिका में 5वें नंबर पर पहुंचाया। इन 10 वर्षों में भारत सुरक्षित हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके दुश्मनों के घर में घुसकर संदेश दिया है कि आतंकवाद का सफाया करने का दम भारत में है। इन 10 वर्षों में वर्षों पुराने मसले हल किए गए हैं।

                          MARCH 20, 2024 / 1:38 PM IST

                          Rising Bharat Summit 2024 Day 2 Live: नारी शक्ति इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 'शक्ति' का परिचय जरूर कराएंगी

                          अमित शाह ने आगे कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) मालूम नहीं है कि वो क्या बाल रहे हैं। मोदी जी के साथ इस देश की नारी शक्ति चट्टान की तरह खड़ी है। नारी शक्ति ने ठाना है कि इस बार चुनाव में राहुल गांधी को शक्ति का परिचय जरूर कराना है।

                            MARCH 20, 2024 / 1:21 PM IST

                            Rising Bharat Summit 2024 Day 2 Live: '10 वर्षों में भारत सुरक्षित हुआ है'

                            अमित शाह ने कहा कि इन 10 वर्षों में विकास की प्रक्रिया से पूर्णतया कटे हुए 60 करोड़ गरीबों को भारत के अर्थतंत्र से जोड़ा गया है। इन 10 वर्षों में ही भारत ने अपने अर्थतंत्र को दुनिया की तालिका में 5वें नंबर पर पहुंचाया। इन 10 वर्षों में भारत सुरक्षित हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके दुश्मनों के घर में घुसकर संदेश दिया है कि आतंकवाद का सफाया करने का दम भारत में है। इन 10 वर्षों में वर्षों पुराने मसले हल किए गए हैं।

                              MARCH 20, 2024 / 12:57 PM IST

                              Rising Bharat Summit 2024 Day 2 Live: अमित शाह बोले- इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्‍मान

                              न्‍यूज 18 के खास कार्यक्रम 'राइजिंग भारत-2024' का मंच इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी राय रखी। इस दौरान शाह ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्‍मान करते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि उनका व्‍यक्तिगत मत है कि बॉन्‍ड से काला धन समाप्‍त होने की कगार पर था, लेकिन इस फैसले से चुनावी व्‍यवस्‍था में फिर से ब्‍लैक मनी का दबदबा बढ़ेगा। बता दें कि इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर लाए गए कानून को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है।

                                MARCH 20, 2024 / 12:43 PM IST


                                Lok Sabha Election 2024 Live: 'कट मनी के लिए विपक्ष कर रहा था विरोध'

                                न्यूज 18 के खास कार्यक्रम 'राइजिंग भारत-2024' में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड पर अमित शाह ने कहा कि कट मनी के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन इसका विरोध कर रहा था। शाह ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया।

                                  MARCH 20, 2024 / 12:17 PM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live: हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान

                                  लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक की। इस बैठक में इस बात पर आम सहमति बन गई है कि चिराग पासवान हाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। चिराग ने बताया कि बाकी के चारों सीटों पर जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

                                    MARCH 20, 2024 / 11:54 AM IST

                                    Rising Bharat Summit 2024 Live: युवा ही देश की ताकत है, नए विचार लेकर आते हैं – पीएम मोदी

                                    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया है। उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया। इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है। भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं। स्टार्टअप महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं। कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है। यही सपने हैं, यही शक्ति है... इसलिए लोग कहते हैं, मैं इसे नष्ट करूंगा।

                                      MARCH 20, 2024 / 11:40 AM IST

                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE: असम की 5 लोकसभा सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी

                                      लोकसभा के चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए असम में 5 लोकसभा सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। असम में 14 लोकसभा की सीटें हैं। यहां तीन चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल और तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होंगे। पहले चरण में काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में मतदान होंगे।

                                        MARCH 20, 2024 / 11:21 AM IST

                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: DMK ने जारी किया घोषणा पत्र

                                        DMK ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, DMK सांसद कनिमोझी और अन्य पार्टी के बड़े नेता शामिल रहे। तमिलनाडु के सीएम और DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि यह DMK चुनाव से पहले अपने हम जो घोषणा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है। हमने पूरे राज्य का दौरा किया और कई लोगों से मुलाकात की। यह न केवल DMK का घोषणापत्र है, बल्कि लोगों का घोषणापत्र है। 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। हमने INDIA गठबंधन बनाया है और हम 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे। हमारे घोषणापत्र में हमने तमिलनाडु के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की है और इस घोषणापत्र में हर जिले के लिए योजनाएं दी गई हैं।

                                          MARCH 20, 2024 / 11:02 AM IST

                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE: चुनाव प्रचार के लिए NCP नेता सुप्रिया सुले ने ट्रेन में किया सफर

                                          राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party – NCP) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने एक चुनाव अभियान के दौरान रेलवे ट्रेन में यात्रा की। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की। सुप्रिया सुले महाराष्ट्र के बारामती से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने पुणे दौंड डेमू लोकल ट्रेन में सफर किया था।

                                            MARCH 20, 2024 / 10:40 AM IST

                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: AIADMK ने पहली लिस्ट की जारी

                                            तमिलनाडु लोकसभा चुनाव के लिए AIADMK ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सूबे में 39 लोकसभा की सीटें हैं। यहां पहले चरण में मतदान होना है। पार्टी ने चेन्नई दक्षिण सीट से जयवर्धन, उत्तरी चेन्नई से रोयापुरम मनोहरन, कृष्णागिरी से जयप्रकाश, इरोड से अतरल अशोक कुमार, चिदम्बरम से चन्द्रहासन, मदुरै से सरवनन, नमक्कल से तमिल मणि, थेनी सीट से वीडी नारायणसामी और नागपट्टिनम लोकसभा क्षेत्र से सुरजीत शंकर को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा AIADMK ने सलेम लोकसभा सीट विग्नेश, विल्लुपुरम से बक्कियाराज, अराक्कोनम से एएल विजयन को टिकट दिया है।

                                              MARCH 20, 2024 / 10:20 AM IST

                                              Lok Sabha Elections 2024 LIVE: बिहार में पहले चरण के लिए आज से नामांकन

                                              बिहार में पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। इसके लिए आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 28 मार्च है। 2 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण में जिन 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है। उनमें गया, नवादा, औरगांबाद और जमुई शामिल हैं। इन चारों सीटों पर आज से नामांकन शुरू हो चुका है।

                                                MARCH 20, 2024 / 10:02 AM IST

                                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से लड़ सकती हैं चुनाव

                                                RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों सिंगापुर में रहती हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी ने बिहार के सारण लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती हैं। इस सीट से पहले लालू प्रसाद यादव प्रतिनिधित्व करते थे। कहा जा रहा है कि पार्टी के विधायक सुनील कुमार सिंह सारण लोकसभा सीट में रोहिणी के लिए चुनावी मैदान तैयार करने में जुटे हुए हैं। सुनील को राबड़ी देवी अपने भाई की तरह मानती हैं।

                                                  MARCH 20, 2024 / 9:51 AM IST

                                                  Latest News Live: स्टार्टअप महाकुंभ को संबोधि करेंगे पीएम मोदी

                                                  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (20 मार्च 2024) सुबह 10.30 बजे स्टार्टअप महाकुंभ में भावी उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म 'एक्‍स' पर इस बात की जानकारी दी है। उनका फोकस डीपटेक, एग्रीटेक, बायोटेक, मेडटेक और एआई जैसे उभरते क्षेत्रों को बढ़ावा देने में सरकार के एजेंडे पर हो सकता है। यह आयोजन नीति निर्माताओं खासतौर से डीपीआईआईटी अधिकारियों को स्टार्टअप इकोसिस्‍टम की आकांक्षाओं को समझने का अवसर मुहैया कराता है।

                                                    MARCH 20, 2024 / 9:20 AM IST

                                                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के 6 लोकसभा क्षेत्रों को 'आर्थिक रूप से संवेदनशील' घोषित किया

                                                    चुनाव आयोग (ECI) ने पश्चिम बंगाल में 6 लोकसभा सीटों को 'आर्थिक रूप से संवेदनशील' घोषित किया गया है। आयोग ने राज्य और केंद्र की जांच एजेंसियो.को उन पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिए हैं। 6 निर्वाचन क्षेत्रों में दार्जिलिंग, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, आसनसोल, बनगांव और कोलकाता उत्तर के नाम शामिल हैं। दरअसल, साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इन निर्वाचन क्षेत्रों से जांच एजेंसियों ने भारी मात्रा में पैसा जब्त किया था। यहां से बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां भी जांच अधिकारियों के हाथ लगी थी। यही वजह है कि पुराने रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए इन निर्वाचन क्षेत्रों को वित्तीय रूप से संवेदनशील घोषित किया गया है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा 42 सीटें हैं। जिनमें से इन छह पर अब कड़ी निगरानी होनी है।

                                                      MARCH 20, 2024 / 9:00 AM IST

                                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: UPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा तारीख में किया बदलाव

                                                      लोकसभा चुनाव की वजह से संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission –UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (civil services preliminary examination) की तारीखों में बदलाव कर दिया है। अब प्री परीक्षा 16 जून 2024 को कराई जाएगी। पहले यह परीक्षा 26 मई 2024 को होना था। बता दें कि यूपीएससी तीन स्टेज में परीक्षाएं आयोजित करता है। इनमें प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू शामिल होता है। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे।

                                                        MARCH 20, 2024 / 8:51 AM IST

                                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE: SC ने शरद पवार गुट को दी यह मंजूरी

                                                        सुप्रीम कोर्ट ने शरद पवार गुट को देश में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अपने नाम के रूप में 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार' का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी। जस्टिस सूर्यकांत और केवी विश्वनाथन की पीठ ने अनुभवी राजनेता के नेतृत्व वाले एनसीपी ब्लॉक को अपने प्रतीक 'तुरहा बजाते व्यक्ति' के रूप में उपयोग करने की अनुमति दी है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार, चुनाव चिन्ह 'तुरहा बजाते व्यक्ति' को मान्यता देने का निर्देश भी दिया। इसके साथ ही आयोग को आदेश दिया कि चिन्ह 'तुरहा बजाता व्यक्ति' किसी को आवंटित न किया जाए।

                                                          MARCH 20, 2024 / 8:40 AM IST

                                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: राजस्थान में भी आज से शुरू होंगे नामांकन

                                                          लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के नामांकन के लिए आज अधिसूचना जारी होगी। राजस्थान की 12 सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 19 अप्रैल को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन करने का काम शुरू होगा। 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी।

                                                            MARCH 20, 2024 / 8:30 AM IST

                                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE: UP में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

                                                            लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी होगी। इस चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए आज (20 मार्च 2024) नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिन 8 सीटों पर चुनाव होना है। उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (एससी), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। वहीं 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

                                                              MARCH 20, 2024 / 8:24 AM IST

                                                              नमस्कार

                                                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।