Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 05, 2024 / 6:25 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: पीएम बोले- 'नया भारत घर में घुसकर मारता है', कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, बिहार महागठबंधन में लौटे मुकेश सहनी

Lok Sabha Election 2024 Highlights: देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस के घोषणापत्र को 'झूठ का पुलिंदा' करार दिया है। वहीं, राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुश्मनों को भी पता है ये मोदी हैं, ये नया भारत है, ये नया भारत घर में घुसकर मारता है...

Lok Sabha Election 2024 Highlights: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार (5 अप्रैल) को अपना घोषणापत्र जारी किया जो पांच 'न्याय' और 25 'गारंटी' पर आधारित है। पार्टी ने इसे 'न्याय पत्र' नाम दिया है। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी

Lok Sabha Election 2024 Live: राजस्थान के चूरू में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
Lok Sabha Election 2024 Live: राजस्थान के चूरू में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
APRIL 05, 2024 / 6:16 PM IST

Bihar Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार महागठबंधन में 3 साल बाद लौटे मुकेश सहनी

बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शुक्रवार को राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अगुवाई वाली महागठबंधन में शामिल हो गए। लगभग 3 साल पहले वह महागठबंधन छोड़कर बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गए थे।

RJD नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख सहनी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीआईपी के महागठबंधन में शामिल होने की घोषणा की। यादव ने कहा, "बिहार में 'I.N.D.I.A.' गठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा पहले ही हो चुकी है। RJD को 26 सीट मिली हैं। हम सहनी की पार्टी को अपने हिस्से में से तीन सीट देंगे।"

    APRIL 05, 2024 / 5:53 PM IST

    Lok Sabha Election 2024 Live: VIP को अपने खाते से 3 सीट देगी RJD

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...राष्ट्रीय जनता दल 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम अपने कोटे से मुकेश सहनी की पार्टी को 3 सीटें देंगे। तीन सीटें- गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी हैं।"

      APRIL 05, 2024 / 5:27 PM IST

      Lok Sabha Election 2024 Live: मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली VIP इंडिया ब्लॉक में शामिल

      बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा, "...इन्होंने (मुकेश सहनी) अति-पिछड़ा समाज के लोगों के लिए काफी संघर्ष किया... जिस प्रकार से भाजपा ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया है वो भी हमने देखा है... जो लोग कल्पना कर रहे हैं और 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार बिहार की धरती उन्हें धूल चटाने का काम करेगी... इस बार बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा।"

        APRIL 05, 2024 / 4:30 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर बोले राजनाथ सिंह- 'भविष्य बताएगा कितना सही था'

        रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को नेटवर्क18 ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी (Rahul Joshi) के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड को 'असंवैधानिक' करार दिए जाने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी राजनीतिक पार्टी को चुनावी चंदा देता है और उसका खुलासा हो जाता है तो इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। इसमें बुरी बात क्या है? उन्होंने कहा कि अब डोनर के नाम बाहर आ चुके हैं। राहुल जोशी ने रक्षा मंत्री से पूछा कि क्या अब लोग राजनीतिक दलों को कैश चंदा अधिक देंगे? इस पर राजनाथ सिंह ने कहा, "अब भविष्य बताएगा कि जो हम लोगों ने ये स्कीम (इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम) लागू की थी वह कितनी सही थी। यह समय बताएगा।" उन्होंने कहा कि यह स्कीम राजनीतिक फंडिंग में पार्दर्शिता के लिए लाई गई थी।

          APRIL 05, 2024 / 4:00 PM IST

          UP Madarsa Law Live: यूपी मदरसा एक्ट को रद्द करने के इलाहाबाद HC के फैसले पर SC ने लगाई रोक

          सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को 'यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 (Uttar Pradesh Board of Madarsa Education Act, 2004)' को असंवैधानिक करार देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के 22 मार्च के आदेश को चुनौती देने वाली अपीलों पर नोटिस जारी किया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को असंवैधानिक और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था।

          चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली तीन जजों की संवैधानिक पीठ ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिकाओं पर केंद्र, उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है। पीठ में जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल हैं।

            APRIL 05, 2024 / 3:10 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: 'चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलना यूपी के लिए गौरव'

            उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा में कहा, "इस बार हमारे लिए यह चुनाव और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार किसानों के मसीहा के रूप में चौधरी चरण सिंह को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्राप्त हुआ है। चौधरी चरण सिंह को यह सम्मान प्राप्त होना ना केवल अन्नदाता किसानों का सम्मान है बल्कि उत्तर प्रदेशवासियों का गौरव भी है।"

              APRIL 05, 2024 / 2:41 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव आयोग ने कम मतदान वाली 266 संसदीय सीटों की पहचान की

              निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने कम मतदान वाले कुल 266 संसदीय क्षेत्रों की पहचान की है और वह लोकसभा चुनावों में इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजना बना रहा है। इन 266 संसदीय क्षेत्रों में से 215 ग्रामीण इलाकों में हैं। प्रमुख शहरों के नगर निगम आयुक्तों और बिहार और उत्तर प्रदेश के चुनिंदा जिला चुनाव अधिकारियों (DIO) ने चिह्नित शहरी और ग्रामीण लोकसभा सीटों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने पर यहां चर्चा की। निर्वाचन आयोग ने कम मतदान को लेकर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि कम मतदान वाले 266 संसदीय क्षेत्रों की पहचान की गई है जिनमें से 215 ग्रामीण और 51 शहरी क्षेत्र हैं।

                APRIL 05, 2024 / 2:21 PM IST

                Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने सीएम हिमंत के खिलाफ दायर किया 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

                असम की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने एक स्थानीय अदालत में राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। कांग्रेस नेता ने अपनी शिकायत में कहा है कि हिमंत विश्व शर्मा के कई बयानों ने उनकी सार्वजनिक छवि और पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। बोरा ने सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सह सहायक सत्र जज नंबर एक, कामरूप मेट्रो की अदालत में मामला दर्ज कराया है।

                  APRIL 05, 2024 / 1:59 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: 'ये नया भारत घर में घुसकर मारता है'

                  राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुश्मनों को भी पता है ये मोदी हैं, ये नया भारत है, ये नया भारत घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में हमने कई काम किए हैं, लेकिन ये बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो मोदी ने किया है, वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला एपेटाइजर है, अभी तो खाने की पूरी थाली बाकी है।

                    APRIL 05, 2024 / 1:36 PM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: 'मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है'

                    राजस्थान के चूरू में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है, मुस्लिम परिवार का हर पिता सोचता था कि बेटी की शादी कर दी लेकिन अगर 2-3 बच्चे होने के बाद अगर तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूंगा।

                      APRIL 05, 2024 / 1:19 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: मोदी ने जो किया है वो तो एपेटाइजर है, अभी तो पूरी थाली आनी बाकी है: PM

                      राजस्थान के चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 10 साल में हमने कई काम किए हैं, लेकिन ये बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो मोदी ने किया है, वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला एपेटाइजर है, अभी तो खाने की पूरी थाली बाकी है।

                        APRIL 05, 2024 / 1:01 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव आयोग ने बीजेपी संबंधी बयान पर आतिशी को जारी किया नोटिस

                        निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनसे उनके इस बयान का तथ्यों के साथ समर्थन करने को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क किया था। इससे पहले BJP ने आतिशी के इस दावे के खिलाफ आयोग का रुख किया था कि किसी करीबी के माध्यम से भाजपा ने उनसे सम्पर्क कर उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कहा। आप नेता को सोमवार दोपहर तक जवाब देने को कहा गया है।

                        निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, "...आप (आतिशी) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में मंत्री हैं और एक राष्ट्रीय पार्टी की नेता हैं। सार्वजनिक मंच से नेताओं द्वारा कही गई बातों पर मतदाता विश्वास करते हैं और इस तरह से उनके द्वारा दिए गए बयान प्रचार विमर्श को प्रभावित करते हैं।" निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अपेक्षा करता है कि आप नेता द्वारा दिए गए बयानों का एक "तथ्यात्मक आधार" होना चाहिए और चूंकि दिए गए बयानों की सत्यता पर विवाद हुआ है, इसलिए उन्हें तथ्यात्मक आधार के साथ इसका समर्थन करने में सक्षम होना चाहिए।

                          APRIL 05, 2024 / 12:44 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश में 175 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

                          उत्तर प्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 175 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं। यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 94 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं। वहीं इसके एक दिन पहले तक 81 नामांकन दाखिल किए गए थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार, गाजियाबाद में सबसे अधिक 35 नामांकन दर्ज किए गए, जबकि सबसे कम बुलंदशहर में दाखिल हुए हैं। यहां सिर्फ 10 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

                            APRIL 05, 2024 / 12:30 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: राजस्थान में आज से पहले चरण के लिए होम वोटिंग शुरू

                            राजस्थान में आज से घर से वोट डालने की सुविधा (होम वोटिंग) आज (5 अप्रैल 2024) से शुरू हो गई है। घर पर मतदान की सुविधा 85 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को दी गई है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए रजिस्टर्ड 35542 मतदाताओं में से 26371 वरिष्ठ नागरिक हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक, राजस्थान में 58,000 से अधिक मतदाताओं ने घर पर मतदान करने का विकल्प चुना है।

                              APRIL 05, 2024 / 12:12 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस के घोषणापत्र की अहम बातें

                              1 - कांग्रेस गारंटी देती है कि वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ष के लिए आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ाने के लिए संवैधानिक संशोधन पारित करेगी।

                              2 - आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों में 10 प्रतिशत कोटा बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों, समुदायों के लिए लागू किया जाएगा।

                              3 - स्वास्थ्य देखभाल के लिए 25 लाख रुपये तक के कैशलेस बीमा का राजस्थान मॉडल अपनाया जाएगा।

                                APRIL 05, 2024 / 12:01 PM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस के घोषणा पत्र में जनगणना, आरक्षण समेत कई मुद्दों का जिक्र

                                कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जातियों और उपजातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों का आकलन करने के लिए देश भर में सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाने की भी बात कही है।

                                  APRIL 05, 2024 / 11:50 AM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

                                  कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र पांच 'न्याय' और 25 'गारंटी' का वादा किया है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया गया। घोषणापत्र समिति की अध्यक्षता करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम भी मौजूद रहे। कांग्रेस के अनुसार, घोषणापत्र में पार्टी के पांच न्याय - 'हिस्सेदारी न्याय', 'किसान न्याय', 'नारी न्याय', 'श्रमिक न्याय' और 'युवा न्याय'- को शामिल किया गया है।

                                    APRIL 05, 2024 / 11:30 AM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: रैली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

                                    पीएम मोदी की रैली के लिए सभा स्थल पर 60,000 लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। सभा में 50,000 से अधिक लोगों के खड़े रहने की भी व्यवस्था की गई है। सभा स्थल में महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। सुबह से ग्राउंड के बाहर पुलिसकर्मी मौजूद है। हर आने-जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस लाइन की बिल्डिंग पर NSG के कमांडो तैनात हैं। कड़ी सभा स्थल पर VVIP पास जारी किए गए हैं। कार्यकर्ताओं और आम-जन के लिए कोई पास नहीं है उन्हें तलाशी के बाद अंदर भेजा जा रहा है। एक-एक व्यक्ति की कैमरे से स्कैनिंग की जा रही है इसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिल रहा है।

                                      APRIL 05, 2024 / 11:18 AM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी राजस्थान के चूरू में करेंगे बड़ी रैली

                                      देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज (5 अप्रैल 2024) राजस्थान के चूरू पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड पर बड़ी रैली करेंगे। यहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे। 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं। उन्होंने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपूतली क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया था। अब एक बार फिर पीएम मोदी प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के एक के बाद एक लगातार दौरे और चुनावी सभाएं हो रही है। एक दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश दौरे पर आए थे। तीन दिन पहले अमित शाह भी प्रदेश दौरे पर रहे।

                                        APRIL 05, 2024 / 11:01 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह करेंगे असम का दौरा

                                        केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने की 7 और 8 तारीख को असम का दौरा करेंगे। वे होजई, लखीमपुर और गोहपुर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अप्रैल को राज्य में बैठक कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए नलबाड़ी में एक रैली करेंगे।

                                          APRIL 05, 2024 / 10:53 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live Updates: चुनाव से पहले कर्नाटक में 99 करोड़ की अवैध शराब जब्त

                                          कर्नाटक आबकारी विभाग ने लोकसभा चुनाव से पहले मैसुरु के चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र से 98.52 करोड़ रुपये की शराब जब्त की है। इस बात की जानकारी चुनाव आयोग ने दी है। इसके अलावा बेंगलुरु नॉर्थ सीट से 2.20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।

                                            APRIL 05, 2024 / 10:39 AM IST

                                            Lok Sabha Election 2024 Live Updates: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के भाई को समन भेजा है

                                            प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज (5 अप्रैल 2024) झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित साव को पूछताछ के लिए बुलाया है। केंद्रीय एजेंसी PMLA के प्रावधानों के तहत बयान दर्ज करना चाहती है। इससे पहले, एजेंसी ने पिछले महीने की गई छापेमारी के दौरान दस्तावेजों के साथ करीब 35 लाख रुपये जब्त किए थे। ये छापेमारी कथित जबरन वसूली, लेवी वसूली, अवैध रेत खनन और जमीन कब्जाने की जांच के सिलसिले में की गई थी।

                                              APRIL 05, 2024 / 10:35 AM IST

                                              Lok Sabha Election 2024 Live Updates: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणापत्र

                                              लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी आज (5 अप्रैल 2024) को अपना घोषणा पत्र (Congress Manifesto) जारी करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और राहुल गांधी नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। कांग्रेस का मेनिफेस्टो पांच 'न्याय' और 25 'गारंटी' पर आधारित होगा। इसके अलावा इस घोषणा पत्र में पार्टी परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक मामले में कुछ उपाय का सुझाव का प्रस्ताव पेश कर सकती है। घोषणा पत्र के ऐलान के अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। जिनमें पार्टी के कई बडे नेता शामिल होंगे।

                                                APRIL 05, 2024 / 10:30 AM IST

                                                नमस्कार

                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।