Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 15, 2024 / 7:07 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: '10 साल का काम तो सिर्फ ट्रेलर है', केरल में कांग्रेस और लेफ्ट पर PM मोदी का हमला, राहुल ने वायनाड में किया मेगा रोड शो

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 अप्रैल) को त्रिशूर में एक जनसभा के दौरान आश्वासन दिया कि केरल आगामी लोकसभा चुनाव के बाद यह सुनिश्चित करेगा कि संसद में उसकी आवाज सुनी जाए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने दुनिया में भारत की कमजोर छवि बनाई जबकि बीजेपी ने मजबूत राष्ट्र बनाया। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक मेगा रोड शो किया

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (15 अप्रैल) को आश्वासन दिया कि केरल आगामी लोकसभा चुनाव के बाद यह सुनिश्चित करेगा कि संसद में उसकी आवाज सुनी जाए। केरल में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह केरल में प्रगति का साल होगा। उन्होंने बीजे

Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी दोनों दिग्गज नेता आज केरल के दौरे पर हैं
Lok Sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी दोनों दिग्गज नेता आज केरल के दौरे पर हैं
APRIL 15, 2024 / 6:55 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Live: 'संवैधानिक संस्थाएं प्रधानमंत्री की निजी संपत्ति नहीं'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाएं उनकी निजी संपत्ति नहीं है बल्कि यह प्रत्येक भारतीय नागरिक की हैं। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश के सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा कि आम चुनाव में लड़ाई संविधान की रक्षा करने और उसे नष्ट करने की चाह रखने वालों के बीच है। वह इस पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र के वेल्लीमुंडा में रोड शो करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे।

    APRIL 15, 2024 / 6:10 PM IST

    Lok sabha Chunav 2024 Live: 'किसी को डरने की जरूरत नहीं है'

    न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा, "मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं...किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं।" इस दौरान पीएम मोदी ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर कहा, "...एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है...कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।"

      APRIL 15, 2024 / 5:16 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 Live: BJD के पूर्व सांसद प्रभास कुमार सिंह भाजपा में शामिल

      बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद प्रभास कुमार सिंह लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी की आलोचना की। ओडिशा की बारगढ़ सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके सिंह ने कहा कि बीजद में कोई 'गरिमा और आत्म-सम्मान' नहीं बचा है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में उनका स्वागत किया।

        APRIL 15, 2024 / 5:04 PM IST

        Lok sabha Chunav 2024 Live: हिंसा के बाद निर्वाचन आयोग ने मुर्शिदाबाद के DIG को हटाने का आदेश दिया

        निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) को हटाने का आदेश दिया। उन्हें जिले में हिंसा तथा अन्य घटनाओं को तुरंत रोकने में कथित तौर पर पर्यवेक्षण की कमी को लेकर हटाया गया है। आयोग ने कहा कि जिले में दो हिंसक घटनाएं हुईं, जिनमें हथियारों और विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। सूत्रों ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मुकेश को हटाया जा रहा है। वह मुर्शिदाबाद रेंज के DIG हैं।

          APRIL 15, 2024 / 4:31 PM IST

          Lok sabha Chunav 2024 Live: घोषणापत्र में समाज के हर वर्ग के लिए खाका पेश किया गया है: प्रधानमंत्री मोदी

          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि एक दिन पहले जारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणापत्र में भारतीय समाज के हर वर्ग के लिए एक विस्तृत खाका (रोडमैप) पेश किया गया है। पीएम मोदी ने अट्टिंगल लोकसभा क्षेत्र के कट्टकडा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के दौरान केरल के तटीय समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए उन्होंने समुद्र तट की सुरक्षा, उनकी आजीविका की रक्षा और उनके लिए एक सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने का वादा किया।

          प्रधानमंत्री ने केरल में LDF और कांग्रेस की साख और विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया और कहा कि वे तिरुवनंतपुरम में एक-दूसरे से लड़ते हैं, लेकिन तिरुनेलवेली (तमिलनाडु में) में सहयोगी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सभी वर्षों में कांग्रेस और वाम दलों के निष्प्रभावी शासन के कारण राज्य में राजनीतिक हत्याओं और महिलाओं के खिलाफ अपराधों के कारण केरल में कानून और व्यवस्था की स्थिति सुर्खियों में रही है।

          उन्होंने केरल की वामपंथी सरकार पर हमला करने के लिए राज्य में सोने की तस्करी और सहकारी बैंक घोटालों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोग उन्हें रोकने के लिए गठबंधन कर रहे हैं, लेकिन वह उनसे डरने वाले नहीं हैं।

            APRIL 15, 2024 / 4:10 PM IST

            Lok Sabha Elections 2024 Live: ममता ने आयकर अधिकारियों को बीजेपी नेताओं के हेलीकॉप्टर की जांच करने की दी चुनौती

            पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आयकर अधिकारियों को उन हेलीकॉप्टर की जांच करने की चुनौती दी, जिनका इस्तेमाल चुनाव प्रचार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कर रहे हैं। ममता का यह बयान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उस दावे को लेकर उपजे विवाद के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी द्वारा इस्तेमाल किए गए हेलीकॉप्टर को निशाना बनाकर आयकर अधिकारियों द्वारा छापा मारा गया।

            तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उसके महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर पर कोलकाता के बेहाला फ्लाइंग क्लब में आयकर अधिकारियों ने छापा मारा और आरोप लगाया कि यह उन विपक्षी उम्मीदवारों को परेशान करने और डराने-धमकाने के लिए भाजपा की सुनियोजित चाल है, जिनसे वह राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर सकते।

              APRIL 15, 2024 / 3:49 PM IST


              Lok sabha Chunav 2024 Live: 'अपनी विरासत को विश्व विरासत के स्तर पर ले जाएंगे'

              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हम अपनी 'विरासत' से वैश्विक पर्यटकों को जोड़ेंगे। हम अपनी विरासत को विश्व विरासत के स्तर पर ले जाएंगे...भाजपा का प्लान केरल में बड़े पर्यटन स्थलों के समग्र विकास का है। हम केरल में इको-टूरिज्म के नए केंद्र स्थापित करेंगे।"

                APRIL 15, 2024 / 3:29 PM IST

                Lok Sabha Election Live: 'मोदी की गारंटी में भारत विश्वस्तरीय संरचना का केंद्र बनेगा'

                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कल दिल्ली में भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा का संकल्प पत्र यानी मोदी की गारंटी... मोदी की गारंटी में भारत विश्वस्तरीय संरचना का केंद्र बनेगा। मोदी की गारंटी में भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में गगनयान जैसी स्मरणार्थ उपलब्धि हासिल करेगा। मोदी की गारंटी में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों को मिलना जारी रहेगा। और इन सब के साथ ही गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर भी बनेंगे। 70 साल के ऊपर के हर नागरिक को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी... यानी भाजपा के विकास दृष्टिकोण में केरल के हर वर्ग और हर समाज के लिए एक व्यापक रोडमौप मौजूद है।

                  APRIL 15, 2024 / 2:51 PM IST

                  Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रियंका गांधी वाड्रा ने अलवर में किया रोड शो

                  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सोमवार को अलवर शहर में रोड शो किया। रोड शो में प्रियंका गांधी एक खुली छत वाले वाहन में सवार हुईं। रोड शो के दौरान प्रियंका एवं अन्य नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। बड़ी संख्या में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में नारे लगाते हुए साथ चल रहे थे। अनेक जगह लोगों की ओर से मालाएं भेजी गईं। वहीं, कई लोगों ने कागज पर लिख कर अपनी बातें कांग्रेस नेताओं तक पहुंचाईं।

                    APRIL 15, 2024 / 2:30 PM IST

                    Arvind Kejriwal News Live: अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी

                    दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी है। इससे पहले केजरीवाल को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (15 अप्रैल) को AAP प्रमुख की याचिका पर सुनवाई 29 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी।

                      APRIL 15, 2024 / 2:07 PM IST

                      Lok Sabha Election Live: राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की जांच पर सियासी बवाल

                      चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की जांच किए जाने पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "हमें कोई दिक्कत नहीं। आप सबके हेलीकॉप्टर को चेक कीजिए। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। ऐसे ही आप प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर को चेक कीजिए, गृह मंत्री के हेलिकॉप्टर को चेक कीजिए... चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है जिसके अधीन इस समय कानून-व्यवस्था है... 'साच को आंच नहीं', आप कितनी भी जांच कर लीजिए।"

                        APRIL 15, 2024 / 1:49 PM IST

                        Lok sabha Chunav 2024 Live: बिहार महागठबंधन पर बरसे सीएम योगी

                        उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बिहार के औरंगाबाद में एक सार्वजनिक बैठक में शामिल हुए। इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी कहा, "...कल ही भाजपा ने अपने संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं, विकसित भारत, विकसित भारत का मतलब विकसित बिहार भी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में आपने बदलते हुए भारत को देखा होगा... कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में 370 लगाकर शेष भारत के नागरिकों का कश्मीर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था... आज कश्मीर में आतंकवाद की जड़, धारा 370 समाप्त करके कश्मीर को भारत से जोड़ा गया है। देश में नक्सलवाद की समस्या का काफी हद तक समाधान हो चुका है और जो कुछ बचे-कुचे होंगे ना, अगले 5 वर्ष तक उनका भी स्वाहा होगा।"

                          APRIL 15, 2024 / 1:17 PM IST

                          Lok Sabha Elections 2024 Live: चुनाव अधिकारियों ने की राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच

                          तमिलनाडु के नीलगिरी में चुनाव अधिकारियों ने सोमवार (15 अप्रैल) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आए एक हेलीकॉप्टर की जांच की। राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा जांच की गई। पुलिस ने बताया कि उड़ान दस्ते के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उसकी तलाशी ली।

                          राहुल गांधी केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है। वह लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।

                            APRIL 15, 2024 / 12:50 PM IST

                            राहुल गांधी एकबार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के निशाने पर

                            प्रधानमंत्री मोदी ने एकबार फिप राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह करुवन्नूर बैंक घोटाले पर चुप हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में अपने ही परिवार की सीट नहीं बचा पाए। पीएम मोदी ने कहा कि करुवन्नूर बैंक घोटाले में जिन लोगों को नुकसान हुआ है उनकी मदद के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जाएंगे।

                              APRIL 15, 2024 / 12:19 PM IST

                              Lok Sabha Election Live: CPM ने गरीबों को लूटा – पीएम मोदी

                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है। ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं। जनता का हर एक रुपया लूटना चाहते हैं। जिस बैंक में गरीबों और मध्यम वर्ग ने अपनी मेहनत के पैसे जमा किए हैं। स बैंक को CPM के लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया। इन CPM वालों ने गरीब की बेटी की शादी को भी संकट में डाल दिया है।

                                APRIL 15, 2024 / 12:16 PM IST

                                Lok sabha Election 2024 Live: 10 साल में जितना काम हुआ वो ट्रेलर है – पीएम मोदी

                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल में NDA सरकार ने भारत की साख पूरी दुनिया में बढ़ाई है। आज कोई भी भारतीय नागरिक विदेश जाते हैं तो उन्हें सम्मान के साथ देखा जाता है। कांग्रेस ने देश की छवि कमजोर कर दी थी। भाजपा सरकार ने देश को मजबूत बनाया है। आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को रेस्क्यू करने की ताकत रखता है। आज का भारत कोरोना जैसी महामारी में दूसरे देशों की ओर नहीं देखता। हम स्वदेशी वैक्सीन बनाते हैं। अपने देश के साथ-साथ दूसरे देशों की सहायता भी करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 साल में इनता सारा काम भले हुआ लेकिन जो हुआ है वो तो ट्रेलर है।

                                  APRIL 15, 2024 / 12:09 PM IST

                                  Lok sabha Chunav 2024 Live: उत्तर, दक्षिण और पूर्व भारत में भी बुलेट ट्रेन पर काम शुरू होगा – पीएम मोदी

                                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक संरचना से भी होगी। आज देश में नए एक्सप्रेस बन रहे हैं। नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि जैसे पश्चिम भारत में अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है। यहां देश की पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। ठीक ऐसे ही उत्तर, दक्षिण और पूर्व में बुलेट ट्रेन का काम शुरू कर दिया जाएगा। NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में इसके लिए बहुत जल्द ही सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

                                    APRIL 15, 2024 / 11:55 AM IST

                                    Lok Sabha Election Live: भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी है

                                    पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा का संकल्प पत्र देश के विकास का संकल्प पत्र है। भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी होती है। आयुष्मान योजना के तहत केरल के 70 लाख से अधिक लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है। अब भाजपा ने घोषणा की है कि 70 साल से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज किया जाएगा। यही मोदी की गारंटी है।

                                      APRIL 15, 2024 / 11:53 AM IST

                                      Lok sabha Election 2024 Live: फिर से एक बार मोदी सरकार...

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलक्कड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबका ये जनसमर्थन और प्रेम देख कर मैं विश्वास से कह सकता हूं केरल का ये नया वर्ष, एक नया आरंभ लेकर आया है। ये नववर्ष केरल के विकास का वर्ष होगा। भेजेगा। इसलिए आज केरल भी कह रहा है, फिर एक बार, मोदी सरकार... ।

                                        APRIL 15, 2024 / 11:40 AM IST

                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: सिर्फ संकल्प पत्र नहीं बल्कि पीएम मोदी की गारंटी है – देवेंद्र फडणवीस

                                        महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र सिर्फ संकल्प पत्र नहीं है, बल्कि यह पीएम मोदी की गारंटी है। इस संकल्प पत्र से पता चलता है कि मोदी सरकार की वापसी के बाद क्या होगा। इस संकल्प पत्र में महिलाओं, गरीबों और समाज के सभी वर्गों को खास तौर से ध्यान रखा गया है।

                                          APRIL 15, 2024 / 11:20 AM IST

                                          Lok Sabha Election Live: BSP के उम्मीदवारों का किया ऐलान

                                          मायावती की पार्टी बीएसपी ने अपने तीन और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीएसपी ने सुल्तानपुर से उदय राज वर्मा, वाराणसी से अतहर जमाल लारी, गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह को टिकट दिया है। वाराणसी से बीएसपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।

                                            APRIL 15, 2024 / 11:00 AM IST

                                            Lok sabha Election 2024 Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह त्रिपुरा और मणिपुर में करेंगे रैली

                                            केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इस बीच शाह आज (15 अप्रैल) त्रिपुरा और मणिपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। शाह रविवार रात अगरतला पहुंच चुके हैं। सोमवार को त्रिपुरा और मणिपुर दोनों जगह रैली करेंगे।

                                              APRIL 15, 2024 / 10:40 AM IST

                                              Lok sabha Chunav 2024 Live: संजीव बालियान का मायावती पर तंज

                                              मायावती के पश्चिमी यूपी को अलग करने के बयान पर केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान ने कहा कि उन्होंने अच्छी बात कही लेकिन वह सरकार में आने वाली नहीं हैं। उन्हें ऐसा मौका नहीं मिलेगा। लोगों ने मन बना लिया है कि पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। अब विपक्षी नेता भी यही बात कर रहे हैं।

                                                APRIL 15, 2024 / 10:20 AM IST

                                                Lok sabha Election 2024 Live: केंद्र में सत्ता आएगी तो पश्चिम उत्तर प्रदेश को बनाएंगे अलग राज्य – मायावती

                                                मुज़फ्फरनगर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंच से बड़ा ऐलान किया है। मायावती ने मंच से कहा कि अगर केंद्र में उनकी सरकार आई तो सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का काम करेंगे। मायावती ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भी उनकी सरकार रही तो कभी भी प्रदेश में जातीय संघर्ष और सामप्रदायिक दंगे नहीं हुए।

                                                  APRIL 15, 2024 / 10:00 AM IST

                                                  Lok Sabha Election Live: प्रधानमंत्री मोदी आज तमिलनाडु में करेंगे चुनावी रैली

                                                  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केरल के बाद तमिलनाडु का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु जिले के अंबासमुद्रम में होने वाली एक सभा में तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी और तेनकाशी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट मांगेंगे। भाजपा ने कन्याकुमारी से पी. राधाकृष्णन और तिरुनेलवेली से नैनार नागेंद्रन को प्रत्याशी बनाया है जबकि तेनकाशी (अनुसूचित जाति) से सहयोगी दल तमिझाग मक्कल मुन्नेरा कषगम के जॉन पांडियन भाजपा के चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

                                                    APRIL 15, 2024 / 9:41 AM IST

                                                    Lok sabha Chunav 2024 Live: BJP जो वादा करती है, उसे पूरा करती है – मिलिंद देवड़ा

                                                    राज्य सभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने बीजेपी के जारी किए गए घोषणा पत्र की सराहना की है। बीजेपी ने इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। संकल्प पत्र जारी होने के बाद देवड़ा ने कहा कि बीजेपी और एनडीए का घोषणा पत्र बहुत अच्छा है। जो इसमें वादा किया जाता है, उसे पूरा किया जाता है। इसमें हर तबके का खास तौर से ध्यान रखा गया है।

                                                      APRIL 15, 2024 / 9:20 AM IST

                                                      Lok Sabha Election Live: कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को मनोज तिवारी के खिलाफ उतारा

                                                      जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को कांग्रेस ने त्तर पूर्व दिल्ली से चुनावी मैदान में उतार दिया है। कन्हैया बीजेपी के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से टिकट देने के पीछे कांग्रेस की दूरगामी रणनीति है। पूर्वांचली बहुल इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्वांचली के सामने पूर्वांचली कार्ड चलने की कोशिश की है।

                                                        APRIL 15, 2024 / 9:00 AM IST

                                                        Lok sabha Election 2024 Live: आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया

                                                        आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने पर आभार व्यक्त किया है। विजयवाड़ा में शनिवार (13 अप्रैल, 2024) को एक चुनाव अभियान के दौरान हुए पथराव में जगन मोहन रेड्डी घायल हो गए थे। इस हमले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक और नेता को चोट लगी थी। जबकि जगन मोहन रेड्डी की बाईं भौंह पर चोट आई है। विजयवाड़ा में एक चुनावी रैली के दौरान आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बस पर पथराव किया गया था।

                                                          APRIL 15, 2024 / 8:46 AM IST

                                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी आज से केरल दौरे पर

                                                          राहुल गांधी आज से दक्षिणी राज्य केरल दौरे पर हैं। वो उत्तरी कोशीकोड जिले के यूडीएफ की एक रैली को संबोधित करेंगे। वो 15 से 16 अप्रैल को वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 18 अप्रैल को कन्नूर, पलक्कड और कोट्टायम में निर्वाचन क्षेत्रों में सभाओं में हिस्सा लेंगे।

                                                            APRIL 15, 2024 / 8:42 AM IST

                                                            Lok Sabha Election Live: पीएम मोदी का छठा दौरा है केरल

                                                            केरल में पीएम मोदी का यह छठा दौरा है। वह आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे, जब उन्होंने पलक्कड़ जिले में एक रोड शो किया था। वहीं 15 मार्च को पीएम मोदी ने पथानामथिट्टा में रैली की थी। इससे पहले मोदी ने जनवरी में दो बार और फरवरी में एक बार राज्य का दौरा किया था।

                                                              APRIL 15, 2024 / 8:38 AM IST

                                                              Lok sabha Chunav 2024 Live: आज केरल और तमिलनाडु में गरजेंगे पीएम मोदी

                                                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (15 अप्रैल 2024) केरल दौरे पर रहेंगे। वह केरल में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद तमिलनाडु निकल जाएंगे और वहां तिरुनेलवेली में शाम 4.30 बजे रैली को संबोधित करेंगे। वह तिरुनेलवेली संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा के उम्मीदवार नैनार नागेंथिरन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अन्य उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

                                                                APRIL 15, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                नमस्कार

                                                                मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।