Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (8 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को गरीबों का विरोधी बताया। इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की छाप वाला करार देते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है। वहीं, दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं ने चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन किया
Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (8 अप्रैल 2204) को नक्सलियों के गढ़ बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने आजादी के बाद से दशकों तक गरीबों की जरूरतों को नजरअंदाज किया और कभी उनका दर्द नहीं समझा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में भ्रष्टाचार देश की पहचान
Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (8 अप्रैल 2204) को नक्सलियों के गढ़ बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने आजादी के बाद से दशकों तक गरीबों की जरूरतों को नजरअंदाज किया और कभी उनका दर्द नहीं समझा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में भ्रष्टाचार देश की पहचान बन गई थी लेकिन उन्होंने कांग्रेस के लूट के लाइसेंस को खत्म कर दिया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे अमाबाल गांव में 'विजय संकल्प शंखनाद' रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर गरीबों की जरूरतों और आजादी के बाद दशकों तक उनके दर्द को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
उन्होंने तुष्टिकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। यह रैली भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप (बस्तर लोकसभा सीट) और भोजराज नाग (कांकेर लोकसभा सीट) के समर्थन में आयोजित की गई थी। पिछले वर्ष राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में यह मोदी की पहली जनसभा थी।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, ''कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी और भ्रष्टाचार से अगर सबसे ज्यादा नुकसान किसी का होता है तो गरीब का नुकसान होता है। भ्रष्टाचार गरीब का हक मारता है। 2014 से पहले लाखों करोड़ रुपये के घोटाले होते थे।''
उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता था तो सिर्फ 15 पैसा गांव तक पहुंचता था। यह मैं नहीं कह रहा हूं, कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री (पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र) ने कहा था कि दिल्ली से हम एक रुपये भेजते हैं तो 15 पैसा ही पहुंचता है। अरे भाई, बताओ ना वह कौन पंजा था जो 85 पैसे मार लेता था।''
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मोदी ने कांग्रेस की लूट की इस व्यवस्था को बंद कर दिया है। BJP सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा है। दिल्ली से एक रुपये भेजा गया और पूरे 100 पैसे गरीब के खातों में जमा हो गए। एक रुपये भेजने पर 85 पैसे गायब होने के जादू का खेल बंद हो गया है।"
PM मोदी ने कहा कि अब पैसे सीधे लोगों के बैंक खाते में जाते हैं और एक भी पैसा कांग्रेस लूट नहीं पाई। उन्होंने कहा कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार होती तो गरीबों के 34 लाख करोड़ रुपये में से 28 लाख करोड़ रुपये लूट लिये जाते।
उन्होंने कहा, ''आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस खत्म कर दिया। मोदी यह लाइसेंस इसलिए कैंसिल कर पाया क्योंकि आपने मोदी को लाइसेंस दिया है।''
प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के कथित लाठी मारने वाले बयान को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ''जब उनकी दुकान बंद हो गई, लूटने का लाइसेंस चला गया तब यह मोदी को गाली देंगे। तब मेरी रक्षा कौन करेगा। यह मेरे कोटि-कोटि देशवासी, मेरी माताएं-बहनें, आज मोदी का रक्षा कवच बन गई हैं। मोदी ने जब घोटालेबाजों का रास्ता रोका, जब बिचौलियों की कमाई बंद की तब से यह मोदी पर भड़के हुए हैं।"
PM मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया है उनकी तेजी से जांच चल रही है, इसलिए अब नाराज होकर वे लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ, तो वह कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ। PM मोदी ने कहा कि वे चुनावी रैलियां नहीं कर रहे हैं, वे भ्रष्टाचारियों को बचाने की रैलियां कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, "सारे लोग कान खोलकर सुन लें कि मोदी को चाहे जितनी धमकियां दो लेकिन भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है।"