Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 08, 2024 / 6:43 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: 'भ्रष्ट कांग्रेस ने गरीबों को नजरअंदाज किया', छत्तीसगढ़ में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, EC के खिलाफ TMC का प्रदर्शन

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार (8 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को गरीबों का विरोधी बताया। इस बीच, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की छाप वाला करार देते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है। वहीं, दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं ने चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन किया

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (8 अप्रैल 2204) को नक्सलियों के गढ़ बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने आजादी के बाद से दशकों तक गरीबों की जरूरतों को नजरअंदाज किया और कभी उनका दर्द नहीं समझा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में भ्रष्टाचार देश की पहचान

Lok sabha Chunav 2024 Live: भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर बार की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।
Lok sabha Chunav 2024 Live: भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर बार की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं।
APRIL 08, 2024 / 6:43 PM IST

Lok sabha Election 2024 Live: 'कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चंद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र में चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सांसद भारत के एक और विभाजन की बात कर रहे हैं। इंडी अलायंस के लोग दक्षिण भारत को अलग करने की धमकी दे रहे हैं। इंडी अलायंस में शामिल DMK पार्टी सनातन को डेंगू-मलेरिया कह कर उसके खात्मे की बात कर रही और नकली शिवसेना वाले उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैली करवाते हैं।

    APRIL 08, 2024 / 6:07 PM IST

    Lok sabha Election 2024 Live: TMC नेताओं का EC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

    तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं ने सोमवार को चुनाव आयोग से NIA, CBI, ED और इनकम टैक्स के प्रमुखों को बदलने की सिफारिश की। इस दौरान उन्होंने धरना-प्रदर्शन भी किया। राजधानी स्थित चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर के बाहर 24 घंटे के धरने पर बैठे #TMC नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।

      APRIL 08, 2024 / 5:33 PM IST

      Lok sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

      कांग्रेस ने सोमवार पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोगी में शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषणों में कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा कहा है, यह काफी दुखद है। आप किसी भी पार्टी से मतभेद रख सकते हैं, लेकिन एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में ऐसा कहना दुखी करने वाली बात है।

      उन्होंने कहा कि PM मोदी ने यह भी कहा कि यह उन पार्टियों का घोषणा पत्र लगता है, जो हमारे धर्मनिरपेक्ष समाज की आजादी का विरोध कर रहे हैं। हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री को ऐसी बात कहने का कोई अधिकार नहीं है। हमने इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष रखा है और उनसे विशेष अनुरोध किया है कि वे इसे गंभीरता से लें और इस पर कार्रवाई करें।

        APRIL 08, 2024 / 5:14 PM IST

        Lok sabha Election 2024 Live: अगले 15 दिनों में BJP में शामिल होऊंगा: एकनाथ खडसे

        राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधान पार्षद एकनाथ खडसे ने संकट के दौरान मदद करने के लिए पार्टी प्रमुख शरद पवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि वह अगले 15 दिनों में अपने मूल संगठन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। वरिष्ठ नेता खडसे को भूमि सौदे के एक मामले के कारण 2016 में पूर्ववर्ती देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट से मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

        एक समय महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक खडसे को लगभग पांच साल के लिए राजनीतिक रूप से हाशिये पर धकेल दिया गया था। इसके बाद वह 2020 में राकांपा (अविभाजित) में आए और इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के साथ उनका 40 सालों का रिश्ता खत्म कर दिया।

          APRIL 08, 2024 / 5:00 PM IST

          Lok sabha Election 2024 Live: कांग्रेस महिलाओं को सालाना 1-1 लाख रुपये देगी: राहुल गांधी

          कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया और कहा कि नई सरकार अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की महिलाओं के बैंक खाते में सालाना एक लाख रुपये अंतरित करेगी। मंडला लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा सिवनी जिले के धनोरा में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने बेरोजगार युवाओं को गारंटीकृत प्रशिक्षण प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।

          उन्होंने कहा, "हमारे घोषणापत्र में हमारे द्वारा उठाए जाने वाले तीन से चार क्रांतिकारी कदमों का उल्लेख है जैसे कि एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग की महिलाओं और गरीब परिवारों की महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक लाख रुपये हर साल अंतरित करना। इस तरह हम हर महीने उनके खातों के जरिये उन्हें हजारों रुपये प्रदान करेंगे।"

          कांग्रेस ने मंडला सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के खिलाफ पूर्व मंत्री और विधायक ओमकार सिंह मरकाम को मैदान में उतारा है। गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भुगतान की जाने वाली राशि को दोगुना करने का भी वादा किया है।

            APRIL 08, 2024 / 4:35 PM IST

            Lok sabha Election 2024 Live: J&K और लद्दाख में कांग्रेस-NC के बीच सीटों का बंटवारा

            नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 6 सीटों पर गठबंधन फाइनल हो गया है। दोनो दल 3-3 सीटों पर लड़ेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने सोमवार को बताया कि उधमपुर, जम्मू और लद्दाख की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। जबकि अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर की सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार होंगे...

              APRIL 08, 2024 / 3:59 PM IST

              Lok sabha Chunav 2024 Live: 'गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दिया...और राशन भी'

              प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में कोविड का महासंकट आया, लोग कहते थे कि भारत कैसे बचेगा? कांग्रेस के अमीरों की सरकार के समय देश में बीमारी का वैक्सीन आने में दशकों लग जाते थे। मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि मैं गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दूंगा...मैं गरीबों को मुफ्त राशन भी दूंगा। ऐसे समय में जब दूसरे देशों में कोरोना का एक एक टीका हजारों रुपये में लग रहा था, मोदी ने आपको मुफ्त वैक्सीन लगवाया।

                APRIL 08, 2024 / 3:37 PM IST

                Lok sabha Election 2024 Live: 'कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप'

                छत्तीसगढ़ में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए बस्तर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है। पीएम मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हैं।

                  APRIL 08, 2024 / 3:22 PM IST

                  Lok sabha Election 2024 Live: '25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले'

                  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।"

                    APRIL 08, 2024 / 3:11 PM IST

                    Lok sabha Chunav 2024 Live: 'मैं अपने देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं'

                    पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कोविड का महासंकट आया, लोग कहते थे कि भारत कैसे बचेगा? कांग्रेस के अमीरों की सरकार के समय देश में बीमारी का वैक्सीन आने में दशकों लग जाते थे। मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि मैं गरीबों को मुफ्त वैक्सीन भी दूंगा...मैं गरीबों को मुफ्त राशन भी दूंगा। ऐसे समय में जब दूसरे देशों में कोरोना का एक एक टीका हजारों रुपये में लग रहा था, मोदी ने आपको मुफ्त वैक्सीन लगवाया।

                      APRIL 08, 2024 / 3:07 PM IST

                      Lok sabha Election 2024 Live: 'गरीब की हर चिंता दूर कर दूंगा'

                      पीएम मोदी ने कहा कि मैंने ठाना कि जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं कर दूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

                        APRIL 08, 2024 / 2:45 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: 'गरीब की जरूरतों को कांग्रेस ने नजरअंदाज किया'

                        छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता गरीब का कल्याण रही है। आजादी के बाद दशकों तक गरीब की जरूरतों को कांग्रेस की सरकारों ने नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीब की चिंता नहीं की, उसकी परेशानियों को नहीं समझा। कांग्रेस परिवार के अमीरों को कभी महंगाई का मतलब समझ ही नहीं आया।

                          APRIL 08, 2024 / 2:20 PM IST

                          Lok sabha Election 2024 Live: प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर जाएंगे, रोड शो भी करेंगे

                          भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ अप्रैल से दो दिन के राज्य दौरे पर आएंगे। अन्नामलाई ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री मंगलवार को चेन्नई में रोड शो करेंगे और बुधवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि चेन्नई में शाम 6 बजे रोड शो आयोजित किया जाएगा जो दक्षिण चेन्नई और मध्य चेन्नई लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। दक्षिण चेन्नई सीट से BJP की तमिलसाइ सुंदरराजन उम्मीदवार हैं जबकि मध्य चेन्नई सीट से पार्टी के विनोज पी सेल्वम द्रमुक के वरिष्ठ नेता दयानिधि मारन के खिलाफ मैदान में हैं।

                            APRIL 08, 2024 / 1:48 PM IST

                            Lok sabha Chunav 2024 Live: ED ने केजरीवाल के पीए से पूछताछ की, AAP विधायक को किया तलब

                            प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार से आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि कुमार का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दुर्गेश पाठक को भी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

                              APRIL 08, 2024 / 1:29 PM IST

                              Lok sabha Election 2024 Live: केजरीवाल की गिरफ्तारी को AAP ने बनाया चुनावी हथियार

                              आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना कैंपेन लॉन्च कर दिया है। AAP लोगों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सशक्त करने के लिए इससे जुड़ने की अपील की है। आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन का थीम है 'जेल का जवाब वोट से...'। यह घोषणा जेल में बंद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए पार्टी द्वारा एक दिवसीय उपवास विरोध प्रदर्शन के एक दिन की गई है। AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि लोग तानाशाही का जवाब वोट से दें, हम 'आप' के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते घर घर जाएंगे।

                                APRIL 08, 2024 / 1:07 PM IST

                                Lok sabha Chunav 2024 Live: अमोल कीर्तिकर ED कार्यालय पहुंचे

                                शिवसेना (UBT) नेता और मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर सोमवार दोपहर ED कार्यालय पहुंचे। उन्हें ED ने कोविड-19 खिचड़ी घोटाला मामले में तलब किया है। पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, ''आज मुंबई उत्तर पश्चिम से शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार(अमोल कीर्तिकर) को ED ने बुलाया है। निश्चित तौर पर खिचड़ी चोर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए...खिचड़ी घोटाले के किंगपिन संजय राउत हैं...उन्होंने अपनी बेटी, भाई और पार्टनर के नाम पर पैसे लिए हैं।"

                                  APRIL 08, 2024 / 12:50 PM IST

                                  Lok sabha Election 2024 Live: जेपी नड्डा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को मुस्लिम लीग की छाप वाला बताया

                                  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की छाप वाला करार देते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा कि यह कांग्रेस का घोषणा पत्र है या मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है। नड्डा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को जनता ने बार-बार नकारा है लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति पर अमादा है। मैंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देखा तो मुझे आश्चर्य हुआ कि यह कांग्रेस का घोषणा पत्र है या मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है... जिस मुस्लिम लीग ने 1929 में धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कही थी आज उसी बात को कांग्रेस पार्टी दोहरा रही है... आज अल्पसंख्यकों की जिस प्रकार धर्म के आधार पर आरक्षम की बात की गई है, कांग्रेस को यह स्पष्ट करना पड़ेगा... राहुल गांधी जवाब दें कि वायनाड में नामांकन के दौरान कांग्रेस पार्टी के झंडे गायब क्यों हो गए?"

                                    APRIL 08, 2024 / 12:31 PM IST

                                    Lok sabha Chunav 2024 Live: उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP बीजेपी में शामिल

                                    उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। पूर्व डीजीपी विजय कुमार, उनकी पत्नी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) तथा कांग्रेस के कई नेता उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे विजय कुमार मई 2023 से जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं।

                                      APRIL 08, 2024 / 12:13 PM IST

                                      Lok sabha Election 2024 Live: BJP विधायक शेलार सलमान खान से मिले, क्या हुई बात?

                                      लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक आशीष शेलार ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। शेलार ने स्वास्थ्य देखभाल और जरुरतमंद व्यक्तियों की सहायता के क्षेत्र में अभिनेता और परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर चर्चा की।

                                      शेलार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में सलमान खान और उनके परिवार से मुलाकात करने की जानकारी साझा की। पश्चिम बांद्रा के विधायक ने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह अभिनेता और प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान के साथ नजर आ रहे हैं।

                                        APRIL 08, 2024 / 11:59 AM IST

                                        Lok sabha Election 2024 Live: इस चुनाव में कांग्रेस खत्म हो जाएगी – जितिन प्रसाद

                                        उत्तर प्रदेश के मंत्री और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी का 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड लोगों के सामने है। भारत का कद बढ़ा है। नया भारत बना है। ग्रामीण स्तर पर कई योजनाओं के जरिए लोगों का फायदा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि INDIA गठबंधन के नेता अवसरवादी हैं। इस चुनाव में कांग्रेस ख़त्म हो जाएगी।

                                          APRIL 08, 2024 / 11:40 AM IST

                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं – मेनका गांधी, बीजेपी सांसद

                                          बीजेपी की सांसद और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार मेनका गांधी का कहना है कि 'हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हम चुनाव के बाद कभी नहीं रुकते हैं। हम लोगों से जुड़े हुए हैं। इसलिए हम पूरे पांच साल काम करने की कोशिश करते हैं। हम अन्य लोगों की तरह 4 साल तक काम नहीं करते हैं। वहीं उन्होंने वरुण गांधी के बारे में कहा कि मुझे क्या कहना चाहिए, यह इस बारे में पार्टी क्या निर्णय लेती है। वरुण एक अच्छे सांसद रहे हैं। वह जीवन में जो भी रहेंगे, देश के लिए अच्छा करेंगे।

                                            APRIL 08, 2024 / 11:22 AM IST

                                            Lok sabha Election 2024 Live: BJP उम्मीदवार माधवी लता को CRPF की 'Y+' श्रेणी की मिली सुरक्षा

                                            केंद्र ने हैदराबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार माधवी लता को CRPF की 'Y+' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सिर्फ तेलंगाना के लिए सुरक्षा कवर मुहैया कराया गया है।

                                              APRIL 08, 2024 / 11:02 AM IST

                                              Lok sabha Chunav 2024 Live: पूर्व DGP ने ली BJP की सदस्यता

                                              उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP विजय कुमार, IPS अनुपमा और BSP नेता धर्मवीर चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। तीनों ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ले ली है। इस मौके पर पूर्व डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि मैं बीजेपी की नीतियों से प्रभावित हूं। लोगों के लिए काम करने की बहुत गुंजाइश है। मुझे लगता है कि कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।

                                                APRIL 08, 2024 / 10:45 AM IST

                                                Lok sabha Election 2024 Live: AAP लॉन्च करेगी नया कैंपेन

                                                दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पार्टी कार्यालय से ज एक नया कैंपेन शुरू किया जाएगा। इस कैंपेन लॉन्चिंग के मौके पर पार्टी के सभी सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।

                                                  APRIL 08, 2024 / 10:20 AM IST

                                                  Lok sabha Election 2024 Live: बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तीन जगह करेंगे रैली

                                                  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में आज तीन जगहों पर रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश और राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा के मुताबिक, जेपी नड्डा यूपी के रामपुर और बिजनौर में आज दोपहर रैली को संबोधित करेंगे। जबकि शाम 4.30 बजे राजस्थान के हनुमानगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

                                                    APRIL 08, 2024 / 10:00 AM IST

                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

                                                    लोकसभा चुनाव की मुनादी हो गई है और पार्टियां ताबड़तोड़ रैली करने में जुट गई हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर बार की तरह इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी ने कमान संभाल ली है. पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में लगातार मेहनत कर रहे हैं। इस बीच एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में रैली करेंगे। इस सीट से बीजेपी ने राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।

                                                      APRIL 08, 2024 / 9:40 AM IST

                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: त्रिपुरा में चुनाव के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी

                                                      पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हों। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुनीत अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।

                                                        APRIL 08, 2024 / 9:19 AM IST

                                                        Lok Sabha Election 2024 Live: वोट डालें और दूसरों को भी प्रेरित करें – चुनाव आयोग

                                                        चुनाव आयोग ने देश के मतदाताओं से वोट करने की अपील की है। भारतीय चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि आप एक हैं! बाहर निकलें, मतदान करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। हमारे चुनावी राजदूत बनें और आइए एक साथ 'चुनाव का पर्व' मनाएं। जम्मू-कश्मीर में हमारी स्वीप गतिविधियों के हिस्से के रूप में इस वीडियो को देखें।

                                                          APRIL 08, 2024 / 9:01 AM IST

                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव के बाद 6 महीने में हल हो जाएगा डी-वोटर्स का मुद्दा

                                                          असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि राज्य के बंगाली-हिंदुओं के डी-वोटर्स (संदिग्ध मतदाता) का मुद्दा चुनाव के बाद 6 महीने में हल कर लिया जाएगा। सरमा ने कांग्रेस को पुराना नोट करार दिया और कहा कि उसे अब कोई स्वीकार नहीं करता है। सरमा काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले होजाई में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि डी-वोटर वे हैं जो अपनी भारतीय राष्ट्रीयता के पक्ष में सबूत नहीं दे सके। डी-वोटर्स का मुद्दा असम के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के सबसे विवादित विषयों में से एक है।

                                                            APRIL 08, 2024 / 8:45 AM IST

                                                            Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने नोएडा में सपा उम्मीदवार के लिए मांगे वोट

                                                            कांग्रेस नेता अजय चौधरी ने समाजवादी पार्टी के गौतम बौद्ध नगर लोकसभा उम्मीदवार महेंद्र सिंह नागर के लिए समर्थन मांगा है। ग्रेटर नोएडा के खैरपुर गांव में एक चुनावी कार्यक्रम में चौधरी ने सपा का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी स्तर की राजनीति से ऊपर उठने का समय है। बता दें कि पश्चिमी यूपी के गौतम बौद्ध नगर में, नागर का मुकाबला बीजेपी नेता महेश शर्मा से है। शर्मा ने साल 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही शर्मा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।

                                                              APRIL 08, 2024 / 8:41 AM IST

                                                              Lok Sabha Election 2024 Live: नक्सलियों के गढ़ बस्तर में आज गरजेंगे पीएम मोदी

                                                              देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 अप्रैल) को नक्सलियों के गढ़ बस्तर में चुनावी सभा करेंगे। प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। बस्तर लोकसभा में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ भाजपा के मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भनपुरी के आमाबल गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होंगे। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होंगे।

                                                                APRIL 08, 2024 / 8:36 AM IST

                                                                Lok Sabha Election 2024 Live: NIA पर हमला करना कोई नई बात नहीं है – सुवेंदु अधिकारी

                                                                TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी के बयान पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि 'बुआ-भतीजा' एनआईए पर हमला कर रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं। वे ईडी और सीबीआई पर भी हमले करते रहे हैं। पिछले तीन साल से टीएमसी केंद्रीय एजेंसियों को रोक रही है। वे भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहते हैं। ममता बनर्जी हर साल रामनवमी से पहले ध्रुवीकरण करती हैं। सुवेंदु अधिकारी ने अल्पसंख्यकों से ममता बनर्जी के जाल में न फंसने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

                                                                  APRIL 08, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                  नमस्कार

                                                                  मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।