Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 10, 2024 / 6:56 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: तमिलनाडु में DMK पर बरसे पीएम मोदी, BJP ने काटा किरण खेर और रीता बहुगुणा जोशी का टिकट

Lok Sabha chunav 2024 Highlights: देश भर में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम ने बुधवार को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है। इस बीच, BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया गया है। खेर की जगह बीजेपी ने संजय टंडन को अपना उम्मीदवार बनाया है

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचार अभियान में तेजी से जुट गए हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु के  मेट्टुपालयम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि

Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी नागपुर जिले के रामटेक जाएंगे। यहां पर शाम 6 बजे पब्लिक मीटिंग करेंगे।
Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी नागपुर जिले के रामटेक जाएंगे। यहां पर शाम 6 बजे पब्लिक मीटिंग करेंगे।
APRIL 10, 2024 / 5:31 PM IST

Lok sabha election Live: भोजपुरी स्टार पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार करने वाले भोजपुरी स्टार और सिंगर पवन सिंह ने ऐलान किया है कि वह बिहार की काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। काराकाट से बीजेपी की अगुवाई वाली NDA ने उपेंद्र कुशवाहा तो महागठबंधन ने भाकपा (माले) के राजाराम सिंह को उम्मीदवार बनाया है। अब काराकाट सीट पर भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

    APRIL 10, 2024 / 5:10 PM IST

    Lok sabha Election 2024 Live: राजकुमार आनंद ने क्यों दिया इस्तीफा?

    दिल्ली के मंत्री पद और AAP से इस्तीफा देने के बाद राजकुमार आनंद ने कहा, "जंतर-मंतर से अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजनीति बदलते ही देश बदल जाएगा। राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गए हैं।"

    उन्होंने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हुआ था लेकिन आज पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है। मेरे लिए मंत्री पद पर काम करना मुश्किल हो गया है।" मैंने मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया क्योंकि इस भ्रष्टाचार के साथ नाम मैं अपना नाम नहीं जोड़ना चाहता।''

      APRIL 10, 2024 / 4:39 PM IST

      Lok Sabha chunav 2024 live: जेल में बंद केजरीवाल के करीबी ने दिया झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

      आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद (Raaj Kumar Anand resigns) ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) भी छोड़ दी है। राजकुमार आनंद नवंबर 2022 में मंत्री बने थे।

        APRIL 10, 2024 / 3:38 PM IST

        Lok sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया – पीएम मोदी

        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होता है, ये लोग उसका भी विरोध करते हैं। मैं तमिलनाडु में भगवान राम से जुड़े स्थानों पर आता हूं। इन्हें उससे भी तकलीफ होती है। ये लोग तो सनातन धर्म को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। नए संसद भवन में तमिलनाडु की संस्कृति से जुड़े पवित्र सेंगोल की स्थापना होती है, DMK उसका बहिष्कार करती है।

          APRIL 10, 2024 / 3:36 PM IST

          Lok sabha Election 2024 Live: भाजपा ने आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया

          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन फैमिली पार्टियों को लगता है कि इनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब आदिवासी बड़े पद पर बैठ ही नहीं सकता है। लेकिन भाजपा ने पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस समय भी INDI अलायंस वालों ने उनका घोर विरोध किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में जब कांग्रेस सरकार थी। राज्यों के साथ इस आधार पर भेदभाव होता था कि कहां किस पार्टी की सरकार है। लेकिन NDA सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के विजन पर काम कर रही है। हम कहते हैं विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु। इसलिए हमने पिछले 10 सालों में तमिलनाडु के विकास के लिए लाखों-करोड़ों रुपये लगाए हैं।

            APRIL 10, 2024 / 3:32 PM IST

            Lok sabha Chunav 2024 Live: INDI गठबंधन ने गरीबों को बिजली, मकान, पानी के लिए परेशान किया – पीएम मोदी

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस-DMK के INDI गठबंधन ने दशकों तक SC-ST, OBC समाज के करोड़ों लोगों को मकान, पानी, बिजली के लिए तरसा कर रखा है। इसकी वजह ये रही कि इनकी सोच थी कि सबको मकान और बिजली नहीं मिल सकता। लेकिन भाजपा सरकार ने करोड़ों लोगों को पीएम आवास दिया, हर गांव तक बिजली पहुंचाई, 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया और इसमें अधिकांश SC-ST, OBC समाज के लोग हैं।

              APRIL 10, 2024 / 3:28 PM IST

              Lok sabha Election 2024 Live: NDA 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला - पीएम मोदी

              तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि DMK और कांग्रेस जैसी 'फैमिली' पार्टियों का एक ही एजेंडा रहता है। किसी भी तरह झूठ बोलकर सरकार में बने रहो। कांग्रेस ने इतने दशकों तक गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटी। ये NDA सरकार है जिसने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।

                APRIL 10, 2024 / 3:12 PM IST

                Lok Sabha chunav 2024 live: संदेशखाली केस की होगी CBI जांच

                कोलकाता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न, अत्याचार और जमीन पर कब्जे के मामलों की CBI जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो को मछली पालन के लिए कृषि भूमि के अवैध कब्जे पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। जांच एजेंसी एक पोर्टल भी लेकर आई है जहां लोग अपनी आवाज दर्ज करा सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि सभी गवाहों को सुरक्षा दी जाएगी। पिछले महीने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने संदेशखाली में ग्रामीणों से अवैध रूप से छीनी गई और मछली फार्म में तब्दील की गई जमीनों का अध्ययन करने एवं उनका उपयोग करने के तरीके सुझाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया था।

                  APRIL 10, 2024 / 2:52 PM IST

                  Lok sabha election Live: 'पूरे तमिलनाडु में BJP ही छाई हुई है'

                  तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ताधारी पार्टी DMK पर जमकर हमला बोला। मेट्टुपालयम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज मैं देख रहा हूं, पूरे तमिलनाडु में BJP ही छाई हुई है। हर कोई कह रहा है, DMK की विदाई भाजपा और NDA के द्वारा ही होगी।"

                    APRIL 10, 2024 / 2:23 PM IST

                    Lok sabha election Live: सपा का घोषणा पत्र जारी, जाति जनगणना, महिला आरक्षण, MSP की कानूनी गारंटी समेत किए अनेक वादे

                    समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस दस्तावेज में जातिवार जनगणना कराने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने समेत अनेक वादे किए गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी राज्य मुख्यालय पर दल का चुनाव घोषणा पत्र 'जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार' जारी किया। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के प्रमुख घटक दल सपा के 20 पन्नों के घोषणा पत्र में इस बार पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) सरकार का आह्वान किया गया है।

                      APRIL 10, 2024 / 1:58 PM IST

                      Lok Sabha election 2024 Live: किसे कहां से मिला टिकट?

                      बीजेपी फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद (प्रयागराज) से नीरज त्रिपाठी और कौशांबी से विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कट गया है। केंद्र में 10 साल से सत्ताधारी बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उत्तर प्रदेश की बलिया सीट से टिकट दिया है। इसके अलावा गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के सामने पारस नाथ राय को मैदान में उतारा है।

                      यूपी की मछलीशहर से बीजेपी ने बी.पी. सरोज को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने सपा के गढ़ मैनपुरी संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की डिंपल यादव के सामने जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है। वह इस समय यूपी की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।

                        APRIL 10, 2024 / 1:38 PM IST

                        Lok Sabha chunav 2024 live: BJP की नई लिस्ट जारी! चंडीगढ़ से किरण खेर का कटा टिकट

                        भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की 10वीं लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काटकर बीजेपी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, एसएस अहलूवालिया को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया गया है। अहलूवालिया का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से होगा।

                          APRIL 10, 2024 / 1:17 PM IST

                          Lok Sabha chunav 2024 live: कठुआ में गरजे सीएम योगी

                          जम्मू-कश्मीर के कठुआ क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश में 140 करोड़ लोगों में से 80 करोड़ लोगों को 4 साल से फ्री में राशन की सुविधा मिल रही है और अगले 5 साल तक फ्री में राशन की सुविधा फिर से मिलने वाली है। दूसरी तरफ 1947 में भारत से अलग हुआ पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर दुनिया में भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है।"

                            APRIL 10, 2024 / 12:44 PM IST

                            Lok sabha Chunav 2024 Live: मोदी भारत का चेहरा बन गए हैं, देश का विकास एवं अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ: अमेरिकी सांसद

                            अमेरिका के एक वरिष्ठ सांसद ने भारत में 2014 से हुई आर्थिक प्रगति एवं विकासात्मक कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह भारत का चेहरा बन गए हैं। अमेरिकी संसद में भारत के बड़े समर्थकों में से एक माने जाने वाले ब्रैड शरमन ने कहा कि भारत और अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत होते देखा है। उन्होंने साथ ही कहा कि रूस के साथ भारत के रक्षा संबंध, भारत और अमेरिका के संबंधों के लिए एक चुनौती हैं।

                              APRIL 10, 2024 / 12:25 PM IST

                              Lok sabha Election 2024 Live: मछली खाने को लेकर तेजस्वी की सफाई

                              हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा, "...हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया। वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है... ये लोग(भाजपा नेता) पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं... इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोज़गारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीज़ों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं।"

                                APRIL 10, 2024 / 12:15 PM IST

                                Lok sabha Chunav 2024 Live: तरणजीत सिंह संधू को Y+ सिक्योरिटी

                                अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके पूर्व आईएफएस अधिकारी और पंजाब की अमृतसर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। तरणजीत सिंह संधू हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में तरणजीत सिंह संधू ने मार्च में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस दौरान संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी।

                                  APRIL 10, 2024 / 12:02 PM IST

                                  Lok sabha Election 2024 Live: NCP शरद गुट ने घोषित किए उम्मीदवार

                                  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अब तक 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। महा युति में शरद पवार की पार्टी को 10 सीटें मिली हैं।

                                    APRIL 10, 2024 / 11:47 AM IST

                                    Lok sabha Chunav 2024 Live: संयुक्त राष्ट्र में मैं तमिल भाषा में बोलने की कोशिश करता हूं – पीएम मोदी

                                    सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में मैं तमिल भाषा में बोलने की कोशिश करता हूं। ताकि पूरी दुनिया को पता चले कि हमारी तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। काशी के सांसद के रूप में, मैं आपको काशी तमिल संगम को और अधिक गौरवशाली बनाने के लिए आमंत्रित करने आया हूं। दूसरी बात, मैं गुजरात में पैदा हुआ हूं और गुजरात के कई परिवार भी यहां रहते हैं। एक गुजराती के रूप में, मैं आपको सौराष्ट्र तमिल संगम में आमंत्रित करता हूं।

                                      APRIL 10, 2024 / 11:41 AM IST

                                      Lok sabha Election 2024 Live: INDI अलायंस के लोग इस शक्ति का भी अपमान करते हैं – पीएम मोदी

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे मन में वेल्लोर के लिए हमेशा से एक विशेष श्रद्धा रही है। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था। तब भी मैं श्रीपुरम नारायणी मंदिर यानी स्वर्ण मंदिर आया था। तमिलनाडु तो शक्ति की उपासना करने वाले लोगों की धरती है लेकिन INDI अलायंस के लोग इस शक्ति का भी अपमान करते हैं। आपको याद होगा कि कांग्रेस के युवराज ने क्या कहा है? हिंदू धर्म में जो शक्ति है वो उस शक्ति का विनाश करेंगे। यही मानसिकता DMK की भी है। ये लोग सनातन के विनाश की बात करते हैं। राम मंदिर का बहिष्कार करते हैं।

                                        APRIL 10, 2024 / 11:38 AM IST

                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: DMK और कांग्रेस सबसे बड़ी गुनहगार - पीएम मोदी

                                        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस और DMK पार्टी के एक और पाखंड की चर्चा आज पूरा देश कर रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब कई दशक पहले इन लोगों ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया। किस कैबिनेट में ये निर्णय हुआ? किसके फायदे के लिए ये फैसला हुआ? इस पर कांग्रेस की बोलती बंद है। पिछले साल उस द्वीप के पास जाने पर तमिलनाडु के हजारों मछुआरे गिरफ्तार हुए हैं। उनकी नौकाएं गिरफ्तार कर ली गई हैं। गिरफ्तारी पर कांग्रेस और DMK झूठी हमदर्दी दिखाते हैं लेकिन ये लोग तमिलनाडु के लोगों को ये सच नहीं बताते हैं कि कच्चातिवु द्वीप इन लोगों ने स्वयं श्रीलंका को दे दिया और तमिलनाडु की जनता को अंधेरे में रखा था। NDA सरकार ऐसे मछुआरों को निरंतर रिहा कराकर वापस ला रही है। इतना ही नहीं 5 मछुआरों को श्रीलंका ने फांसी की सजा दे दी थी। मैं उनको भी जिंदा वापस लेकर आया था। DMK और कांग्रेस सिर्फ मछुआरों के नहीं बल्कि देश के भी गुनहगार हैं।

                                          APRIL 10, 2024 / 11:34 AM IST

                                          Lok sabha Election 2024 Live: DMK ने तमिलनाडु को बर्बाद कर दिया

                                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "DMK ने तमिलनाडु और देश के भविष्य, हमारे छोटे-छोटे बच्चों को तक नहीं छोड़ा है। स्कूल तक ड्रग कारोबार का शिकार हो गए हैं। इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण हासिल है? NCB ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है। उसके संबंध किस परिवार से हैं? ये पता चलना ही चाहिए। इस चुनाव में तमिलनाडु की जनता इन सब पापों का हिसाब करेगी।

                                            APRIL 10, 2024 / 11:29 AM IST

                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: तमिलनाडु का होगा तेजी से विकास- पीएम मोदी

                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 14 अप्रैल को हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है। मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा।

                                              APRIL 10, 2024 / 11:18 AM IST

                                              Lok sabha Election 2024 Live: सभी को एकजुट होने की जरूरत – पीएम मोदी

                                              देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के वेल्लौर में चुनावी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। उन्होंने एक सर्वजनिक सभा को संबोधित करते हे कहा कि भारत और तमिलनाडु को विकसित बनाने के लिए हम सबको एकजुट होने की जरूरत है। एनडीए ने पिछले 10 सालों में विकसित राष्ट्र की नींव तैयार की है। आप सब को याद होगा कि साल 2014 से पहले भारत को किस तरह से देखा जाता था। हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर थी। सिर्फ घोटाले की खबरें आती थीं।

                                                APRIL 10, 2024 / 11:02 AM IST

                                                Lok sabha Chunav 2024 Live: महाराष्ट्र में लोगों ने राज ठाकरे को खारिज कर दिया है – समाजवादी पार्टी

                                                समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद (Fakhrul Hasan Chaand) ने कहा कि महाराष्ट्र में लोगों ने राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को खारिज कर चुकी है। उनकी राजनीति में कोई वैल्यू नहीं रह गई है। इसकी वजह ये है कि वो मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। देश अब बदलाव चाहता है। दरअसल, राज ठाकरे ने बीजोपी को बिना शर्त के समर्थन देने का ऐलान किया है।

                                                  APRIL 10, 2024 / 10:41 AM IST

                                                  Lok sabha Election 2024 Live: BJP और MNS दोनों महाराष्ट्र में रहने वाले UP के लोगों के दुश्मन हैं

                                                  कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि भाजपा और मनसे दोनों महाराष्ट्र में रहने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों के दुश्मन हैं। इस महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उत्तर भारतीय ऑटो चालकों को काफी रेशान किया है। ऐसे में बीजेपी को जवाब देना होगा कि वे उत्तर भारतीयों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का जब गठन हुआ था, तो शुरुआती दौर में मनसे ने उत्तर भारतीयों के खिलाफ अभियान चलाया था।

                                                    APRIL 10, 2024 / 10:20 AM IST

                                                    Lok sabha Chunav 2024 Live: समाजवादी पार्टी का आज जारी होगा घोषणा पत्र

                                                    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। सपा नेता अखिलेश यादव, लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र को विजन डॉक्यूमेंट नाम दिया है। दावा किया गया कि पार्टी का घोषणापत्र लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर विशेषज्ञों की एक टीम ने तैयार किया है।

                                                      APRIL 10, 2024 / 10:01 AM IST

                                                      Lok sabha Election 2024 Live: RJD ने जारी की 22 कैंडिडेट्स की लिस्ट

                                                      लोकसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बीच RJD ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को सारण और मीसा भारती को पाटलिपुत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्णिया से बीमा भारती, वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला और अररिया से शाहनवाज आलम को टिकट दिया गया है। शिवहर से रितू जायसवाल को टिकट मिला है।

                                                        APRIL 10, 2024 / 9:40 AM IST

                                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी

                                                        कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश से 6 प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसमें विशाखापत्तनम से पुलुसु सत्यनारायण रेड्डी, अनाकापल्ले से वेगी वेंकटेश , एलुरु से लावण्या कावुरी , नरसरावपेट से गार्नेपुडी सुधाकर, नेल्लोर से कोप्पिला राजू और तिरुपति निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. चिंता मोहन को मैदान में उतारा है।

                                                          APRIL 10, 2024 / 9:36 AM IST

                                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: ओडिशा की सिल्क सिटी में दो दलबदलुओं में मुकाबला

                                                          ओडिशा की सिल्की सिटी बरहामपुर लोकसभा सीट से दो ऐसे नेता आमने-सामने हैं, जो अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर किसी और दल में शामिल हो गए हैं। राज्य के सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (Biju Janata Dal- BJD -) ने भृगु बक्शीपात्रा को बरहामपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। भृगु पिछले हफ्ते तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के उपाध्यक्ष थे।

                                                          वहीं बीजेपी ने BJD से निष्कासित प्रदीप पाणिग्रही को बरहामपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं। पाणिग्रही एक समय सीएम नवीन पटनायक के बेहद करीबी थे।

                                                            APRIL 10, 2024 / 9:01 AM IST

                                                            Lok sabha Election 2024 Live: विपक्ष के लिए INIDA नाम के इस्तेमाल पर दिल्ली HC का आज आ सकता है फैसला

                                                            कांग्रेस ने गठबंधन दल के लिए 'I.N.D.I.A.' नाम का इस्तेमाल करने के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया है। कांग्रेस ने इस इस याचिका को 'राजनीति से प्रेरित' बताते हुए इसे खारिज करने की मांग की है। दरअसल, गिरीश भारद्वाज ने जनहित याचिका दाखिल की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सभी विपक्षी पार्टियों को एक हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था। बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने पिछले साल जुलाई में अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस रखा था। इसके बाद INDIA शब्द के इस्तेमाल होने पर यह मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया। आज इस मामले में फैसला आ सकता है।

                                                              APRIL 10, 2024 / 8:50 AM IST

                                                              Lok sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी आज जाएंगे रामटेक

                                                              देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के नागपुर के रामटेक लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस सीट से एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के उम्मीदवार राजू परवे के समर्थन में वोट मांगेंगे। नागपुर और आसपास के इलाकों में कल (9 अप्रैल 2204) को बारिश हुई थी। ऐसे में राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे देर रात रामटेक मैदान में तैयारियों का जायजा लेने गए थे।

                                                                APRIL 10, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                Lok sabha Chunav 2024 Live: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कठुआ में करेंगे जनसभा

                                                                उत्तर प्रदेश के सीएम और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज (10 अप्रैल 2024) जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा का आयोजन सुबह करीब 11 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया है। सभा को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। एनएसजी कमांडो और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा की कमान संभाल ली है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी बुधवार सुबह जम्मू एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉ्टर से कठुआ पुलिस लाइन पहुंचेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह जम्मू रवाना हो जाएंगे।

                                                                  APRIL 10, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                  Lok sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी तमिलनाडु और महाराष्ट्र का करेंगे दौरा

                                                                  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो राज्यों का दौरा करेंगे। तमिलनाडु और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे। तमिलनाडु के वेल्लौर और मेट्टुपालयम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद महाराष्ट्र के नागपुर के रामटेक जाएंगे। जहां एक सार्वजनिक मीटिंग में हिस्सा लेंगे।

                                                                    APRIL 10, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                    नमस्कार

                                                                    मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।