Lok Sabha chunav 2024 Highlights: देश भर में सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम ने बुधवार को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है। इस बीच, BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया गया है। खेर की जगह बीजेपी ने संजय टंडन को अपना उम्मीदवार बनाया है
Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचार अभियान में तेजी से जुट गए हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि
Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचार अभियान में तेजी से जुट गए हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। वहीं कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन कभी गरीबी नहीं हटा पाई। पीएम मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि पूरी DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। पीएम ने कहा कि तमिलनाडु में लूट का खेल चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि DMK की राजनीति का मुख्य आधार है Divide...Divide और Divide...। उन्होंने कहा कि ये पार्टी देश के लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती है।
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर 'पहला कॉपीराइट' DMK पार्टी ने 'अर्जित' कर लिया है। यह तमिलनाडु राज्य को बुरी तरह से लूट रहा है। उन्होंने कहा कि खुलासा हुआ है कि रेत तस्करों ने लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। केवल 2 वर्षों में तमिलनाडु को 4,600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पीएम ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां कितना बड़ा 'लूट का खेल' चल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के लिए यह एक विकसित भारत के निर्माण की यात्रा का नेतृत्व करने का समय है। लेकिन DMK नहीं चाहती कि तमिलनाडु आगे बढ़े और विकास एवं समृद्धि को अपनाए। PM ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठे हैं उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है।
पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि ये आपका प्यार, ये आपका आशीर्वाद, तमिलनाडु के प्रति मेरा जो समर्पण है, उस समर्पण को और अधिक प्रेरणा देते हैं, और अधिक पवित्र बना देते हैं और इसलिए मैं तमिलनाडु के लोगों का जितना अभिनंदन करूं उतना कम है।
जम्मू-कश्मीर में बरसे सीएम योगी
वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ नेबुधवार (10 अप्रैल 2024) को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा उन्होंने मुजफ्फरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने (10 अप्रैल 2024) सहारनपुर बुलंदशहर और संभल में जनसभाओं को संबोधित किया।
कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी
वहीं कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी ने इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान किया है। आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम लोकसभा सीट से से पुलुसु सत्यनारायण रेड्डी, अनाकपल्ली से वी वेंकटेश, इलुरु से लावण्या कुमारी, नरसराओपेट से एलेक्जेंडर सुधाकर, नेल्लोरे से कोप्पुला राजू और तिरुपति से चिंता मोहन को टिकट दिया है। आंध्र प्रदेश की तिरुपति सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। कांग्रेस की इस लिस्ट में पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी के करीबी के राजू का भी नाम है। राजू पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हैं। उन्हें कांग्रेस ने नेल्लोर सीट से टिकट दिया है।