Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News APRIL 12, 2024 / 6:44 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights: 'जम्मू-कश्मीर में भी जल्द विधानसभा चुनाव होंगे', उधमपुर में कांग्रेस, NC और PDP पर बरसे PM मोदी

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी चुनावी दौरा जारी है। पीएम मोदी ने शुक्रवार (12 अप्रैल 2024) को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। साथ ही पीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो समय दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों का प्रचार चरम पर चल रहा है। देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में चुनाव होना है। अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। इस चुनाव में असली मुकाबला सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बीच है। इस बीच पीएम मोदी मोदी चुनाव प्रचार के लिए रोजाना कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री

Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम ने कहा कि मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है
Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम ने कहा कि मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है
APRIL 12, 2024 / 6:35 PM IST

Lok Sabha Election Live: 'बिहार को केंद्र से बहुत अधिक सहयोग मिल रहा'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को वोट देने का आग्रह करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बहुत अधिक सहयोग मिल रहा है।

जनता दल प्रमुख (JDU) प्रमुख कुमार ने नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मैं लंबे समय से भाजपा के साथ हूं। हमने 2005 में बिहार में एकसाथ मिलकर सरकार बनाई थी। हो सकता है कि मैं एक-दो बार इधर-उधर गया हूं। लेकिन अब मैं हमेशा के लिए लौट आया हूं।"

मुख्यमंत्री पटना से 'निश्चय रथ' नामक एक बस पर सवार होकर नवादा सीट से BJP प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे। इस बस पर जदयू के नारे और चुनाव चिन्ह चित्रित किए गए थे। 'निश्चय रथ' नाम उन '7 निश्चय' को दर्शाने का प्रयास है जो विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश के घोषणापत्र में शामिल थे।

    APRIL 12, 2024 / 5:46 PM IST

    Lok sabha Chunav 2024 Live: ....अगर जमानत जब्त न हो जाए तो राजनीति छोड़ दूंगा: उमर अब्दुल्ला

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कश्मीर घाटी में लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त नहीं हो गई तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

    अब्दुल्ला ने कहा कि अगर बीजेपी को यहां विकास और सामान्य स्थिति होने के उसके दावों पर भरोसा है तो पार्टी को कश्मीर घाटी की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने चाहिए। पार्टी ने घोषणा की कि बारामूला से अब्दुल्ला पार्टी के उम्मीदवार होंगे। वहीं श्रीनगर से शिया नेता आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी किस्मत आजमाएंगे।

      APRIL 12, 2024 / 5:33 PM IST

      Lok Sabha Election Live: सूचना आयोग ने लगाई चुनाव आयोग की खिंचाई

      केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने सूचना का अधिकार (RTI) कानून के तहत मांगी गई एक जानकारी निर्वाचन आयोग (EC) द्वारा नहीं दिए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। इस आवदेन में चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वोटर्स वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) की विश्वसनीयता के सवाल पर प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा दिए गए प्रतिवेदन पर की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया था।

      CIC ने इसे कानून का "घोर उल्लंघन" करार देते हुए निर्वाचन आयोग को लिखित स्पष्टीकरण देने का भी निर्देश दिया है। EVM और VVPAT एवं मतगणना प्रक्रिया की विश्वसनीयता को लेकर दिए गए प्रतिवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल पूर्व IAS अधिकारी एम. जी. देवसहायम ने RTI कानून के तहत आवेदन देकर आयोग से प्रतिवेदन पर की गयी कार्रवाई के बारे में पूछा था।

        APRIL 12, 2024 / 4:59 PM IST

        Lok sabha Election 2024 Live: राज कुमार आनंद के आवास के बाहर AAP का प्रदर्शन

        आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मंत्रिमंडल एवं पार्टी से इस्तीफा देने वाले राज कुमार आनंद के पटेल नगर स्थित आवास के बाहर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। आनंद पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और उन्होंने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवेश रत्न को हराकर जीत हासिल की थी।

          APRIL 12, 2024 / 4:56 PM IST

          Lok sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी ने कांग्रेस पर रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले को अलग मोड़ देने का आरोप लगाया

          राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता सहित दो आरोपियों को शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया। इस बीच BJP ने कर्नाटक की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह घटना को व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता का परिणाम बताने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों मुसव्विर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन अहमद ताहा का कोलकाता के पास होने का पता चला जिसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। बीजेपी के प्रदेश महासचिव अश्वथ नारायण गौड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जांच दलों का ध्यान भटकाने वाले बयान दिए हैं।

            APRIL 12, 2024 / 4:22 PM IST

            Lok Sabha Election Live: 'कांग्रेस देशहित के काम का विरोध करती है'

            पीएम मोदी ने कहा कि जिस भारत मां के लिए हम अपने जीवन की परवाह नहीं करते, ये कांग्रेस पार्टी उसे सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा मानती है। इसलिए, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान आकर कहते हैं कि मोदी ने कश्मीर से 370 हटाया तो राजस्थान से उसका क्या वास्ता? राजस्थान की राष्ट्रभक्ति पर ऐसा सवाल? उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है, जो देशहित में होता है। कांग्रेस हर उस ताकत के साथ खड़ी हो जाती है, जो देशविरोधी होती है।

            प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में राम मंदिर निर्माण का पुनीत पावन काम होता है, कांग्रेस उसका भी बहिष्कार करती है। कांग्रेस रामनवमी की शोभायात्रा पर राजस्थान में पत्थरबाजी करने वाले दंगाइयों को संरक्षण देती है। देश में घुसपैठिए आते हैं, तो कांग्रेस उनका स्वागत करती है। लेकिन भारत विभाजन का विरोध करने वाले हमारे दलित और सिख भाई-बहनों को नागरिकता देने वाले CAA का ये विरोध करते हैं।

              APRIL 12, 2024 / 3:57 PM IST

              Lok sabha Election 2024 Live: कांग्रेस को बताया 'विकास विरोधी'

              प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है। ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश के आखिरी गांव कहते हैं...ये सीमावर्ती ज़िलों को और सीमावर्ती गांवों को जानबूझकर विकास से वंचित रखते थे और कहते थे कि सीमा के पास विकास होगा तो दुश्मन देश के भीतर आकर कब्जा करने की संभावना बढ़ जाएगी। क्या हम इतने बुज़दिल हैं कि हम बढ़िया रास्ते बनाएंगे तो दुश्मन उसपर चढ़ जाएगा... हम सीमावर्ती गांवों को आखिरी नहीं देश का प्रथम गांव मानते हैं।

                APRIL 12, 2024 / 3:44 PM IST

                Lok sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है'

                प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में तो बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है। अब इंडी अलायंस में शामिल एक और दल ने देश के खिलाफ बहुत खतरनाक ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि जिस पोखरण की धरती ने भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया, अब INDI अलायंस का कहना है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे। भारत जैसा देश, जिसके दो-दो पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हो, उस भारत के परमाणु हथियार INDI अलायंस नष्ट करना चाहता है। ये कैसा गठबंधन है, जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है?

                  APRIL 12, 2024 / 3:32 PM IST

                  Lok Sabha Election Live: 'जिन लोगों को कांग्रेस ने नहीं पूछा, मोदी उनको पूजता है'

                  प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जिन लोगों को दशकों तक नहीं पूछा, मोदी उनको पूजता है। हमारे आदिवासी समाज के बच्चे आगे बढ़ें, इसके लिए हम एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोल रहे हैं। आदिवासी समाज को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए हम अभियान चला रहे हैं।

                  पीएम मोदी ने कहा कि SC/ ST और OBC भाई-बहनों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आजकल एक पुराना रिकॉर्ड बजा रही है। जब भी चुनाव आता है, संविधान के नाम पर झूठ बोलना INDI अलायंस के सभी दलों का फैशन बन गया है।

                    APRIL 12, 2024 / 3:12 PM IST

                    Lok sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया 'विकास विरोधी'

                    पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है। ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश का आखिरी गांव कहते हैं। ये लोग सीमावर्ती जिलों को, गांवों को जान-बूझकर विकास से वंचित रखते थे।

                    प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सीमावर्ती इलाकों को, सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव नहीं, देश का प्रथम गांव मानते हैं। हमारे लिए देश की सीमाएं यहां पूरी नहीं होती, हमारे लिए यहां से देश शुरू होता है। आज अगर देश में 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास मिले हैं, तो मेरे बाड़मेर में भी पौने 2 लाख गरीबों को पक्के आवास का लाभ मिला है।

                    पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार देश की आखिरी सीमा तक सड़कें और हाइवे बना रही है। हमने बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज भी खोला है। आज सीमावर्ती बाड़मेर में 72,000 करोड़ रुपये लागत की रिफाइनरी शुरू होने जा रही है। आने वाले समय में इस इलाके में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, युवाओं के लिए नए रास्ते बनेंगे।

                      APRIL 12, 2024 / 2:57 PM IST

                      Lok Sabha Election Live: 'आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा'

                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को राजस्थान के बाड़मेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा। ये चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है 4 जून, 400 पार...। पीएम मोदी ने कहा कि बाड़मेर हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्व. जसवंत सिंह जी का क्षेत्र है। यहां के लोगों ने हमेशा मुझे बोला है मोदी जी आप देश के दुश्मनों को सबक सिखाओ, बाड़मेर जिताने की जिम्मेदारी हमारी। आप इस बार भी, पहले से ज्यादा वोटों से BJP को जिताएंगे, ये मेरा पक्का विश्वास है।

                        APRIL 12, 2024 / 2:38 PM IST


                        Lok sabha Election 2024 Live: 'पीएम के हृदय में उत्तराखंड बसता है'

                        उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...उत्तराखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत लगाव है... उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी का जो तीसरा दशक है वो उत्तराखंड का दशक है... वे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनके हृदय में उत्तराखंड बसता है... हमारे सैनिकों के लिए 'वन रैंक, वन पेंशन' लगाते हैं, सैनिकों को सुविधाएं देते हैं... आज जब दुश्मन की गोली आती है तो गोली का जवाब देने के लिए कोई आदेश नहीं देखना पड़ता। दुश्मन की गोली का जवाब गोली से देने का काम भारत की सेना करती है।"

                          APRIL 12, 2024 / 2:09 PM IST

                          Lok sabha Chunav 2024 Live: 'बीफ खाने' के आरोप पर भड़कीं कंगना

                          'बीफ खाने' के आरोप पर मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "...ये लोग (विपक्ष) आपको भ्रमित करेंगे लेकिन आपको इनकी बातों में नहीं आना है। इन्होंने कहा कि इसने गौमांस खाया है। मैंने इनसे प्रमाण मांगा तो वे कहते हैं कि छोड़ो हमें आपके खाने-पीने से क्या लेना-देना। उन्होंने ये भी कहा कि मैं अशुद्ध हूं और मेरे पास चरित्र नहीं है, लेकिन जब मैंने उन्हें अपना चरित्र दिखाया तो उन्होंने कहा कि आपको प्राथमिक मुद्दों पर बोलना चाहिए।"

                            APRIL 12, 2024 / 1:53 PM IST

                            Lok Sabha Election Live: अमित शाह ने सपा-कांग्रेस को बताया राम विरोधी

                            उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा, "...सपा, बसपा और कांग्रेस मंदिर (अयोध्या राम मंदिर) का विरोध करते रहे। मोदी जी ने बना भी दिया और उसकी प्राण-प्रतिष्ठा कर दी... इन्हें (विपक्ष) 22 जनवरी का निमंत्रण भेजा गया लेकिन वे प्राण-प्रतिष्ठा में सम्मिलित भी नहीं हुए क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर लगता है... जिन्होंने सालों तक मंदिर को बनने नहीं दिया उनमें इतनी नैतिक हिम्मत भी नहीं है कि प्राण-प्रतिष्ठा के समय उपस्थित रह पाएं।

                              APRIL 12, 2024 / 1:36 PM IST

                              Lok sabha Chunav 2024 Live: दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है: AAP

                              दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए एक बड़ी राजनीतिक साजिश रच रही है। आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी उनकी सरकार को गिराने के लिए एक राजनीतिक साजिश है। हमें विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाएगा। लेकिन दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी और जनादेश के खिलाफ होगा।"

                                APRIL 12, 2024 / 1:01 PM IST


                                Lok sabha Election 2024 Live: तेजस्वी का नीतीश पर निशाना

                                JDU प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...जब हम बस से निकलते थे तो वे (नीतीश कुमार) क्या-क्या टिप्पणी करते थे... अब उनकी बस भी मेरी तरह ही बनवाई गई है। कोई नई सोच तो है नहीं। वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं। अच्छी बात है।"

                                  APRIL 12, 2024 / 12:45 PM IST

                                  Lok Sabha Election Live: उमर अब्दुल्ला बारामूला से लड़ेंगे चुनाव

                                  नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। श्रीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने फैसला किया है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जबकि शिया मुस्लिम नेता आगा सैयद रुहुल्लाह सेंट्रल कश्मीर यानी श्रीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे।

                                    APRIL 12, 2024 / 12:22 PM IST

                                    Lok sabha Election 2024 Live: तेजस्वी के मछली वाले वीडियो पर पीएम का हमला

                                    पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्र के दिनों में Non-Veg खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं। आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे। लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं।

                                      APRIL 12, 2024 / 12:06 PM IST

                                      Lok sabha Chunav 2024 Live: 'जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे'

                                      पीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो समय दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। आप अपने विधायक, अपने मंत्रियों से अपने सपने साझा कर सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल के अंदर-अंदर जम्मू कश्मीर पूरी तरह बदल चुका है। सड़क, बिजली, पानी, यात्रा, प्रवास ये सब तो है ही।

                                      उन्होंने कहा कि लेकिन सबसे बड़ी बात है, जम्मू कश्मीर का मन बदला है। निराशा से आशा की ओर बढ़े हैं, जीवन पूरी तरह विश्वास से भरा हुआ है। इतना विकास यहां हुआ है, चारो तरफ विकास हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि 10 सालों में हमने आतंकवादियों और भ्रष्टाचारियों पर घेरा बहुत कसा है। अब आने 5 सालों में इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है।

                                        APRIL 12, 2024 / 11:50 AM IST

                                        Lok Sabha Election Live: 'जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा'

                                        पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 2014 में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके आया था और इसी मैदान पर मैंने आपको गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर की अनेक पीढ़ियों ने जो कुछ सहा है, उससे मुक्ति दिलाऊंगा। आज आपके आशीर्वाद से मोदी ने वो गारंटी पूरी कर दी है। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं।

                                        उन्होंने कहा कि तब माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी। आज स्थिति एकदम बदल गई है। आज जम्मू कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है। इसलिए आज जम्मू कश्मीर के चप्पे-चप्पे से एक ही गूंज सुनाई दे रही है - फिर एक बार मोदी सरकार।

                                          APRIL 12, 2024 / 11:39 AM IST

                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: 'मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी'

                                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस, PDP और बाकी सारे दल जम्मू-कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते हैं। इन परिवारचलित पार्टीयों ने, परिवार के द्वारा ही चलने वाली पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर को जितना नुकसान किया है, उतना किसी और ने नहीं किया है... सत्ता के लिए इन्होंने जम्मू-कश्मीर में 370 की ऐसी दीवार बना दी थी कि जम्मू-कश्मीर के लोग बाहर नहीं झांक सकते थे और बाहर वाला जम्मू-कश्मीर की तरफ नहीं झांक सकता था... आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। ना सिर्फ दीवार गिराई बल्कि उस मलबे को भी जमीन में मैंने गाड़ दिया है। मैं चुनौती देता हूं, हिंदुस्तान की कोई राजनीतिक पार्टी हिम्मत करके आ जाए, विशेषकर मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो घोषणा करे, वो 370 को वापस लाएंगे। ये देश उनका मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा।

                                            APRIL 12, 2024 / 11:28 AM IST

                                            Lok Sabha Election Live: 'ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है'

                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है... यहां जो पुराने लोग हैं उनको 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। यहीं मैंने आपसे कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 वर्षों की समस्या का समाधान करके दिखाऊंगा। तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी, गरीब को दो वक्त के खाने की चिंता ना करनी पड़े, इसकी गारंटी दी थी। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है।"

                                              APRIL 12, 2024 / 11:12 AM IST

                                              Lok sabha Election 2024 Live: कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

                                              मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा, "आज कांग्रेस के पूर्व विधायक पारुल साहू, शेर सिंह यादव और अमित सक्सेना भाजपा में शामिल हुए हैं... एक तरफ वे मंदिर का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ 'दुआ' करते हैं। ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा। जनता माफ नहीं करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाएंगे जो साफ दिखाई दे रहा है।

                                                APRIL 12, 2024 / 10:38 AM IST

                                                Lok sabha Chunav 2024 Live: रोहिणी आचार्य ने किया बहन मीसा का समर्थन

                                                RJD नेता और सारण सीट से लोकसभा उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को कहा, "...(कार्रवाई) करना ही चाहिए, उनके (प्रधानमंत्री मोदी) अगल-बगल जितने लोग हैं सब पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने सरकारी वॉशिंगमशीन में धुलाई करके सबको अपने पास बैठा लिया है... "

                                                बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोड शो पर उन्होंने कहा, "...बेरोजगारी पर तो कोई बहस ही नहीं हो रही है... वे (नीतीश कुमार) अपना-हिसाब किताब जनता के बीच लेकर जाएं और जनता को अपने कामों का हिसाब-किताब दें।"

                                                  APRIL 12, 2024 / 10:22 AM IST

                                                  Lok Sabha Election Live: बीएसपी ने जारी की चौथी लिस्ट, गोरखपुर से जावेद सिमनानी को मिला टिकट

                                                  UP Lok Sabha Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 14 अप्रैल को होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की और और लिस्ट जारी कर दी है। यह पार्टी द्वारा अब तक जारी की गई उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट है। पार्टी ने आजमगढ़ से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को उम्मीदवार बनाया है। जबकि घोसी सीट से पूर्व बसपा सांसद बालकृष्ण चौहान को मैदान में उतारा है। गोरखपुर से जावेद सिमनानी को टिकट दिया गया है।

                                                  इनके अलावा घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद (अयोध्या) से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को उतारा है। इससे पहले बीएसपी 36 उम्मीदवारों को उतार चुकी है। अब 9 और मिलाकर पार्टी अब तक 45 सीटों पर नाम फाइनल कर चुकी है।

                                                    APRIL 12, 2024 / 10:00 AM IST

                                                    Lok sabha Chunav 2024 Live: अखिलेश आज यूपी के पीलीभीत से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार अभियान

                                                    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यूपी पीलीभीत से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इस रैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि तृणमूल कांग्रेस को एक सीट दी गई है। पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव नगीना और बिजनौर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

                                                      APRIL 12, 2024 / 9:40 AM IST

                                                      Lok sabha Election 2024 Live: तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन

                                                      लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन की शुरुआत हो रही है। तीसरे चरण के लिए 19 अप्रैल तक नॉमिनेशन होंगे। 22 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। तीसरे फेज के लिए 7 मई को 94 सीटों पर वोटिंग होगी।

                                                        APRIL 12, 2024 / 9:20 AM IST

                                                        Lok Sabha Election Live: गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष के चुनावी कार्यक्रम

                                                        पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु के मदुरै लोकसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। पेरियार बस स्टैंड से यह रोड शो शाम करीब 5.30 बजे शुरू होगा। इससे पहले शाह यूपी के मुरादाबाद और संभल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में चुनावी जनसभा करेंगे। नड्डा गोंदिया जिले के सर्किल मैदान में शुक्रवार शाम करीब 4.50 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

                                                          APRIL 12, 2024 / 9:01 AM IST

                                                          Lok sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी का आगरा में रोड शो टला

                                                          कहते हैं दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है। इसको बीजेपी भलीभांति जानती है, तभी यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी धड़ाधड़ रैली, जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इस बीच, आगरा लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी आज (12 अप्रैल 2204) रोड शो करने वाले थ। लेकिन अब इसे टाल दिया गया है। भाजपा के बड़े नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो की तारीख बाद में बताई जाएगी। भाजपा ने केंद्र सरकार में मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल (एसपी बघेल) को आगरा लोकसभा सीट से फिर अपना उम्मीदवार बनाया है।

                                                            APRIL 12, 2024 / 8:49 AM IST

                                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: उधमपुर में 10 साल में तीसरी रैली

                                                            प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली 10 साल में तीसरी बार है। वहीं चुनावी आधार पर यह दूसरी रैली है। पीएम मोदी ने उधमपुर में पहली चुनावी रैली 28 नवंबर 2014 को बट्टलवालियां स्थित मैदान में की थी। अब इस मैदान को मोदी मैदान कहा जाता है। साल 2017 में पीएम मोदी ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चिनैनी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन करने के बाद उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था।

                                                              APRIL 12, 2024 / 8:45 AM IST

                                                              Lok Sabha Election Live: उधमपुर में No Fly Zone घोषित

                                                              पीएम मोदी की रैली को देखते हे सरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, CRPF, SOG की टीमों का सुरक्षा घेरा रहेगा। रैली स्थल की पुख्ता जांच की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने रैली स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है। डॉग स्क्वॉयड से पूरे मैदान का मुआयना किया गया है। उधमपुर की डीएम सलोनी राय ने जिले में तत्काल प्रभाव से सीआरपीसी की धारा 144 के तहत नो फ्लाई जोन (No Fly Zone in Udhampur) का आदेश दिया गया है। यह आदेश 12 अप्रैल, 2024 की शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।

                                                                APRIL 12, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                Lok sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में करेंगे बड़ी रैली

                                                                देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (12 अप्रैल 2024) जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी उधमपुर में एक बड़ी रैली करेंगे। कहा जा रहा है कि इस रैली में 2 लाख से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी की यह रैली उधमपुर के मोदी ग्राउंड में होगी। बता दें कि उधमपुर संसदीय सीट से भाजपा ने डॉ. जितेंद्र सिंह को तीसरी बार मैदान में उतारा है। इससे पहले के दो लोकसभा चुनावों में डॉ. जितेंद्र सिंह इसी सीट से विजयी रहे हैं।

                                                                  APRIL 12, 2024 / 8:36 AM IST

                                                                  नमस्कार

                                                                  मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।