Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तूफानी चुनावी दौरा जारी है। पीएम मोदी ने शुक्रवार (12 अप्रैल 2024) को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। साथ ही पीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो समय दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों का प्रचार चरम पर चल रहा है। देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में चुनाव होना है। अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। इस चुनाव में असली मुकाबला सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बीच है। इस बीच पीएम मोदी मोदी चुनाव प्रचार के लिए रोजाना कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री
Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों का प्रचार चरम पर चल रहा है। देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में चुनाव होना है। अधिकतर सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। इस चुनाव में असली मुकाबला सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बीच है। इस बीच पीएम मोदी मोदी चुनाव प्रचार के लिए रोजाना कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (12 अप्रैल 2024) को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने भर का नहीं है बल्कि ये देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है और सरकार जब मजबूत होती है तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है... यहां जो पुराने लोग हैं उनको 10 साल पहले का मेरा भाषण याद होगा। यहीं मैंने आपसे कहा था कि आप मुझ पर भरोसा कीजिए, मैं 60 वर्षों की समस्या का समाधान करके दिखाऊंगा। तब मैंने यहां माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी दी थी, गरीब को दो वक्त के खाने की चिंता ना करनी पड़े, इसकी गारंटी दी थी। आज जम्मू-कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले पांच साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है।"
उधमपुर संसदीय सीट से बीजेपी ने डॉ. जितेंद्र सिंह को तीसरी बार मैदान में उतारा है। इससे पहले के लोकसभा चुनाव में डॉ. जितेंद्र सिंह इसी सीट से विजयी रहे हैं। पीएम मोदी के आने और सार्वजनिक रैली को देखते हुए उधमपुर की डीएम सलोनी राय ने तत्काल प्रभाव से सीआरपीसी की धारा 144 के तहत नो फ्लाई जोन (No Fly Zone in Udhampur) का आदेश दिया गया है। यह आदेश 12 अप्रैल, 2024 की शाम 5 बजे तक लागू रहेगा।
आगरा में 12 अप्रैल को होने वाला मोदी का रोड शो स्थगित
इस बीच खबर आ रही है कि आगरा लोकसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को पीएम मोदी का रोड शो होना था, जिसे टाल दिया गया है। भाजपा की प्रदेश इकाई के महामंत्री और विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तारीख बाद में ऐलान किया जाएगा। भाजपा ने केंद्र सरकार में मंत्री सत्यपाल सिंह बघेल (एसपी बघेल) को आगरा लोकसभा सीट से फिर अपना उम्मीदवार बनाया है।