Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 28, 2024 / 5:43 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं, एक-एक रुपये का हिसाब होगा - पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 Highlights: झारखंड के दुमका में एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं। यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है। दुमका, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, ये मोदी की गारंटी है

Lok Sabha Chunav 2024 Live Update: लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू दिया है। यह इंटरव्यू ऐसे समय में आया है, जब देश में लोकसभा चुनाव के 6 चरणों में मतदान हो चुके हैं। सातवें चरण का मतदान बाकी है। पीएम मोदी ने कई सवालों के खुलकर जवाब दिए हैं। उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा क

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ मुझे गालियां देना है।
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ मुझे गालियां देना है।
MAY 28, 2024 / 5:36 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: TMC कानून व्यवस्था जैसे बेसिक काम नहीं कर पाती - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां संदेशखाली जैसी घटना आम है। जो TMC सरकार कानून और व्यवस्था जैसा बेसिक काम नहीं कर सकती है। उसे सजा देना जरूरी है। TMC की पॉलिटिक्स, रक्ताकटो पॉलिटिक्स है। TMC करप्ट इकोसिस्टम को आगे बढ़ाती है। TMC की सारी की सारी पॉलिटिक्स वोटबैंक के लिए है।

    MAY 28, 2024 / 5:29 PM IST

    Lok Sabha Election 2024 Live: TMC वालों के पास कोई विजन नहीं – पीएम मोदी

    पश्चिम बंगाल के जादवपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि TMC वाले सुबह-शाम वोट बैंक करते हैं। सुबह-शाम गाली गलौज करते हैं। सुबह-शाम कानून के खिलाफ काम करते हैं। इनके पास देश के लिए कोई विजन है क्या? TMC सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए काम करती है वो यहां के युवाओं के लिए कुछ नहीं कर सकती। TMC आपको गरीब और पिछड़ा बनाई रखना चाहती है ताकि उनकी दुकान चल सके।

      MAY 28, 2024 / 5:15 PM IST

      Lok Sabha Election 2024 Live: 4 जून को नया इतिहास लिखा जाएगा – पीएम मोदी

      पश्चिम बंगाल के जादवपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बीते दो महीनों के दौरान पश्चिम बंगाल के कई शहरों में गया हूं। मैं लगातार देख रहा हूं। इस बार TMC और इंडी वालों के बड़े-बड़े किले ध्वस्त होने वाले हैं। 4 जून को पूरा बंगाल बड़ी संख्या में कमल खिलाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 4 जून को नया इतिहास रचा जाएगा और वो इतिहास क्या होगा...फिर एक बार मोदी सरकार....

        MAY 28, 2024 / 5:10 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: ओडिशा के लोगों को राज्य में ही मिलेगा रोजगार – अमित शाह

        ओडिशा के जगपुरी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ओडिशा में 25 साल से नवीन बाबू मुख्यमंत्री हैं। लेकिन आज भी यहां से पलायन नहीं रुका है। मैं आपसे वादा करता हूं कि एक बार भाजपा की सरकार बना दीजिए। 5 साल में ही हर ओडिया युवा को यहीं रोजगार मिलेगा। ऐसा ओडिशा हम बनाएंगे।

          MAY 28, 2024 / 5:00 PM IST

          Lok Sabha Chunav 2024 Live: कोर्ट ने आतिशी को भेजा समन – बांसुरी स्वराज

          नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि कोर्ट ने आतिशी को आज समन भेजा है। उन्होंने 27 जनवरी को एक ट्वीट किया था और 2 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर बिना किसी तथ्य के आरोप लगाए थे कि भाजपा से इनको ऑफर मिला है। 29 जून को दोनों मामलों में उन्हें जवाब देना पड़ेगा।

            MAY 28, 2024 / 4:39 PM IST

            Lok Sabha Chunav 2024 Live: बिहार की सभी सीटों पर मिलेगी जीत – पशुपति कुमार पारस

            बिहार में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखता है। 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के काम करने का तरीका लोगों को पसंद आया है। देश की विदेश नीति भी बहुत अच्छी रही है। देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें। देश में 400 पार का नारा सही है और बिहार में 40 की 40 सीटों पर हम विजय हासिल करेंगे।

              MAY 28, 2024 / 4:19 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम योगी का RJD पर हमला

              बिहार की राजधानी पटना में एक चुनावी रैली के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "RJD और कांग्रेस की सरकार ने बिहार में पहचान का संकट खड़ा कर दिया था। पीएम मोदी आपको डिजिटल युग में ले गए हैं लेकिन लालू यादव आपको आज भी लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि अंधेरा रहे ताकि अंधेर में डकैती बढ़े। वह विकास नहीं चाहते हैं..."

                MAY 28, 2024 / 4:13 PM IST

                Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ने टीएमसी नेताओं को दी चेतावनी

                पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं...एक-एक रुपए का हिसाब होगा...अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं जिनसे पैसा लूटा गया था...बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।"

                  MAY 28, 2024 / 4:11 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: 'नरेंद्र मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं हैं', राहुल गांधी का पीएम पर तंज

                  उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "...बाकी सभी लोग बायोलॉजिकल हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं हैं...उन्हें 'परमात्मा' ने अंबानी और अडानी की मदद के लिए भेजा है लेकिन 'परमात्मा' ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद के लिए नहीं भेजा है...ये कैसे 'परमात्मा' हैं? ये नरेंद्र मोदी जी वाले 'परमात्मा हैं'..."

                    MAY 28, 2024 / 3:33 PM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: अदालत ने केजरीवाल के खिलाफ ED के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने पर फैसला सुरक्षित रखा

                    दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED द्वारा दाखिल पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के संबंध में फैसला चार जून के लिए सुरक्षित रख लिया।

                    विशेष जज कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। एजेंसी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। ईडी ने आरोप पत्र में आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया है।

                      MAY 28, 2024 / 3:00 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: 'इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का खतरनाक फॉर्मूला'

                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की एक रैली में कहा, "इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है। इनका फॉर्मूला है घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो। इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं... मोदी कहता है कि मैं SC, ST, OBC के आरक्षण की लूट नहीं होने दूंगा। तो INDI जमात को मिर्ची लग जाती है, ये कहते हैं मोदी हिन्दू-मुसलमान कर रहा है। इन्हें लगता है कि ये मोदी की छवि पर कीचड़ उछालेंगे तो मोदी डर जाएगा... ये अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा। ये चाहे कुछ भी कर लें मोदी दलित, आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण की लूट नहीं होने देगा। ये मोदी की गारंटी है।"

                        MAY 28, 2024 / 2:21 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: 'झारखंड सरकार ने रविवार की छुट्टी पर ताले लगवा दिए'

                        दुमका में रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे मेरे एक साथी बता रहे थे कि लव जिहाद शब्द पहली बार झारखंड में आया। झारखंड वालों ने ये शब्द दिया है। हमारे देश में रविवार को छुट्टी होती है। जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी (रविवार को) मनाता है, ये परंपरा तब से शुरू हुई। रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है, ईसाई समाज से जुड़ा है। 200-300 साल से यह चल रहा है। अब इन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताले लगवा दिए, बोले शुक्रवार की छुट्टी होगी। अब ईसाइयों से भी झगड़ा। ये क्या चल रहा है?"

                          MAY 28, 2024 / 2:14 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live: 'घुसपैठियों की चुनौती से जूझ रहा है झारखंड'

                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अब झारखंड में एक बड़ा संकट घुसपैठियों का हो गया है। हमारा ये संथाल परगना तो बहुत ज्यादा घुसपैठियों की चुनौती से जूझ रहा है। जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है। आदिवासी बेटियों की सुरक्षा और उनका जीवन खतरे में पड़ गया है।"

                            MAY 28, 2024 / 1:33 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: 'इंडी गठबंधन के लिए वोट बैंक जरूरी'

                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है। उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई। आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार हैं - नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण।"

                              MAY 28, 2024 / 1:10 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: 'JMM और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं'


                              झारखंड के दुमका में एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "JMM और कांग्रेस वालों के यहां नोटों के पहाड़ पकड़े जा रहे हैं। आप जानते हैं, ये पैसा कहां से आ रहा है? ये पैसा आ रहा है शराब के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है करोड़ों रुपयों के टेंडर के घोटाले से, ये पैसा आ रहा है खान-खनिज-खनन घोटाले से। इन लोगों ने जमीनें हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया। अब गरीबों और आदिवासियों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। इन लोगों ने तो सेना की जमीन को भी लूट लिया। आपको झारखंड को इन लोगों से मुक्ति दिलानी ही होगी।"

                                MAY 28, 2024 / 1:04 PM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live: अखिलेश को बड़ा झटका! सपा नेता नारद राय ने अमित शाह से की मुलाकात

                                लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान से कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा है। सपा के वरिष्ठ नेता नारद राय ने मंगलवार (27 मई) सुबह X पर एक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की। दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले राय ने सोमवार रात अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की। उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री नारद राय ने X पर अपने 'बायो' में 'मोदी का परिवार' लिखकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जाने का संकेत दिया।

                                साथ ही जनता से सपा के चुनाव निशान 'साइकिल' पर ताला लगाने का आह्वान किया। बलिया सदर सीट से दो बार के विधायक और राज्य सरकार में पूर्व मंत्री राय ने सोमवार देर रात 'एक्स' पर लिखा, ''दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारत के गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य अमित शाह जी के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गरीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करूंगा। जय जय श्री राम।''

                                उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही शाह से हुई मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं। एक तस्वीर में उनके साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी बैठे हुए दिखाई दिए।

                                  MAY 28, 2024 / 12:58 PM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live: '4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी'

                                  झारखंड के दुमका में एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "JMM और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं। यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है। दुमका, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, ये मोदी की गारंटी है।"

                                    MAY 28, 2024 / 12:49 PM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: '2014 से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे'

                                    झारखंड के दुमका में एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2014 में आपने मोदी को आशीर्वाद दिया था तब पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका था। आप याद करें 2014 में मोदी के आने से पहले रोज-रोज घोटाले होते थे। कांग्रेस गरीबों के नाम पर पैसे लूटती थी। मोदी ने वो सब बंद कर दिया। जनता का पैसा आज जनता के हित में इस्तेमाल हो रहा है।"

                                      MAY 28, 2024 / 12:36 PM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: लालू का दावा- इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार

                                      बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, "I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) का सफाया हो गया है..." बता दें कि लोकसभा चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं। आखिरी चरण का चुनाव अब 1 जून को होना है।

                                        MAY 28, 2024 / 12:11 PM IST

                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था'

                                        जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में मंगलवार को कहा, "धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था, ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था। अपने फायदे के लिए उन्होंने 370 की ऐसी दीवार बनाई थी और कहते थे कि 370 हटाओगे तो आग लग जाएगी...आज ये सच हो गया है कि 370 हटने के बाद और एकता का एहसास हो रहा है। कश्मीर के लोगों में अपनेपन की भावना बढ़ रही है और इसलिए इसका सीधा परिणाम चुनाव, पर्यटन में भी दिख रहा है।"

                                        पीएम ने आगे कहा, "मैं चाहूंगा कि कश्मीर की जो स्थिति बदली है उसके संदर्भ में मैं सबसे पहले देश के न्यायतंत्र को प्रार्थना करना चाहता हूं। सरकार के काम करने की रणनीति होती है। उसके लिए कभी मुझे इंटरनेट बंद करना पड़ा, कोई NGO कोर्ट चला गया और कोर्ट में वे मुद्दा बन गया। भले मैंने कुछ समय के लिए इंटरनेट बंद किया था लेकिन आज वहां के बच्चे बहुत गर्व के साथ कहते हैं कि 5 साल से इंटरनेट बंद नहीं हुआ है। 5 साल से हमें सब सुविधाएं मिल रही हैं। कुछ दिन तकलीफ हुई लेकिन अच्छे काम के लिए हुई थी। जो ऐसे NGO हैं जिन्होंने अदालतों के भरोसे लड़ाई शुरू की है उनसे देश को बचाना बहुत जरूरी है।"

                                          MAY 28, 2024 / 11:52 AM IST

                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: मनोज तिवारी ने कांग्रेस को दी चुनौती

                                          बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बताया, "मैं पंजाब जा रहा हूं जहां कांग्रेस ने कहा है कि बिहार उत्तर प्रदेश के लोगों को घुसने नहीं देंगे। आज मैं जा रहा हूं देखता हूं कि कौन कांग्रेसी है जो घुसने से रोकता है... जो कांग्रेस बिहार उत्तर प्रदेश के लिए अपने सांसदों से इस तरह के बयान दिलाती है ऐसे कांग्रेस को बिहार में एक वोट नहीं मिलना चाहिए। मैं बिहार के लोगों से प्रार्थना करता हूं...4 जून के बाद इनके(INDIA गठबंधन) अंदर को लठ बजने वाली है उसकी कल्पना हम सभी कर सकते हैं... आज हम पंजाब जा रहे हैं...या तो तेजस्वी बाबू गठबंधन तोड़ दें नहीं तो कांग्रेस के साथ-साथ INDI गठबंधन के सभी लोगों को हमारा बिहार उत्तर प्रदेश उनको औकात बताएगा।"

                                            MAY 28, 2024 / 11:23 AM IST

                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: 2 जून को दिल्ली सीएम केजरीवाल को वापस जाना होगा जेल

                                            दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल की अंतरिम जमानत 7 दिन और बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। उनकी जमानत 2 जून को खत्म हो रही है, इसके बाद उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी से पूछा कि पिछले हफ्ते जब मुख्य पीठ के जस्टिस दीपांकर दत्ता सुनवाई कर रहे थे तब दिल्ली सीएम की याचिका का उल्लेख क्यों नहीं किया गया।

                                              MAY 28, 2024 / 11:19 AM IST

                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: ओडिशा की किस्मत चमका दूंगा – पीएम मोदी

                                              पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हमारे संबंध अच्छे हीं हैं। लोकतंत्र में हमारी दुश्मनी नहीं होती है। अब सवाल ये हैं कि मैं मेरे संबंधों को संभालू या ओडिशा के भाग्य की चिंता करूं। तब मैंने रास्ता चुना कि मैं ओडिशा के उज्जवल भविष्य के लिए अपने आप को खपा दूंगा। उसके लिए मेरे संबंधों की अगर मुझे बलि चढ़ानी पड़ेगी तो मैं तैयार हूं।

                                                MAY 28, 2024 / 11:12 AM IST

                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: बंगाल में TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है – पीएम मोदी

                                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बंगाल के चुनाव में TMC अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे 3 विधायक थे। बंगाल की जनता ने हमें 80(विधायक) पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रहा है। वहां का चुनाव एक तरफा है। जनता उसकी अगुवाई कर रही है। TMC के लोग बौखलाए हुए हैं लगातार हत्याएं हो रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव के पहले जेलों में बंद किया जा रहा है।

                                                  MAY 28, 2024 / 11:03 AM IST

                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: 25 साल से ओडिशा में कोई विकास नहीं हुआ – पीएम मोदी

                                                  ओडिशा विधानसभा चुनाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि '25 साल से ओडिशा में प्रगति नहीं हो रही है। सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि कुछ ऐसे लोगों की टोली है जिसने पूरे ओडिशा की व्यवस्था पर कब्जा कर लिया है। ओडिशा अगर उन बंधनों से बाहर आएगा तो ओडिशा खिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा के पास इतने प्राकृतिक संसाधन हैं। इतने समृद्ध राज्य में गरीब लोगों को देखकर दुख होता है।

                                                  ओडिशा भारत के समृद्ध राज्यों में से एक है। बहुत अधिक प्राकृतिक संपदा है और ओडिशा भी भारत के गरीब लोगों के राज्यों में से एक है, इसलिए ओडिशा के लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। मौजूदा सरकार की एक्सपायरी डेट 4 जून है।

                                                    MAY 28, 2024 / 11:01 AM IST

                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: कश्मीर में धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था – पीएम मोदी

                                                    धारा 370 हटाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था। ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था। अपने फायदे के लिए उन्होंने 370 की ऐसी दीवार बनाई थी और कहते थे कि 370 हटाओगे तो आग लग जाएगी। आज ये सच हो गया है कि 370 हटने के बाद और एकता का एहसास हो रहा है। कश्मीर के लोगों में अपनेपन की भावना बढ़ रही है और इसलिए इसका सीधा परिणाम चुनाव, पर्यटन में भी दिख रहा है।

                                                      MAY 28, 2024 / 10:58 AM IST

                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: कश्मीर में पहले के मुकाबले अब हालात काफी सुधरे हैं – पीएम मोदी

                                                      कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि मैं चाहूंगा कि कश्मीर की जो स्थिति बदली है उसके संदर्भ में मैं सबसे पहले देश के न्यायतंत्र को प्रार्थना करना चाहता हूं। सरकार के काम करने की रणनीति होती है। उसके लिए कभी मुझे इंटरनेट बंद करना पड़ा, कोई NGO कोर्ट चला गया और कोर्ट में वे मुद्दा बन गया। भले मैंने कुछ समय के लिए इंटरनेट बंद किया था लेकिन आज वहां के बच्चे बहुत गर्व के साथ कहते हैं कि 5 साल से इंटरनेट बंद नहीं हुआ है। 5 साल से हमें सब सुविधाएं मिल रही हैं। कुछ दिन तकलीफ हुई लेकिन अच्छे काम के लिए हुई थी। जो ऐसे NGO हैं जिन्होंने अदालतों के भरोसे लड़ाई शुरू की है उनसे देश को बचाना बहुत जरूरी है।

                                                        MAY 28, 2024 / 10:54 AM IST

                                                        Lok Sabha Election 2024 Live: विपक्ष ने पाप किया है – पीएम मोदी

                                                        विपक्ष के इस आरोप पर कि पीएम मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे। इस पर PM मोदी ने बताया कि उन्होंने ये पाप किया है। मैं उसके खिलाफ बोल रहा हूं और इसीलिए उन्हें झूठ बोलने के लिए ऐसी चीजों का सहारा लेना पड़ रहा है।

                                                          MAY 28, 2024 / 10:49 AM IST

                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: वोट बैंक की राजनीति के लिए विपक्ष न्यायपालिका का दुरुपयोग कर रहा है – पीएम मोदी

                                                          साल 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जारी किए गए सभी OBC प्रमाणपत्रों को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनके पास एक कार्यप्रणाली है। सबसे पहले, उन्होंने आंध्र प्रदेश में कानून बनाकर इसे अल्पसंख्यकों को देने का पाप शुरू किया। वे हार गए। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया क्योंकि संविधान इसकी अनुमति नहीं देता है। लिहाजा उन्होंने चतुराई से पिछले दरवाजे से खेल शुरू किया और इन लोगों ने रातों-रात मुस्लिमों की सभी जातियों को ओबीसी बना दिया और ओबीसी से उनके अधिकार छीन लिए।
                                                          जब हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है लेकिन उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए अब वो न्यायपालिका का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। ये स्थिति किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हो सकती।

                                                            MAY 28, 2024 / 10:42 AM IST

                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: विपक्ष की गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं – पीएम मोदी

                                                            पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर गाली प्रूफ बन गया हूं। 'मौत का सौदागर' और 'गंदी नाली का कीड़ा' किसने कहा था? संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां गिनाई थीं। तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है और वे इतने हताश-निराश हो चुके हैं कि गालियां देना अपशब्द बोलना उनका स्वभाव बन गया है।

                                                              MAY 28, 2024 / 10:33 AM IST

                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: संविधान की मर्यादाओं को तार-तार किया जा रहा है – पीएम मोदी

                                                              पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू कहा कि मुझे मेरे SC,ST, OBC और अति पिछड़े भाई बहनों को सचेत करना है, क्योंकि इनको अंधेरे में रख कर के ये लोग लूट चला रहे हैं। चुनाव एक ऐसा समय है जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागरूक करना चाहिए। इसलिए मैं आग्रह पूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं। दो चीजें हो रही हैं- एक भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हो रहा है। संविधान की मर्यादाओं का तार-तार कर दिया जा रहा है। और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए। मुझे याद है मैंने सदन में कभी कांग्रेस के नेताओं को सुना तो वे कहते थे कि PSU का आप नीजीकरण कर रहे हैं तो आप आरक्षण मिटा देना चाहते हैं।

                                                              ये सच्चाई नहीं है। जो लोग अपने आप को दलितों के हितैशी कहते हैं, आदिवासियों के हितैशी कहते हैं वे हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं। इन्होंने रातों रात शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान बना दिया। उसमें आरक्षण खत्म कर दिया। दिल्ली में जो जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय है उसमें सारे आरक्षण खत्म हो गए। बाद में उभर कर आया कि करीब-करीब 10 हजार ऐसे संस्थान हैं, जिसको इस प्रकार से आरक्षण के SC,ST, OBC के अधिकार को पिछले दरवाजे से छीन लिया गया है।

                                                                MAY 28, 2024 / 10:26 AM IST

                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव का यह आखिरी दौर नहीं, एक नया दौर शुरू होगा – पीएम मोदी

                                                                देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक सवाल पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि आपने आखिरी दौर शब्द का इस्तेमाल किया। मुझे उसमें बहुत सी चीजें नजर आ रही है। एक तो यह कि हमारा नया युग शुरू होगा। दूसरा जो लोग बड़े सपने देख कर बड़े वादे कर रहे थे। यह उनके लिए भी आखिरी दौर है। चुनाव का आखिरी दौर है ऐसा नहीं है, यह उनकी स्थितियों का भी आखिरी दौर है।

                                                                  MAY 28, 2024 / 10:22 AM IST

                                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: काराकाट सीट बन गई हॉट सीट – संतोष सुमन

                                                                  बिहार की काराकाट लोकसभा सीट भोजपुरी स्टार पवन सिंह के कारण बहुत चर्चा में है। वो यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से NDA उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा हैं। INDIA गठबंधन में ये सीट भाकपा-माले के पास है। उनकी ओर से राजा राम सिंह चुनावी मैदान में हैं। इस बीच बिहार के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि एक सेलिब्रिटी चुनाव लड़ रहा है, तो जाहिर तौर पर यह एक हॉट सीट बन गई है। लोग पवन सिंह को देखने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। वह धूप में कई इलाकों का दौरा कर रहे हैं। लोग उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि 4 जून को उपेंद्र कुशवाहा यहां से चुने जाएंगे।

                                                                    MAY 28, 2024 / 10:00 AM IST

                                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: पंजाब में BLOs को 5000 रुपये देने का ऐलान

                                                                    पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों के मुकाबले 10 फीसदी या अधिक मतदान प्रतिशत हासिल करने वाले बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) को 5,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बता दें कि पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। इस बार चुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान का लक्षअय रखा गया है।

                                                                      MAY 28, 2024 / 9:42 AM IST

                                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे मोदी, अब सिर्फ कार्यवाहक प्रधानमंत्री – ममता बनर्जी

                                                                      पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भगवा पार्टी के अभियान में नरेंद्र मोदी को भाजपा नेता के रूप में जाना जाना चाहिए न कि प्रधानमंत्री के रूप में। इसकी वजह ये है कि वो एक सिर्फ 'कार्यवाहक पीएम' हैं। कोलकाता उत्तर सीट के बड़ाबाजार इलाके में पार्टी उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि मोदीजी को प्रचार करने का पूरा अधिकार है। लेकिन मुझे यह देखकर हैरानी हो रही है कि उनकी पार्टी के प्रचार विज्ञापनों में उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में दिखाया गया है।

                                                                      उन्होंने कहा कि 'क्या वह ऐसा कर सकते हैं?' मेरे प्रचार अभियान में मेरी पार्टी ने TMC अध्यक्ष बताया गया है। जबकि यह विधानसभा चुनाव नहीं है। फिर भी, मैं आदर्श आचार संहिता का पालन कर रही हूं।

                                                                        MAY 28, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: इस बार ओडिशा में बनेगी बीजेपी की सरकार – प्रताप चंद्र सारंगी

                                                                        बालासोर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि जनता का समर्थन बड़े पैमाने पर मिल रहा है। हमारा उत्साह बढ़ गया है। ओडिशा के लोगों ने इस बार अपना मन बदल लिया है। इस बार ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनेगी।

                                                                          MAY 28, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: UCC, ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ अगले टर्म में होगा लागू – अमित शाह

                                                                          केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर भाजपा के सत्ता में लौटती है तो सभी लोगों के विचार-विमर्श करने के बाद अगले 5 साल के भीतर देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में शाह ने आगे कहा कि अगले टर्म में एक राष्ट्र एक चुनाव भी लागू किया जाएगा। अब देश में एकसाथ चुनाव कराने का समय आ गया है।

                                                                            MAY 28, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

                                                                            लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान 1 जून को होंगे। इसी दिन I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक होगी। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। आखिर क्यों नहीं शामिल हो रही हैं, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                                                                              MAY 28, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम

                                                                              पीएम मोदी आज दोपहर 12.15 बजे झारखंड के दुमका पहुंचेंगे। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे पश्चिम बंगाल के बारासात में पब्लिक मीटिंग है। इसके बाद शाम 4 बजे पश्चिम बंगाल के जादवपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। फिर शाम को कोलकाता पहुंचेंगे। यहां शाम 5.55 पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे। 6 बजे से कोलकाता में रोड शो करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

                                                                                MAY 28, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: कोलकाता में पीएम मोदी करेंगे रोड शो

                                                                                प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को एक बार फिर बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे। पीएम कोलकाता में एक विशाल रोड शो करेंगे। यह रोडशो कोलकाता के श्यामबाजार फाइव प्वाइंट से शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के आवास तक होगा। इसकी थीम 'बांगालीर मोने मोदी' यानी बंगाल वासियों के मन में मोदी रखा गया है। इस रोड शो में करीब 2 लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

                                                                                  MAY 28, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी झारखंड में करेंगे

                                                                                  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (28 मई 2024) के दुमका में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर करीब 12.30 बजे आम जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में दुमका पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी चौथी बार दुमका आ रहे हैं।

                                                                                    MAY 28, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                                    नमस्कार

                                                                                    मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।