Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 17, 2024 / 6:53 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: ''सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे'', राहुल-अखिलेश पर बरसे पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 मई) को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे...

Lok Sabha Chunav 2024 Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 मई) को एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि उनकी सरकार ''हैट्रिक'' बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि नई सरकार में उन्हें गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बाराबंकी के जैदपुर मार्ग पर बाराबंकी और मोहनलालगंज से भारतीय जनता

Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान के बाद 4 जून को एक साथ मतगणना होगी
Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान के बाद 4 जून को एक साथ मतगणना होगी
MAY 17, 2024 / 6:23 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: दिल्ली शराब नीति मामले में AAP को बनाया गया आरोपी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शुक्रवार (16 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया। इसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को भी बतौर आरोपी नामजद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने विशेष अदालत में अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल की और आरोपी के खिलाफ PMLA के तहत आरोप तय करने का अनुरोध किया।

एजेंसी ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक 55 वर्षीय केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था और इस समय वह अंतरिम जमानत पर हैं। इस मामले में ED द्वारा दाखिल यह आठवां चार्जशीट है और वह अबतक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले सप्ताह इसी तरह का आरोप पत्र ED ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता एवं अन्य चार अन्य के खिलाफ दाखिल किया था।

    MAY 17, 2024 / 5:18 PM IST

    Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस-सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी: प्रधानमंत्री मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 मई) को दावा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें (सपा, कांग्रेस को) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से "ट्यूशन" लेना चाहिए कि ''बुलडोजर कहां चलाना है''। बाराबंकी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हए उन्होंने यह भी कहा कि 'I.N.D.I.A.' गठबंधन "अस्थिरता" पैदा करने के लिए मैदान में है और जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, यह ताश के पत्तों की तरह ढह रहा है।

      MAY 17, 2024 / 4:46 PM IST

      Lok Sabha Election 2024 Live: विभव ने मुझ पर पूरी ताकत से हमला किया: मालीवाल

      विभव कुमार ने कथित तौर पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को कई बार लात मारने के साथ ही थप्पड़ भी मारे थे और मालीवाल के मदद के लिए चिल्लाने पर भी वह नहीं रुका। दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई FIR में यह जानकारी दी गई है। केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर सोमवार 13 मई को मालीवाल पर कथित हमले की विस्तृत जानकारी शुक्रवार (17 मई) को तब सामने आई जब राज्यसभा सांसद मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुईं।

      अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में FIR दर्ज की और कुमार को मामले में आरोपी बनाया। FIR में कहा गया है कि मालीवाल लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं। लेकिन कुमार नहीं रुका और उसने मालीवाल के सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लातें मारते हुए हमला किया।

      मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि कुमार ने उन पर पूरी ताकत से बार-बार हमला किया और कथित तौर पर उन्हें सात-आठ बार थप्पड़ मारे। सोमवार की सुबह मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस थाने गईं और आरोप लगाया कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उन पर हमला किया।

        MAY 17, 2024 / 4:02 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: सपा और कांग्रेस वोट जिहाद करने वालों को देंगे तोहफा: PM मोदी

        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर हमला करते हुए शुक्रवार (17 मई) को कहा कि लोगों को इन दलों से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ये दल सरकार में आने के बाद 'वोट जिहाद' करने वालों को सौगात बांटने का काम करते हैं।

        उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लोगों से कहा, ''आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं। सपा-कांग्रेस आपका वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद ये सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए वोट जिहाद करता है।''

          MAY 17, 2024 / 3:24 PM IST

          Lok Sabha Election 2024 Live: केजरीवाल पर भड़के राजस्थान सीएम

          राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कहा, "...स्वाति मालीवाल के साथ जिस तरह की घटना हुई वह बहुत निंदनीय है और आज ये इसे भी दबाने की कोशिश कर रहे हैं... कांग्रेस के साथ जो ठगबंधन है वह भ्रष्टाचारियों और लूटेरों का है, जहां महिलाओं का कोई सम्मान नहीं होता है, गरीब और मजदूरों की कोई चिंता नहीं करता है। ऐसे लोगों को देश की जनता कभी आने नहीं देगी..."

            MAY 17, 2024 / 3:20 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ने कल्याण सिंह को किया याद

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "सपा वाले तुष्टीकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। कल्याण सिंह देश के इतने महान नेता थे उन्होंने पिछड़ों का इतना सम्मान बढ़ाया, उनका निधन हुआ तो सपा के मुखिया उन्हें श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए, कारण यही है कि कल्याण सिंह राम भक्त थे... लेकिन जब उत्तर प्रदेश में एक माफिया की मौत होती है तो ये लोग उसके कब्र पर फ़ातिहा पढ़ने चले जाते हैं..."

              MAY 17, 2024 / 2:27 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: विभव ने मुझ पर पूरी ताकत से हमला किया: मालीवाल

              विभव कुमार ने कथित तौर पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को कई बार लात मारने के साथ ही थप्पड़ भी मारे थे और मालीवाल के मदद के लिए चिल्लाने पर भी वह नहीं रुका। दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई FIR में यह जानकारी दी गई है। केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर सोमवार 13 मई को मालीवाल पर कथित हमले की विस्तृत जानकारी शुक्रवार (17 मई) को तब सामने आई जब राज्यसभा सांसद मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुईं।

              अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में FIR दर्ज की और कुमार को मामले में आरोपी बनाया। FIR में कहा गया है कि मालीवाल लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं। लेकिन कुमार नहीं रुका और उसने मालीवाल के सीने, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लातें मारते हुए हमला किया।

              मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि कुमार ने उन पर पूरी ताकत से बार-बार हमला किया और कथित तौर पर उन्हें सात-आठ बार थप्पड़ मारे। सोमवार की सुबह मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस थाने गईं और आरोप लगाया कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उन पर हमला किया।

                MAY 17, 2024 / 1:45 PM IST

                Lok Sabha Election 2024 Live: मालीवाल से बदसलूकी मामले में विभव कुमार राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष नहीं हुए पेश

                दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी के सिलसिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश नहीं हुए। महिला आयोग ने कुमार को सुबह 11 बजे आयोग के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा था। NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग की एक टीम गुरुवार को कुमार को नोटिस देने उनके आवास पर गई थी, लेकिन वह घर पर नहीं थे।

                  MAY 17, 2024 / 1:21 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: केजरीवाल के PA विभव कुमार के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

                  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली पुलिस की टीम विभव कुमार से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से जुड़े मामले में पूछताछ करना चाहती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विभव कुमार से अभी तक दिल्ली पुलिस की कोई बातचीत नहीं हुई है। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल अपने साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार द्वारा की गई कथित बदसलूकी के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को तीस हजारी अदालत पहुंचीं।

                    MAY 17, 2024 / 1:12 PM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: बदसलूकी मामले में बयान दर्ज कराने तीस हजारी अदालत पहुंचीं मालीवाल

                    आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल अपने साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार द्वारा की गई कथित बदसलूकी के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को तीस हजारी अदालत पहुंचीं। अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल दिल्ली पुलिस की एक टीम के साथ पूर्वाह्न करीब 11 बजे अपने आवास से निकलीं।

                    मालीवाल सोमवार सुबह सिविल लाइन्स थाने में पहुंची थीं और उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर उनके साथ मारपीट की थी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में FIR दर्ज की और विभव कुमार को आरोपी बनाया।

                      MAY 17, 2024 / 12:46 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: 'सपा-कांग्रेस वाले रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे'

                      बाराबंकी की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे...योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना।

                      पीएम मोदी ने कहा कि सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।

                        MAY 17, 2024 / 12:20 PM IST

                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: मुंबई में 3 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

                        20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के कारण मुंबई में 3 दिन सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वोटिंग के चलते तीन दिन पूरे मुंबई में ड्राई डे का ऐलान कर दिया गया है। मुंबई में बार और शराब की दुकानें 18 मई को शाम 5:00 बजे से 20 मई की शाम 5:00 बजे तक बंद रहेंगी। मुंबई, पालघर, कल्याण और ठाणे महाराष्ट्र के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से हैं, जहां लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान हो रहा है।

                        भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के एक निर्देश के अनुसार, जिस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान होगा और उसके आस-पास के निर्वाचन क्षेत्रों में इन ड्राई डे का पालन करना होगा। चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतदान के दिन सभी शराब की दुकानें और बार बंद रहेंगे।

                          MAY 17, 2024 / 11:57 AM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बताने पर PM मोदी का तंज

                          प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को रैली के दौरान विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए। आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए। पीएम ने कहा कि 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है BJP...।

                          बता दें कि कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के एक बयान ने यह घोषणा कर दी है कि कांग्रेस रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानकर चल रही है। अब इस पर उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A. गठबंधन के सहयोगी सपा के मुखिया अखिलेश यादव का जवाब भी आ गया है। अखिलेश ने इस सवाल पर कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन कहा कि वह इस सवाल का जवाब नहीं देंगे। यह उनकी स्ट्रेटजी का हिस्सा है। अखिलेश ने साफतौर पर कहा कि वह इस बारे में अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे।

                            MAY 17, 2024 / 11:42 AM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं'

                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 मई) को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित बीजेपी-NDA गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं।

                            पीएम मोदी ने कहा कि यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है। उनकी ये नई बुआ बंगाल में है। अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं।

                              MAY 17, 2024 / 11:34 AM IST

                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'BJP ने दिनरात मेहनत करके यूपी की छवि बदली है'

                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 मई) को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिनरात मेहनत करके यूपी की छवि बदली है। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है। नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं। इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं।

                                MAY 17, 2024 / 11:21 AM IST

                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: '2029 में भी मोदी ही भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे'

                                केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मैं बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता होने के नाते कहना चाहता हूं कि 2024 में भी वे (नरेंद्र मोदी) भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और 2029 में भी वे भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। सिंह ने कहा कि संविधान में सबसे ज्यादा परिवर्तन इन (कांग्रेस) लोगों ने किया है...संविधान की प्रस्तावना संविधान की आत्मा है। प्रस्तावना में बदलाव नहीं होना चाहिए। उसमें बदलाव करने का काम 1976 में इंदिरा गांधी ने किया।

                                  MAY 17, 2024 / 11:17 AM IST

                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'आरक्षण समाप्त करने का सवाल ही नहीं'

                                  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आरक्षण समाप्त करने का प्रश्न ही नहीं खड़ा होगा...धर्म के आधार पर कोई भी आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण की जो व्यवस्था चल रही है वो व्यवस्था यथावत चलती रहेगी...विपक्षी पार्टियां देश की जनता को गुमराह करके उनका समर्थन हासिल करना चाहती हैं।

                                    MAY 17, 2024 / 10:54 AM IST

                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: मुझे जेल जाने से बचाएं, मेरा समर्थन करें – अरविंद केजरीवाल

                                    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अमृतसर में एक रोड शो के दौरान कहा कि मुझे जेल जाने से बचाने के लिए आम आदमी को वोट दें। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सत्ता में बीजेपी लौटी तो SC, ST और OBC के लिए आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं वापस जेल जाऊंगा या नहीं, यह आपके ऊपर निर्भर करता है। अगर आप आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू पर बटन दबाएंगे तो मुझे जेल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

                                      MAY 17, 2024 / 10:40 AM IST

                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है – डिप्टी सीएम, राजस्थान

                                      राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि पूरे देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। जनभावना PM मोदी और भाजपा के साथ है। कांग्रेस पार्टी के पास देश के लोगों के उत्थान के लिए कोई विज़न नहीं है। उनके पास बस जनता को गुमराह करने, परिवारवाद, वंशवाद का विज़न है। जब-जब इनकी सरकार रही है ये भ्रष्टाचार ही करते हैं।

                                        MAY 17, 2024 / 10:20 AM IST

                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: इंडिया गठबंधन बांटने की रणनीति से चुनाव लड़ रहे हैं – BJP

                                        तमिलनाडु के वेल्लोर में दक्षिण चेन्नई से भाजपा उम्मीदवार तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि कांग्रेस 200 सीटों पर भी चुनाव नहीं लड़ पाई तो प्रधानमंत्री कैसे बनाएगी। INDIA गठबंधन के अन्य सदस्यों ने क्या कभी उल्लेख किया है कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? हम एकमात्र पार्टी और गठबंधन हैं जो मजबूत प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के साथ लोगों से मिलते हैं। प्रधानमंत्री मोदी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन विपक्ष विभाजनकारी मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की राजनीति करते हैं लेकिन विपक्ष विभाजनकारी राजनीति करते हैं और जनता भी इस बात को अच्छी तरह समझती है।

                                          MAY 17, 2024 / 10:00 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस गांधी के आदर्शों पर चलती है – प्रियंका गांधी वाड्रा

                                          कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन करती है। अपने निधन से पहले उन्होंने "हे राम" कहा था। एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पर हिंदू धर्म के खिलाफ आरोप लगाए जाते हैं। हम महात्मा गांधी के के बताए हुए रास्ते पर चलते हैं।

                                            MAY 17, 2024 / 9:40 AM IST

                                            Lok Sabha Election 2024 Live: आंध्र प्रदेश में हिंसा पर EC सख्त, 25 CAPF कंपनियां तैनात करने के निर्देश

                                            आंध्र प्रदेश में चुनाव के बाद हिंसा को लेकर चुनाव आयोग ने नाराजगी जताई है। आयोग ने 25 CAPF कंपनियां तैनात रखने का केंद्र को निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है। आयोग ने सीएस और डीजीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी हिंसा दोबारा नहीं होना चाहिए। सभी एसपी को जिम्मेदारी सौंपी जाए कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाए जाएं।

                                              MAY 17, 2024 / 9:21 AM IST

                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: NDA के डबल इंजन सरकार के नतीजे छत्तीसगढ़ में शुरू – विष्णु देव साय

                                              छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एनडीए के डबल इंजन सरकार के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नक्सलवादी काबू में है। साय ने कहा कि एनडीए की सरकार की बदौतल 3-4 महीने में 112 नक्सली मारे गए हैं। 400 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। वहीं 153 गिरफ्तार किए गए हैं। यह हमारी सेना के लिए बड़ी सफलता है। जल्द ही नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।

                                                MAY 17, 2024 / 8:59 AM IST

                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: इंडिया गठबंधन की मुंबई में रैली

                                                महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज (17 मई 2024) महाविकास अघाड़ी (MVA) की रैली होने वाली है। यानी यह रैली इंडिया गठबंधन की है। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस रैली में गांधी परिवार के कोई भी सदस्य हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि मुंबई में 20 मई को मतदान होना है।

                                                  MAY 17, 2024 / 8:50 AM IST

                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन राज्यों में करेंगे चुनाव प्रचार

                                                  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (17 मई 2024) उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के दौरे पर रहेंगे। गृह मंत्री की पहली जनसभा अमेठी में होगी। इसके बाद वह ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगे। राउरकेला में जनसभा करेंगे। यह सीट सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र में आती है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री शाह, झारखंड की राजधानी रांची में रोड शो करेंगे।

                                                    MAY 17, 2024 / 8:45 AM IST

                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: रायबरेली और अमेठी में राहुल और अखिलेश करेंगे रैली

                                                    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव आज निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और अमेठी में रैलियां करेंगे। इस जोड़ी को 10 अप्रैल को कन्नौज में देखा गया था। जहां से एसपी प्रमुख लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस चुनावी जनसभा में हिस्सा लेंगी।

                                                      MAY 17, 2024 / 8:41 AM IST

                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: मुंबई के शिवाजी पार्क में PM मोदी की रैली

                                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 मई 2024) मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने इस बात की जानकारी दी है। शिवाजी पार्क में मंच पर पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे भी मौजूद रहेंगे। महायुति के सभी बड़े नेता मंच पर नजर आएंगे। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पीएम के दौरे से पहले यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है।

                                                        MAY 17, 2024 / 8:40 AM IST

                                                        नमस्कार

                                                        मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।