Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 02, 2024 / 6:56 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Highlights:: पीएम मोदी का आरोप- 'हिंदुओं को विभाजित कर रही कांग्रेस', उमर अब्दुल्ला और नवीन जिंदल ने दाखिल किया नामांकन

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के प्रचार के लिए इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं। पीएम ने कांग्रेस पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। इस बार उन्होंने 'कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच रिश्ते' का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी की पाकिस्तान के साथ पार्टनरशिफ उजागर' हो गई है। साथ ही प्रधानमंत्री आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण हिंदुओं के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (2 मई) को कांग्रेस को 'पाकिस्तान का मुरीद' करार देते हुए आरोप लगाया कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी आज जब मर रही है तो उसके लिए पड़ोसी मुल्क के नेता दुआ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावले हैं। प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि पाकिस्तान में इमरान

Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की वजह देश के संविधान के साथ कई बार खिलवाड़ किया गया।
Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की वजह देश के संविधान के साथ कई बार खिलवाड़ किया गया।
MAY 02, 2024 / 6:28 PM IST

Lok sabha Chunav 2024 Live: अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में तेलंगाना कांग्रेस के सदस्यों को दूसरा नोटिस जारी करेगी पुलिस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो से संबंधित मामले में दिल्ली पुलिस कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के सदस्यों को दूसरा नोटिस जारी कर सकती है। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के चार सदस्यों को बुधवार को इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) के कार्यालय में पेश होना था, लेकिन वे पेश नहीं हुए।

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "हम उन्हें आईओ (जांच अधिकारी) के समक्ष पेश होने के लिए फिर से कहेंगे क्योंकि वे बुधवार को नहीं आए।" तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के चार सदस्यों - शिवकुमार अंबाला, अस्मा तसलीम, सतीश मन्ने और नवीन पेटम को CrPC की धारा 91 और 160 के तहत समन जारी किए गए थे।

    MAY 02, 2024 / 5:33 PM IST


    Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी ने कैसरगंज से बृजभूषण शरण की जगह उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बनाया

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।

      MAY 02, 2024 / 5:15 PM IST

      Lok Sabha Elections 2024 Live: बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को दिया टिकट

      भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 2019 में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

        MAY 02, 2024 / 4:00 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से दाखिल किया नामांकन

        नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। NC के कोषाध्यक्ष शम्मी ओबेरॉय और जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. एन. मोंगा के साथ अब्दुल्ला ने बारामूला के निर्वाचन अधिकारी मिंगा शेरपा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

        उमर अब्दुल्ला का मुकाबला पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और अलगाववादी से नेता बने सज्जाद लोन से है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने इस सीट से पूर्व राज्यसभा सदस्य मीर फयाज को मैदान में उतारा है। इस सीट से नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है, जबकि मतदान 20 मई को होगा।

          MAY 02, 2024 / 3:40 PM IST

          Lok Sabha Election 2024 Live: अमेठी-रायबरेली पर आज खत्म होगा सस्पेंस


          अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "CEC ने पूरा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दे दिया है। बातचीत हो रही है, विचार-विमर्श हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि रायबरेली और अमेठी को लेकर कौन हमारे उम्मीदवार हैं, इसको लेकर आज शाम तक औपचारिक तौर से घोषणा हो जाएगी...हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से लड़ें।"

            MAY 02, 2024 / 3:30 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: हिंदुओं को विभाजित कर रही कांग्रेस'

            प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार (2 अप्रैल) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर उनकी भगवान राम और भगवान शिव पर की गई टिप्पणी को लेकर हमला बोला। साथ ही आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण हिंदुओं के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रही है।

              MAY 02, 2024 / 2:50 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने पर सस्पेंस बरकरार

              कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बरकरार है। अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं, क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है। सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की संभावना है, लेकिन इस संबंध में गांधी परिवार द्वारा अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है।

              सूत्रों ने बताया कि प्रियंका गांधी भी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ वंशवाद की राजनीति का मुद्दा उठाने के मद्देनजर राहुल गांधी इस विचार के पक्ष में नहीं हैं। सूत्रों ने बताया कि राहुल नहीं चाहते कि गांधी परिवार के तीनों सदस्य सांसद बनें। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों सीटों पर उम्मीदवार के नामों पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक हुई थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ।

              सात चरण के आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें अपनी पार्टी से जो भी आदेश मिलेगा, उसका वह पालन करेंगे। वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सोनिया गांधी ने किया। उससे पहले सोनिया गांधी ने राजनीति में प्रवेश करने के बाद अमेठी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और 1999 में पहली बार चुनाव लड़ा था।

                MAY 02, 2024 / 2:42 PM IST

                Lok sabha Chunav 2024 Live: 'भारत सीमा पार भी मार सकता है'

                बिहार के सारण में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "इस देश के रक्षा मंत्री के तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि भारत की सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। भारत सीमा के भीतर और जरूरत पड़ने पर सीमा पार भी मार सकता है।"

                  MAY 02, 2024 / 2:17 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम योगी का कांग्रेस-सपा पर हमला

                  एटा में एक चुनावी जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "श्रद्धेय कल्याण सिंह जी का त्याग, मोदी जी का नेतृत्व और आपके आशीर्वाद से अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो गया है... जिन लोगों ने कल्याण सिंह जी का अपमान किया, जब कल्याण सिंह जी की दुखःद मृत्यु हुई तो सपा ने संवेदना के 2 शब्द भी नहीं व्यक्त किए। हमारे नेता को अपमानित करने वाली सपा, राम को नकारने वाली सपा, आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली सपा और कांग्रेस क्या आपका वोट पाने की अधिकारी है?"

                    MAY 02, 2024 / 1:37 PM IST

                    Lok Sabha Election 2024 Live: 'पुश्तैनी सीटों से भी अब चुनाव लड़ने का आत्मविश्वास नहीं'

                    उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवारों पर जारी सस्पेंस के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे कांग्रेस नेताओं में अपनी पुश्तैनी सीटों से भी चुनाव लड़ने का 'आत्मविश्वास' नहीं है। नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक इंटरव्यू में शाह ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों अमेठी और रायबरेली के लिए अपने उम्मीदवारों का खुलासा नहीं करने के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। बता दें कि कांग्रेस की पुश्तैनी सीट मानी जाने वाली अमेठी-रायबरेली में नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 3 मई को समाप्त होगी।

                      MAY 02, 2024 / 12:57 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह का दावा- यूपी में BJP सभी 80 सीटें जीतेगी

                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (BJP) ने दावा किया है कि अगर उत्तर प्रदेश में सब कुछ ठीक रहा तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटें जीत सकती है। नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में शाह ने दोहराया कि बीजेपी का 'मिशन 400' अच्छी तरह से पटरी पर है और 4 जून को परिणाम हमारे पक्ष में होगा। शाह ने कहा, "NDA 4 जून को दोपहर 12.30 बजे तक 400 का आंकड़ा पार कर जाएगा।" उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी अपनी सीटें बड़े अंतर से बढ़ाएगी।

                        MAY 02, 2024 / 12:37 PM IST


                        Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप

                        कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने गुजरात को पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थों के तस्करों का केंद्र बना दिया है। विपक्षी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि वह राज्य में ड्रग्स की तस्करी में बढ़ोतरी से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों से पहले उनसे कुछ प्रश्न पूछे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने गुजरात को पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थों के तस्करों का केंद्र बना दिया है।

                          MAY 02, 2024 / 12:31 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live: 'कांग्रेस ने कभी SC/ST की परवाह नहीं'

                          गुजरात में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी SC/ST की परवाह नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि 90 के दशक से पहले कांग्रेस OBC आरक्षण यानी बक्षीपंच को आरक्षण की भी पक्षधर नहीं थी। बरसों से OBC समाज कहता रहा कि OBC कमीशन को, बक्षीपंच आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले। कांग्रेस ने उनकी एक नहीं सुनी।

                            MAY 02, 2024 / 12:16 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Live: 'कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं'

                            गुजरात में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही। पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।

                              MAY 02, 2024 / 11:59 AM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस कमजोर हो रही है और पाकिस्तान रो रहा है – पीएम मोदी

                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही। पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।

                                MAY 02, 2024 / 11:54 AM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live: पाकिस्तान आटे-दाल के लिए तरस रहा है – पीएम मोदी

                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितने साल हमारे देश में कांग्रेस सरकार रही। पाकिस्तान का आतंक का खतरा बना रहा। अब पाकिस्तान के आतंक का टायर पंचर हो गया है। जो देश कभी आतंकी एक्सपोर्ट करता था वो आटे के इम्पोर्ट के लिए दर दर भटक रहा है। जिसके हाथ में कभी बम गोला था। उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है। कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी। लेकिन, मोदी की मजबूत सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है।

                                  MAY 02, 2024 / 11:49 AM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस ने दशकों तक संविधान के साथ खिलवाड़ किया – पीएम मोदी

                                  आणंद जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कारण दशकों तक देश के संविधान के साथ भांति-भांति के खिलवाड़ हुए। सरदार साहब बहुत जल्दी चले गए। इसके कारण देश को बहुत नुकसान हुआ है। मेरे मन में है कि मैं सरदार साहब के सपने भी पूरे करने की कोशिश करूं। कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था।

                                  मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे, 2 प्रधानमंत्री थे। शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था। कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था। धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी। सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी।

                                    MAY 02, 2024 / 11:45 AM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: देश की इकोनॉमी को पांचवें नंबर पर पहुंचा दिया – पीएम मोदी

                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2014 में जब आपने अपने इस बेटे को गुजरात से दिल्ली भेजकर देश की सेवा करने का आदेश दिया। उस समय देश के प्रधानमंत्री बड़े विद्वान अर्थशास्त्री थे। जब उन्होंने छोड़ा था, तब देश दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था। 10 साल में इस गुजराती ने, चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया।

                                      MAY 02, 2024 / 11:39 AM IST

                                      Lok sabha Chunav 2024 Live: गरीबों के बैंकों पर कांग्रेस का कब्जा

                                      आणंद जिले में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। इसके बाद बैंकों पर कब्जा कर लिया और ये कहा कि बैंक गरीबों के लिए होने चाहिए। बैंकों का राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर करने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार 60 साल में करोड़ों गरीबों के बैंक खाते नहीं खोल पाई। मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले।

                                        MAY 02, 2024 / 11:32 AM IST

                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी का 10 साल सेवाकाल है – पीएम मोदी

                                        देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के आणंद में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है। अब देश ने 10 साल भाजपा का सेवाकाल भी देखा है। कांग्रेस का वो शासन काल था। वहीं बीजेपी का सेवाकाल है।

                                          MAY 02, 2024 / 11:24 AM IST

                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी की आज कर्नाटक में दो जनसभाएं

                                          कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (2 मई 2204) कर्नाटक में दो जनसभाओं में शामिल होंगे। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने यह जानकारी दी। वह दोपहर 1 बजे शिवमोगा के फ्रीडम पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 4.25 बजे दूसरे कार्यक्रम के लिए रायचूर के लिए रवाना होंगे।

                                            MAY 02, 2024 / 11:00 AM IST

                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: भीषण गर्मी की वजह से तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ा

                                            तेलंगाना इस समय भीषण गर्मी की चपेट में राज्य में बढ़ती गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग ने तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया है। अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। बढ़ाया गया यह समय 12 निर्वाचन क्षेत्रों और पांच अन्य के कुछ क्षेत्रों पर लागू किया जाएगा।

                                              MAY 02, 2024 / 10:40 AM IST

                                              Lok sabha Chunav 2024 Live: JMM ने ओडिशा की लोकसभा सीट के लिए अंजनी सोरेन को दिया टिकट

                                              झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन को ओडिशा के मयूरभंज लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन की बेटी अंजनी भाजपा के नबा चरण माझी और बीजद के सुदाम मरांडी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।

                                                MAY 02, 2024 / 10:24 AM IST

                                                Lok Sabha Election 2024 Live: केंद्रीय मंत्री आज भरेंगे नामांकन

                                                ओडिशा के संबलपुर से केंद्रीय मंत्री और संबलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने आज समलेश्वरी मंदिर में पूजा की। इसके बाद वो नामांकन दाखिल करेंगे। प्रधान ने कहा है कि "मां समलेश्वरी का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन भरने जा रहा हूं। इस बार ओडिशा 21 की 21 सीटें प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद के रूप में देगा। यहां के गरीब, दलित, आदिवासी, सब मोदी जी के साथ हैं और सभी भाजपा को जिताएंगे।

                                                  MAY 02, 2024 / 10:12 AM IST

                                                  Lok Sabha Election 2024 Live: दो दिन झारखंड में बड़ी रैली करेंगे पीएम मोदी

                                                  प्रधानमंत्री मोदी 3 और 4 मई को झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। 3 मई शुक्रवार को दिन में तीन बजे चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद 4 मई को सुबह 9:30 बजे पलामू के चियांकी एयरपोर्ट में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। उसी दिन दोपहर 12:30 से लोहरदगा लोकसभा के गुमला जिले के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे।

                                                    MAY 02, 2024 / 9:40 AM IST

                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: सुनीता केजरीवाल आज गुजरात में करेंगी चुनाव प्रचार

                                                    आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल 2 मई को गुजरात में AAP उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। AAP गुजरात में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। सुनीता केजरीवाल भरूच और भावनगर में चुनाव प्रचार करेंगी।

                                                      MAY 02, 2024 / 9:23 AM IST

                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: अमित शाह आज बरेली-बदायूं में भरेंगे चुनावी हुंकार

                                                      केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (02 मई 2024) उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं, सीतापुर और लखनऊ दौरे पर हैं। शाह आज दोपहर 12 बजे लीला मैदान के रास हार्टमैन कॉलेज बरेली में रैली करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे इस्लामिया इंटर कॉलेज बदायूं में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 3.30 बजे सीतापुर के लहरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर शाम को 5 बजे लखनऊ में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

                                                        MAY 02, 2024 / 8:47 AM IST

                                                        Lok sabha Chunav 2024 Live: प्रियंका गांधी आज मुरैना में करेंगी जनसभा

                                                        लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार (2 मई) को पहली बार मप्र आ रही हैं। प्रियंका मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू के पक्ष में दोपहर 2 बजे जनसभा करेंगी। दो दिन पहले राहुल गांधी भिंड लोकसभा क्षेत्र में आए थे।

                                                          MAY 02, 2024 / 8:42 AM IST

                                                          Lok sabha Chunav 2024 Live: पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP

                                                          भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। गजरात के पूर्व सीएम और भाजपा नेता विजय रूपाणी ने बठिंडा में कहा पार्टी ने फैसला किया है कि पंजाब में सभी 13 लोकसभा सीटों पर हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। 9 प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। एक-दो दिन में बाकी 4 प्रत्याशी भी घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, राज्य में सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी भी सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। I.N.D.I.A में शामिल होने के बावजूद AAP ने कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के साथ शीट शेयरिंग से इनकार कर दिया था।

                                                            MAY 02, 2024 / 8:41 AM IST

                                                            Lok sabha Chunav 2024 Live: 3 मई को प्रियंका गांधी वाड्रा गुजरात में करेंगी रैली

                                                            गुजरात में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही कांग्रेस भी इन दिनों चुनाव प्रचार अभियान में जुटी हुई है। हालांकि उसे सूरत में चुनाव से पहले झटका लग गया है। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 3 मई को लाखेनी बनासकांठा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।

                                                              MAY 02, 2024 / 8:37 AM IST

                                                              Lok sabha Chunav 2024 Live: गुजरात में चुनाव प्रचार अभियान तेज

                                                              गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होनी है। बेहद कम दिन बचे हैं। इस बीच सभी राजनतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी का गुजरात में तूफानी चुनाव प्रचार अभियान जारी है। बीजेपी ने साल 2014 में गुजरात में सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2019 में फिर से बीजेपी ने सभी सीटों पर कब्जा जमा लिया। बीजेपी गुजरात में हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।

                                                                MAY 02, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                Lok sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी आज गुजरात के इन जिलों में करेंगे रैली

                                                                पीएम मोदी मोदी इन दिनों तीसरे चरण के मतदान को लेकर तेजी से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कल (1 मई 2024) साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित किए थे। इसके बाद उन्होंने गांधीनगर में गुजरात भाजपा के मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान सीएम भूपेन्द्र पटेल समेत अन्य नेता मौजूद थे। पीएम मोदी आज (2 मई 2024) आणंद, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और जामनगर जिलों में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसमें 10 लोकसभा सीटें शामिल हैं। पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं। लेकिन वोटिंग सिर्फ 25 सीटों पर होगी। इसकी वजह ये है कि एक निर्वाचन क्षेत्र (सूरत) में भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।

                                                                  MAY 02, 2024 / 8:32 AM IST

                                                                  नमस्कार

                                                                  मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।