Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 10, 2024 / 7:36 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल, पीएम मोदी बोले- 'हिंदू आस्था को मिटाने की साजिश कर रही कांग्रेस'

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक चुनावी रैली के दौरान आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंदू आस्था को मिटाने की साजिश कर रही है। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुत बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिल गई है। शुक्रवार शाम तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''कल (11 मई) सुबह 11 बजे हम कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी''

Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (10 मई) को कहा कि नकली NCP और शिवसेना ने 4 जून के लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस में विलय करने का मन बना लिया है लेकिन उन्हें इसके बजाय अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ मिल जाना चाहिए। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता,

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हो चुका है
MAY 10, 2024 / 7:36 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। केजरीवाल के स्वागत के लिए उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता और नेता जेल परिसर के बाहर जुटे हुए थे। जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''कल (11 मई) सुबह 11 बजे हम कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाएंगे और दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी''

    MAY 10, 2024 / 6:14 PM IST

    Lok Sabha Chunav 2024 Live: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय

    महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण पर 5 महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सिंह पर महिला का अपमान करने का भी आरोप लगाया गया है। अदालत ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में शुक्रवार (10 मई) को बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया।

      MAY 10, 2024 / 5:34 PM IST

      Lok Sabha Chunav 2024 Live: दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने दाखिल किया नया आरोपपत्र

      प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को नया आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। संघीय एजेंसी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।

        MAY 10, 2024 / 5:08 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: 'मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी'

        तेलंगाना के महबुबनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता को सिर्फ झूठे वादे किए। लेकिन अब देश मोदी की गारंटी देख रहा है। मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी...।

          MAY 10, 2024 / 4:34 PM IST

          Lok Sabha Election 2024 Live: संदेशखालि घटना बीजेपी की बंगाल को बदनाम करने की साजिश: अभिषेक बनर्जी

          तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को भाजपा पर पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए संदेशखालि मामले में साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं से कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए और फिर संदेशखालि में उन पर यौन अत्याचार का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायतें भेजी गईं। संदेशखालि मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने इसे बंगाल को बदनाम करने की आजादी के बाद की एक बड़ी साजिश करार दिया।

            MAY 10, 2024 / 3:58 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: 'आज शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल'

            दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल आज शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे और मुझे भरोसा है कि वे दिल्ली और देश को संबोधित जरूर करेंगे... शायद ऊपर वाले का यह ईशारा है कि अब चीज़े बदल रही हैं, देश के लोकतंत्र और संविधान पर जो हमला हो रहा था, अब उसे बदलने,रोकने का समय आ गया है।"

              MAY 10, 2024 / 3:34 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: केजरीवाल की जमानत पर AAP बोली- सत्यमेव जयते

              आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया और कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए शीर्ष ने मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत प्रदान की है। AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, "सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत है। तानाशाही खत्म होगी। सत्यमेव जयते।"

                MAY 10, 2024 / 3:27 PM IST

                Lok Sabha Chunav 2024 Live: केजरीवाल की जमानत पर जश्न में डूबी AAP

                दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की खबर मिलते ही आम आदमी पार्टी (AAP) में जश्न का माहौल है। राजधानी दिल्ली में AAP कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस पहुंचकर जश्न मना रहे हैं। खुशी से लबरेज कार्यकर्ताओं ने डांस किया और 'जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए' जैसे नारे लगाए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद AAP नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम पूरी दिल्ली, पूरे देश के लोगों और पार्टी की ओर से सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देकर इस तानाशाही के अंधकार युग में एक रोशनी जलाई है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दिल्ली और पूरा देश खुश है। आज संविधान और सत्य की जीत हुई है।

                  MAY 10, 2024 / 3:07 PM IST

                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस ने पाकिस्तान के संबंध में अय्यर के बयान से किया किराना

                  कांग्रेस ने पाकिस्तान के बारे में पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से शुक्रवार को खुद को अलग किया और कहा कि प्रधानमंत्री की रोज की मूर्खताओं से ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें ढूंढ कर लाई है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि अय्यर ने पार्टी की ओर से कोई बात नहीं कही है।

                  खेड़ा ने अय्यर के बयानों से पूर्ण रूप से असहमति जताई और कहा कि यह पुराना वीडियो है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित किया गया है जिसमें अय्यर यह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र और उसके साथ संवाद कायम करना चाहिए क्योंकि उसके पास भी परमाणु हथियार है।

                    MAY 10, 2024 / 2:38 PM IST


                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: 2 जून को फिर सरेंडर करेंगे केजरीवाल

                    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील शादान फरासत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 20 दिन के लिए अंतरिम जमानत दी जा रही है... वे चुनावी प्रचार में क्या कहेंगे क्या नहीं इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। 2 जून तक उन्हें अंतरिम ज़मानत दी गई है। केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और जेल वापस जाना होगा।

                      MAY 10, 2024 / 2:17 PM IST

                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

                      लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुत बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मिल गई है। AAP प्रमुख को दो जून को शीर्ष अदालत में सरेंडर करना होगा।

                        MAY 10, 2024 / 1:47 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

                        उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया लेकिन अब उन्होंने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया... उन्हें ये भी मालूम है कि अडानी कौनसे टेम्पो में और कैसे पैसा भेजते हैं, लगता है टेम्पो वाला अनुभव प्रधानमंत्री का निजी अनुभव है।" इस दौरान मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद थे।

                          MAY 10, 2024 / 1:32 PM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण की चिंता कभी नहीं की'

                          पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण और संविधान के संबंध में झूठ फैला रही है, धर्म आधारित आरक्षण डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण की चिंता कभी नहीं की। पीएम ने कहा कि आदिवासी समुदाय की सेवा करना मेरे लिए अपने परिवार की सेवा करने जैसा है।

                            MAY 10, 2024 / 1:10 PM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: 'कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी कैटेगरी में रातों रात शामिल किया गया'

                            पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने सभी मुसलमानों को ओबीसी कैटेगरी में रातों रात शामिल कर उन्हें आरक्षण दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ देना हमारे संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस हिंदू आस्था को खत्म करने की साजिश में लगी है।

                              MAY 10, 2024 / 12:55 PM IST

                              Lok Sabha Election 2024 Live: कर्नाटक में दिए आरक्षण पर पीएम का कांग्रेस पर तीखा हमला

                              जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने सभी मुसलमानों को ओबीसी कैटेगरी में रातों रात शामिल कर उन्हें आरक्षण दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ देना हमारे संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस हिंदू आस्था को खत्म करने की साजिश में लगी है।

                                MAY 10, 2024 / 12:43 PM IST

                                Lok Sabha Election 2024 Live: 'OBC का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंगा'

                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि जब तक मैं जीवित हूं, मैं दलितों, आदिवासियों, OBC का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने दूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका कोटा छीनकर मुसलमानों को देना कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा है।

                                  MAY 10, 2024 / 12:34 PM IST

                                  Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी का कांग्रेस-शिवसेना पर हमला

                                  महाराष्ट्र के नंदुरबार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस है जो कहती है 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' और दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना है जो मुझे ज़िंदा गाड़ने की बात करती है। मुझे गाली देते हुए भी ये तुष्टीकरण का पूरा ध्यान रखते हैं... अब तो ये नकली शिवसेना वाले बम धमाके के दोषी को भी अपने साथ प्रचार में ले जा रहे हैं... बिहार में चारा चोरी में जेल की सज़ा काटने वाले व्यक्ति को कंधे पर बैठाकर घूम रहे हैं, महाराष्ट्र में बम धमाके के दोषी को कंधे पर बैठाकर घूम रहे हैं।

                                    MAY 10, 2024 / 12:25 PM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: 'पीएम मोदी के आने के बाद भारत की राजनीति में सब कुछ बदल सकता है'

                                    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले भारत के सामान्य व्यक्ति के मन में घर कर चुका था कि अब कुछ बदलने वाला नहीं है। ये तो ऐसे ही चलेगा। राजनीति तो ऐसे ही होती है। यहां तो सब बेईमान हैं... साधारण आदमी के मन में राजनीति को लेकर ये विचार बन गए लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद भारत की राजनीति में सब कुछ बदल सकता है... 10 साल पहले राजनीति का अर्थ क्या होता था?... वोट बैंक की राजनीति, तुष्टीकरण, भाई को भाई से लड़ाओ, जाति को जाति से लड़ाओ... लेकिन पीएम मोदी ने 10 साल में विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया और मंत्र रखा, 'सबका साथ सबका विकास'..."

                                      MAY 10, 2024 / 12:12 PM IST

                                      Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

                                      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि आदिवासी समुदाय की सेवा करना मेरे लिए अपने परिवार की सेवा करने जैसा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के कल्याण की चिंता कभी नहीं की।

                                        MAY 10, 2024 / 11:48 AM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: रवि किशन ने दाखिल किया नामांकन

                                        उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। रवि किशन के अलावा गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पारस नाथ राय ने भी नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

                                          MAY 10, 2024 / 11:33 AM IST

                                          Lok Sabha Election 2024 Live: 'BJP दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ होने वाली है'

                                          कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा, "पहले चरण के मतदान के बाद यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया था कि भाजपा दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ होने वाली है... तीन चरणों के चुनाव के बाद, हम कह सकते हैं कि हमने जो 2004 में देखा था वही 2024 में दोहराया जा रहा है, I.N.D.I.A. जनबंधन को स्पष्ट और ठोस बहुमत मिलने जा रहा है। यह प्रधानमंत्री निवर्तमान प्रधानमंत्री हैं।"

                                            MAY 10, 2024 / 11:17 AM IST

                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: शिवसेना(UBT) ने पाप किया है, जनता कभी माफ नहीं करेगी- एकनाथ शिंदे

                                            महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने खुद को गद्दार कहे जाने और शिवसेना(UBT) नेताओं द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए 'मेरा बाप चुराया है, पार्टी चुराया है, निशान चुराया है' जैसे आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए इस्तेमाल किए गए शब्द उन पर लागू होते हैं। साल 2019 में उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को छोड़ दी थी। उन्होंने अपने पिता की विचारधारा को बेच दिया।

                                            उन्होंने पाप किया है और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। साल 2019 में उन्होंने अपने दोस्त और महाराष्ट्र के लोगों को धोखा दिया। उन्होंने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को धोखा दिया। जब हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो शिवसेना और बीजेपी की विचारधारा एक ही थी। लोगों को विश्वास था कि गठबंधन की सरकार बनेगी और इसीलिए उन्होंने वोट दिया लेकिन सीएम पद के लालच में वे कांग्रेस और शरद पवार के साथ चले गए। यह विश्वासघात है। मैं उस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता जिस तरह के शब्द वे इस्तेमाल करते हैं। बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे ने मुझे यह नहीं सिखाया है।

                                              MAY 10, 2024 / 10:54 AM IST

                                              Lok Sabha Election 2024 Live: अमेरिका ने भारत के लोकसभा चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों को किया खारिज

                                              अमेरिका ने रूस के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि अमेरिका भारत में हो रहे लोकसभा चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कतई नहीं। हम न ही भारत में जारी चुनावों में शामिल हैं और न ही दुनिया में कहीं भी होने वाले चुनाव में। भारत की जनता निर्णय करेगी।" दरअसल रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने मॉस्को में कहा था कि अमेरिका भारत के घरेलू मामलों और मौजूदा चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है। मिलर से इसी बारे में सवाल किया गया था।

                                                MAY 10, 2024 / 10:40 AM IST

                                                Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना में आज दो रैलियों को करेंगे संबोधित

                                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को तेलंगाना में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। राज्य में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। प्रधानमंत्री नारायणपेट और हैदराबाद में रैलियां करेंगे। तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट के लिए विभिन्न दल जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित तमाम नेता राज्य में चुनाव-प्रचार कर रहे हैं।

                                                  MAY 10, 2024 / 10:21 AM IST

                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: महायुति गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी

                                                  महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अब तक तीन चरणों में सबसे ज्यादा लोगों ने महायुति पर भरोसा जताया है। सीएम शिंदे ने कहा कि महायुति गठबंधन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करेगी। 400 सीटों के आंकड़े को पार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

                                                    MAY 10, 2024 / 10:03 AM IST

                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: रवि किशन आज भरेंगे पर्चा

                                                    गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन आज नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। INDIA गठबंधन ने समाजवादी पार्टी नेता काजल निषाद को गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। यहां सातवें चरण में 1 जून को मतदान होंगे। 4 जून को वोटिंग होगी।

                                                      MAY 10, 2024 / 9:40 AM IST

                                                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: ठाणे के मुलुंड इलाके में 47 लाख कैश बरामद

                                                      ठाणे के मुलुंड इलाके के वैशाली नगर में 47 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। दरअसल स्टेटिक सर्विलांस टीम (Static Surveillance Team - SST) अपनी नियमित जांच में जुटी हुई थी। तभी टीम ने यह कैश बरामद किया है। तुरंत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया। आगे की जांच के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में कैश ले लिया है।

                                                        MAY 10, 2024 / 9:20 AM IST

                                                        Lok Sabha Election 2024 Live: अमेरिका ने रूस के आरोपों को किया खारिज

                                                        अमेरिका ने भारत में चल रहे चुनावों पर रूस के आरोपों को खारिज कर दिया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम भारत में चुनावों में खुद को शामिल नहीं करते हैं। इतना ही नहीं हम दुनिया में कहीं भी चुनावों में खुद को शामिल नहीं करते हैं। ये निर्णय भारत के लोगों को लेना है। दरअसल, रूस ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि वह भारत के लोकसभा चुनाव में रुकावट डालने की कोशिश कर रहा है। रूस ने कहा है कि अमेरिका भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी कर रहा है।

                                                          MAY 10, 2024 / 9:01 AM IST

                                                          Lok Sabha Election 2024 Live: बिहार के खगड़िया में 2 बूथों पर आज वोटिंग

                                                          बिहार के खगड़िया में 2 बूथों पर आज (10 मई) दोबारा वोटिंग कराई जा रही है। इस मामले में चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिए थे। यहां तीसरे चरण में वोटिंग के दौरान EVM में तोड़फोड़ के कारण मतदान रोकना पड़ा था। लिहाजा यहां फिर से मतदान कराए जा रहे हैं।

                                                            MAY 10, 2024 / 8:47 AM IST

                                                            Lok Sabha Election 2024 Live: MP के बैतूल में आज दोबारा वोटिंग

                                                            मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई के 4 पोलिंग स्टेशन पर आज (10 मई) फिर से मतदान हो रहे हैं। इसके लिए आयोग ने आदेश जारी किए थे। जिन बूथ पर दोबारा वोटिंग हो रही हैं, उनमें बूथ 275- राजापुर, बूथ 276-दूदर रैयत, बूथ 279- कुंडा रैयत और बूथ 280- चिखलीमाल शामिल हैं। यहां 7 मई को वोटिंग करवाकर लौट रही बस में आग लगने से कुछ ईवीएम जल गई थीं। इसकी वजह से फिर से वोटिंग हो रही है।

                                                              MAY 10, 2024 / 8:45 AM IST

                                                              Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी 14 मई को दाखिल करेंगे नामांकन, 13 को रोड शो

                                                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले यानी 13 मई को वाराणी से शाम को एक मेगा रोड शो करेंगे। मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रोड शो शुरू होगा। यह रोड शो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर खत्म होगा। इस रोड शो में लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

                                                                MAY 10, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ओडिशा में करेंगे रोड शो

                                                                देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (10 मई 2024) ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो करेंगे। यह रोड शो मास्टर कैंटीन से वाणी विहार तक होगा। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। आज पीएम मोदी ओडिशा में ही रात में रुकेंगे। दूसरे दिन सुबह यानी 11 मई को बलांगीर में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में रोड शो किया था।

                                                                  MAY 10, 2024 / 8:40 AM IST

                                                                  नमस्कार

                                                                  मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।