Lok Sabha Election 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (21 मई) को बिहार के चंपारण में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के चुनाव इंडिया गठबंधन हार चुका है। पीएम मोदी ने इस रैली के बाद महराजगंज में भी एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं है, इस देश के लोग मेरे उत्तराधिकारी हैं
Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार (21 मई) को आरोप लगाया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर नहीं होते तो पंडित जवाहरलाल नेहरू अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को आरक्षण नहीं मिलने देते। बिहार में अपने चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंध
Lok Sabha Chunav 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार (21 मई) को आरोप लगाया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर नहीं होते तो पंडित जवाहरलाल नेहरू अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को आरक्षण नहीं मिलने देते। बिहार में अपने चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण की राजनीति और सनातन विरोधी सोच के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही इन सभी को बड़ा झटका लगेगा।
बिहार के पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ना होते तो नेहरू जी एससी-एसटी को आरक्षण नहीं मिलने देते। उन्होंने तो मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसका विरोध किया था। नेहरू जी से लेकर राजीव गांधी तक इस परिवार के जितने प्रधानमंत्री हुए, सबने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया।"
'वोट जिहाद' वालों को आरक्षण देगी कांग्रेस
पीएम मोदी ने मुख्य विपक्षी पार्टी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया, "कांग्रेस के पास एक ही वोट बैंक आज बचा है और वे उसे खुश करने के लिए एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर आपसे छीनकर 'वोट जिहाद' वालों को देना चाहते हैं। संविधान इसकी इजाजत नहीं देता इसलिए ये संविधान बदलना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है। 10 साल में करीब-करीब 400 सांसदों का हमें समर्थन रहा जिसका उपयोग पिछड़ों, वंचितों को सशक्त करने के लिए किया गया है। NDA ने पहले दलित बेटे को और फिर हमारे देश की आदिवासी बेटी को संविधान के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर बिठाया। हमारी सरकार है जिसने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया।"
पीएम मोदी ने कहा, "पहले केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और सैनिक स्कूलों में ओबीसी आरक्षण नहीं था, मोदी सरकार ने आरक्षण लागू किया। मेडिकल पढ़ाई में भी केंद्रीय कोटा में पहली बार ओबीसी आरक्षण हमने लागू किया। एससी, एसटी और ओबीसी सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं तो भाजपा-राजग के शासनकाल में हैं। सामाजिक न्याय की ऐसी हर गारंटी को पूरा करने के लिए आपको केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनानी है।"
राहुल-अखिलेश और तेजस्वी पर साधा निशाना
PM मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव पर परोक्ष निशाना साधा और कहा, "जो लोग चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं उन्हें पता नहीं होता मेहनत क्या होती है। मैंने सुना है कि यहां कोई घूम-घूम कर कह रहा है कि 4 जून के बाद मोदी 'बेड रेस्ट' पर जाएंगे। मैं तो परमात्मा से प्रार्थना करता हूं, मैं तो यही कामना करता हूं कि मोदी तो क्या देश के किसी भी नागरिक के जीवन में 'बेड रेस्ट' की नौबत नहीं आनी चाहिए।"