Bihar News: सारण में चुनाव बाद खूनी संघर्ष! गोलीबारी में 1 की मौत, दो दिन के लिए इंटरनेट बंद

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बताया जाता है कि सोमवार को सारण के कुछ मतदान केंद्रों पर हंगामा हुआ था और मारपीट की घटना हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सारण से RJD उम्मीदवार और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक मतदान केंद्र के पास पहुंचने के बाद BJP के कार्यकर्ता भड़क गए

अपडेटेड May 21, 2024 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
Bihar Lok Sabha Elections 2024: इस मामले में मंगलवार को एक बार फिर विवाद बढ़ गया

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के सारण लोकसभा सीट पर सोमवार (20 मई) को हुए मतदान के बाद खूनी संघर्ष की खबर सामने आई है। सारण लोकसभा सीट पर सोमवार को हुए पांचवें चरण के वोटिंग के बाद मंगलवार (21 मई) को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। BJP और RJD कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झड़प में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और इंटरनेट दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि सोमवार को सारण के कुछ मतदान केंद्रों पर हंगामा हुआ था और मारपीट की घटना हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सारण से RJD उम्मीदवार और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के एक मतदान केंद्र के पास पहुंचने के बाद BJP के कार्यकर्ता भड़क गए।

स्थानीय लोगों ने उन पर बूथ रेडिंग का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि रोहिणी आचार्य और उनके समर्थकों ने बूथ पर पहुंचने के बाद कुछ मतदाताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। हंगामा बढ़ने पर वह तुरंत वहां से चली गई। इसके बाद हालांकि पुलिस ने मामले को निपटा दिया था और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का दावा किया।


स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में मंगलवार को एक बार फिर विवाद बढ़ गया। छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के पास गोलीबारी हुई जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था। उसी विवाद में कुछ लोगों ने गोलीबारी की। तीन लोगो को गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हो गई है। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।

भारी सुरक्षाबल तैनात

घटना के बाद छपरा के भिखारी ठाकुर चौक के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) और जिलाधिकारी भी मौके पर कैंप कर रहे हैं। सारण के एसपी गौरव मंगला ने इंडिया टुडे को बताया, ''इस घटना को भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इंटरनेट पर दो दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।''

ये भी पढ़ें- Jayant Sinha: न पार्टी के लिए किया प्रचार और न ही डाला वोट... BJP ने सांसद जयंत सिन्हा को भेजा कारण बताओ नोटिस

सारण बिहार की उन पांच लोकसभा सीटों में से एक थी, जहां सोमवार को मतदान हुआ। पांचों सीटों पर 52.35 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। जबकि सारण में 50.46 प्रतिशत मतदान हुआ। सारण में रोहिणी आचार्य का मुकाबला दो बार के मौजूदा बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।