Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार सात चरणों लोकसभा चुनाव होंगे, 4 जून को विधानसभा चुनाव के साथ ही, लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। आगामी चुनावों से जुड़े सभी बड़ी घोषणाओं और जानकारियों के लिए बने रहें Moneycontrol Hindi के साथ
General Election Date 2024 Highlights Updates: चुनाव आयोग (Election Commission) आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार सात चरणों लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होंगे। CEC राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने बताया कि इस बार चुनाव में 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा। 85 साल से ऊपर के मतदाताओं के लिए घर से वोट डालने की भी
General Election Date 2024 Highlights Updates: चुनाव आयोग (Election Commission) आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार सात चरणों लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होंगे। CEC राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने बताया कि इस बार चुनाव में 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा। 85 साल से ऊपर के मतदाताओं के लिए घर से वोट डालने की भी सुविधा दी जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हमारे पास 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख EVM, 4 लाख गाड़ियां हैं।
लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नए सदन का गठन कर लिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने साल 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में देशभर में मतदान हुए थे। नतीजे 23 मई को घोषित के गए थे।लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग हो सकती है। 15 से 18 अप्रैल के बीच पहले फेज के लिए, जबकि आखिरी फेज में 19 मई को वोटिंग हो सकती है। 23 मई को रिजल्ट संभव है।
जानिए क्या है आदर्श आचार संहिता?
चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संवैधानिक अधिकार के तहत आदर्श आचार संहिता लागू किया जाता है। इसके तहत राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए कुछ मानदंड तय किए जाते हैं। आचार संहिता का मकसद सभी के लिए समान अवसर मुहैया कराना है।