Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 16, 2024 / 6:37 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे

Lok Sabha Election 2024 Date Highlights: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार सात चरणों लोकसभा चुनाव होंगे, 4 जून को विधानसभा चुनाव के साथ ही, लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। आगामी चुनावों से जुड़े सभी बड़ी घोषणाओं और जानकारियों के लिए बने रहें Moneycontrol Hindi के साथ

General Election Date 2024 Highlights Updates: चुनाव आयोग (Election Commission) आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार सात चरणों लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होंगे। CEC राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने बताया कि इस बार चुनाव में 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा। 85 साल से ऊपर के मतदाताओं के लिए घर से वोट डालने की भी

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव का पर्व देश का पर्व, CEC ने कहा भारत के चुनाव पर दुनियाभर की नजर है।
Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव का पर्व देश का पर्व, CEC ने कहा भारत के चुनाव पर दुनियाभर की नजर है।
MARCH 16, 2024 / 5:56 PM IST

Loksabha Election 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की घोषणा क्यों नहीं हुई- कांग्रेस

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, " अगर चुनाव आयोग चाहे तो 10 चरणों में भी चुनाव कराए, पिछले चुनाव भी 7 चरणों में हुए थे, इससे पता चलता है कि चीजें नहीं बदली हैं, हम अभी भी 7 चरणों की प्रक्रिया पर अटके हुए हैं। हम डिजिटल इंडिया की बात करते हैं लेकिन 7-चरण की प्रक्रिया में फंसे हुए हैं... साथ ही, यह अच्छी बात होती अगर जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा होती तो अच्छा होता, हम सितंबर तक इंतजार क्यों कर रहे हैं?.."

    MARCH 16, 2024 / 5:49 PM IST

    Loksabha Election 2024 LIVE: चुनाव आयोग को पक्षपात नहीं करना चाहिए: RJD

    2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "मुख्य चुनाव आयुक्त ने तारीखों का ऐलान कर दिया है...पिछली बार की तुलना में इस बार चुनाव की अवधि जून तक बढ़ गई है...पिछले कुछ सालों में हमने चुनाव आयोग को कई शिकायतें दी थीं, लेकिन कभी कोई चर्चा नहीं हुई। लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा ख़तरा धन-बल है, जिसे हमने चुनावी बॉन्ड और नफरती भाषण में देखा है। चुनाव आयोग को पक्षपात नहीं करना चाहिए, चाहे वह पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हो या प्रधानमंत्री, वरिष्ठ विपक्षी नेता या गृह मंत्री।"

      MARCH 16, 2024 / 4:06 PM IST

      Loksabha Election 2024 LIVE: कब होंगे विधानसभा चुनाव

      आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

        MARCH 16, 2024 / 4:04 PM IST

        Loksabha Election 2024 LIVE: कब-कब होंगे लोकसभा चुनाव

        लोकसभा चुनाव की तारीख आ चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि सात चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा।

          MARCH 16, 2024 / 3:55 PM IST

          Loksabha Election 2024 Dates LIVE: सात चरणों में होंगे चुनाव

          मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार सात चरणों लोकसभा चुनाव होंगे, 4 जून को विधानसभा चुनाव के साथ ही, लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों में होगी वोटिंग।

            MARCH 16, 2024 / 3:49 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: इन राज्यों में कैश मूवमेंट पर रोक

            मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ''पिछले 11 राज्य विधानसभा चुनावों में राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और त्रिपुरा में लगभग 3,400 करोड़ रुपये की नकदी की मूवमेंट पर रोक लगाई गई थी। इससे पता चलता है 835% की बढ़ोतरी हुई।"

              MARCH 16, 2024 / 3:44 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Date live: चुनाव आयोग के सामने होंगी ये चुनौतियां

              CEC राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले हमारे सामने चार चुनौतियां हैं - पावर, पैसा, फेक न्यू और MCC का उल्लंघन।"

                MARCH 16, 2024 / 3:39 PM IST

                Lok Sabha Election 2024 Date live: खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

                मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।" उन्होंने बताया कि इस बार ड्रोन से निगरानी होगी। CEC ने ये भी कहा कि हम लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की हिंसा नहीं होने देंगे।

                  MARCH 16, 2024 / 3:32 PM IST

                  Loksabha Elections Dates LIVE: देश में कुल 96.8 करोड़ मतदाता

                  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि "हमारे पास 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं।"

                    MARCH 16, 2024 / 3:31 PM IST

                    Loksabha Polls 2024 Dates LIVE: चुनाव आयोग के पास 4 लाख गाड़ियां- CEC

                    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हमारे पास 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता, 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख EVM, 4 लाख गाड़ियां हैं।"

                      MARCH 16, 2024 / 3:26 PM IST

                      Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: 85 साल से उम्रदराज लोगों के लिए खास सुविधा

                      Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: चुनाव आयोग राजीव कुमार ने कहा कि जिन लोगों की उम्र 85 साल या इससे ज्यादा है उन्हें घर बैठे वोट करने की सुविधा मिलेगी। राजीव कुमार ने कहा कि यह सुविधा 40 फीसदी तक दिव्यांग लोगों को भी मिलेगी। वॉलेंटियर्स, व्हीलचेयर्स और ट्रांसपोर्ट फैसिलिटीज का भी वोटिंग स्टेशन पर इंतजाम किया जा रह है।

                        MARCH 16, 2024 / 3:25 PM IST

                        Loksabha Election dates LIVE: बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से वोट करने की सुविधा

                        मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "85 साल से ज्यादा उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं।"

                          MARCH 16, 2024 / 3:23 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: राजीव कुमार की युवाओं से खास निवेदन

                          Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: चुनाव आयोग राजीव कुमार ने युवाओं से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा युवा वोट देने आएं। उन्होंने कहा कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट देने आए ताकि चुनाव का मकसद पूरा हो सके।

                            MARCH 16, 2024 / 3:18 PM IST

                            Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: हमारे पास 97 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड वोटर्स

                            Lok Sabha Election 2024 Date Live Updates: चुनाव आयोग राजीव कुमार ने कहा कि देशभर में 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं और 1.5 करोड़ से ज्यादा इलेक्शन ऑफिसर तैनात किए गए हैं ताकि लोकसभा चुनाव को सही ढंग से कराया जा सके।

                              MARCH 16, 2024 / 3:18 PM IST

                              Loksabha Elections 2024 Dates live: लोकसभा चुनाव में 55 लाख EVM का होगा इस्तेमाल

                              मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया

                              - 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

                              - 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे

                              - 1.82 करोड़ नए वोटर

                              - 55 लाख EVM का होगा इस्तेमाल

                              - इस बार 21.5 करोड़ युवा मतदाता

                                MARCH 16, 2024 / 3:11 PM IST

                                Loksabha Election LIVE: देशभर में साढ़े 10 लाख मतदान केंद्र- EC

                                देशभर में साढ़े 10 लाख मतदान केंद्र होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव का पर्व देश का पर्व, CEC ने कहा भारत के चुनाव पर दुनियाभर की नजर है।

                                  MARCH 16, 2024 / 3:07 PM IST

                                  Lok Sabha Election Dates LIVE: देश में कुल कितने वोटर?

                                  कुल वोटर-96.88 करोड़
                                  पुरुष वोटर- 49.7 करोड़
                                  महिला वोटर- 47.15 करोड़
                                  18-19 साल के वोटर- 1.84 करोड़

                                    MARCH 16, 2024 / 3:04 PM IST

                                    Lok Sabha Election LIVE: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

                                    लोकसभा चुनाव की तारीख और नतीजों की तारीख समेत सभी शेड्यूल की घोषणा होने वाली है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू। उम्मीद है कि इस बार 6 से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।

                                      MARCH 16, 2024 / 2:59 PM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Date live: कितने भी कपड़े बदल ले, कांग्रेस की करतूतें नहीं बदलती: PM मोदी

                                      कर्नाटक के कलबुर्गी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कर्नाटक में आप लोगों का कांग्रेस के लिए जो आक्रोश है वो मैं भलीभांति समझ सकता हूं। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो चाहें कितने भी कपड़े बदल ले, कांग्रेस की करतूतें नहीं बदलती। इसलिए कर्नाटक में जनता जाग चुकी है, आक्रोश और गुस्से से लाल है। किसी सरकार से इतने कम समय में ही जनता का मोह भंग हो जाना ये दिखाता है कि लोगों को कांग्रेस की सच्चाई क्या है इसका पता चल गया है... वो सुधरने के लिए तैयार ही नहीं हैं।"

                                        MARCH 16, 2024 / 2:52 PM IST

                                        Lok Sabha Election 2024: ECI से निकले CEC राजीव कुमार

                                        लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ECI से रवाना हो गए। CEC विज्ञान भवन पहुंच रहे हैं, जहां आयोगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव और नतीजों का तारीखों का ऐलान होगा।

                                          MARCH 16, 2024 / 2:43 PM IST

                                          Loksabha Election 2024: काम के आधार पर वोट मांगेंगे

                                          पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी पिछले दो वर्षों में राज्य में उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगेगी।

                                            MARCH 16, 2024 / 2:39 PM IST

                                            Loksabha election LIVE: महाराष्ट्र में एक-दो दिन में हो जाएगा सीट बंटवारा

                                            महायुति (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना) के सीट बंटवारे पर NCP नेता सुनील तटकरे ने कहा, "पिछले हफ्ते हमने एक बैठक की थी और सम्मानपूर्वक बंटवारा हो रहा है...मुझे उम्मीद है कि एक या दो दिन में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। हम प्रचार के लिए तैयार हैं। 45+1 (महाराष्ट्र में लोकसभा सीटें) जीतना हमारा लक्ष्य है।"

                                              MARCH 16, 2024 / 2:24 PM IST

                                              EC poll dates Live Updates: 6 से 7 चरणों में हो सकता है लोकसभा चुनाव

                                              चुनाव आयोग अब से कुछ ही देर में आम चुनाव और उसके नतीजों की तारीख समेत पूरा शेड्यल जारी करने वाला है। आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा करेगा। इससे पहले खबर आ रही है कि इस बार लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं। 2019 में भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराए गए थे।

                                                MARCH 16, 2024 / 2:22 PM IST

                                                Lok Sabha Elections LIVE: वोट देने के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?

                                                अगर कोई योग्य वोटर, यानी वो 18 साल से ज्यादा उम्र का भारतीय नागरिक है और वोटर लिस्ट में उसका नाम गायब है या किसी भी कारण से उसका नाम हटा दिया गया है, तो वह जल्द से जल्द अपना नाम जोड़ने के लिए अप्लाई कर सकता है।

                                                चुनाव आयोग घोषणा करेगा कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए आवेदन कैसे करें और ये कैसे चेक करें कि आपका नाम उनमें है या नहीं। नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन शाम 3 बजे तक नाम जुड़वा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं।

                                                  MARCH 16, 2024 / 2:04 PM IST

                                                  Lok Sabha Elections 2024 Date live: भारत अब विकसित भारत बनेगा- पीयूष गोयल

                                                  गायिका अनुराधा पौडवाल के BJP में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में उत्साह और उमंग है। एक विश्वास पैदा हुआ है कि भारत अब विकसित भारत बनेगा। अच्छे लोग जिन्होंने समाज में अपना नाम बनाया है और अलग-अलग क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ाया है आज BJP के साथ जुड़ रहे हैं।"

                                                    MARCH 16, 2024 / 1:51 PM IST

                                                    Lok Sabha Elections 2024 Date live: देश में अबतक हुए सभी लोकसभा चुनावों का इतिहास

                                                    चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करने वाला है। भारत, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। ऐसे में यहां चुनाव की महत्ता और बढ़ जाती है। आइए आजादी के बाद से देश में अब तक हुए सभी लोकसभा चुनावों के इतिहास पर एक नजर डालते हैं।

                                                      MARCH 16, 2024 / 1:48 PM IST

                                                      Lok Sabha Elections 2024 Date live: आज की घोषणा से बदलाव की उम्मीद?

                                                      आज चुनावों के ऐलान के बाद आदर्श आचार संहिता (MCC) तुरंत लागू हो जाएगी। MCC चुनावों से पहले राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को कंट्रोल करने के लिए दिशानिर्देश होते हैं। यह भाषणों, प्रचार, चुनाव घोषणापत्रों की सामग्री, मतदान केंद्रों पर व्यवहार और दूसरे कई पहलुओं को नियंत्रित करता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हों।

                                                        MARCH 16, 2024 / 1:43 PM IST

                                                        Lok Sabha Elections 2024 Date live: कश्मीर के हर एक उम्मीदवार की सुरक्षा चौकस

                                                        चुनाव आयोग आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आज तारीखों की घोषणा करने वाला है। अब से कुछ ही देर में चुनाव का शेड्यूल आ जाएगा। इस बीच News18 सूत्रों के हवाले से बताया, हर एक कश्मीर उम्मीदवार की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। आयोग ने कश्मीर की संवेदनशीलता और सुरक्षा कारणों के चलते ऐसे करने का फैसला किया है।

                                                          MARCH 16, 2024 / 1:30 PM IST

                                                          Lok Sabha Elections 2024: अनुराधा पौडवाल BJP में शामिल

                                                          मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं। अनुराधा पौडवाल एक इंडियन प्लेबैक सिंगर है, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम करती हैं। मीडिया में उन्हें सबसे प्रमुख भजन गायकों में से एक और बॉलीवुड के 80 और 90 के दशक के सबसे सफल प्लेबैक सिंगर में उनका नाम आता है।

                                                            MARCH 16, 2024 / 1:27 PM IST

                                                            Lok Sabha Elections 2024 Date live: YSRCP ने जारी की पहली लिस्ट

                                                            YSRCP ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले, आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। आज 3 बजे चुनाव आयोग आम चुनाव की तारीख और कब नतीजे आएंगे इस की घोषणा करने वाला।

                                                              MARCH 16, 2024 / 1:24 PM IST

                                                              Lok Sabha Elections 2024 Date live: कांग्रेस को है चुनाव की तारीखों का इंतजार?

                                                              यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है, "हम चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, हम पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेंगे।" इलेक्टोरल बॉन्ड मुद्दे पर उनका कहना है, "उन्होंने (बीजेपी) बीफ कंपनी, पाकिस्तान की कंपनियों और उन कंपनियों से भी पैसा लिया है, जो डिफॉल्टर हैं। 18 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में कई चीजें साफ हो जाएंगी। कब तक तुम लोगों को बेवकूफ बनाते रहोगे?"

                                                                MARCH 16, 2024 / 1:21 PM IST

                                                                Lok Sabha Elections 2024 Date live: वोट डालने के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?

                                                                2019 के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 99% से ज्यादा पात्र मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान पत्र (IPIC) मिल गए हैं, जो चुनाव आयोग की तरफ से दिया गया प्राथमिक पहचान दस्तावेज है। अगर ये नहीं है, तो वैकल्पिक आधिकारिक फोटो पहचान दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, ड्राइवर का लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा कार्य कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। चुनाव आयोग अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पूरी लिस्ट के बारे में बताएगा।

                                                                  MARCH 16, 2024 / 1:18 PM IST

                                                                  Lok Sabha Elections 2024 Date live: चुनाव के लिए कितनी EVM की जरूरत होगी?

                                                                  चुनाव आयोग अगले चुनाव कराने के लिए जरूरी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीनों की संख्या के बारे में भी जानकारी देगा। 2019 में, चुनाव आयोग ने 23.3 लाख बैलेट यूनिट (जहां वोट डाले जाते हैं), 16.35 कंट्रोल यूनिट (जहां गिनती की जाती है) और 17.4 लाख VVPAT मशीनों का ऑर्डर दिया था। इसके साथ ही, चुनाव आयोग EVM को आवंटित करने, उनकी कार्यक्षमता की पुष्टि करने और उनके स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन के लेकर भी जानकारी देगा।

                                                                    MARCH 16, 2024 / 1:07 PM IST

                                                                    Lok Sabha Elections 2024 Date live updates: पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

                                                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "ये (कांग्रेस) वे लोग हैं जिन्होंने कभी बाबा साहब को चुनाव हराने के भरसक प्रयास किए। इन्होंने ST समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू जी को भी राष्ट्रपति चुनाव हराने की पूरी कोशिश की थी। आज आप देख रहे हैं कि कांग्रेस के डिप्टी सीएम जो SC समाज से आते हैं उनका कैसे अपमान हो रहा है। तेलंगाना के लोगों ने उन तस्वीरों को देखा है जिसमें कांग्रेस के नेता ऊपर बैठते हैं और SC समुदाय के नेता को जमीन पर बैठाया जाता है।"

                                                                      MARCH 16, 2024 / 12:54 PM IST

                                                                      Lok Sabha Elections 2024 Date live updates: निर्वाचन आयोग पहुंचे CEC राजीव कुमार

                                                                      आम चुनाव 2024 के शेड्यूल की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार भारत निर्वाचन आयोग पहुंच चुके हैं। निर्वाचन आयोग आज यानी शनिवार (16 मार्च) दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की घोषणा कर देगा। शेड्यूल जारी होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं

                                                                        MARCH 16, 2024 / 12:45 PM IST

                                                                        Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: लोकसभा चुनाव को लेकर क्या है कांग्रेस की तैयारी?

                                                                        भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा और चुनाव की तैयारियों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है... राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में हमने हमारे एजेंडे को मुखर तरीके से सामने रखा है... 'गारंटी' कांग्रेस लेकर आई है... देश की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है।

                                                                          MARCH 16, 2024 / 12:34 PM IST

                                                                          Lok Sabha election 2024 date Live: तेलंगाना में पीएम मोदी की चुनावी रैली

                                                                          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के नगरकुर्नूल में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और BRS ने मिलकर तेलंगाना के विकास के हर सपने को चकनाचूर कर दिया है। और अब तो यहां कांग्रेस के पंजे का कब्जा हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले BRS की महालूट और अब कांग्रेस की बुरी नजर! ये वैसे ही हालत है, जैसे कि कुएं से निकले-खाई में गिरे। कांग्रेस के लिए तो पूरे राज्य को तबाह करने के लिए 5 साल भी बहुत हैं।

                                                                            MARCH 16, 2024 / 12:24 PM IST

                                                                            Lok Sabha Elections 2024 Date live updates: विधानसभा चुनाव की तारीखों के भी हो सकते हैं ऐलान

                                                                            निर्वाचन आयोग आज यानी शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की घोषणा कर देगा। शेड्यूल की घोषणा होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं। आम चुनाव का शेड्यूल जारी होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "आज (16 मार्च) महत्वपूर्ण दिन है। देश के लिए आज दोपहर 3 बजे से आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।"

                                                                              MARCH 16, 2024 / 12:12 PM IST

                                                                              Lok sabha chunav 2024 date live: 'छत्तीसगढ़ बीजेपी चुनाव के लिए तैयार है'

                                                                              चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने शनिवार को कहा, "बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। विधानसभा चुनाव के ठीक बाद, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी थी... सभी बीजेपी की ओर से 11 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है जबकि कांग्रेस के लिए 11 उम्मीदवारों की घोषणा करना मुश्किल हो रहा है। कांग्रेस के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, उन्हें विकास के मुद्दों पर बात करनी चाहिए लेकिन वे नेतृत्वहीन और दृष्टिहीन हैं, इसलिए कोई भी बात करना नहीं चाहता।"

                                                                                MARCH 16, 2024 / 12:01 PM IST

                                                                                Lok Sabha election 2024 date Live: बीजेपी नेता कौशल किशोर बोले- हम पीएम मोदी का संदेश लेकर जनता के बीच जाएंगे

                                                                                आज घोषित होने वाले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम पर यूपी की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता कौशल किशोर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए हम पीएम मोदी का संदेश फैलाने के लिए जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोहनलालगंज में मुझे जनता का समर्थन मिल रहा है, जिसमें जनता के 10,000 लोग मेरे नामांकन शुल्क के लिए 1-1 रुपये जमा कर रहे हैं। मैं उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं।

                                                                                  MARCH 16, 2024 / 11:46 AM IST

                                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Date Live: कांग्रेस 19 मार्च को चुनावी घोषणापत्र को देगी अंतिम रूप

                                                                                  लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को अंतिम रूप देने और चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस कार्य समिति 19 मार्च को दिल्ली में बैठक करेगी। निर्वाचन आयोग (ECI) आज (16 मार्च) लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 2019 में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे।

                                                                                    MARCH 16, 2024 / 11:39 AM IST

                                                                                    Lok Sabha Chunav 2024 Date Live: लोकसभा के साथ जम्मू-कश्मीर में भी हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

                                                                                    लोकसभा चुनावों 2024 के साथ ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तरीखों का भी ऐलान हो सकता है। हालांकि, निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हाल ही में निर्वानच आयोग की एक टीम ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग को जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान करना चाहिए।

                                                                                      MARCH 16, 2024 / 11:22 AM IST

                                                                                      Lok Sabha Elections 2024 Date Live: पिछले बार 7 चरण में हुए थे लोकसभा चुनाव, इस बार कितने चरणों में होगी वोटिंग

                                                                                      निर्वाचन आयोग (ECI) आज (16 मार्च) लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है। 2019 में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए गए थे। इस बार भी माना जा रहा है कि आम चुनाव 6 या 7 चरणों में ही होंगे। लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं।

                                                                                        MARCH 16, 2024 / 11:09 AM IST

                                                                                        Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- 'आज महत्वपूर्ण दिन है'

                                                                                        लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शेड्यूल जारी होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "आज (16 मार्च) महत्वपूर्ण दिन है। देश के लिए आज दोपहर 3 बजे से आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।" बता दें कि निर्वाचन आयोग आज यानी शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की घोषणा कर देगा। शेड्यूल की घोषणा होते ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के भी ऐलान हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर के लिए भी विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ ही करा दिए जाएं।

                                                                                          MARCH 16, 2024 / 11:01 AM IST

                                                                                          Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: बीजेपी को मिल सकता है ऐतिहासिक जनादेश

                                                                                          'न्यूज 18' के मेगा ओपीनियन पोल के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आगामी चुनावों में ऐतिहासिक जनादेश की ओर बढ़ रहा है। इसमें दावा किया गया है कि राजग को 543 सदस्यीय लोकसभा में 411 सीट मिल सकती हैं जिसमें से अकेले बीजेपी को रिकॉर्ड 350 सीट मिल सकती हैं। वहीं, 'एबीपी-सीवोटर' के एक ओपीनियन पोल के अनुसार, विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) को चुनाव के लिहाज से अहम राज्य उत्तर प्रदेश में महज छह सीट मिल सकती है।

                                                                                            MARCH 16, 2024 / 10:52 AM IST

                                                                                            Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: इस साल 97 करोड़ लोग करेंगे मतदान

                                                                                            इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं। पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं। वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पाई थी। आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए 'करो या मरो' के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।

                                                                                              MARCH 16, 2024 / 10:34 AM IST

                                                                                              Lok Sabha Election 2024 Date LIVE: 2019 में कब हुए थे लोकसभा चुनाव?

                                                                                              पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी। जबकि 11 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान हुआ था। वहीं, पूरे देश में एक साथ मतगणना 23 मई को हुई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 353 सीटें जीती थीं।

                                                                                              पहला चरण: 11 अप्रैल 2019 को हुआ था।
                                                                                              दूसरा चरण: 18 अप्रैल 2019 को
                                                                                              तीसरा चरण: 23 अप्रैल 2019 को
                                                                                              चौथा चरण: 29 अप्रैल 2019 को
                                                                                              पांचवा चरण: 6 मई 2019 को
                                                                                              छठा चरण: 12 मई 2019 को
                                                                                              सातवा चरण: 19 मई 2019 को

                                                                                                MARCH 16, 2024 / 10:22 AM IST

                                                                                                Lok Sabha Elections Date 2024 Live: JMM जल्द ही लोकसभा प्रत्याशियों का करेगी ऐलान

                                                                                                झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अगले कुछ दिनों में कर देगी। दरअसल, झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक बैठक हुई। जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।

                                                                                                  MARCH 16, 2024 / 10:19 AM IST

                                                                                                  Lok Sabha Elections 2024 Live: उत्तराखंड कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए तैयार

                                                                                                  उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। यशपाल आर्य ने शनिवार को कहा कि अभी तक आचार संहिता (उत्तराखंड में) की घोषणा नहीं की गई है। बहरहाल, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। इस देश और उत्तराखंड में जिस तरह का माहौल है, उसे देखते हुए स्थिति बदतर हो गई है और सरकार (बीजेपी) भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।

                                                                                                    MARCH 16, 2024 / 10:11 AM IST

                                                                                                    Lok Sabha Elections 2024 Live: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश

                                                                                                    चुनाव आयोग आज (16 मार्च) दोपहर 3 बजे आम चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर देगा। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के नाम पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार द्वारा लिए गए कुछ ऐतिहासिक निर्णयों का जिक्र किया है, जिसमें अनुच्छेद 370 को निरस्त करना और जीएसटी का कार्यान्वयन शामिल है। उन्होंने लोगों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। एम मोदी ने देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मुझे सबका साथ मिला है और आशा है कि आगे भी मिलता रहेगा।

                                                                                                      MARCH 16, 2024 / 10:01 AM IST

                                                                                                      Lok Sabha Elections Date 2024 Live: TMC के साथ गठबंधन पर अंधीर रंजन चौधरी का जवाब

                                                                                                      कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि INDIA गठबंधन की ओर से बार-बार यह कहा गया है कि अगर भाजपा से मुकाबला करना है तो INDIA गठबंधन के तहत एकजुट होकर हम यह कर सकते हैं। पहले हमने देखा था कि बिहार-बंगाल की पार्टियां इसे लेकर एकजुट भी हुई थीं। ममता बनर्जी ने तो राहुल गांधी को अपना नेता भी मान लिया था। लेकिन इसके बाद क्या हुआ यह उनसे पूछना चाहिए। अंदर की बात क्या है यह पता नहीं, शायद इसके पीछे कोई दूसरा राज हो सकता है।

                                                                                                        MARCH 16, 2024 / 9:50 AM IST

                                                                                                        Lok Sabha Elections Date 2024 Live: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को लिखा पत्र

                                                                                                        लोकसभा चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक पत्र लिखा है। इसमें पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती जनभागीदारी और जनसहयोग में है। आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। आपका विश्वास, सहयोग और समर्थन मेरे लिए विशेष है। जिसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है। इस पत्र के जरिए पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपब्धियों का भी जिक्र किया है। इस पत्र में उन्‍होंने देशवासियों को 'परिवारीजन' कहकर संबोधित किया है। उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है। पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ और आपका सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए योजनाओं को लेकर अपने विचार जरूर साझा करें।

                                                                                                          MARCH 16, 2024 / 9:40 AM IST

                                                                                                          Lok Sabha Elections Date 2024 Live: विपक्ष के लिए करो या मरो की स्थिति

                                                                                                          पिछले चुनाव में भाजपा 303 व कांग्रेस 52 सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर दावा करने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं जुटा पाई थी। ऐसे में इस बार का चुनाव विपक्ष के लिए के लिए करो या मरो की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है।

                                                                                                            MARCH 16, 2024 / 9:30 AM IST

                                                                                                            Lok Sabha Elections Date 2024 Live: जानिए क्या है आदर्श आचार संहिता और कब होती है लागू

                                                                                                            देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कुछ नियम बनाता है। चुनाव आयोग के इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा/विधानसभा चुनाव के दौरान इन नियमों का पालन करना सरकार, नेता और राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी होती है। आचार संहिता चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही लागू हो जाती है। देश में लोकसभा के चुनाव हर 5 साल पर होते हैं। अलग-अलग राज्यों की विधानसभा के चुनाव अलग-अलग समय पर होते रहते हैं। चुनाव आयोग के चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान करते ही आचार संहिता लागू हो जाती है। आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया के संपन्न होने तक लागू रहती है। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आचार संहिता देश में लगती है और वोटों की गिनती होने तक जारी रहती है।

                                                                                                              MARCH 16, 2024 / 9:21 AM IST

                                                                                                              Lok Sabha Elections Date 2024 Live: समाजवादी पार्टी ने यूपी से घोषित किए 6 उम्मीदवार, TMC को दी 1 सीट

                                                                                                              समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश से 6 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर 6 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसमें यशवीर सिंह (बिजनौर), मनोज कुमार (नगीना), भानु प्रताप सिंह (मेरठ), बिजेंद्र सिंह (अलीगढ़), जसवीर वाल्मिकी (हाथरस), और दरोगा सरोज को (लालगंज) से मैदान में उतारा गया है। समाजवादी पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस को दे दी है।

                                                                                                                MARCH 16, 2024 / 9:10 AM IST

                                                                                                                Lok Sabha Elections Date 2024 Live: साल 2019 के कैसे थे नतीजे?

                                                                                                                साल 2019 के लोकसभा चुनाव में NDA को 351, जबकि यूपीए को 90 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बीजेपी इस चुनाव में 303 सीटें जीतने में कामयाब थी। वहीं कांग्रेस को 52 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में शिवसेना NDA का हिस्सा थी। तब पार्टी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। नीतीश की जदयू को 16 सीटों पर जीत मिली थी। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी।

                                                                                                                  MARCH 16, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                                                                  Lok Sabha Elections Date 2024 Live: साल 2019 में कब हुए थे लोकसभा के चुनाव

                                                                                                                  चुनाव आयोग ने साल 2019 में यानी पिछली बार 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इस बार 16 मार्च यानी पिछले साल के मुकाबले 6 दिन देरी से चुनाव तारीखों का ऐलान किया जा रहा है। साल 2019 में 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में देशभर में मतदान हुए थे। वहीं साल 2014 में 5 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई थी। 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के मध्य 9 चरणों में वोटिंग हुई थी।

                                                                                                                    MARCH 16, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                                                                    Lok Sabha Elections Date 2024 Live: क्या महाराष्ट्र में BJP के साथ राज ठाकरे की पार्टी भी होगी शामिल

                                                                                                                    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार के कामकाज पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक बड़ा काम दिखा दीजिए जो उद्धव ने किए हैं। हमने बुलेट ट्रेन पर बुलेट की तरह काम किया है। उद्धव ठाकरे ने रोका है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी का शिवसेना-उद्धव ठाकरे गुट के साथ समझौते का कोई सवाल ही नहीं उठता है। हांलांकि उन्होंने राज ठाकरे की एमएनएस के साथ सीट शेयरिंग की संभावना से इनकार नहीं किया है।

                                                                                                                      MARCH 16, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                                                                      Lok Sabha Elections Date 2024 Live: आचार संहिता लागू होने के बाद होंगे अहम बदलाव

                                                                                                                      आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी योजना की घोषणा या फिर शिलान्यास पर रोक लग जाती है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद सरकारी अधिकारियों को छोड़कर कोई भी शिलान्यास या किसी भी प्रकार की परियोजनाओं या योजनाओं को शुरू नहीं कर सकता है। वहीं आचार संहिता के दौरान चुनावी प्रक्रिया से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक रहेगी। सिर्फ चुनाव आयोग की इजाजत पर अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग हो सकती है। पार्टी की उपलब्धियों के विज्ञापन सरकारी खर्च पर नहीं दे सकते हैं।

                                                                                                                        MARCH 16, 2024 / 8:31 AM IST

                                                                                                                        Lok Sabha Elections Date 2024 Live: 2024 में 96 करोड़ वोटर्स

                                                                                                                        2024 लोकसभा में 96 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। चुनाव आयोग ने कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं।

                                                                                                                          MARCH 16, 2024 / 8:16 AM IST

                                                                                                                          Lok Sabha Elections Date 2024 Live: 14 मार्च को दो चुनाव आयुक्तों की हुई थी नियुक्ति

                                                                                                                          देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली तीन सदस्यों की समिति ने दो चुनाव आयुक्तों को चुना था। इसमें ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नाम शामिल हैं। कानून मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इन नियुक्तियों की घोषणा की थी। ज्ञानेश कुमार कुछ दिनों पहले ही सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए हैं। यहां ज्ञानेश ने मंत्रालय के गठन के समय से लेकर अब तक काम किया। सहकारिता मंत्रालय गृह मंत्री अमित शाह के अंतर्गत आता है। इससे पहले ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के जॉइंट सेक्रेटरी थे। उनके समय में ही धारा 370 हटाई गई थी। 1988 बैच के केरल काडर के आईएएस ऑफिसर हैं।

                                                                                                                          वहीं सुखबीर सिंह संधू 1998 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया। 2021 में जब पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बने तो उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त किया गया।

                                                                                                                            MARCH 16, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                                                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: कई चरणों में हो सकते हैं लोकसभा के चुनाव

                                                                                                                            आमतौर पर लोकसभा के चुनाव कई चरणों में होते हैं। नतीजे मई महीने में घोषित कर दिए जाते हैं। पिली बार लोकसभा के चुनाव 10 मार्च को घोषित किए गए थे। 11 अप्रैल से 19 मई तक मतदान हुए थे। मतदान 7 चरणों में हुए थे। वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी।

                                                                                                                              MARCH 16, 2024 / 7:50 AM IST

                                                                                                                              Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: 16 जून को खत्म हो रहा है लोकसभा का कार्यकाल

                                                                                                                              मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। लिहाजा इससे पहले नए सदन का गठन करना होगा। वहीं आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून महीने में खत्म हो रहा है।

                                                                                                                                MARCH 16, 2024 / 7:45 AM IST

                                                                                                                                Lok Sabha Elections Date 2024 Live: राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नाम का किया शुरू

                                                                                                                                लोकसभा की 543 सीटें हैं। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान शुरू कर दिया है। इसमें क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की पार्टियां भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से 2 लिस्ट जारी की जा चुकी है। जिसमें 82 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। वहीं भाजपा भी 2 लिस्ट जारी कर चुकी है। जिसमें 267 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

                                                                                                                                  MARCH 16, 2024 / 7:35 AM IST

                                                                                                                                  Lok Sabha Elections Date 2024 Live: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

                                                                                                                                  भारतीय चुनाव आयोग (ECI) शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे। दोपहर 3 बजे ऐलान किया जाएगा।

                                                                                                                                    MARCH 16, 2024 / 7:32 AM IST

                                                                                                                                    नमस्कार

                                                                                                                                    मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।