Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 10, 2024 / 8:00 PM IST

PM Modi 3.0 Cabinet Highlights: नड्डा को स्वास्थ्य, गडकरी को मिला सड़क परिवहन मंत्रालय, शिवराज कृषि तो मनोहर लाल बने ऊर्जा मंत्री, शाह और सीतारमण के पास अपने विभाग बरकरार

Narendra Modi 3.0 Cabinet Live: मोदी सरकार 3.0 में विभागों का बंटवारा हो गया है। नितिन गडकरी को एक बार फिर से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का कार्यभार मिला है। वहीं इस मंत्रालय में दो राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा होंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह के पास रक्षा, अमित शाह के पास गृह, अश्विनी वैष्णव के पास रेल, निर्मला सीतारमण के पास वित्त, हरदीप सिंह पुरी के पास पेट्रोलियम और एस. जयशंकर के पास विदेश मंत्रालय बरकरार रहेगा। वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा, BJP प्रमुख जेपी नड्डा को स्वास्थ्य और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय सौंपा गया है

Modi 3.0 Cabinet Live: प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर चुके हैं। लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 जून) को सबसे पहले जिस फाइल पर हस्ताक्षर किया, वह पीएम किसान निधि की 17 वीं किस्त जारी करने से संबंधित है। अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि नई सरकार का पहला फैसला किसानों

Modi 3.0 Cabinet: मोदी कैबिनेट की पहली बैठक जारी है। थोड़ी देर में मंत्रिमंडल में किसे कौन सा मंत्रालय मिला है उसकी लिस्ट जारी कर दी जाएगी
Modi 3.0 Cabinet: मोदी कैबिनेट की पहली बैठक जारी है। थोड़ी देर में मंत्रिमंडल में किसे कौन सा मंत्रालय मिला है उसकी लिस्ट जारी कर दी जाएगी
JUNE 10, 2024 / 7:31 PM IST

Modi 3.0 Cabinet Live: मोदी सरकार 3.0 में विभागों का बंटवारा, देखें किसे कौन सा मंत्रालय मिला

नितिन गडकरी- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

अजय टम्टा- सड़क परिवहन राज्य मंत्री

हर्ष मल्होत्रा- सड़क परिवहन राज्य मंत्री

राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्रालय

अमित शाह- गृह मंत्रालय

अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय

निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्रालय

हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम मंत्रालय

एस. जयशंकर- विदेश मंत्रालय

मनोहर लाल खट्टर- ऊर्जा और शहरी विकास मंत्रालय

जेपी नड्डा- स्वास्थ्य मंत्रालय

ज्योतिरादित्य सिंधिया- दूरसंचार मंत्रालय

शिवराज सिंह चौहान- कृषि मंत्रालय

धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्रालय

सीआर पाटिल- जल शक्ति मंत्रालय

पीयूष गोयल- वाणिज्य मंत्रालय

गिरिराज सिंह- कपड़ा मंत्रालय

चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय

सर्बानंद सोनोवाल- जहाजरानी मंत्रालय

किरण रिजिजू- संसदीय कार्यमंत्री

ज्योतिरादित्य सिंधिया- दूरसंचार मंत्रालय

जीतनराम मांझी- MSME मंत्रालय

चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

भूपेन्द्र यादव- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री

गजेंद्र सिंह शेखावत- संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय

    JUNE 10, 2024 / 7:06 PM IST

    Modi 3.0 Cabinet Live: मोदी सरकार में विभागों का बंटवारा

    मोदी सरकार 3.0 में विभागों का बंटवारा हो गया है। नितिन गडकरी को एक बार फिर से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का कार्यभार मिला है। वहीं इस मंत्रालय में दो राज्य मंत्री अजय टम्टा और हर्ष मल्होत्रा होंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह के पास रक्षा और एस. जयशंकर के पास विदेश मंत्रालय बरकरार रहेगा। वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय सौंपा गया है।

      JUNE 10, 2024 / 6:19 PM IST

      Modi 3.0 Cabinet Live: मोदी कैबिनेट का आया पहला फैसला

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम अपने नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के 3 करोड़ नए घर बनाए का फैसला किया गया। इससे पहले लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद मोदी ने सोमवार को सबसे पहले जिस फाइल पर हस्ताक्षर किया, वह पीएम किसान निधि की 17 वीं किस्त जारी करने से संबंधित है। मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्री शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे और शपथ लेने के एक दिन बाद हो रही इस बैठक में शामिल हुए।

        JUNE 10, 2024 / 5:46 PM IST

        Modi 3.0 Cabinet Live: बीजेपी का आप पर हमला

        दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "...मैंने पहले भी कहा है कि AAP की मंत्री आतिशी मतबल झूठ बोलना, वे झूठ बोलती हैं। मैं उनसे तीन सवाल करता हूं, कल शाम को दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार के अधिकारी मुनक नहर पर संयुक्त दौरा करके आए थे कि हरियाणा कितना पानी दे रहा है, दोनों की रिपोर्ट है कि हरियाणा पूरा पानी दे रहा है... जितना पानी नहर से बर्बाद हो रहा है वहां जो टैंकर लगाकर पानी चोरी हो रहा है वह आतिशी को मालूम है, उनके विधायकों को मालूम है, यह दिल्ली सरकार की साजिश है। इन्हें बस भ्रष्टाचार करना है... अब दिल्ली गर्मी से बेहाल है, ऐसे में ये झूठे प्रदर्शन कर अपनी बची हुई साख बचाने की कोशिश कर रहे हैं।"

          JUNE 10, 2024 / 5:25 PM IST

          Modi 3.0 Cabinet Live: मोदी कैबिनेट की पहली बैठक शुरू

          मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार 10 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, PM मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए तीसरे कार्यकाल की पहली फाइल पर साइन किए। मोदी कैबिनेट की पहली बैठक अब शुरू हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद मंत्रिमंडल में किसे कौन सा मंत्रालय मिला है उसकी लिस्ट जारी कर दी जाएगी

            JUNE 10, 2024 / 5:03 PM IST

            Modi 3.0 Cabinet Live: 'मोदी का नहीं बल्कि जनता का PMO बने', कार्यभार संभालने के बाद बोले पीएम

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 जून) को कहा कि 2014 से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को सत्ता का केंद्र माना जाता था। प्रधानमंत्री कार्यालय में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका हमेशा से मानना ​​रहा है कि इसे सिर्फ मोदी का नहीं बल्कि जनता का पीएमओ होना चाहिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सफल इंसान वो होता है, जिसके भीतर का विद्यार्थी कभी मरता नहीं है। पीएम ने कहा कि इस विजय के बड़े हकदार भारत सरकार के कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने एक विजन के लिए खुद को समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां अपने देश को हमें पहुंचाना है।

              JUNE 10, 2024 / 4:06 PM IST

              Modi 3.0 Cabinet Live: 'भाजपा को भी इसे एक हार की तरह लेना चाहिए'

              जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "तीसरी बार वे(PM मोदी) सरकार तो बना रहे हैं लेकिन पहली बार वे गठबंधन की सरकार चला रहे हैं। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री रहे तब गठबंधन नहीं था, जब 10 साल प्रधानमंत्री रहे तब भी गठबंधन नहीं। यह पहली बार है कि वे गठबंधन सरकार चला रहे हैं... इन्होंने पिछले 5 सालों में वह सब कुछ किया जिसका वे सालों से वादा करते आए थे चाहे वह धारा 370 हो, या राम मंदिर हो लेकिन इतना सब करने के बाद भी उनकी सीटें बढ़ने की बजाय कम हो गई...जो 400 पार की बात कर रहे थे वे 300 पार भी नहीं कर पाए... भाजपा को भी इसे एक हार की तरह लेना चाहिए..."

                JUNE 10, 2024 / 3:42 PM IST

                Modi 3.0 Cabinet Live: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा

                चुनाव आयोग ने सोमवार (10 जून) को देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। इसके तहत 10 जुलाई को मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी। यहां पढ़ें- डिटेल्स...

                  JUNE 10, 2024 / 3:12 PM IST

                  Modi 3.0 Cabinet Live: मोदी सरकार में मंत्री बने रहेंगे सुरेश गोपी

                  केरल से #BJP के पहले सांसद सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी। रविवार को तीसरी मोदी सरकार में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद सुरेश गोपी ने संकेत दिया था कि वह 'कैबिनेट से मुक्त होना' चाहते हैं...

                    JUNE 10, 2024 / 2:33 PM IST

                    Modi 3.0 Cabinet Live: 'किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध', तीसरी बार देश की कमान संभालने के बाद पीएम मोदी का पहला बयान

                    पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार 10 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार कार्यभार संभाल लिया। इसके बाद उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, "देशभर के अपने किसान भाई-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पहला काम उनके लिए ही करने का अवसर मिला है। इसके तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किया, जिसका लाभ देश के मेरे 9 करोड़ से ज्यादा अन्नदाताओं को होगा। आने वाले समय में हम किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए निरंतर काम करते रहेंगे।"

                      JUNE 10, 2024 / 2:07 PM IST

                      Modi 3.0 Cabinet Live: मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर उग्रवादियों ने किया हमला

                      संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के एडवांस सुरक्षा काफिले पर कांगपोकपी जिले में घात लगाकर सोमवार (10 जून) को हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान घायल हो गया। यह काफिला हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के वाहनों पर कई गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

                      उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे-53 के पास कोटलेन गांव के पास गोलीबारी अब भी जारी है। पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान कम से कम एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अभी दिल्ली से इंफाल नहीं पहुंचे हैं। वह जिले में स्थिति का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे।"

                        JUNE 10, 2024 / 1:50 PM IST

                        Modi 3.0 Cabinet Live: रविवार को ली शपथ और अब मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं सुरेश गोपी

                        केरल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पहले सांसद सुरेश गोपी के मंत्री पद छोड़ने की संभावना है। उन्होंने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी। रविवार को तीसरी मोदी सरकार में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों बाद सुरेश गोपी ने संकेत दिया कि वह 'कैबिनेट से मुक्त होना' चाहते हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान अभिनेता से नेता बने गोपी का मुख्य चुनावी मुद्दा था कि 'त्रिशूर के लिए एक केंद्रीय मंत्री, मोदी की गारंटी...'।

                          JUNE 10, 2024 / 1:42 PM IST

                          Modi 3.0 Cabinet Live: पप्पू यादव का NDA सरकार पर हमला

                          पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "ये (NDA) लोग वही लोग हैं जिन्होंने बिहार का बंटवारा किया... ना बिहार का विकास हुआ, ना झारखंड का। यहां तक ​​कि झारखंड अडानी और अंबानी के हाथों में चला गया...नीतीश कुमार को तीन चीजों पर बात करनी चाहिए थी। पहली, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले...दूसरी, जातिगत जनगणना और तीसरी, अग्निवीर योजना...बिहार की जनता कैबिनेट से ज्यादा महत्वपूर्ण है।"

                            JUNE 10, 2024 / 1:34 PM IST

                            Modi 3.0 Cabinet Live: संसद सत्र 18 जून से शुरू होने की संभावना

                            NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार संसद सत्र 18 जून से शुरू होने की संभावना। मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार 10 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, PM मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर साइन किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे

                              JUNE 10, 2024 / 1:16 PM IST

                              Modi 3.0 Cabinet Live: NDA सांसदों की डिनर पार्टी का देखें मेनू

                              पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद रविवार (9 जून) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा नवनिर्वाचित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। मेनू में जोधपुरी सब्जी, दाल, दम बिरयानी और पांच प्रकार की रोटी जैसे व्यंजन शामिल थे। पंजाबी भोजन का काउंटर भी था। बाजरा पसंद करने वालों के लिए बाजरे की खिचड़ी थी। इसके अलावा पांच प्रकार के जूस और शेक एवं तीन प्रकार के रायता थे।

                              डिनर पार्टी के मेनू में गर्मियों में खास तौर पर पसंद किए जाने वाले कुछ व्यंजन शामिल थे। इनमें जूस और शेक, भरवां लीची, मटका कुल्फी और आम क्रीम तथा रायता शामिल थे। इसके अलावा आठ तरह की मिठाइयां, सफेद रसमलाई और चार तरह के घेवर भी था।
                              साथ ही चाय और कॉफी भी परोसी गई। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य रविवार शाम को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ली।
                              इससे पहले दिन में अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी ने संसद के उन सदस्यों से बातचीत की, जिन्हें उनके मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने की संभावना है।

                                JUNE 10, 2024 / 1:06 PM IST

                                Modi 3.0 Cabinet Live: 'ये मोदी 3.0 नहीं है, ये एनडीए 3.0 है'

                                कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को एएनआई से कहा, "पहली बात तो ये कि ये मोदी 3.0 नहीं है, ये एनडीए 3.0 है.. अगर आप मोदी 3.0 कह रहे हैं तो आपको चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से भी पूछना चाहिए कि क्या वे इसे मोदी 3.0 कहेंगे या एनडीए 3.0 कहेंगे? पीएम मोदी को शायद इसका संदेश समझ आ जाए कि जो लोग नेहरू, गांधी परिवार या कांग्रेस पार्टी को गाली देते थे, उन्हें अब जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है और अब पीएम मोदी भी ऐसा करने के लिए मजबूर हैं... जो अनुराग ठाकुर सबसे ज्यादा हिंदू-मुस्लिम की बात करते थे, उन्हें ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है...''

                                  JUNE 10, 2024 / 12:49 PM IST

                                  Modi 3.0 Cabinet Live: उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान

                                  भारत के चुनाव आयोग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 13 विधानसभा क्षेत्रों में खाली हुए विधायकों की सीट को भरने के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है। चुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतगणना 13 जुलाई को होगी।

                                    JUNE 10, 2024 / 12:36 PM IST

                                    Modi 3.0 Cabinet Live: पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार संभाला कार्यभार


                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 10 जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार कार्यभार संभाला। तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए। इससे 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।

                                      JUNE 10, 2024 / 12:18 PM IST

                                      Modi 3.0 Cabinet Live: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 19 कैबिनेट मंत्री समेत 34 पुराने मंत्री बरकरार

                                      प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी निवर्तमान मंत्रिपरिषद के 19 कैबिनेट मंत्रियों समेत 34 मंत्रियों को बरकरार रखा है। रविवार को शपथ लेने वाले निवर्तमान कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर शामिल है, जो प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में निरंतरता और अनुभव पर जोर को दर्शाता है।

                                      अन्नपूर्णा देवी एकमात्र ऐसी मंत्री हैं जिन्हें राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है, जबकि एल. मुरुगन पिछले मंत्रिपरिषद के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद दोबारा मंत्री बनाया गया है। वह पहले से ही राज्यसभा के सदस्य हैं।

                                        JUNE 10, 2024 / 12:00 PM IST

                                        Modi 3.0 Cabinet Live: पीएम किसान की 17वीं किश्त के लिए पीएम मोदी ने किए हस्ताक्षर

                                        मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। 17वीं किश्त में करीब 20,000 करोड़ रुपये किसानों को दिए जाएंगे। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इसमें किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपये दिए जाते हैं।

                                          JUNE 10, 2024 / 11:51 AM IST

                                          Modi 3.0 Cabinet Live: जनता ने तीसरी बार पीएम मोदी को दिया मौका – विजय कुमार सिन्हा

                                          पटना में बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देश की जनता का जनादेश और आशीर्वाद मिला और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें। जनता ने तीसरी बार विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने का अवसर दिया है।

                                            JUNE 10, 2024 / 11:34 AM IST

                                            Modi 3.0 Cabinet Live: विकसित राष्ट्र बनाने का काम जल्द होगा शुरू – धर्मेंद्र प्रधान

                                            दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश की जिम्मेदारी फिर PM मोदी के हाथ में आ गई है। देश को विकसित बनाने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें मैं भी एक गिलहरी की भूमिका में रहूंगा ये मेरा सैभाग्य है। मैं PM मोदी का आभार प्रकट करता हूं।

                                              JUNE 10, 2024 / 11:26 AM IST

                                              Modi 3.0 Cabinet Live: नई NDA सरकार एक साल के भीतर गिर जाएगी – संजय सिंह

                                              आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार एक साल के भीतर ही गिर जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार एनडीए के घटक दलों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएगी। सिंह ने कहा कि नई सरकार 6 महीना या एक साल का कार्यकाल ही पूरा कर पाएगी। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। उनके साथ 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया।

                                                JUNE 10, 2024 / 10:58 AM IST

                                                Modi 3.0 Cabinet Live: मोदी सरकार 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक आज

                                                सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार शाम को प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने की संभावना है। नए शामिल किए गए मंत्री शाम 5 बजे पीएम मोदी के आवास पर मिलेंगे। सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने नई मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए लोगों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया है।

                                                  JUNE 10, 2024 / 10:40 AM IST

                                                  Modi 3.0 Cabinet Live: नई NDA सरकार एक साल के भीतर गिर जाएगी – संजय सिंह

                                                  आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार एक साल के भीतर ही गिर जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार एनडीए के घटक दलों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएगी। सिंह ने कहा कि नई सरकार 6 महीना या एक साल का कार्यकाल ही पूरा कर पाएगी। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। उनके साथ 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया।

                                                    JUNE 10, 2024 / 10:19 AM IST

                                                    Modi 3.0 Cabinet Live: राष्ट्रपति भवन में दिखी मिनी इंडिया की झलक

                                                    नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। इसमें उत्तराखंड से लेकर कर्नाटक और गुजरात से लेकर नागालैंड तक, देश के कई हिस्सों से लोग राष्ट्रपति भवन पहुंचे। करीब 8,000 लोग राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहे। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धि की बराबरी कर ली है। जवाहरलाल नेहरू साल 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी।

                                                      JUNE 10, 2024 / 9:59 AM IST

                                                      Modi 3.0 Cabinet Live: केंद्रीय मंत्रिमंडल में यूपी से 10 लोगों को मिली जगह

                                                      भाजपा नीत एनडीए सरकार के केंद्रीय मंत्रिपरिषद में उत्तर प्रदेश से 10 सदस्यों को शामिल किया गया है। इस बार जातीय समीकरणों पर खास जोर दिया गया है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में यूपी से पांच पिछड़ी जाति, दो दलित और तीन सवर्ण जाति के नेताओं को मंत्री पद दिया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं समाजवादी पार्टी ने "PDA" फॉर्मूले के तहत शानदार जीत दर्ज की।

                                                        JUNE 10, 2024 / 9:41 AM IST

                                                        Modi 3.0 Cabinet Live: 12 जून को होगा ओडिशा में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह

                                                        ओडिशा में अब नई सरकार 12 जून को शपथ लेगी। पहले शपथ ग्रहण समारोह 10 जून को होना था। आंध्र प्रदेश में भी भाजपा के सहयोगी टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू 12 को ही मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। ओडिशा में बीजेपी ने 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीती हैं। ओडिशा के लिए अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

                                                          JUNE 10, 2024 / 9:18 AM IST

                                                          Modi 3.0 Cabinet Live: SKM प्रमुख प्रेम सिंह तमांग आज लेंगे सिक्किम के सीएम पद की शपथ

                                                          सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग और उनकी मंत्रिपरिषद आज (10 जून 2024) शपथ ग्रहण करेंगे। गंगटोक के पुलजोर स्टेडियम में शाम 4 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य तमांग और उनके मंत्रिपरिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके पहले विधायक दल की बैठक के दौरान नवनिर्वाचित एसकेएम विधायकों ने सर्वसम्मति से मोदी को पार्टी का समर्थन देने का प्रस्ताव अपनाया। एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें पर जीत हासिल की है।

                                                            JUNE 10, 2024 / 9:00 AM IST

                                                            Modi 3.0 Cabinet Live: BJP के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम ने ली शपथ

                                                            उत्तर प्रदेश के लखनऊ से राजनाथ सिंह ने तीसरी बार कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है। इससे पहले सिंह उत्तर प्रदेश के सीएम, और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा राजनाथ सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी कृषि समेत कई मंत्रालयों का जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। राजनाथ ने अपनी सियासी पारी साल 1974 में शुरू की। साल 1977 में वह पहली बार विधायक चुने गए। 1988 में एमएलसी बनने के बाद 1991 में यूपी के शिक्षा मंत्री बने।

                                                              JUNE 10, 2024 / 8:54 AM IST

                                                              Modi 3.0 Cabinet Live: मंत्रिमंडल में OBC, दलित, आदिवासी वर्ग के नेता भी शामिल

                                                              जातीय समीकरणों का ध्यान रखा गया है। इसमें OBC, दलित, आदिवासी वर्ग के नेताओं को भी जगह दी गई है। ओबीसी मंत्रियों में सीआर पाटिल, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, रक्षा खडसे, प्रताप राव जाधव, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भूपेंद्र यादव, भगीरथ चौधरी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी, नित्यानन्द राय शामिल हैं। दलित मंत्रियों में देखें तो एसपी बघेल, कमलेश पासवान, अजय टम्टा, रामदास आठवले, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, रामनाथ ठाकुर शामिल हैं। वहीं, आदिवासी मंत्रियों में ओराम, श्रीपद येसो नाइक, सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं।

                                                                JUNE 10, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                Modi 3.0 Cabinet Live: पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में किसे-किसे मिली जगह

                                                                पीएम मोदी के इस नए मंत्रिमंडल में कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं। इसमें 34 राज्य विधानसभाओं में सेवा दे चुके सदस्य, 23 राज्यों में मंत्री के रूप में काम कर चुके सदस्यों को भी सांसद चुने जाने के बाद मंत्रीमंडल में जगह दी गई है। अमित शाह, एस. जयशंकर, मनसुख मांडविया, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, धर्मेन्‍द्र प्रधान, रवनीत बिट्टू, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, संजय सेठ, राम मोहन नायडू, सुकांत मजूमदार, प्रह्लाद जोशी, जेपी. नड्डा, गिरिराज सिंह, ललन सिंह, सतीश चंद्र दुबे शामिल हैं।

                                                                  JUNE 10, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                  Modi 3.0 Cabinet Live: मोदी की 3.0 टीम में सभी राज्यों का रखा गया ध्यान

                                                                  नरेंद्र मोदी बतौर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर चुके हैं। उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया। इस बार पीएम मोदी की सरकार में जातिगत समीकरण को भी ध्‍यान में रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में इस बार 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। सभी मंत्री देश के 24 राज्यों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

                                                                    JUNE 10, 2024 / 8:45 AM IST

                                                                    नमस्कार

                                                                    मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।